Raibareli

Jun 11 2024, 20:16

बकायदार निजी नलकूप किसान पंजीकरण में नहीं ले रहे हैं रुचि

रायबरेली। योगी सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है जिसमें मार्च 2023 तक के बकायदारों को पंजीकरण कराने के साथ बकाया जमा करने पर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं लेकिन निजी नलकूप किसान पंजीकरण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

बिजली विभाग किसानों को मुक्त बिजली सभी उपलब्ध करा पाएगा जब किसानों का मार्च 2023 तक पूरा भुगतान हो चुका होगा वही इस योजना में शामिल किए जाएंगे। बकायेदार किसानों को राहत देते हुए विभाग ने पंजीकरण करा कर टैक्स में छूट देते हुए एक मुश्त एवं किस्तों में पैसे जमा करने योजना का लाभ मिलेगा पंजीकरण की आखिरी तारीख 30जून तक ही है लेकिन उसके बाद भी किसान बकाया जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। बिजली विभाग के दोनों डिवीजन में मिलाकर में 16292 बकायदार है जिनका 22.63 करोड़ रुपए बकाया है 5 जून तक 1117 किसानों ने पंजीकरण कराने से 12 करोड़ का राजस्व विभाग को मिला। अधिकारियों के लाभ प्रयास के बाद भी बकायदार किसान इस योजना में पंजीकरण करने से कतरा रहे।

क्या बोले जिम्मेदार

किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ तभी मिल पाएगा जब मार्च 2023 तक बिजली का बिल जीरो होगा। पंजीकरण 30 जून तक होगा इसमें किसान पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

रामकुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय

Raibareli

Jun 11 2024, 20:13

रायबरेली में राहुल ने पीएम मोदी साधा निशाना,लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की जीत के बाद बुधवार को राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे।उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं। दोनों नेता रायबरेली एक पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दोनों नेताओं का यह पहला दौरा है।

रायबरेली में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर राहुल और प्रियंका का स्वागत किया। बता दें, राहुल गांधी ने दो लोकसभी सीटों से चुनाव लड़ा था।उन्होंने केरल की वायनाड के साथ-साथ यूपी की राय बरेली से भी चुनाव लड़ा था।राय बरेली से इससे पहले सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही हैं।

पीएम मोदी हार जाते वाराणसी का चुनाव- राहुल गांधी

सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अयोध्या सीट हार गई। न केवल अयोध्या में, बल्कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में भी अपनी जान बचाई है।अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी ने वाराणसी से चुनाव लड़ते का फैसला लिया होता तो आज भारत के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में भारतीय गठबंधन के सांसदों को जिताया है।उन्होंने ने लोगों से कहा कि आपने राजनीति बदल दी है। बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जनता ने देश के प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो देखिये लोग उनका क्या हाल करेंगे।

अमेठी और रायबरेली की जनता का प्रियंका ने जताया आभार

वहीं, कांग्रेस ता सभा में राहुल गांधी के साथ आयीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत थी। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में एक संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं। हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया है. उन्होंने राय बरेली और अमेठी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई को जिताने के लिए रायबरेली की जनता की आभारी हूं कि आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करते रहेंगे।

वायनाड से भी सांसद हैं राहुल गांधी

18वीं लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा था।राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था, और दोनों सीटों से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. इस सीट से पहले इंदिरा गांधी उसके बाद सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा है। सोनिया गांधी यहां से लगातार छह बार सांसद रही है।लोकसभा चुनाव 2024 राहुल गांधी ने इस सीट से लड़ा और जीत हासिल की।

Raibareli

Jun 10 2024, 20:12

बाईपास के डंपर ने तोड़ा 33000 का तार सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे

रायबरेली।जगतपुर बाईपास निर्माण में लगे मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने 33000 का डेढ़ किलोमीटर तक खंबे का तोडा तार सैकड़ो गांव की आबादी में अंधेरे में रहने को मजबूर ।

जगतपुर उप केंद्र को जाने वाली 33 केवीए लाइन को पूरे शमशेर मजरे जगतपुर में जगतपुर बाईपास के मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने डेढ़ किलोमीटर तक तार तोड़ दिया जिसके कारण जगतपुर उपेंकेद्र के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए वहीं सूचना पाकर बिजली विभाग की टीम आनंन फानन घटना स्थल पर पहुंची और डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया तथा लाइन मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है ।

