विंध्याचल दर्शन करने आई बालिका गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबी, दूसरे दिन मिला शव तो बिलख उठें परिजन


मीरजापुर। विंध्याचल स्थित गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबी 7 वर्षी बालिका का शव दूसरे दिन गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बरामद कर लिया गया है। बताते चलें कि जनपद भदोही के लालानगर से कुछ लोग मंगलवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए विंध्याचल आए हुए थे। सभी दर्शन-पूजन से पहले स्नान ध्यान के लिए विंध्याचल के दिवान घाट पर पहुंचे थें जहां गंगा स्नान करते समय परिधि पाल 7 वर्ष पुत्री संजय पाल  गहरे पानी में चली गई जब तक उसे बचाने का प्रयास किया जाता कि तब तक वह डूब गई थ।

बालिका के डूबने की खबर होते ही गंगा तट पर हड़कंप मच गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची विंध्याचल कोतवाली पुलिस,  एनडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से बालिका की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन बुधवार को भी बालिका के शव की तलाश होती रही है इसी दरम्यान बालिका का शव बरामद किया गया है।विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बालिका का शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो उठा था।

भगवान भरोसे होती है दर्शानार्थियों की सुरक्षा

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले विंध्याचल में दर्शनार्थियों की सुरक्षा भगवान भरोसे होती आ रही है। एक तरफ जहां विंध्य कॉरिडोर के जरिए विंध्याचल देवी धाम को विश्व स्तर पर चमकाने की तेजी से कवायत चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर विंध्याचल गंगा घाट पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं है। जिससे अक्सर गंगा स्नान के दौरान हादसे होते आएं हैं। जिन्हें रोकने के फिलहाल कोई ठोस और मजबूत बंदोबस्त अभी तक नहीं किया जा सकें हैं।

बांस बल्लियों के सहारे सुरक्षा तय कर वह भी महज नवरात्र के दिनों में बाकी दिनों में गंगा स्नान करने आने वाले दर्शनार्थियों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। जिससे हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस घटना के बाद सख्त दिखे अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व शिवप्रकाश शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विंध्याचल मंदिर और गंगा घाट पर दर्शन-पूजन करने आए स्नार्थियों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बांस बल्ली का बैरिकेडिंग लगाया जाए। जिससे इन हादसों को रोका जा सके।

नवरात्र मेला समाप्त होते ही व्यवस्था हो जाती है पंगू

विंध्याचल और विंध्याचल के गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर बराबर आवाज उठती आई है, लेकिन हादसा दर हादसों के बाद भी संबंधित लोग चेतने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे न तो विंध्याचल के गंगा घाट पर हादसों का दौर थम रहा है और ना ही जान माल को रोकने की ठोस कवायत की जा रही है। मजे की बात है कि विंध्याचल में लगने वाले दोनों नवरात्रों के दिनों में सुरक्षा की खातिर बांस बल्ली लगाकर गंगा घाट पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा का खाका तो खींचा जाता है लेकिन नवरात्र मेला समाप्त होते ही व्यवस्था को मी पंगू बनाकर छोड़ दिया जाता है।
मीरजापुर : 'नासूर' बनी उमस भरी गर्मी में विद्युत कटौती, तो कोढ़ में खाज बने जर्जर ट्रांसफार्मर और बिजली के तार

मीरजापुर। भीषण उमश भरी गर्मी के साथ ही विद्युत कटौती लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। दूसरी ओर जर्जर विद्युत तार और पुराने हो चुके ट्रांसफार्मर भी जलने और फुंकने लगे हैं। इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का जहां सामना करना पड़ रहा है वहीं उनकी परेशानियों में भी इजाफा होता जा रहा है। नगर के नारघाट के कोटघाट मोहल्ले में मंगलवार की रात्रि में धूं-धूं  कर जलते जर्जर तार की वजह से मोहल्ले के लोगों को पूरी रात बिजली की कटौती से जुझना पड़ा है।

शिकायत करने के बाद भी संबंधित लोग उदासीन बने रहे हैं। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बताते चलें किनगर के नारघाट के कोटघाट मोहल्ले में मंगलवार की रात्रि में अचानक देखते ही देखते धूं-धूं कर जर्जर तार जलने लगा था जिससे निकलने वाली चिंगारी को देख कोई आसपास फटकना भी नहीं चाह रहा था। मोहल्ले के लोगों की मानें तो मोहल्ले की गलियों में जर्जर विद्युत तार बदले नहीं जानें से समस्या गंभीर बनी हुई है। जर्जर विद्युत तारों की वजह से लोगों को भय भी बना रहता है।
नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर आप का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम द्वारा जांच की मांग

