Ayodhya

Jun 11 2024, 19:22

प्रशासनिक अकर्मणता, उदासीनता ने डुबोई बीजेपी की लुटिया : डॉ रजनीश सिंह

अयोध्या।लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) सीट की हार भाजपा को बहुत गहरे तक चोट दे गई है। इसे एक सामान्य सीट की हार के रूप में नहीं देखा जा रहा है। इसे भाजपा के प्रतीकों के प्रयोग की विफलता के रूप में देखा जा रहा है। हार के और भी कई कारण गिनाए जा रहे हैं ऐसे में बीजेपी के युवा नेता प्रवक्ता डॉ रजनीश सिंह ने अयोध्या हार का कारण तो सिर्फ और सिर्फ यहां की प्रशासनिक अकर्मणता, उदासीनता को मानते है।

साथ ही वह यह बताना भी नही भूलते है कि ये तो पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज ने चुनावी सभा करके हार के अंतर को कम कर दिया अन्यथा और बुरी हार पक्की थी।

डॉ सिंह का कहना है कि श्रीराम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद जो भी अधिकारी अयोध्या आया है उसने जनता के कार्यों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ जमीनों की लूट करी। सुंदरीकरण के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे नगर निगम ने किए। चौड़ीकरण के नाम पर अधिकारियों ने लोगो को भड़काया,सफाई के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य की हैसियत से डॉ रजनीश कहते है कि अयोध्या की स्वास्थय सेवा बदहाल है।

अयोध्याधाम के 120 साल पुराने श्रीराम अस्पताल की हालत यहां के अधिकारियों व डॉक्टरों की कमीशनखोरी के चलते बदहाल हो चुकी है। अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालु श्रीराम अस्पताल की बदतर व्यवस्था व भ्रष्टाचार से पीड़ित है लेकिन सुनने वाला कोई नही। बिजली के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिले की प्रभारी मंत्री की उदासीनता और भ्रष्ट अधिकारियों को खुलेआम भ्रष्टाचार का संरक्षण देना हार के प्रमुख कारणों में से एक रहा है।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:22

यूपी कैटेट परीक्षा में 90 फीसद अभ्यर्थी उपस्थित

कुमारगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2024 के पहले दिन कुल 11158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में बने दो केंद्रों पर कुल 1025 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने अयोध्या के सभी दो केंद्रों पर चल रही परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने नकलविहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।अयोध्या में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) और गुरुनानक इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। कृषि विश्ववि‌द्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि कृषि स्नातक में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 12390 छात्रों को पंजीकृत किया गया था जबकि अयोध्या में कुल 1105 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परास्नातक एवं पीएचडी की परीक्षाएं आज प्रथम पाली में नौ से 12 बजे तक एवं एमबीए की परीक्षा द्वीतीय पाली में तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए 4882 छात्र छात्राओं को पंजीकृत किया गया है। परास्नातक एवं पीएचडी की परीक्षाओं के लिए वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बांदा, कानपुर व मेरठ जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:20

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी

अयोध्या : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम की ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासतों को संजोते एवं संवारते हुये एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुये अयोध्या में यातायात एवं आवागमन की सुविधा को आधुनिक एवं सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रमुख मार्गो/पथों का उनके किनारे स्थित दुकानदारों, भवन स्वामियों एवं भू-स्वामियों से समन्वय स्थापित कर तथा उन्हें नियमानुसार पुर्नस्थापित कर अनुग्रह धनराशि व मुआवजा प्रदान करते हुये सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि रामपथ, भक्तिपथ, रामजन्मभूमि पथ एवं पंचकोसी एवं चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं चैड़ीकरण से कुल 4616 दुकानदार प्रभावित हुये, जिसमें से 4215 दुकानदार/व्यापारी जिनकी दुकानें आंशिक रूप से चैड़ीकरण में प्रभावित हुई, इन सभी को कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार (आंशिक रूप से तोड़ी गयी दुकान के आकार के आधार पर) अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का व्यापक सौन्दर्यीकरण भी कराया गया और ये सभी दुकानदार उसी स्थान/दुकान पर अपने-अपने व्यापार/दुकान का संचालन कर रहे है और वर्तमान समय में उनका व्यापार कई गुना बढ़कर सुचार रूप से चल रहा है। इसी के साथ ही उक्त मार्गों के सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण में कुल 401 दुकानदार पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हुये जिनमें से 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकान आवंटित किया गया है तथा इनका व्यापार अन्य स्थल पर स्थानान्तरित होने पर कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार एक से 10 लाख रूपये तक (हटायी गयी दुकान के आकार के आधार पर) अनुग्रह धनराशि का भुगतान उनके खाते में अलग से किया गया है। उक्त मार्गो/पथों के सौन्दर्यीकरण/चैड़ीकरण से पूर्ण रूप से स्थानान्तरित कुल 79 परिवारों को बसा दिया गया है। इस कार्य से कुल 1845 भू-स्वामी/भवन स्वामी प्रभावित हुये, जिन्हें नियमानुसार रू0 300.67 करोड़ की धनराशि मुआवजे एवं अनुग्रह धनराशि के रूप में उनके खाते में प्रदान किया जा चुका है।