खबर लिखे जाने तक लाइन मरम्मत का कार्य चालू है।वहीं बिजली विभाग के जेई एसडीओ भी मौके पर मौजूद हैं।

जगतपुर उपखंड के एसडीओ विशाल सिंह ने बताया कि लाइन मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लाइन मरम्मत होते ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी। जगतपुर से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है। कि डंफरों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत तार तोड़े गए हैं। इसको लेकर उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।

Raibareli

Jun 09 2024, 20:55

जिले के तीन केंद्रों पर हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ,1284 के सापेक्ष 148 बच्चे रहे अनुपस्थित

रायबरेली। रविवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमे कुल 1284 बच्चो के सापेक्ष 148 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई।

 जिले में फिरोज गांधी डिग्री कालेज में 450,राजकीय बालिका इंटर कालेज में 450और राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें प्रत्येक पाली में कुल 1284 अभ्यर्थी शामिल होंने थे।जिसमे148 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह ने बताया परीक्षा का आयोजन सफल रहा कोई अव्यवस्था नही हुई।

 परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरण नकल आदि पर चौकसी बरती गई। परीक्षा केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा।

रेलवे स्टेशन, बस स्टाफ होटलों के आस-पास भी खाकी की पैनी नजर रही। एण्टी रोमियो स्क्वाड की टीमें भी जिले में इन केंद्रों के पास घूमती रही।

 परीक्षा केन्द्रों, रेलवे स्टेशन में सुरक्षा, प्लेटफार्म, विश्राम गृह, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था रही।

जी आई सी के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया की परीक्षा में कोई असुविधा नही हुई है। जिले में 1284 के सापेक्ष 148 बच्चे परीक्षा में शामिल नही हुए। राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे 50 बच्चे अनुपस्थित रहे। कहीं कोई दिक्कत नही हुई परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।

Raibareli

Jun 08 2024, 20:47

पूर्व प्रधान बाईक से गिरी, मौत

रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान संतोष कुमारी बाईक से अपने लड़के के साथ मायके जा रही थी। अचानक बाइक से गिरने से उनकी मौत हो गई।इससे परिवार में मातम छा गया।

घटना शनिवार दोपहर की बताईं जा रही है। शनिवार की दोपहर अलीपुर चकराई की पूर्व प्रधान संतोष कुमारी पत्नी सुंदरलाल यादव लगभग (60 वर्ष) का अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाईक से गिर गई। उन्हें सीएससी ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान अलीपुर चकराई संतोष कुमारी अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी अचानक दीन शाह गौरा बाजार के पास पहुंचने पर संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी से फिसलकर गिर गई।जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई।इलाज के लिए सीएचसी दीनशाह गौरा ले जाया गया उनकी मौत हो गई। गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया तहरीर नहीं मिली है।

Raibareli

Jun 07 2024, 20:03

विनोबा भावे ने जिले के विनोवापुरी में जगाई थी भूदान की अलख

दुर्गेश मिश्र ,रायबरेली। भूदान आन्दोलन की अलख जगाने वाले विनोवा भावे की यादें जिले से जुड़ी हुई हैं। वह इस जिले में अपने समर्थकों के साथ जहां रुके थे बाद में उस स्थान को विनोवापुरी के नाम से बसाया गया। यह विनोवापुरी जिले के डलमऊ ब्लाक के उबरनी ग्राम पंचायत का हिस्सा है। सन्त विनोबा भावे ने सन 1951 में यह भूदान आंदोलन शुरू किया था।यह स्वैच्छिक भूमि सुधार आन्दोलन था। विनोबा की कोशिश थी कि भूमि का पुनर्वितरण सिर्फ सरकारी कानूनों से नही बल्कि दान से भी हो इसी विचार से आचार्य विनोबा भावे का भूदान आंदोलन शुरू हुआ था। यह आंदोलन 13 सालों तक चलता रहा। इस दौरान विनोबा ने देश के कोने-कोने का भ्रमण किया इसी क्रम में वह रायबरेली के इस गांव में भी आते। उन्होंने करीब 58,741 किलोमीटर सफर तय किया।

