NANDANDUMRI

Jun 12 2024, 20:23

जल नल योजना के तहत बंद पडे जलमिनार को दस दिनों के अंदर शुरू करने का दिया अल्टीमेटम, अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर कल्हाबार पंचायत में जल नल योजना के तहत लगा जल मिनार जो मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ है उसे शीघ्र ही चालू कराने की अपील की है।आवेदन में लिखा है कि कल्हावार पंचायत में कुल 49 जल मिनार लगा है। जिसमें 09 जल मिनार चालू स्थिति में हैं,शेष 40 जल मिनार जिस दिन से लगा हुआ है उस दिन से पब्लिक के घरों में पानी नहीं पहुंचा है।इस तरह का मामला प्रखण्ड के सभी पंचायतों में है।आवेदन में लिखा है कि अगर 10 दिनों के अन्दर खराब पड़े सभी जल मिनार को नहीं बनाया तो 24 जून से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठुंगा।

NANDANDUMRI

Jun 11 2024, 18:35

सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक परिभ्रमण को रांची रवाना,
डुमरी/संवाददाता

ुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी एवं पीएन कॉलेज इसरी बाजार के स्नातक सेमेस्टर 6 भूगोल स्नातक प्रतिष्ठा विषय लेने वाले विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए मंगलवार को रांची व आसपास के अन्य रमणीय व दर्शनीय स्थलों के अवलोकन के लिए रवाना हुए।रवाना हुए दल को पारसनाथ महाविद्यालय के उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण तथा झारखण्ड कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा एनएसएस यूनिट 2 के पीओ प्रो शंकर ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के रवाना किया।परिभ्रमण दल का नेतृत्व पीएन कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष बिनोद कुमार अकेला व झारखंड कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो मनोज कुमार सिंह कर रहे थे।विद्याथियों का दल रांची के हुंडरू व जोन्हा जलप्रपात तथा ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान का भ्रमण करेगा।समूह में संदीप,राहुल,कृष्णा,रंजीत,शंकर,श्रुति,शबाना,खुशबु समेत दोनों कॉलेजों के कुल 80 छात्र छात्राएं शामिल थे। फोटो:&&&&;( झारखंड कॉलेज एवं पीएन कॉलेज के छात्र छात्राएं) दो फोटो

NANDANDUMRI

Jun 11 2024, 18:32

डुमरी निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त अभियान के क्रम मे अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा,
डुमरी:एसपी गिरिडीह के निर्देशानुसार अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निमियांघाट थाना एवं डुमरी थाना के द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान 9 जून की रात्रि में जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कोयला लदा एक ट्रक जेएच 10 बीएन 2720 को पकड़ा गया।उक्त ट्रक में लोड कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में लदा कोयला अवैध है।इस संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक संख्या के चालक,मालिक तथा अवैध कोयला धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।ट्रक में 30 टन कच्चा कोयला लदा है।छापामारी टीम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह एएसआई परमेश्वर टोप्पो सहित डुमरी एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। फोटो:&&&;( जब्त कोयला ट्रक)

NANDANDUMRI

Jun 10 2024, 14:13

मवेशियों भरे कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त ,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास
सोमवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर बिहार से बंगाल जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के
नेतृत्व में टीम गठन किया जिसमें डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित थाना पुलिस बल को शामिल किया गया।
टीम ने उक्त स्थान पर बैरिकेडिंग कर क्रुरता पूर्वक लदे
हुए कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की।कंटेनर में 40 मवेशी लदे थे जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई है.फिलहाल सभी जब्त मवेशियों को निमियाघाट थाने में रखा गया है जिसे मधुबन गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही थी वहीं पुलिस ने इस दौरान एक
व्यक्ति शाहनवाज खान को भी गिरफ्तार किया है जो बाराचट्टी का रहने वाला बताया जाता है हालांकि इस
दौरान वाहन चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा
इधर पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्कर शाहनवाज खान
से पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ ने बताया है कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस अवैध कोयला कारोबार और मवेशी तस्करी के विरुद्ध
लगातार जांच अभियान चला रही है।कहा कि पुलिस ने अब तक मवेशियों से भरे 8 कंटेनर को जब्त करने
और अवैध कोयला लदे दर्जनों वाहनों को पकड़ने में
सफलता पाई है।कहा कि एनएच-19 सहित अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा।
फोटो:&&&&;( जब्त कंटेनर)

NANDANDUMRI

Jun 10 2024, 14:13

मवेशियों भरे कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त ,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास
सोमवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर बिहार से बंगाल जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के
नेतृत्व में टीम गठन किया जिसमें डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित थाना पुलिस बल को शामिल किया गया।
टीम ने उक्त स्थान पर बैरिकेडिंग कर क्रुरता पूर्वक लदे
हुए कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की।कंटेनर में 40 मवेशी लदे थे जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई है.फिलहाल सभी जब्त मवेशियों को निमियाघाट थाने में रखा गया है जिसे मधुबन गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही थी वहीं पुलिस ने इस दौरान एक
व्यक्ति शाहनवाज खान को भी गिरफ्तार किया है जो बाराचट्टी का रहने वाला बताया जाता है हालांकि इस
दौरान वाहन चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा
इधर पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्कर शाहनवाज खान
से पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ ने बताया है कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस अवैध कोयला कारोबार और मवेशी तस्करी के विरुद्ध
लगातार जांच अभियान चला रही है।कहा कि पुलिस ने अब तक मवेशियों से भरे 8 कंटेनर को जब्त करने
और अवैध कोयला लदे दर्जनों वाहनों को पकड़ने में
सफलता पाई है।कहा कि एनएच-19 सहित अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा।
फोटो:&&&&;( जब्त कंटेनर)

