हजारीबाग:अज्ञात युवक का शव हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका


हजारीबाग:-हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को सुबह 4 बजे के आसपास शव मिला था। 

शव प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के बीच ट्रैक पर पड़ा था। मृतक की उम्र करीब 25 साल है और वह नीले रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए था। उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। 

आरपीएफ ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या का संदेह है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हजारीबाग:बिजली विभाग की लापरवाही से मिस्त्री की हुई मौत।


हजारीबाग:- मंडई में बिजली के काम के दौरान करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक का नाम किशोरी प्रसाद कुशवाहा है और वे कटकमदाग के ग्राम बानादाग के रहने वाले थे।

इस घटना के बाद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है और विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 

प्रदीप प्रसाद ने बताया कि किशोरी प्रसाद कुशवाहा मंडई में बिजली विभाग के लिए काम कर रहे थे। बिजली के तारों की मरम्मत का काम कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि किशोरी प्रसाद कुशवाहा के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। 

परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदीप प्रसाद ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं, जिसके कारण अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। 

उन्होंने विभाग से मांग की है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएं और नियमित रूप से सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाए।

स्कूल बंद! भीषण गर्मी के कारण कक्षाएं 12 जून से 15 जून तक रहेंगी बंद।

 हज़ारीबाग: राज्य में तेजी से बढ़ते गर्मी और लू के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा केजी से 12वीं तक के छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों में 12 जून से 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 यह अवकाश गर्मी से बचाव के उपायों को बढ़ावा देने और छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।

विद्यालयों को गर्मी से बचाव के बारे में छात्रों को जागरूक करना चाहिए, जिसमें पर्याप्त पानी पीना और धूप से बचना शामिल है। साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में पंखे और कूलर चालू रहें।

यह कदम उम्मीद है कि गर्मी से जुड़ी बीमारियों से छात्रों को बचाने में कारगर साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या शिक्षा विभाग से संपर्क करें।

हजारीबाग में लू का प्रकोप, उपायुक्त ने जारी की गर्मी से बचाव की एडवाइजरी।


हजारीबाग जिले में तेजी से बढ़ रहे लू के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में हिट वेव और गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

 उपायुक्त ने लोगों से कड़ी धूप में निकलने से बचने और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने बार-बार पानी पीने, घर से बाहर निकलते वक्त टोपी लगाने और धूप से बचने के लिए छाता या गमछे का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है।

प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने पार्किंग शुल्क के खिलाफ किया प्रदर्शन

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पार्किंग शुल्क के खिलाफ प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने आज भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। 

उनका कहना है कि एंबुलेंस सेवा एक आवश्यक सेवा है और उन्हें टोल टैक्स भी नहीं दिया जाता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनसे पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। जब वे इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।

प्रदीप प्रसाद ने एंबुलेंस चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गरीबों के लिए बने अस्पताल में एंबुलेंस चालकों से पार्किंग शुल्क जबरदस्ती वसूला जा रहा है।

पार्किंग शुल्क के कारण प्राइवेट एंबुलेंस अब भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं जा रही हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

हजारीबाग के चमेली झरने में डूबे युवक का शव बरामद।


हजारीबाग के चमेली झरने में 6 जून को नहाते समय लापता हुए युवक का शव मंगलवार, 11 जून को बरामद किया गया। मृतक की पहचान जैन मंदिर गली निवासी जमन अब्बास के रूप में हुई है। 

एनडीआरएफ की टीम छठवें दिन शव की तलाश में जुटी रही। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। इचाक-पद्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है स्थानीय समुदाय इस घटना से दुखी है और झरने पर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहा है।

हजारीबाग के सांसद मनीष जसवाल ने झारखंड विधानसभा में विधायक पद से दिया इस्तीफा, कल्पना सोरेन के विधायिकी पर कसा तंज

रांची : हजारीबाग से पहली बार सांसद बने मनीष जायसवाल झारखंड विधानसभा पहुंचकर विधायकी पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को आज सौंप दिया। इस्तीफा सौपने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विधायक के रूप में मैं 2014 से लेकर अब तक हजारीबाग की सेवा करता रहा । अब बतौर सांसद हजारीबाग की जनता की सेवा करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है इसका निर्वहन में पूरी तरह से करूंगा। 

कल प्रधानमंत्री के तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ वह एक ऐतिहासिक पल रहा मेरे लिए। हजारीबाग में कई समस्याएं हैं जिसका मैं निराकरण करने का प्रयास करूंगा।

वही उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के विधायक पद के शपथ ग्रहण को लेकर जेएमएम पर कसा तंज। मनीष जसवाल ने कहा की एक घरेलू महिला जिन्हे संसदीय क्षेत्र का ज्ञान नहीं है। वैसे महिला को झामुमो ने सिर्फ परिवारवाद को बनाए रखने के लिए विधायक पद के लिए खड़ा किया और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। 

सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हर घर जल, चापानलो की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत साधारण मरम्मती कर चालू किए गए ड्रिल्ड नलकूपों की स्थिति, विद्यालयों और आंगनवाडी केंद्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, जिला योजना अनाबद्ध निधि द्वारा डीप बोरिंग का निर्माण कार्य की स्थिति आदि की समीक्षा की।

उपायुक्त ने नल जल योजना व अन्य पेयजल संबंधी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए माह वार, प्रखंड वार तथा ग्राम वार माइक्रो प्लान के साथ 

 बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने बताया की 344632 घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 58.88 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। इस पर उपायुक्त ने नल जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी रखने को कहा तथा शेष छूटे घरों में कनेक्शन कार्य में गति लाने का 

 दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर बेहतर कार्ययोजना बनाकर बैठक करें। गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलों के मरम्मती कार्य में ढुलमूल रवैया न रखें उन्होंने कहा छोटे मोटे मरम्मती कार्य मुखिया 14वें वित्त के माध्यम से भी करा सकते है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 01.03.24 से 09.06.24 तक कुल 1900 चापानलों को मरम्मती कर क्रियाशील किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि रोजाना दैनिक अखबार में पेयजल से संबंधित खबरें प्रकाशित होती है,इसके लिए किसी आदेश का इंतजार न करें बल्कि खुद संवेदनशील होकर तत्परता से तत्संबंधी शिकायत या समस्या का निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायतों में लगेंगे ट्यूबबेल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में दस दस ट्यूबबेल लगाए जायेंगे।

उपायुक्त ने विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में भी पाइप वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06546 262291 है इस नंबर पर संपर्क कर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इस बैठक में उपायुक्त ने पेयजल से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा प्रखंड पर सभी संबंधितों को क्रियाशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे मौजूद थे।

हजारीबाग:इचाक में 4 करोड़ 13 लाख के लागत से सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण।


हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के मोदी पोखर से करिमाटी सेवानी नदी तक 4 करोड़ 13 लाख की लागत से सड़क निर्माण हो रहा।निर्माण के दौरान ढलाई से पुर्व ही बिना ग्रामीण के सहमति के बिना कचड़े वाली मट्टी का भराई किया जा रहा जबकि ईस्टीमीट में मिट्टी के जगह मोरम का उपयोग करना है। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता ग्रामीणों के साथ मुंसी को अनियमिटाता देखकर फटकार लगाए। 

गौतम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इचाक क्षेत्र में अनियमितता बिल्कुल चलने नही देंगे। विरोध के दौरान मुखिया पति चंदन प्रसाद मेहता, राजकुमार मेहता,अरविंद प्रसाद उर्मिला देवी,बबन कुमार,विजय मेहता,जुगल मेहता ,मनोज मेहता,इत्यादि लोग मौजूद थे

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।