इस आंदोलन की शुरूआत गांधीवादी विनोबा भावे ने 1951 में पोचमपल्ली गांव, पोचमपल्ली में की थी। जो अब तेलांगाना में है। वह इसी क्रम में रायबरेली भी आए और भूदान के लिए प्रेरित किया जिसमे जिले के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया लोग बताते हैं की अभी भी जिले में सैकड़ों बीघे जमीन भूदान की ऐसे ही निर्प्रयोग पड़ी है बहुत पर लोगो ने कब्जा कर रखा है। विनोवापुरी गांव निवासी 70 वर्षीय शीतालदीन बताते हैं की भूदान के लिए विनोवा भावे यहां आते थे उसके बाद जिले के नेताओं मन्नु लाल द्विवेदी (तत्कालीन विधायक) सत्य शरण,संयोजक सिंह आदि ने उनके नाम पर यह विनोवापुरी बसाई थी। यहां आस पास करीब 500 बीघे जमीन भूदान में मिली थी। जो बंजर पड़ी हुई थी उसी के पास यह गांव बसाया गया था।

वह बताते हैं की वर्ष 1955 में 28 दलित परिवारों के साथ यह गांव विनोवापुरी बसाई गई थी। जिसमें पन्नालाल,रविशंकर, कल्लू,शीतलदीन,सत्ती,अयोध्या, विपाती,रामनाथ,मंगल,बोधन, भरोसे,बदलू,बिरजू, ननकऊ आदि के परिवार थे। इन सभी परिवारों को उनके सदस्यों के हिसाब से पांच से आठ बीघे जमीन भी दी गई थी। यह गांव 16 बीघे में बसा हुआ है अब इस भी इस गांव में पिछड़े और दलित ही रहते हैं। अब वर्तमान में इस गांव में करीब 150 घर बन गए हैं। इस गांव में दो पक्के भवन बनाए गए थे।जिसमे स्कूल चलता था। अब एक में हीरालाल का परिवार रहता है जबकि दूसरा जर्जर भवन खाली है उसका कोई प्रयोग नही है गांव वाले अपनी जरुरत के अनुसार उसका प्रयोग कर लेते हैं। इसी गांव में एक प्राथमिक स्कूल की स्थापना भी हुई थी जो अब भी चल रहा है जिसमे वर्तमान में 141 बच्चे अध्ययनरत हैं।

Raibareli

Jun 07 2024, 20:01

उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे प्रीपेड मीटर, रिचार्ज के बाद मिलेगी बिजली

रायबरेली। जितना रिचार्ज करोगे उतनी बिजली जल पाओगे।बिजली विभाग जल्दी उपभोक्ताओं के घर पर प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी कर रही है जिसके तहत कंपनी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है सर्वे का काम पूरा होते ही मीटर लगने शुरू हो जायेगे। प्रीपेड मीटर लगने से बिजली चोरी के साथ ही बकाया बिल से विभाग को छुटकारा मिल जाएगा।

जिले में करीब 5 लाख उपभोक्ताओं के घर पर जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी विभाग कर रहा है जिसके तहत पोर्लीस एनर्जी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे का काम अगस्त महीने तक चलेगा। सर्वे का काम पूरा होते ही उपभोक्ताओं के घर पर प्रीपेड मीटर लगाने शुरू हो जायेगे। अब उपभोक्ता जितना रिचार्ज करने उतनी बिजली मिलेगी।

प्रीपेड मीटर से मिलेगी विभाग को राहत

प्रीपेड मीटर लगने से विभाग को राहत मिलेगी ना बिजली चोरी का झंझट होगा ना ही बकाए बिल की वसूली से मुक्ति मिलेगी

पहले चरण में शहर व कस्बों में लगेगे मीटर

पहले चरण के तहत शहर व कस्बों में प्रीपेड मीटर लगाने की विभाग की तैयारी चल रही है इसका काम पूरा होते ही गांव में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे

विभाग का दवा लाइन लास होगा कम

प्रीपेड मीटर लगने से मीटर रीडर की मनमानी के साथ ही उपभोक्ताओं की बिजली चोरी भी बंद हो जाएगी जिससे होने वाला लाइन लाश भी काम पड़ेगा

क्या कहते हैं जानकार

प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कंपनी द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है सर्वे का कार्य पूरा होते ही मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

रामकुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय

Raibareli

Jun 04 2024, 20:03

राहुल गांधी की रिकॉर्ड जीत, तीन लाख 90 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराया

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ है। यह बात एक बार फिर साबित हुई। राहुल गांधी यहां से रिकॉर्ड मतों से जीतने में कामयाब रहे। उनकी जीत का अंतर तीन लाख 90 हजार से ऊपर का रहा।