इसी प्रकार अयोध्या धाम तक हवाई आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने हेतु नवनिर्मित महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रभावित समस्त परिवारों को नियमानुसार पुर्नवासित कराया गया है तथा प्रभावित खातेदारों से समन्वय स्थापित कर उनके सहमति के आधार पर भूमि अर्जन का कार्य किया गया, जिसमें कुल 952.39 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामियों/भवन स्वामियों के खाते में किया गया।

रामजन्म भूमि पथ:-

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-14

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-07

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर0 एण्ड आर0 का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 14 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. पूर्ण विस्थापित 07 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकाने आवष्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर0 एण्ड आर0) का भुगतान किया गया।

05. मकान व जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त 11 भू-स्वामी/भवन स्वामी से सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर मुआवजे का भुगतान किया गया।

06. रामजन्म भूमि पथ में कुल 14.12 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

भक्ति पथ:-

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-397

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-88

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 397 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर 309 दुकानदार जो विस्थापित नहीं हो रहे थे उनको मूल्यांकन के उपरान्त अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया तथा प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का सौन्दीर्यकरण कराया गया। वर्तमान समय में उनका व्यापार सुचारू रूप से पूर्व के भांति चल रहा है।

05. विस्थापित होने वाले 88 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानें आवण्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर० एण्ड आर०) का भुगतान किया गया। यह भी स्पष्ट करना है कि भक्ति पथ से विस्थापित सभी दुकानदार हनुमानगढ़ी के परिधि में विभिन्न पटिटयों में सम्मानित महन्थों से सम्पर्क स्थापित कर पूर्व के भांति किराये पर दुकान लेकर व्यवसाय कर रहे हैं।

06. मकान व जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त कुल 09 भू-स्वामी/भवन स्वामी से सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर मुआवजे का भुगतान किया गया।

07. भक्ति पथ में कुल 23.66 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

राम पथ:-

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-2338

02. पूर्ण विस्थापित दुकानदार-306

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 2338 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी0डब्लू0डी0 द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर 2038 दुकानदार जो विस्थापित नहीं हो रहे थे उनको मूल्यांकन के उपरान्त व्यापार पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया तथा प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का सौन्दीर्यकरण कराया गया। वर्तमान समय में उनका व्यापार सुचारू रूप से पूर्व के भांति चल रहा है।

05. विस्थापित होने वाले 306 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानें आवण्टित की गयी तथा व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर0 एण्ड आर0) का भुगतान किया गया।

06. ऐसे परिवार जो पूर्ण रूप से विस्थापित हुए हैं उनको चक्रतीर्थ के मां० काशीराम कालोनी में बसाया गया।

07. रामपथ पर 2173 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

08. राम पथ में कुल 114.69 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-510

02. पूर्ण विस्थापित परिवार-25

03. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहो था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 510 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैडाई के क्रम में पी०डब्लूडी द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

04. उक्त पथ पर ऐसे दुकानदार जिनका विस्थापित नहीं हो रहा है। वह अपने बचे हुए भू-भाग पर दुकान बना करके व्यवसाय कर रहे हैं। प्रभावित भू-भाग का मूल्यांकन के अनुसार व्यापार प्रभावित होने के कारण अनुग्रह धनराशि (आर० एण्ड आर०) का भुगतान किया गया।

