India

Jun 12 2024, 16:44

राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन को झटका, बेटा हंटर बाइडन अवैध हथियार केस में दोषी करार

#us_president_joe_biden_son_hunter_biden_found_guilty_in_gun_case

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को डेलावेयर में चल रहे एक मुक़दमे में सभी तीन आरोपों में दोषी पाया गया है। हंटर बाइडन को ड्रग्स के प्रभाव में रहते हुए अवैध रूप से बंदूक रखने के अपराध का दोषी पाया गया है।उन्हें इस मामले में अब जेल भी जाना पड़ सकता है। जिन अपराधों के लिए हंटर बाइडन को दोषी पाया गया है उनमें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले किसी पदस्थ अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले बच्चे बन गए। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 5 नवंबर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। 

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बाइडेन के बेटे का गन लाइसेंस मामले में दोषी पाया जाना उनके चुनाव प्रचार को किस हद तक प्रभावित कर सकता है। चुनाव से ठीक पहले ऐसा होना बाइडेन की छवि खराब कर सकता है, क्योंकि पहले से ही वे गाजा और यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की नीतियों को लेकर सवालों के घेरे में हैं। वहीं उनके ऊपर चीनी कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप हैं।

कोर्ट का फैसला आते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देने में ज़्यादा समय न लेते हुए बाइडेन को घेरना शुरू कर दिया है। हंटर बाइडेन के गन लाइसेंस वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प की टीम ने कहा, यह मुकदमा बाइडेन क्राइम फ़ैमिली के असल अपराधों से ध्यान हटाने के अलावा और कुछ नहीं है, जिसमें उन्होंने चीन, रूस और यूक्रेन से करोड़ों डॉलर कमाए गए हैं। 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन विरोधी पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे। ट्रंप को भी पिछले महीने अदालत ने हश मनी केस में दोषी ठहराया है। 

बता दें कि हंटर बाइडन पहले भी अपने नशे और सेक्स की लत के कारण बदनाम रहे हैं। अमेरिका में एक होटक के कमरे से हंटर बाइडन के नग्न अवस्था में भागने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके अलावा उनके लैपटॉप से भी काफी बड़े खुलासे हुए थे।

India

Jun 12 2024, 16:05

भारत की नजर बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह पर है, क्या चीन को कर सकेगा चित

#indiaeyesbangladeshmonglaport

चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने का कोई भी मौका भारत चूकना नहीं चाहता। ड्रैगन का मुकाबला करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में, भारत ने बांग्लादेश में मोंगला बंदरगाह के प्रबंधन पर अपनी नज़रें गड़ा दी हैं। भारत ने बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह पर परिचालन के प्रबंधन में गहरी रुचि दिखाई है, साथ ही वहां एक नया टर्मिनल बनाने की योजना भी बनाई है। चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। चीन भी इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह पर नियंत्रण के लिए होड़ कर रहा है।

भारत को पहले ही दो देशों के बंदरगाहों के ऑपरेशनल का अधिकार मिला हुआ है। ईरान में चाबहार बंदरगाह और म्यांमार में सित्तवे बंदरगाह इसमें शामिल हैं। ईरान में चाबहार बंदरगाह और म्यांमार में सित्तवे बंदरगाह पर परिचालन अधिकार पहले से ही रखने वाला भारत अब मोंगला बंदरगाह को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर हिंद महासागर में अपनी रणनीतिक स्थिति को और मजबूत करना चाहता है।मोंगला पोर्ट के संचालन से भारत अपने पड़ोसी चीन की बढ़ती रणनीतिक उपस्थिति का मुकाबला करने में और सक्षम हो जाएगा। इसके साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बंदरगाहों का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। यह मामला दोनों देशों की पार्टनरशिप में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

बांग्लादेश का ये पोर्ट क्यों है अहम

भारत के पास पहले से ही चटगांव और मोंगला दोनों बंदरगाहों पर पूर्वोत्तर राज्यों में माल की ढुलाई की सुविधा है। इससे 1,650 किलोमीटर लंबे चिकन नेक कॉरिडोर को छोड़ना पड़ता है। पिछले महीने, इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रबंध निदेशक सुनील मुकुंदन के नेतृत्व में परिचालन सुविधाओं का विस्तार से अध्ययन करने के लिए मोंगला पोर्ट का दौरा किया, हमारे सहयोगी अखबार ईटी को इसकी जानकारी मिली है। अगर ये वार्ता सफलतापूर्वक आगे बढ़ती है, तो मोंगला ईरान में चाबहार पोर्ट और म्यांमार में सित्तवे के बाद भारत की ओर से लिया जाने वाला तीसरा अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह संचालन होगा।