रायबरेली की सीट एक बार फिर से कांग्रेसियों के लिए खुशी लेकर आई। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी यहां बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को करीब तीन लाख 90 हजार वोटों से हराया।

रायबरेली लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी की जीत ने कांग्रेसियों को काफी लंबे असरे बाद झूमने का मौका दिया। इस बार की जीत बहुत खास रही है। गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के तौर पर राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरे देश की निगाह रायबरेली परिणाम पर लगी थी।

वहीं कांग्रेस का दुर्ग जीतने की मंशा सफल न होने से भाजपाइयों में बहुत मायूसी रही। कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बचता रहा।

रायबरेली में कांग्रेसियों को 2019 लोकसभा चुनाव बाद खुश होते देखा गया। इससे पहले विधानसभा चुनाव 2022 में हार के साथ कांग्रेस की गिरते ग्राफ से कांग्रेसियों के चेहरे पर चहक गायब हो गई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया। खासकर रायबरेली में कांग्रेसियों का उत्साह उसी समय से चरम पर था, जब राहुल गांधी ने नामांकन पत्र भरा था।

शुरू से ही सपा और कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जीत के लिए आश्वस्त नजर आए। मंगलवार को ईवीएम खुली और जैसे-जैसे राहुल गांधी लीड लेते रहे, वैसे-वैसे भीषण गर्मी को दरकिनार कर कांग्रेसियों का उत्साह चरम पर पहुंचता रहा। सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर जमा कांग्रेसियों के चेहरे पर जीत की खुशी दिखी।

इस दौरान कांग्रेस ने बड़ा मंगल पर भंडारा का आयोजन कराया। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भाजपा के अटल भवन स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ता टीवी स्क्रीन पपर लोकसभा चुनावों को परिणाम को देखते नजर आए। पार्टी की हार से कार्यकर्ता बेहद मायूस दिखे। करीब 10 साल बाद भाजपा कार्यालय में उदासी दिखी।

ढूंढे नहीं मिले बसपाई

इस चुनाव में बसपा की सक्रियता नहीं दिखी। पार्टी प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने सरेनी को छोड़कर कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं किया था। शहर के राणा नगर में पार्टी का चुनाव कार्यालय खोला गया था, जिसे 18 मई को ही बंद कर दिया गया। मतगणना के दौरान भी बसपाई नदारद रहे।

Raibareli

Jun 04 2024, 13:44

रायबरेली से राहुल गांधी  50589 वोट से आगे


रायबरेली। वीआईपी सीट रायबरेली से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राहुल गांधी लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं, दूसरे चरण की अब तक हुई गणना के बाद वह 50589 वोट से आगे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पीछे हैं।

राहुल गांधी को 101481 वोट, भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 50892 और बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव को 3392 वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि रायबरेली में राहुल गांधी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से ही है।हालांकि बसपा सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।



इसके पहले 2019 में भी इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही था और सोनिया गांधी 5 लाख 34 हजार 918 वोट पाकर करीब 1 लाख 67 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गई थीं। हालांकि 2014 के मुकाबले उनकी जीत का अंतर काफ़ी कम हो गया था। वहीं बीजेपी के टिकट पर दिनेश प्रताप सिंह 3 लाख 67 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान रहे थे। जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस के टिकट पर सोनिया गांधी ने करीब 3 लाख 52 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया था। उन्हें कुल 5 लाख 26 हजार 434 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार अजय अग्रवाल 1 लाख 73 हजार 721 वोट पाकर दूसरे स्थान पर और बसपा के प्रवेश सिंह केवल 63 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

Raibareli

Jun 03 2024, 17:43

जनक प्रसाद पाठक( प्रेक्षक) सामान्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा, दि

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर प्रक्षेक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन की मतगणना को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत हीरालाल पी0जी0 कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉग रूम, सहित मतगणना कक्षों, मतगणना हेतु लगाये जा रहे टेबल सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा की मतगणना हेतु बनाये गये अलग-अलग मतगणना कक्षों में पहुॅचकर सुचारू, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं व्यवस्थाओं एवं संसाधनों का बारिकी से निरीक्षण एवं सम्बंधित ए0आर0ओ0 से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कूलर, पंखे आब्जर्वर रूम, मीडिया सेंटर, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गयी। मा0 प्र्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतगणना स्थल पर जो भी कार्य अभी अवशेष है उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान समस्त ए0आर0ओ0, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 पाण्डेय, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार, ई0ओ0 खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।