05. विस्थापित होने वाले 25 परिवारों को उनके निकट स्थान पर पुर्नवासित कराया गया है तथा इनके मकान का मूल्यांकन कराते हुए मकान का सहमति के आधार पर रजिस्ट्री कराया गया और उनके मुआवजे का भुगतान किया गया।

06. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुल 153 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

07. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में कुल 29.00 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

14 कोसी परिक्रमा मार्ग

01. उक्त पथ पर कुल दुकानदारों की संख्या-1357

02. ऐसे दुकानदार जिनका व्यापार दुकान टूटने से प्रभावित हो रहा था उनके व्यापार को पुर्नस्थापित करने के लिए अनुग्रह धनराशि के रूप में आर० एण्ड आर० का भुगतान किया गया। उक्त पथ पर 1357 दुकानदारों को दुकान के लम्बाई चैड़ाई के क्रम में पी०डब्लू०डी० द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त 10.00 लाख रूपये तक तथा न्यूनतम 1.00 लाख रूपये तक किया गया।

03. चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले 826 भू-स्वामी/भवन स्वामी से उनके मकान/जमीन के मूल्यांकन के उपरान्त सहमति के क्रम में रजिस्ट्री कराकर सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-स्वामी को मुआवजे की धनराशि का वितरण किया गया।

04. चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग में कुल 119.20 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी/दुकानदारों को किया गया।

एयरपोर्ट:

01. कुल भूमि 823.21 एकड़

02. खातेदारों की निजी भूमि-499.6846 एकड

03. सहमति के आधार पर क्रय (रजिस्ट्री) की गयी भूमि 478.774 एकड़ (95.82 प्रतिशत)

04. अर्जन के माध्यम से प्राप्त भूमि-20.910 एकड़ (4.18 प्रतिशत)

05. कुल परिसम्पत्तियों की संख्या जिन्हें क्रयध् रजिस्ट्री कराया गया-668

06. ग्राम-जनौरा के मजरे राजाबोध पुरवा, भुजवा की बगिया, शंकर का पुरवा, त्रिभवन नगर, बल्दी पाण्डेय का पुरवा ग्राम-गंजा, ग्राम-धरमपुर सहादत तथा ग्राम-कुशमाहा के ऐसे परिवार जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण में विस्थापित हुए उनको मलिकपुर, अचारी सगरा, सरेठी, पूरा हुसैन खां, हांसापुर, शमसुद्दीनपुर आदि उपलब्ध स्थानों पर परिवारों की संख्या को देखते हुए पुर्नवासित कराया गया।

07. परियोजना में कुल 952.39 करोड रूपये का भुगतान भू-स्वामी/भवन स्वामी को किया गया।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:19

हनुमानगढ़ी में उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम

अयोध्या : सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का खास महत्व होता है। आज ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगलवार है।आज के दिन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में आज तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।सरयू में स्नान करने के बाद श्रद्धालु बजरंगबली का आशीर्वाद लेने के लिए लगभग 2 किलोमीटर लाइनों में लगकर जय श्री राम और पवन पुत्र हनुमान के जय घोष के साथ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन कर रहे हैं। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के दिन लाखों की संख्या में हनुमानगढ़ी में हनुमान भक्त पहुंचे हैं।

धार्मिक मान्यता के मुताबिक ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है और इस दिन विधि विधान पूर्वक बजरंगबली की पूजा आराधना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।प्रभु श्रीराम राम की नगरी अयोध्या में ज्येष्ठ के तीसरे मंगल के दिन श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा है,जिसको लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

हनुमानगढ़ी के बाहर अस्थायी छाव की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।कम संख्या में श्रद्धालुओं को हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही ज्येष्ठ माह के मंगल पर बजरंगबली के दर्शन को लेकर आसपास के जिले के साथ श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं।ऐसे में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल को लेकर प्रशासन ने हनुमानगढ़ी समेत राम जन्मभूमि पर विशेष व्यवस्थाएं कर रखी हैं। रामनगरी में प्याऊ की व्यवस्था की गई है।चिलचिलाती गर्मी में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए छाजन की व्यवस्था की गई है।

