नीट यूजी परीक्षा की जांच को लेकर सपा छात्रसभा का प्रदर्शन, नीट परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप
मीरजापुर। समाजवादी छात्रसभा ने एनटीए पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस समय पूरे देश में आम चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे थे तब नीट एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया। जबकि इसका नतीजा 14 जून को आने वाला था। आखिर इतनी जल्दी इसके नतीजे क्यों घोषित किए गए। नीट 2024 का पेपर कई जगहों पर लीक हुआ लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। यह बातें समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कही। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित माॅगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया और कहा गया कि सीबीआई से जाॅच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। लाखों विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं। उनके माता-पिता की आंखों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है, लेकिन परीक्षा करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और सरकारों को उससे कोई सरोकार नहीं है। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष श्याम अचल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीट यूजी परीक्षा में धांधलियां सामने आ रही हैं। इससे डॉक्टर बनने का सपना संजोए लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है। उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है।
एनटीए के दिए ग्रेस अंक से छात्रों के सेकेंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए, जबकि कई छात्रों के 719 व 718 अंक आए हैं, जो संभव ही नहीं है। परीक्षा में बैठे 23 लाख से अधिक विद्यार्थीयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नीट यूजी परीक्षा के स्कैम की एसआईटी या सीबीआई से जांच और नए सिरे से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग उचित है। हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु, अंकित यादव, संतोष यादव, सतीश, राजू पाल, कृष्णा यादव, आयुष यादव, आशीष यादव आदि छात्रसभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jun 13 2024, 16:41