*आपसी रंजिश में चली गोली,बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी*
सुल्तानपुर में आज आपसी रंजिश में बीजेपी नेता पर गोली चल गई। गनीमत रही कि बीजेपी नेता बाल बाल बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है साथ ही फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के विनोबापुर मोहल्ले का। इसी मोहल्ले में इसौली विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी का आवास है। आज सुबह इनका बेटा और युवा बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी घर से निकल कर अपने साले के साथ ससुराल जा रहा था। रास्ते में अपने कुछ साथियों को देख सनी ने अपनी गाड़ी रोक दी।
आरोप है कि उसी दरम्यान कुछ लोग वहा पहुंचे बिना कुछ पूछे इनपर फायरिंग कर दी। इनके साले ने रोकना चाहा तो इनपर भी फायरिंग हुई। गनीमत रही की सभी बच गए।मौके पर आसपास काम में लगे श्रमिक भी फायरिंग की बात कह रहे हैं।
वहीं बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी की माने तो करीब एक दशक पूर्व इनके विद्यालय गणपत सहाय पीजी कालेज के प्राचार्य और उनके गनर की हत्या हो गई थी। इस मामले में कालेज के बाबू पर हत्या का आरोप लगा था और कोर्ट से उसे सजा भी हो गई थी। सजा होने के बाद अनिल मिश्रा की नौकरी चली गई। सनी की माने तो इधर हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद अनिल मिश्रा लगातार पुनः कालेज में नौकरी देने का दबाव बना रहा था, जबकि सजा होने के बाद नौकरी का प्रावधान नहीं है।
बीजेपी नेता पर फायरिंग की घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,फिलहाल आशीष पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।
Jun 12 2024, 14:39