दूर दराज से रामनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं।श्रद्धालुओं ने कहा कि दर्शन पूजन को लेकर की गई व्यवस्थाएं बेहतर हैं। इसको लेकर श्रध्दालुओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल की धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगल को प्रभु श्रीराम की मुलाकात बजरंगबली से हुई थी। ज्येष्ठ माह के मंगल के दर्शन पूजन, दान पुण्य का विशेष महत्व है और यह प्रथा अति प्राचीन है।रामनगरी में जगह-जगह प्याऊ भंडारे का भी आयोजन ज्येष्ठ माह के मंगल पर किया गया है ।

ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भंडारे की धूम, शहर में लगभग सभी चौराहा पर आयोजित किया गया भंडारा, कई भंडारों में शामिल हुए महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, हनुमान भक्तों को दिया प्रसाद ।

शहर के रिकाबगंज चौराहे पर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने परंपरागत रूप से आयोजित किया भंडारा, भंडारे में संत महंत भी हुए शामिल, पवन पांडे व सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने हनुमान भक्तों को वितरित किया प्रसाद।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:17

बड़ा मंगल पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या : ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिष्ठान राजपूत पेट्रोल पंप (अवध विश्वविद्यालय के सामने) पर राहगीरों को शर्बत वितरण कराया। सुबह 11 बजे श्री हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन करके शर्बत वितरण प्रारम्भ किया गया।

इस अवसर पर अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लल्लू सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह,अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,शिवप्रताप सिंह, विपिन सिंह, राधेश्याम सिंह,अशोक कुमार सिंह, लवकुश यादव, सुशील कुमार निषाद,शिव शंकर शुक्ला, अजय सिंह, सन्तराम, आशीष निषाद सहित पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शर्बत वितरण कार्य मे श्रमदान किया।

Ayodhya

Jun 11 2024, 19:16

बसहा चौराहा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडेय ने किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या : सोहावल छेत्र के बसहा चौराहा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू व पूर्व प्रधान शिवबख्श सिंह पिंटू ने बड़ा मंगल पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया । उसके बाद सामूहिक हवन पूजन हुआ ।

उसके बाद मौजूद हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अयोध्या से प्रकाशित हिन्दी दैनिक दीपोत्सव जागरण अखबार के संपादक अमित यादव पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू विजय यादव आशुतोष शुक्ला राजकुमार यादव बबलू शर्मा राजेश यादव शिव कुमार यादव संदीप तिवारी आशीष यादव लालू, राधेश्याम शर्मा मोलू सिंह मोनू सिंह सत्य दीप सिंह श्री चंद अनुपम कश्यप भोदू शर्मा गुड्डू यादव दिनेश यादव चंचल शर्मा शुभम शुक्ला सचिन तिवारी पुष्कर शर्मा राजित राम यादव डॉक्टर जितेंद्र यादव बबलू, आनंद यादव बंटी शर्मा संतराम यादव मोनू यादव गोल्डी सिंह अखंड प्रताप सिंह टिट्टू सिंह रविंद्र यादव अमन यादव विष्णु शर्मा गोलू यादव आर्यन यादव अज्जू यादव उत्कर्ष यादव शिवपूजन यादव हजारों की संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही ।

Ayodhya

Jun 10 2024, 18:20

कांग्रेस पार्टी करेगी आयोजन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबन्धन को मिले जनसमर्थन को देखते हुए अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी विधानसभावार धन्यवाद यात्राओं का आयोजन करेगी।

उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में कांग्रेस जन धन्यवाद यात्रा निकालेंगे।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने विभिन्न विधानसभा में निकाले जाने वाले धन्यवाद यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि 11 जून को अयोध्या विधानसभा, 12 जून को गोसाईगंज विधानसभा, 13 जून को बीकापुर विधानसभा ,14 जून को मिल्कीपुर विधानसभा तथा 15 जून को रुदौली विधानसभा में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया कि उक्त यात्राओं के लिए प्रभारियों की नियुक्त की गई है जिसके तहत अयोध्या विधानसभा का प्रभारी रामदास वर्मा,गोसाईगंज विधानसभा का प्रभारी अनिल तिवारी, बीकापुर विधानसभा का प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, मिल्कीपुर विधानसभा का प्रभारी मनोज जायसवाल तथा रुदौली विधानसभा का प्रभारी दिनेश शुक्ला को बनाया गया है । इस बाबत की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया कि धन्यवाद यात्राएं स्थानीय बाजारों में सायं काल 4:00 बजे से निकाली जाएगी।