मीरजापुर। नीट परीक्षा परिणाम में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर कार्यकतार्ओं ने नीट परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच एवं इसके परिणाम में हुई धांधली की सुप्रीम कोर्ट के जज के निगरानी में जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सौंपते हुए तत्काल इस प्रकरण में परीक्षा के परिणामों की जांच के लिए कमेटी बनाकर दोषियों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है। उसका पेपर लीक हो जाना यह दशार्ता है कि सरकार की मंशा बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की नहीं है, बल्कि रोज परीक्षाएं लीक हो रही है और नौजवान बेरोजगारी की यातनाएं झेल रहा है। उन्होंने नीट परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की ढुलमुल रवैया के कारण ही आज देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक नीट परीक्षा में परिणाम में व्यापक पैमाने में धांधली की गई है और इसके परिणाम को घोषित करने में भी परीक्षा एजेंसियों ने जानबूझकर जल्दी किया। परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी होना था, लेकिन लोकसभा परिणाम के दिन 4 जून को ही परिणाम घोषित करना प्रश्न जरूर उठता है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में एक ही अंक 67 बच्चों का होना तथा सभी बच्चों का 720 अंक पाना एवं एक ही कोचिंग संस्थान से 720 अंक 6 बच्चों का आना यह कहीं ना कहीं बड़े भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है।

उन्होंने राष्ट्रपति से मांग किया कि छात्रों और नौजवानों के भविष्य को देखते हुए नीट परीक्षा के परिणामों की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराया जाए। बच्चों को बिना परेशान करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

मीरजापुर पुलिस कप्तान का चला चाबूक 7 पुलिस कर्मी किए गए निलंबित

मीरजापुर। जिले में कुछ पुलिस कर्मियों को लेकर लगातार उठ रहीं उंगलियां और साख पर लग रहे बट्टा पर सख्त हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जिन 7 पुलिसकर्मियों को गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

उनमें मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव थाना ड्रमण्डगंज, मुख्य आरक्षी सुमित कुमार सिंह थाना राजगढ़, मुख्य आरक्षी प्रशान्त कुमार राय थाना राजगढ़, मुख्य आरक्षी चन्दन कुमार मिश्र पुलिस लाइन, आरक्षी सुधीर कुमार बिन्द पुलिस लाइन, आरक्षी आशीष कुमार सरोज पुलिस लाइन तथा आरक्षी भृगुनाथ यादव पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार शामिल हैं। जिनके विरूद्ध विभागीय जांच आसन्न की गई है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।

जौनपुर : बजरंगी की शिकायत लोनिवि ने भेजी नोटिस तो व्यापारियों ने बजरंगी को ही फंसाने की बनाई योजना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता बजरंग बहादुर सिंह के अतिक्रमण हटाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी की सक्रियता से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

पीडबल्यूडी की नोटिस मिलने बौखलाये अतिक्रमणकारी सोमवार को एसडीएम केराकत के पास पहुंच गए और बजरंग बहादुर सिंह पर धन वसूली का फर्जी आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने कहा है कि वे आरोपों की जांच कराएंगे और शिकायत फर्जी मिली तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के जाखियां गांव निवासी बजरंगी सिंह ने लोक निर्माण विभाग से थानागद्दी बाजार में अतिक्रमण की शिकायत की है। जिस पर पीडबल्यूडी के अधिकारियों ने जांच के बाद अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेज दिया था।

नोटिस मिलने पर अतिक्रमणकारी बौखला गए और फर्जी आरोप लगा कर बजारंगी पर दबाव बनाने में जुट गए हैं।

इसी क्रम में थानागद्दी बाजार के कई लोग जो नोटिस मिलते ही दबाव बनाने के लिए सोमवार को केराकत तहसील मुख्यालय पहुंच गए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आरोपों की जांच कराने को कहा है। आरोप गलत मिलने पर शिकायत कर्ताओं पर कार्रवाई की जा सकती है।

पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों को दिया है नोटिस

केराकत तहसील क्षेत्र के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह की शिकायत पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में शुक्रवार को पैमाइश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने अवैध कब्जा जमाए सैकड़ों दुकानदारों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया है। इसके पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई की गई, लेकिन दुकानदारों ने उसे नजरअंदाज करके पुनः कब्जा बरकरार रखा।