India

Jun 12 2024, 15:23

जम्मू संभाग में आतंकी वारदातों में इजाफा, 3 दिन में तीन बड़े हमले, दहशतगर्दों की तलाश तेज
#third_terrorist_attack_in_three_days_in_jammu
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले तीन दिनों में यहां तीन बड़ी घटनाएं हुईं हैं।9 जून को रियासी में हुए हमले के बाद 11 और 12 जून की मध्य रात्रि को दो और आतंकी हमले हुए हैं। पहले रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें नौ यात्री मारे गए थे। फिर कठुआ में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। इसके बाद डोडा में पुलिस नाके पर हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं। *9 जून को पहली वारदात* जम्मू के रियासी में 9 जून को आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर हमला किया था। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी और 41 घायल हुए थे। रियासी बस हमले में फरार आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस का तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने अभी तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं। *11 जून को दूसरी वारदात* रियासी के बाद आतंकवादियों ने 11 जून को कठुआ को निशाना बनाया। यहां आम लोगों के घरों, रोड से गुजर रहने लोगों पर फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकवादियों को घेरने की कोशिश की। इस इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए मेगा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दूसरे आतंकी की तलाश चल रही है। *11 जून को तीसरी वारदात* आतंकवादियों का तीसरा हमला डोडा में मंगलवार रात हुआ। यहां आतंकियों ने पुलिस और सेना के नाके पर फायरिंग की। इसके बाद वहां भी मुठभेड़ चल रही है। ड्रोन के साथ ही, यहां पर सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान पूरे इलाके को घेर कर खड़े हैं। ताकि यहां छिपे आतंकी कहीं और न जा सकें। *लगातार हो रही घटनाओं पर कांग्रेस हमलावर* कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना वहीं, जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहीं आतंकी घटनाओं को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पाकिस्तान के पीएम के साथ ट्वीट में व्यस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास आतंकी हमले में मारे गए लोगों की सहानभूति के लिए एक शब्द नहीं है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में 3 आतंकी हमले हुए। प्रधानमंत्री मोदी की नजर रियासी पर क्यों नहीं है? उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं को ट्वीट कर जवाब दिया, लेकिन क्रूर आतंकी हमलों की निंदा करने का उन्हें समय नहीं मिला! पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की झूठी छाती ठोकने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है, जबकि निर्दोष लोग कायरतापूर्ण आतंकी हमलों के शिकार हुए हैं, लेकिन सबकुछ पहले जैसा ही चल रहा है!''

India

Jun 12 2024, 14:42

देश के इन 14 राज्यों में 7 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, तेज हवाएं भी चलेंगी, जानें मॉनसून का ताजा हाल

केरल में प्रवेश करने के बाद मॉनसून धीरे-धीरे देश के बाकी हिस्सों में फैलता जा रहा है। हालांकि इसकी रफ्तार बीच में धीमी हो गई थी। उत्तर-पश्चिमी मॉनसून फिलहाल नवसारी, जलगांव, अकोला, पुसाद, रामागुंडम, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर से होकर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके कारण कई राज्यों में मॉनसून वाली बारिश की शुरुआत हो जाएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा 12 जून को सुबह 8 बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। 

आईएमडी ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होगी। अरुणाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 13-16 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट जगहों पर बारिश होगी। इसी दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, माहे और लक्षद्वीप में तेज़ हवाओं के साथ बारिश होगी। 

5 दिनों के लिए लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने लू को लेकर भी चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना। वहीं, बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों में भी तापमान में इजाफा होगा। 12-16 जून के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है।

India

Jun 12 2024, 14:36

आलिया भट्ट ने सिजलिंग अंदाज से ढाया कहर, लेटेस्ट फोटोशूट में दिए किलर पोज, फैंस हुए बेताब

आलिया भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके हर नए लुक को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आलिया भी फैंस को निराश नहीं करती हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आलिया भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके हर नए लुक को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आलिया भी फैंस को निराश नहीं करती हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।आलिया भट्ट का नया फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें उन्हें बहुत किलर पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें आपके दिल की धड़कन बढ़ा देंगी।

