Ayodhya

Jun 12 2024, 18:44

भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध सत्याग्रह की चेतावनी


अयोध्या।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज दो में जलवानपुरा और बाग बिगेशी में बने घरों को खाली करने के फरमान आते ही लोग भड़क गये। अब स्थानीय लोगों ने भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने चेतावनी दी है।


मॉडल रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में भी प्लेटफार्म और यात्रियों की सुविधा के लिए बिल्डिंग, द्वितीय द्वार सहित अन्य कार्यों के लिए लगभग 65436 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में मंगलवार को जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र में स्थित श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय लोगों ने बैठक कर अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने का निर्णय लिया।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मांग की अवहेलना करने पर न्यायालय के दरवाजे को खटखटाना उचित रहेगा। बैठक में हरिनाथ यादव, एडवोकेट दीपक यादव, सीताकुंड पार्षद विनय जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, रवि प्रकाश पांडे, डिंपल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:42

कड़ी निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई यूपी कैटेट परीक्षा



कुमारगंज अयोध्या ।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक प्रवेश परीक्षा-2024 (यूपी कैटेट) कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। आखिरी दिन अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक, पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुल 717 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरे दिन भी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने अयोध्या में बने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सफलतापूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने पर कुलपति ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है । कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 711 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत किया गया था।

प्रथम पाली में कुल 667 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ एमबीए में 56 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था जिसमें 50 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और छह अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए ।


पहली पाली में परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा तीन से पांच बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बांदा, कानपुर व मेरठ जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:41

चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस छानबीन में जुटी



मिल्कीपुर अयोध्या।जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में बेखौफ  चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखो के जेवरात व नगदी चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज दे दिया, सूचना पर पहुँच कर खण्डासा पुलिस ने मामले की  छानबीन शुरु की।


मिली जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना के क्षेत्र  विनायकपुर गांव में बेखौफ चोरों ने बीते मंगलवार की देर रात एक के बाद एक तीन घरों में धावा बोलकर अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों  रुपये कीमत के जेवरात व नगदी की चोरी की ग्रामीणों के जाग जाने  व गुहार करने पर चोर  चोरी का माल समेट कर भाग निकले।पीड़ित परिवार की सूचना के बाद डायल 112 और थाना खण्डासा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ितो के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।


थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान शेष राम मौर्या, घन श्याम मौर्या और कालिका प्रसाद
अलग अलग बने घरों में अपने परिवार के साथ रहते है, बीती रात तीनों ही परिवारों के लोग खाना खाने के बाद सो गए। देर रात बैखोफ चोरों ने तीनों ही घरों में  दीवाल फांदकर घर में दाखिल हुए और अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर  लाखों रूपए कीमत के जेवरात उठा ले गए।


पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार शेष पाल मौर्या पुत्र साहब दयाल मौर्य के यहां से चोरों ने पायल, झाला और 6000 हजार नगद, घनश्याम मौर्या पुत्र शुद्धी मौर्य के यहां से पायल, झुमकी, माथबेदी,करधन,पवौजेब, मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब 2 लाख, कालिका प्रसाद पुत्र जग प्रसाद के यहां से चोरों ने 8000 0 हजार रुपए और घर में रखे आधार कार्ड समेत अन्य कागजात उठा ले गए। तीनों पीड़ितों ने  मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।


घटना के बारे में जानकारी के लिए थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह का सीयूजी नंबर बंद रहा वहीं क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह  ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा  वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार का कहना है की तहरीर दे दी गई है अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी और सोमवार की रात थाना परिसर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इछोई गांव के पूरे पंडित फुकानवापुर में तीन घरों में लाखों रुपए की चोरी का मामला हुआ था जिसमें अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है ।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ  संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की है लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है लगातार दो रात में 6 घरों में हुई चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में लोग जहां भय और दहशत में है वहीं पुलिस के इकबाल पर भी सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है इसके पहले  गदुरही बाजार के अंग्रेजी शराब के ठेके पर भी चोरों ने 1 लाख 66 हजार रुपये की शराब की चोरी की थी जिसमें से पुलिस मात्र 16 बोतल शराबी बरामद कर सकी है।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:39

जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य ने श्रद्धालुओं से की अपील, गहरे पानी में स्नान करने न जाय श्रद्धालु


अयोध्या ।अयोध्या में भगवान राम लला और हनुमान जी के दर्शन पूजन करने आने वाले  श्रद्धालुओं से रूबे प्रताप मौर्य जल पुलिस प्रभारी ने  विशेष अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति नदी के ज्यादा गहरे पानी में न स्नान करने  न जाय खासकर वृद्ध व बच्चों को नदी की गहराई का कोई अंदाजा नहीं होता है l 