शुक्रवार को दोपहर आधा दर्जन से ज्यादा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सड़क के बीच से दस मीटर दोनों तरफ निशान लगाया और सैकड़ों दुकानदारों को नोटिस दिया। चेताया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभाग कार्रवाई करेगा। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के जेई मंजूर आलम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन की पैमाइश की गई है।

पैमाइश के बाद सैकड़ों दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। जिसे खाली न किए जाने की दशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना उचित नहीं कहा जा सकता है। नोटिस दिए जाने के बाद भी उसे खाली न किए जाने की दशा में कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस मिलते ही बढ़ने लगी है बौखलाहट

लोनिवि की जमीन पर कब्जा जमाए हुए लोग अतिक्रमण को बढ़ावा देने के साथ-साथ आवागमन व्यवस्था में भी बाधक बने हुए हैं। जो लोनिवि की ओर से नोटिस मिलते ही विचलित हो उठे हैं वहीं दूसरी ओर बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले दलाल पर्दे के पीछे से आग में घी डालकर लोगों को उक्साने में लगे हुए हैं। सोमवार को एसडीएम केराकत के पास पहुंचे हुए लोगों को भी उसी का हिस्सा बताया जा रहा है।

दूसरी तरफ सवाल उत्पन्न हो रहा है कि लोनिवि अभी तक क्यों उदासीन बना रहा है? एक तरफ सरकार से लेकर न्यायालय तक का सख़्त आदेश है कि सरकारी जमीन मसलन, तालाब,भीटा, रास्ता, चकमार्ग, इत्यादि पर कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए ऐसे में जब शिकायत दर्ज कराएं जाने पर विभाग एक्शन के मूड में नज़र आया है नोटिस जारी किया है तो इतना हंगामा क्यों?।

दूसरी ओर आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह बजरंगी ने बताया है कि उनका किसी व्यक्ति विशेष से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया है।

जिससे किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। हां यह अलग बात है कि कुछ लोग हैं जो छद्दम रूप धारण किए हुए हैं जिनकी दलाली भरी नितियों और लोगों को पहले फंसाने फिर सुलझाने के नाम पर तो कभी अन्य के नाम पर धन उगाही की जाती है। जो सत्ता बदलने के बाद चोला भी बदल लेने में माहिर हैं जरूरत विचलित और परेशान हो उठे हैं। उन्होंने कहा है कि न्याय और जनसरोकार से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर वह पहले भी मुखर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

एक सप्ताह के दरम्यान दो बच्चे गंगा में समाए

विंध्याचल , मीरजापुर । विगत एक सप्ताह के दरम्यान एक ही घाट पर दो बच्चे गंगा नदी में स्नान के दौरान पानी में समा गए । डूबने की दोनो ही घटनाएं कोतवाली के समीप स्थित दिवानघाट पर घटी ।

संयोग की बात है की दोनो घटनाएं एक ही घाट पर पड़ोसी जनपद भदोही के दर्शनार्थी परिवारों के साथ हुई । पहली घटना भदोही जनपद के सुरियावां गांव से आए नौ साल के बालक शुभम के साथ घटी जो गुरुवार की सुबह लगभग अपने परिवार के साथ स्नान करते समय पानी में समा गया जिसका शव दूसरे दिन शुक्रवार को ओझला के समीप बरामद हुआ तो वही मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे लालानगर , गोपीगंज , भदोही से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु संजय पाल की पांच वर्षीय पुत्री परिधि पाल गंगास्नान के दौरान पानी में समा गई ।

जिसकी तलाश राजकीय आपदा प्रबंधन दल , स्थानीय गोताखोर पुलिस की निगरानी के कर रहे है । समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी । अब सवाल है नवरात्र के दौरान इसी विंध्यक्षेत्र में पूरा जिलाप्रशासन दिन रात दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहता है , पर जैसे ही नवरात्र व्यतीत हो जाता है उन्ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था से किसी को कोई मतलब नहीं रह जाता । बांस , बल्लियां उतनी ही लगती है बस उनको कुछ समय के पश्चात थोड़ा व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है ।

इस कुछ स्थानीयो का कहना है की नवरात्र में काम मेला बजट के चलते होता है । आम दिनों में धन की व्यवस्था न होने के चलते दर्शनार्थियों को उनकी किस्मत पर छोड़ दिया जाता है । घटना के विषय में एडीएम शिवप्रताप शुक्ला ने कहा की बैरिकेटिंग की बदहाली की जानकारी मुझे नहीं थी , मैने इसके त्वरित दुरुस्तीकरण का निर्देश दे दिया है । घटना से मैं भी आहत हूं । इसकी पुनरावित्ती न हो इसके लिए हम ठोस कदम उठाएंगे ।