आलिया भट्ट का नया फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें उन्हें बहुत किलर पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें आपके दिल की धड़कन बढ़ा देंगी।आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनका फैशन सेंस भी बेहद लाजवाब है जो लोगों को भी बहुत पसंद आता है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने व्हाइट पैंटसूट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनका फैशन सेंस भी बेहद लाजवाब है जो लोगों को भी बहुत पसंद आता है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने व्हाइट पैंटसूट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। आलिया भट्ट ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का पैंटसूट पहना और अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा अपनी स्टाइल से कमाल दिखती रहती है। इसलिए तो वो अपनी बेटी राहा कपूर के लिए संतूर मम्मा है।

आलिया भट्ट ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का पैंटसूट पहना और अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा अपनी स्टाइल से कमाल दिखती रहती है। इसलिए तो वो अपनी बेटी राहा कपूर के लिए संतूर मम्मा है।आलिया भट्ट काफी फैशनेबल हैं और वाकई में वह एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री हैं। उनकी तस्वीरें उनकी स्टाइलिंग के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। हमेशा अपने फोटोशूट से लोगों का दिल जीतने वाली आलिया इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आलिया भट्ट काफी फैशनेबल हैं और वाकई में वह एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री हैं। उनकी तस्वीरें उनकी स्टाइलिंग के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। हमेशा अपने फोटोशूट से लोगों का दिल जीतने वाली आलिया इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर फ्रेम में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में उनकी प्यारी सी मुस्कान उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है। खैर, वह जानती है कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान कैसे खींचा जाता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर फ्रेम में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में उनकी प्यारी सी मुस्कान उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है। खैर, वह जानती है कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान कैसे खींचा जाता है।

आलिया भट्ट बहुत जल्द 'जिगरा' में नजर आएंगी। यह एक स्पाई फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज में' नजर आ चुके वेदांग रैना भी इस मूवी का हिस्सा हैं।

आलिया भट्ट बहुत जल्द 'जिगरा' में नजर आएंगी। यह एक स्पाई फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज में' नजर आ चुके वेदांग रैना भी इस मूवी का हिस्सा हैं।'जिगरा' में आलिया भट्ट सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करेंगी बल्कि वह फिल्म को करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जुलाई में 'जिगरा' फ्लोर पर जाएगी।

'जिगरा' में आलिया भट्ट सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करेंगी बल्कि वह फिल्म को करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जुलाई में 'जिगरा' फ्लोर पर जाएगी।

India

Jun 12 2024, 14:17

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ी, शामिल हुआ ये घातक हथियार, कांपेंगे दुश्मन, बार्ज मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज परियोजना के तहत यह पांचवीं उपलब्धि

भारतीय नौसेना ने यार्ड 81 से मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज, एलएसएएम 13 के लॉन्च के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। ​​यह बार्ज मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज परियोजना के तहत पांचवीं उपलब्धि है, जो एमएसएमई शिपयार्ड और विशाखापत्तनम स्थित सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीपीएल) के बीच एक संयुक्त प्रयास है। रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनडी (एमबीआई) में महाप्रबंधक (क्यूए) कमोडोर मनीष विग ने लॉन्चिंग समारोह की अध्यक्षता की।

इस प्रयास की शुरुआत 19 फरवरी, 2021 को हुई, जब रक्षा मंत्रालय ने इन बजरों के निर्माण के लिए मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। एलएसएएम 13, अपने समकक्षों के साथ, भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वे जेटी और बाहरी बंदरगाहों दोनों पर भारतीय नौसेना के जहाजों तक आवश्यक वस्तुओं और गोला-बारूद के निर्बाध परिवहन, चढ़ने और उतरने की सुविधा प्रदान करेंगे।

स्वदेशी तकनीक से निर्मित ये बजरे भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के सख्त नौसेना नियमों और विनियमों का पालन करते हैं। डिजाइन चरण में विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) में कठोर मॉडल परीक्षण किया गया, जिससे गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का अनुपालन सुनिश्चित हुआ। ये उपलब्धियाँ मेक इन इंडिया पहल के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं। प्रत्येक बजरा स्वदेशी विशेषज्ञता और नवाचार का प्रमाण है, जो रक्षा उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता में योगदान देता है।