जिसके कारण आये दिन लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आती है l प्रत्येक व्यक्ति भगवान  राम के और  हनुमान जी के दर्शन पूजन के लिए आता है  वह माँ सरयू में स्नान के उपरांत दर्शन करने जाता है l सरयू घाटों पर स्नान करते समय श्रद्धालु  ध्यान दें कि नदी में स्नान करते समय अपने छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें l लोगो की  सुरक्षा के लिए लगे जल बैरिकेडिंग के उस पार न जाए आगे गहरा पानी है बैरियर के अंदर ही स्नान करें l हम सभी चाहते है सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुँचे l

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:39

पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर महन्थ का लिया आशीर्वाद

सोहावल अयोध्या।ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भंडारे की धूम, रही।जिले के जनप्रतिनिधियों ने भंडारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों की सराहना की।सोहावल क्षेत्र  के प्रसिद्ध धार्मिक


स्थल अभरन धाम पर धाम के महंत श्री जसवंत बाबा द्वारा आयोजित भंडारे में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण कर धाम के महन्थ से आशीर्वाद प्राप्त किया।पूर्व  विधायक ने कहा वैसे तो मंगलवार हनुमान जी का दिन है इस दिन की की प्रार्थना से सारी मनोकामना पूर्ण होती है लेकिन जेष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार की विशेष मान्यता है।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग जब भी याद करेंगे आधी रात तैयार मिलूंगा।

अंत मे बाबा जसवंत दास ने भंडारे में आये सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:38

संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े काशी राम पासी हो सकते हैं, मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार


अयोध्या।लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली अप्रत्याशित हार के बाद होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है ,उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा में गत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे गोरखनाथ बाबा की डबल हार उनके पुनः प्रत्याशी बनाए जाने में रोड़ा साबित हो सकती है।

जिसको लेकर पार्टी में अंदर खाने विचार विमर्श शुरू हो गया है 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ बाबा अवधेश प्रसाद से पराजित हुए थे जिसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद लल्लू सिंह को हराकर प्रतिष्ठापूर्ण अयोध्या सीट से अब सांसद बन गए हैं, यहां सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर में भी पीछे रही है ऐसा तब हुआ जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने हरैग्टनगंज गज विकासखंड के कुछ गांव में बढ़त बनाई थी।


पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी संघ पृष्ठभूमि से जुड़े भाजपा के कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनने पर विचार कर रही है ऐसे में सबसे चौंकाने वाला नाम काशीराम पासी काशी भाई का लिया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान समय में जिला मंत्री हैं और इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा की विभिन्न फ्रंटल संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं काशीराम जिला पंचायत के चुनाव में भी रनर प्रत्याशी रह चुके हैं  और वर्तमान में ग्राम पंचायत टोनिया के प्रधान है सौम्या व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी काशीराम पासी के नाम पर पार्टी में गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पार्टी में टिकट चाहने वाले आधा दर्जन के करीब लोग भी सक्रिय बताए जा रहे हैं।

जिसमें जिला पंचायत सदस्य रह चुके सियाराम रावत भाजपा अनुसूचित मोर्चा की पदाधिकारी रहे चंद्रकेश रावत पूर्व सांसद लल्लू सिंह के करीबी बबलू पासी विनय कुमार रावत  रुदौली से जिला पंचायत चंद्रभान पासवान नीरज कनौजिया व राधेश्याम त्यागी रामू प्रियदर्शी का नाम भी चर्चा में है । वही पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी टिकट की दावेदारी में दिन-रात एक किए हुए बताए जाते हैं।
देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व इस बार दल बदलुओं पर भरोसा करता है या खांटी भाजपाई तथा संघ पृष्ठभूमि वालों के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव में अवसर देता है।
वैसे भी पार्टी अपनी अयोध्या सीट गंवाने की हार का बदला मिल्कीपुर विधानसभा  उपचुनाव में ले सकती है जिसके लिए सबसे पहलाऔर महत्वपूर्ण कार्य प्रत्याशी चयन का है यदि प्रत्याशी मिल्कीपुरवासियों के पैमाने पर खरा न उतरा तो विधानसभा चुनाव में सफलता की गारंटी कम ही प्रतीत होती है।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:37

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा


अयोध्या।सांसद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया ।  श्री प्रसाद मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से विधायक थे । अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा से सांसद बनने के बाद इस्तीफा दिया है । मिल्कीपुर सुरक्षित सीट खाली हुई है ।