मिर्जापुरः अपर आयुक्त डॉ विश्राम की धर्मपत्नी का हुआ निधन, अचानक बिगड़ी हालत डाक्टरों ने किया बचाने का भरसक प्रयास
मिर्ज़ापुर। विंध्याचल (मिर्ज़ापुर) मंडल के अपर आयुक्त डॉ विश्राम की धर्मपत्नी का सोमवार को निधन हो गया। अचानक उनकी बिगड़ी हालत पर उन्हें आनन फानन में मंडलीय अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक सोमवार की रात्रि में उन्हें यहां लाया गया था, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

उपचार का हर संभव प्रयास किया गया, ताकि प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जा सके। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आगे की कार्रवाई हो पाती की इसके पहले उन्होंने दम तोड दिया। जानकारी होते ही काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मंडलीय अस्पताल पहुंच गए थे। बताते चलें कि विंध्याचल (मिर्ज़ापुर) मंडल के अपर आयुक्त डॉ विश्राम की कार्यकुशलता और उनकी मृदुभाषी शैली, साहित्यिक लगाव वाला स्वरूप सभी को भाता है।

जिले में इसके पूर्व वह उपजिलाधिकारी मड़िहान, चुनार इत्यादि पदों पर भी रह चुके हैं। जिनके प्रशासनिक दक्षता भरे कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। जिनकी धर्मपत्नी के अचानक निधन की खबर से जन-मानस में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को सुबह उनके सरकारी आवास पर अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर आमजनों का भी तांता लगा रहा है। हर आंखों में गम और आंसूओं की धाराएं थीं।
ससुराल वालों ने दुत्कारा तो पुलिस ने फटकारा

मीरजापुर। प्यार और शादी के नाम पर छली गई महिला अब न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाती फिर रही है। जिसे ससुराल से दुत्कार मिलने के बाद पुलिस से भी फटकार खानी पड़ी है। खैर दिल्ली से आईं महिला पति को पाने के लिए मिर्ज़ापुर की सड़कों पर भटकते हुए अधिकारियों के चौखट की चक्कर लगाने को विवश है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली पीड़िता रंजू गुप्ता का आरोप है कि शादी के नाम पर मिर्ज़ापुर नगर के रमईपट्टी विंध्यपुरी कॉलोनी के युवक ने शादी के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करते हुए गर्भपात भी करा दिया है। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के बाद अब पीछा छुड़ाना चाहता है।

पीड़ित महिला का आरोप रहा है कि ससुराल वालों ने घर से निकाल उन्हें बेघर कर दिया है। जिसकी शिकायत करने थाने गई तो उससे पुलिसकर्मियों ने भी दुर्व्यवहार किया। पीड़िता का आरोप है कि ड्युटी पर मौजुद पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता की है। पीड़िता का आरोप है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमईपट्टी विंध्यपुरी कॉलोनी स्थित ससुराल जाने पर उसे वहां से भगा दिया गया उसे घर में जाने नहीं दिया गया।

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है।

पुलिस एक माह से उसकी तलाश में जुटी थी। जानकारी के अनुसार मई महीने में जुगैल के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जहां पुलिस ने दुष्कर्म, एससी-एसटी और पाॅस्को सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। उक्त मामले में पुलिस ने अभियुक्त सूरजभान महुअरिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस चौकी में नाबालिग बच्चों से मसाज कराते हुए सिपाही का वीडियो वायरल

मीरजापुर। पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल करने में मीरजापुर पुलिस के कुछ जांबाज कोई कसर नहीं छोड़ रहें। ताज़ा मामला जिले के इमिलियाचट्टी पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ सामने आया है, जहां पर तैनात एक हेड कांस्टेबल नाबालिग बच्चों से मसाज करवाते हुए दिखाई दिए हैं। चर्चा है कि हेड कांस्टेबल रोजाना जबरन क्षेत्र के नाबालिगों को बुलाकर मसाज करवाते हैं।

 नाबालिगों ने बताया सेवा न करने पर साहब गाली देते हैं। हेड कांस्टेबल भानुप्रताप का नबालिगों से बॉडी मसाज करवाने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे जहां विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है वहीं महकमे के लोग कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे हैं। वायरल वीडियो अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियाचट्टी पुलिस चौंकी का बताया जा रहा है।