इस सप्ताह की शुरुआत में एक अलग घटना में, भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) ने मछली पकड़ने वाले जहाज इनफैन डीएचएएस से प्राप्त संकट कॉल का तुरंत जवाब दिया, जिसमें इंजन में खराबी आ गई थी। आईएनएस पर मौजूद तकनीकी टीम ने तुरंत समस्या को ठीक कर दिया, जिससे मछली पकड़ने वाले जहाज ने बिना किसी देरी के अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया, जो समुद्री सुरक्षा और सहायता के लिए भारतीय नौसेना के समर्पण का उदाहरण है।

India

Jun 12 2024, 14:13

मुस्लिम जैसा नहीं बनना' बोलकर शाहिद ने 'राज' बनकर की हिंदू लड़की से शादी, फिर दोस्तों से कराया गैंगरेप और

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हिंदू लड़की के साथ लव जिहाद की घटना सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार (10 जून 2024) को कनाड़िया थाने पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद ये घटना मीडिया की नजर में आया। जानकारी के अनुसार, शाहिद नाम के मुस्लिम युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की को अपनी जाल में फँसाया, फिर उसे ‘मुस्लिम जैसा नहीं बनना’ के जाल में उलझाकर शादी भी कर ली। बच्चा पैदा कर लिया। फिर 1 वर्ष गायब रहा तथा लौटा तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। यही नहीं, हिंदू लड़की पर निरंतर धर्म-परिवर्तन का भी दबाव डाला गया। अब पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया कि शाहिद से उसकी दोस्ती कॉल सेंटर के जरिए हुई। शाहिद ने उसे अपना नाम राज बताया तथा उसके साथ प्रेम संबंध बनाया। जब वो राज के साथ उसके घर गई, तो पता चला कि वो शाहिद है। तत्पश्चात, शाहिद ने कहा कि ‘उसे मुस्लिम बनने की आवश्यकता नहीं’ है। वो हिंदू रहकर भी उसके साथ अपनी जिंदगी बिता सकती है। वो उसकी बातों में आ गई। कनाड़िया थाना पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि शाहिद से उसे एक बेटा हुआ, जिसका शाहिद ने मुस्लिम नाम रखा। शाहिद अहमद उर्फ राज, सास शबनम, ननद सानिया अहमद उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। 

वही इसके चलते शाहिद एक वर्ष के लिए बाहर चला गया था। जब वो लौटा, तो अपने दोस्तों नौमान खान, फैसल खान एवं वसीम अख्तर के साथ घर आया, उसने उसे नशा दिया एवं सभी लोगों ने उसके साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। पीड़ित लड़की ने बताया कि शाहिद एवं उसके परिवार के लोगों ने उसका धर्म बदलने का भी प्रयास किया। वो सबकुछ सहती रही, मगर सामूहिक बलात्कार के बाद उसने परिजनों और हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ मिलकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

India

Jun 12 2024, 14:11

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले-वाराणसी में मुश्किल से बचे पीएम मोदी

#rahulgandhimockspmmodi

पिछले कुछ सालों से लगातार सीटें गंवा रही कांग्रेस के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव बेहतर रहा। कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में बीते 10 साल में सबसे जोरदार प्रदर्शन किया। जहां 2014 में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 44 सीटें आई थी। वहीं 2019 में 52 सीटें अपने नाम की थी। 2024 में कांग्रेस “शतक” से चूक गई। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं हैं। इस जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी खासे उत्साहित नजर आ रहे है। कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को उत्तरी केरल के मलप्पुरम पहुंचे।

राहुल गांधी ने वायनाड से लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। जिसके बाद वह लोगों का आभार जताने के लिए यहां पहुंचे है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि मोदी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रही है। मैं साधारण मनुष्य हूं। वायनाड या रायबरेली का फैसला मुझे खुद ही करना होगा। मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है। मैं जनता से बात करूंगा और फैसला लूंगा।

जनता ने पीएम को बताया वे तानाशाही नहीं कर सकते-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश के लोगों ने पीएम मोदी को बताया है कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसको छू नहीं सकते हैं। देश की जनता ने पीएम को बताया कि वे तानाशाही नहीं कर सकते हैं। चुनाव से पहले भाजपा के नेता कहते थे कि वो संविधान को फाड़ देंगे। अब चुनाव के बाद मोदी संविधान को सिर से लगाते हैं। मोदी वाराणसी में मुश्किल से जीत पाए हैं। भाजपा अयोध्या में भी हार गई है। नफरत को मुहब्बत ने हरा दिया।

