आजमगढ़:-नहीं काम आयी अधिकरियों की व्यवस्था, जल गया 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर उपकेंद्र पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से दर्जनों गांवो के लोगों का भीषण गर्मी में झेलना पड़ा है। सोमवार की रात से ही विभाग के इंजीनियर ट्रांसफार्मर की मरम्मत में लगे रहे। मंगलवार दोपहर बाद तक इंजीनियरों को सफलता नहीं मिल सकी थी। हजारों उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति के इंतजार में रहे।
फूलपुर स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र के एक नम्बर ट्रांसफार्मर से अम्बारी, नार्थ ईस्ट सहित लगभग 35 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके लिए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पिछले कुछ दिन पहले से इस ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कूलर भी लगाया गया। इंजीनियर कूलर से ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने का प्रयास करते रहे। लेकिन सोमवार की रात में ट्रांसफार्मर भीषण गर्मी और अधिक लोड नहीं सह सका और खराब हो गया। रात से ही जेइ, एक्सइएन की निगरानी में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जनपद मुख्यालय से टेक्निकल टीम भी पहुँची। सोमवार की रात रात 11बजे से आयी खराबी मंगलवार तक ठीक नहीं हो सकी। जेई मनीष कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में टेक्निकल कमी आयी है।
टेक्निकल टीम त्रुटि की जांच कर रही है ।अधिशासी अभियन्ता विद्युत फूलपुर अजय कुमार मौर्य से पूछने पर बताया गया रात्रि 11बजे के करीब दस एमवीए ट्रांसफार्मर में तकनीकी कमी आ गयी जिसके कारण नार्थ ईस्ट फीडर शहीत अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई सूचना पर अभियन्ता सहित मैं स्वयं मोके पर उपस्थित हूं। उच्चाधिकारियों को सूचना के बाद सुबह टेक्निकल टीम आ गयी है जो सुबह से ट्रांसफार्मर सही करने में लगी है। जल्द ही ट्रांसफार्मर की त्रुटि सही कर ली जाएगी ।और विद्युत आपूर्ति पुनः संचालित की जाएगी।
Jun 12 2024, 16:28