NANDANDUMRI

Jun 09 2024, 21:40

हाथियों की झुंड ने घर को तोड़ व 4 किवंटल अनाज को चट कर गया ,
डुमरी:ससारखो पंचायत के नारायणपुर गांव में बीती रात्रि हाथियों की झुंड ने बजरंगी सिंह के घर को तोड़ कर लगभग 4 किवंटल अनाज को चट कर गया साथ ही घर पर रखा दाल,महुआ,चावल, धान,गेंहू,चट कर गया जबकि पकाया खाना को भी खा गया।ग्रामीणों को जानकारी होने पर लोग मशाल जलाकर रात भर गांव में बैठे रहे,मशाल को देखकर हाथियों के झुंड गांव से बाहर निकल गया।घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के एसबीओ सुमित सिंह चौधरी प्रभावित गांव पहुंच हुए नुकसान का जायजा लिया।बताया कि हाथियों की झुंड ने ससारखों के टोला गोराडीह में नाथू महतो,वीर सिंह,मुरली वर्मा एवं सुभद्रा देवी के जेठुआ फसल को नुकसान पहुंचाया।वहीं बजरंगी सिंह पिता ढोलन सिंह का घर तोड़ दिए।जबकि चिंतामणि वर्मा का कुआं ध्वस्त कर दिया।खबर प्रेषण तक हाथियों का झुंड नागाबाद के फुलझोरिया जंगल में विचरण कर रहा था। फोटो:&&&&;(तोड़े गए घर)

NANDANDUMRI

Jun 06 2024, 20:01

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 154 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने पौधा रोपण किया,
डुमरी:प्रखंड के जीतकुंडी पंचायत अंतर्गत खोलोचुआं में सी/154 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट ओंकार भारती के नेतृत्व में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें कैम्प में सभी जवानों ने भाग लिया।इस दौरान कैंप परिसर एवं
आसपास में सिमर नीम बरगद जामुन करोंज आदि
पेड़ लगाए गए।कमांडेंट श्री भारती ने सभी जवानों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया और फलदार एवं छायादार पौधों को लगाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं।इसमें हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं,जैसे कि हवा,पानी,मिट्टी,पेड़-पौधे,जानवर और अन्य जीव जंतु।पर्यावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे के साथ जुड़ कर एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं।हालांकि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव द्वारा इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है,जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं।ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने,प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

NANDANDUMRI

Jun 03 2024, 09:45

निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के लिए की जीत की दुआ ,
डुमरी गिरिडीह जे बि के एस एस निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के जित की दुवा को लेकर अजमेर शरीफ पहूंचे प्रधान महासचिव फरजान खान इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय उपाध्यक्ष सेख शाहीद केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन ने दुआ किया और जित सुनिश्चित को लेकर चादर पोशी कर झारखंड के लोगों के लिए अमन चैन के लिए दुआ मांगा है वहीं शेख शहीद ने कहा देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार और सोच बदलने से बदलेगी इस दौरान उन्होंने कहा मुस्लिम समुदाय के लोग के दिलों में है जयराम महतो बस्ते इस लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जय राम महतो के पक्ष में खुल कर वोटिंग किया है सभी समुदाय लोगों के सुक्र गुजार हूं

NANDANDUMRI

May 31 2024, 20:48

आम लदा पिक-अप वैन और कंटेनर मे जोरदार टक्कर , चालक सह चालक दोनों घायल, पुलिस ने आम को सुरक्षित रखा
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप एन एच-19 पर शुक्रवार की अहले सुबह आम लदा एक पिक-अप वैन पलट जाने से वाहन का चालक एवं उप चालक घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा एनएच-19 के एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।बताया जाता है कि भागलपुर से आम लोड कर राउरकेला उड़ीसा जा रहा था कि उक्त स्थान पर वैन को एक कंटेनर ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे लदे आम सड़क पर बिखर गया हालांकि गनीमत रही कि अहले सुबह होने एवं पुलिस के पहुंच जाने के कारण सभी आम सुरक्षित रहा।इधर घटना के बाद कंटेनर चालक अपने वाहन को खड़ा कर भाग गया वहीं पिक-अप वैन के पलट जाने से वैन चालक महेश प्रधान (43) और खलासी भोला पात्र (41) दोनों उड़ीसा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में कंटेनर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया जबकि खबर भेजे जाने तक दोनों वाहन सड़क पर ही खड़ा था। फोटो:&&& दोनों वाहन और बिखरा आम)

NANDANDUMRI

May 31 2024, 20:45

तेज आंधी बारीश से बिजली रात भर गुल,
डुमरी:बीती रात्रि क्षेत्र में आये तेज आंधी और बारीश से जहां कई क्षेत्रों की बिजली रातभर गुल रही वहीं कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखाड़ गए और बिजली ट्रांसफार्मर गिर गया जबकि शुक्रवार को भी बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी रहा जिससे लोग खासकर छोटे छोटे बच्चे उमस भरी गरमी में परेशान रहे।आंधी पानी से वनांचल चौक समीप लगा इमली पेड़ का एक बड़ा डाली टूटकर बिजली तार पर गिर गया जिससे वनांचल चौक के पश्चिम दिशा और जामतारा रोड तथा रेफरल अस्पताल का बिजली रात भर गुल रहा,सुबह 10:30 बजे उक्त क्षेत्रों में बिजली बहाल हुई।जबकि इसरी बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बिजली ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर गिर गया जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गया है।इधर नगरी में भी विद्युत ट्रांसफार्मर गिर जाने से वहां बिजली आपूर्ति बाधित है।बतांदें कि हल्की बारिश होने और आंधी के चलने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होना आम बात है।