Ayodhya

Jun 11 2024, 20:23

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी ने किया दर्शन


अयोध्या।गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी पहुंची अयोध्या, हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि में किया दर्शन पूजन, अयोध्या पहुंची अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने हनुमान जी की उतारी आरती,हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने किया स्वागत।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:28

सोशल मीडिया पर चल रहे कि अयोध्या में विकास के दौरान तोड़े गए दुकानों व मकान के कारण अयोध्या में हारी भाजपा, इस पर जिला प्रशासन ने दिया जवाब

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम की ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासतों को संजोते एवं संवारते हुये एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुये अयोध्या में यातायात एवं आवागमन की सुविधा को आधुनिक एवं सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रमुख मार्गो/पथों का उनके किनारे स्थित दुकानदारों, भवन स्वामियों एवं भू-स्वामियों से समन्वय स्थापित कर तथा उन्हें नियमानुसार पुर्नस्थापित कर अनुग्रह धनराशि व मुआवजा प्रदान करते हुये सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि रामपथ, भक्तिपथ, रामजन्मभूमि पथ एवं पंचकोसी एवं चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं चैड़ीकरण से कुल 4616 दुकानदार प्रभावित हुये, जिसमें से 4215 दुकानदार/व्यापारी जिनकी दुकानें आंशिक रूप से चैड़ीकरण में प्रभावित हुई, इन सभी को कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार (आंशिक रूप से तोड़ी गयी दुकान के आकार के आधार पर) अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का व्यापक सौन्दर्यीकरण भी कराया गया और ये सभी दुकानदार उसी स्थान/दुकान पर अपने-अपने व्यापार/दुकान का संचालन कर रहे है और वर्तमान समय में उनका व्यापार कई गुना बढ़कर सुचार रूप से चल रहा है।

इसी के साथ ही उक्त मार्गों के सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण में कुल 401 दुकानदार पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हुये जिनमें से 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकान आवंटित किया गया है तथा इनका व्यापार अन्य स्थल पर स्थानान्तरित होने पर कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार एक से 10 लाख रूपये तक (हटायी गयी दुकान के आकार के आधार पर) अनुग्रह धनराशि का भुगतान उनके खाते में अलग से किया गया है। उक्त मार्गो/पथों के सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण से पूर्ण रूप से स्थानान्तरित कुल 79 परिवारों को बसा दिया गया है। इस कार्य से कुल 1845 भू-स्वामी/भवन स्वामी प्रभावित हुये, जिन्हें नियमानुसार रू0 300.67 करोड़ की धनराशि मुआवजे एवं अनुग्रह धनराशि के रूप में उनके खाते में प्रदान किया जा चुका है।

इसी प्रकार अयोध्या धाम तक हवाई आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने हेतु नवनिर्मित महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रभावित समस्त परिवारों को नियमानुसार पुर्नवासित कराया गया है तथा प्रभावित खातेदारों से समन्वय स्थापित कर उनके सहमति के आधार पर भूमि अर्जन का कार्य किया गया, जिसमें कुल 952.39 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामियों/भवन स्वामियों के खाते में किया गया।

रामजन्म भूमि पथ:-*

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-14

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-07

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर0 एण्ड आर0 का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 14 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. पूर्ण विस्थापित 07 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकाने आवष्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर0 एण्ड आर0) का भुगतान किया गया।

05. मकान व जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त 11 भू-स्वामी/भवन स्वामी से सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर मुआवजे का भुगतान किया गया।

06. रामजन्म भूमि पथ में कुल 14.12 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

भक्ति पथ

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-397

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-88

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 397 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर 309 दुकानदार जो विस्थापित नहीं हो रहे थे उनको मूल्यांकन के उपरान्त अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया तथा प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का सौन्दीर्यकरण कराया गया। वर्तमान समय में उनका व्यापार सुचारू रूप से पूर्व के भांति चल रहा है।

05. विस्थापित होने वाले 88 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानें आवण्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर० एण्ड आर०) का भुगतान किया गया। यह भी स्पष्ट करना है कि भक्ति पथ से विस्थापित सभी दुकानदार हनुमानगढ़ी के परिधि में विभिन्न पटिटयों में सम्मानित महन्थों से सम्पर्क स्थापित कर पूर्व के भांति किराये पर दुकान लेकर व्यवसाय कर रहे हैं।

06. मकान व जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त कुल 09 भू-स्वामी/भवन स्वामी से सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर मुआवजे का भुगतान किया गया।

07. भक्ति पथ में कुल 23.66 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

राम पथ:

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-2338

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-306

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 2338 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर 2038 दुकानदार जो विस्थापित नहीं हो रहे थे उनको मूल्यांकन के उपरान्त व्यापार पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया तथा प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का सौन्दीर्यकरण कराया गया। वर्तमान समय में उनका व्यापार सुचारू रूप से पूर्व के भांति चल रहा है।

