जेठ माह के तीसरे मंगल को साकेत ठेला पटरी दुकानदार समिति ने किया भंडारे का आयोजन
![]()
अयोध्या ।भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली अयोध्या में जेठ के तीसरे मंगल के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।
जिसमें अयोध्या आए हुए श्रद्धालुओं को चावल पूरी सब्जी और बूंदी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया l कार्य क्रम को साकेत ठेला व पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष विरचन शाह,उपाध्यक्ष विजय अग्रहरि,और उनके कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी , परशुराम दास संकट मोचन हनुमान मंदिर वासुदेव घाट पार्षद अंकित त्रिपाठी लक्ष्मण घाट , पार्षद महेंद्र शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ,संचालन ओंकारनाथ पांडे जी के हाथों द्वारा कार्यक्रम किया गया। और विशेष सहयोगी स्वामी विशंभर पाठक, ज्ञानचंद, हीरालाल, पविस साहनी, विजय सिंह ,महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राधे मोहन, बृजेंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहा है।
साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के द्वारा जेठ माह के तीसरे मंगलवार को समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसके क्रम में श्रध्दालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राम लीला का मंचन हनुमान गुफ़ा के सामने फ़टिक शिला के मोड़ पर कराया गया l जिसमें सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे l राम लीला का मंचन कार्यक्रम देर रात तक चला l


अयोध्या ।अयोध्या में भगवान राम लला और हनुमान जी के दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं से रूबे प्रताप मौर्य जल पुलिस प्रभारी ने विशेष अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति नदी के ज्यादा गहरे पानी में न स्नान करने न जाय खासकर वृद्ध व बच्चों को नदी की गहराई का कोई अंदाजा नहीं होता है l
सोहावल अयोध्या।ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भंडारे की धूम, रही।जिले के जनप्रतिनिधियों ने भंडारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों की सराहना की।सोहावल क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक
Jun 12 2024, 18:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1