Ayodhya

Jun 10 2024, 18:15

छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व:-कर्नल एम.एस.जावेद

अयोध्या ।झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में एन.सी.सी. ने किया सर्टिफिकेट वितरण समारोह। कार्यक्रम में 87 एन.सी.सी. कैडेट्स मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के कमान अधिकारी ले. कर्नल एम.एस. जावेद और महाविद्यालय के एन.सी.सी. की ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट तजीन फातिमा उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के शुरुआत में झुनझुनवाला पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य करुणेश कुमार तिवारी ने कर्नल एम.एस.जावेद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। करनाल जावेद ने कैडेट्स को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राचार्य करुणेश कुमार तिवारी ने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र सेवा की योगदान को याद किया और भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया, लेफ्टिनेंट तजीन फातिमा ने कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को राष्ट्र सेवा का नारा भी दिया।

साथ में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को भी समझाया।

Ayodhya

Jun 10 2024, 18:15

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या को एक चिर स्थाई शहर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से अयोध्या में वृक्षारोपण, जल स्रोतों का संरक्षण, प्राकृतिक लैंडस्केपिक तथा पर्यावरण के क्षेत्र में जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अयोध्या ग्रीन फण्ड विकसित करने की स्वीकृति दी गयी है।

उक्त फण्ड के स्वीकृति समिति की बैठक मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने बताया कि अयोध्या ग्रीनफंड के तहत ग्रीनफंड हेतु डेडिकेटेड बैंक एकाउंट अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा खोला गया है। इस फंड का मुख्य स्त्रोत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जानी वाली आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजनाओं की लागत में 05 प्रतिशत धनराशि अयोध्या ग्रीनफंड के नाम से भारित करने से प्राप्त धनराशि तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा फैसिलिटी मैनेजमेंट के तहत विभिन्न फर्मों से प्राप्त लीज रेन्ट का 10 प्रतिशत धनराशि अयोध्या ग्रीनफंड में हस्तांतरित किया जाएगा।

इसके अलावा अन्य फर्म/कम्पनी/व्यक्ति से सी.एस.आर/दान के माध्यम से प्राप्त धनराशि फण्ड के मुख्य स्रोत होंगें। उन्होंने बताया कि अयोध्या ग्रीनफंड से अयोध्या परिक्षेत्र मे वृक्षारोपण तथा वानकी को बढ़ावा देने, प्रदुषण के रोकथाम के लिए कार्यवाही करने, सामाजिक वानकी एवं मियावाॅकी पद्धति से वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने, अयोध्या परिक्षेत्र में रोपित किये गये पौधों की सतत् निगरानी एवं अनुरक्षण करने, अयोध्या के जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुर्नरूद्धार करने, अयोध्या में प्राकृतिक लैंडस्केंपिग के कार्य, जन-सहभागिता के माध्यम से पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने, अयोध्या परिक्षेत्र में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित करने इत्यादि कार्य किये जायेंगे।

समिति की बैठक में प्रथम फेज (जुलाई से सितम्बर) में अयोध्या ग्रीनफंड के तहत विभिन्न प्रस्तावित कार्यो यथा अयोध्या ग्रीनफंड से एक नर्सरी स्थापित की जायेगी, जिसमें वृहत स्तर पर वृक्षारोपण के लिए पौधे तैयार किये जायेगें तथा नर्सरी के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में माली, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि एवं आधारभूत संरचना की स्थापना ग्रीन फंड के माध्यम से किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। इसके अलावा अन्य विभिन्न वृक्षारोपण सम्बंधी कार्यो के सम्बंध में चर्चा की गयी जिसमें अयोध्या स्थित 108 कुण्डों/जल स्त्रोतों पर वृक्षारोपण के कार्य तथा अयोध्या नगर निगम के चिन्हित 66 पार्को पर वृक्षारोपण के कार्य और प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान में लगभग 50 प्रकार के रामायणकालीन/स्थानीय वृक्षों को लगाए जाने के प्रस्ताव पर गहन चर्चा की गयी । समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन सहित जिला उद्यान अधिकारी एवम अन्य उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 10 2024, 18:14

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सोमवार को 17/18 जून 2024 को संभावित ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बन्ध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी है।

उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) अयोध्या ने दी है । बैठक में मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।