05. विस्थापित होने वाले 306 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानें आवण्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर0 एण्ड आर0) का भुगतान किया गया।

06. ऐसे परिवार जो पूर्ण रूप से विस्थापित हुए हैं उनको चक्रतीर्थ के मां० काशीराम कालोनी में बसाया गया।

07. रामपथ पर 2173 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

08. राम पथ में कुल 114.69 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-510

02. पूर्ण विस्थापित परिवार-25

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहो था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 510 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैडाई के क्रम में पी०डब्लूडी द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर ऐसे दुकानदार जिनका विस्थापित नहीं हो रहा है। वह अपने बचे हुए भू-भाग पर दुकान बना करके व्यवसाय कर रहे हैं। प्रभावित भू-भाग का मूल्यांकन के अनुसार व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर० एण्ड आर०) का भुगतान किया गया।

05. विस्थापित होने वाले 25 परिवारों को उनके निकट स्थान पर पुर्नवासित कराया गया है तथा इनके मकान का मूल्यांकन कराते हुए मकान का सहमति के आधार पर रजिस्ट्री कराया गया और उनके मुआवजे का भुगतान किया गया।

06. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुल 153 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

07. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में कुल 29.00 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

14 कोसी परिक्रमा मार्ग:

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-1357

02. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 1357 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी०डब्लू०डी० द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

03. चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले 826 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

04. चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग में कुल 119.20 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

एयरपोर्ट

01. कुल भूमि 823.21 एकड़

02. खातेदारों की निजी भूमि-499.6846 एकड

03. सहमति के आधार पर क्रय (रजिस्ट्री) की गयी भूमि 478.774 एकड़ (95.82 प्रतिशत)

04. अर्जन के माध्यम से प्राप्त भूमि-20.910 एकड़ (4.18 प्रतिशत)

05. कुल परिसम्पत्तियों की संख्या जिन्हें क्रयध् रजिस्ट्री कराया गया-668

06. ग्राम-जनौरा के मजरे राजाबोध पुरवा, भुजवा की बगिया, शंकर का पुरवा, त्रिभवन नगर, बल्दी पाण्डेय का पुरवा ग्राम-गंजा, ग्राम-धरमपुर सहादत तथा ग्राम-कुशमाहा के ऐसे परिवार जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण में विस्थापित हुए उनको मलिकपुर, अचारी सगरा, सरेठी, पूरा हुसैन खां, हांसापुर, शमसुद्दीनपुर आदि उपलब्ध स्थानों पर परिवारों की संख्या को देखते हुए पुर्नवासित कराया गया।

07. परियोजना में कुल 952.39 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी को किया गया।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:27

चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, 1.15 लाख नगदी और 40 लाख कीमत के आभूषण किए पार

अयोध्या।खण्डासा क्षेत्र के इछोई गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया जिसमें नीरज शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, अनूप कुमार शुक्ला के घर से करीब 40 लाख के आभूषण और एक लाख 15 हजार रुपए की नगदी समेत कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम इछोई पूरे पण्डित गांव निवासी नीरज शुक्ला ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर घर में घुसकर लूट किया। कमरे के भीतर पेटी में रखा हार, अंगूठी, चैन, अंगूठी 25000 रूपए नगद आदि सामान लूटकर ले गए रात 3 बजे घटना की जानकारी हुई।

इसके बाद चोरों ने पड़ोस के ओम प्रकाश शुक्ला के घर को निशाना बनाया ओम प्रकाश ने बताया कि रात करीब तीन बजे जगने पर देखा कि कमरों में लगे ताले टूटे पड़े हुए थे। पेटी में रखी सोने का झुमकी, सीकड़, अंगूठी, हार, चैन, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख थी। घर के अन्य सामान को भी कर उठा ले गए हैं।इसके अलावा चोरों ने गांव के ही अनूप कुमार शुक्ला के घर को भी निशाना बनाया अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरों में लगे तालों को तोड़कर पेटी में रखें 90000 रुपए नगद तथा जेवरात में झुमकी, सीकड़ ,अंगूठी समेत अन्य सामान गायब मिला।

पीड़िता ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए। चोरी की घटना की जानकारी थानाध्यक्ष खण्डासा को दी। मौके पर पहुंची थाना पलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किया जांच में निकाल कर सामने आया कि अज्ञात चोर घरों में बल्ली के सहारे घुसे थे। तीनों पेड़ों ने खण्डासा पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पीड़ितो का कहना है कि पुलिस चौकी खण्डासा प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर आए थे गांव से भी एक लोग को पड़कर पूछताछ के लिए ले गए हैं।