इस बार का चुनाव संविधान को बचाने के लिए था-राहुल गांधी

इसके आगे राहुल ने कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को बचाने के लिए था। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के वो लाखों लोग थे जो अपनी परंपरा, इतिहास, संस्कृति से प्यार करते हैं और अपना भविष्य खुद तय करना चाहते थे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह थे जो कहते थे कि नहीं। राहुल ने कहा कि पीएम और शाह चाहते थे कि अगर वो चाहेंगे कि केरल के लोग हिंदी बोले तो उन्हें हिंदी ही बोलना पड़ेगा, अगर वो चाहेंगे कि तमिल लोग तमिल छोड़कर हिंदी बोले तो उन्हें ऐसा ही करना पड़ेगा।

लगातार हमलावर हैं राहुल

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में आयोजित आभार सभा में भी पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था।राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि अगर वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी की हार निश्चित थी।राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे इस बात का सबूत हैं कि अब यहां से मोदी और योगी, दोनों का प्रभाव लगातार कम हो रहा है। लोग अब बीजेपी की तोड़-फोड़ की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुके हैं।

India

Jun 12 2024, 13:50

रियासी आतंकी हमला: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने झोंकी पूरी ताकत, जारी किया आतंकी का स्केच, घोषित किया इनाम

रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला कर दिया। इसके बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। श्रद्धालुओं का कहना है की यदि बस खाई में नहीं गिरती तो शायद सभी मारे जाते। अब जम्मू पुलिस ने रियासी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर इनाम घोषित किया है और उनका स्केच भी जारी किया है। 

 बता दें कि, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को इस हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। 

सामाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्केच चश्मदीदों के बताए हुलिए के हिसाब से बनाया गया है। साथ ही रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की जानकारी जरूर साझा करें। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में यात्री बस पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में किसी भी उपयोगी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

चश्मदीदों के अनुसार, अगर बस खाई में न गिरती तो आतंकी सभी श्रद्धालुओं को मारने की फिराक में थे। इस हमले के बाद रियासी क्षेत्र के साथ ही पूरे देश में हड़कंप मच गया। आतंकी घटना के बाद से पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया है। सुरक्षा बलों के 11 दल जंगलों को खंगाल रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए हैं।

India

Jun 12 2024, 13:36

एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया सियासी तापमान, बोले-400 पार के नारे से लोकसभा चुनाव में हुआ बीजेपी को नुकसान

#eknath_shinde_said_400_par_slogan_harm_nda

केन्द्र में नई सरकार का गठन हो गया है, मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है। हालांकि, अब तक इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी को इस चुनाव में इतना नुकसान क्यों हो गया? दरअसल, बीजेपी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत में 400 पार का नारा दिया था। हालांकि बीजेपी 300 सीटें भी नहीं जीत सकी।इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 400 पार नारे से नुकसान हुआ है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में कम आई सीटों पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा, 'इस नारे को लेकर विपक्ष ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि अगर मोदी सरकार 400 पार चली गई, तो वह संविधान बदल देगी। लोगों ने इसे दिमाग में रखा और सब गड़बड़ हो गई। यही हमारी महायुति के लिए भारी पड़ा।'

शिंदे ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों से पीएम मोदी ने बिना छुट्टी लिए काम किया है। 'लेकिन क्या हुआ? जो कहानी बनाई गई, उससे हमें कुछ जगहों पर नुकसान हुआ। महाराष्ट्र में भी हमें नुकसान हुआ। संविधान बदल जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा... ये चर्चाएं थीं... ऐसा कुछ नहीं होना था। लेकिन '400 पार' की संख्या ने सारी समस्याएं पैदा कर दीं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 240, कांग्रेस ने 99, समाजवादी पार्टी ने 37, ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस ने 29, डीएमके ने 22, जनता दल ने 12, वाईएसआरसीपी ने 4, आम आदमी पार्टी ने 3, तेलगु देशम पार्टी ने 16 और अन्यों ने 83 सीटें जीती थीं। वहीं, शिंदे की पार्टी शिवसेना को लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 49 सीट में से सात सीट पर जीत दर्ज की।