बड़ा मंगल पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या : ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिष्ठान राजपूत पेट्रोल पंप (अवध विश्वविद्यालय के सामने) पर राहगीरों को शर्बत वितरण कराया। सुबह 11 बजे श्री हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन करके शर्बत वितरण प्रारम्भ किया गया।

इस अवसर पर अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लल्लू सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह,अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,शिवप्रताप सिंह, विपिन सिंह, राधेश्याम सिंह,अशोक कुमार सिंह, लवकुश यादव, सुशील कुमार निषाद,शिव शंकर शुक्ला, अजय सिंह, सन्तराम, आशीष निषाद सहित पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शर्बत वितरण कार्य मे श्रमदान किया।

बसहा चौराहा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडेय ने किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या : सोहावल छेत्र के बसहा चौराहा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू व पूर्व प्रधान शिवबख्श सिंह पिंटू ने बड़ा मंगल पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया । उसके बाद सामूहिक हवन पूजन हुआ ।

उसके बाद मौजूद हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अयोध्या से प्रकाशित हिन्दी दैनिक दीपोत्सव जागरण अखबार के संपादक अमित यादव पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू विजय यादव आशुतोष शुक्ला राजकुमार यादव बबलू शर्मा राजेश यादव शिव कुमार यादव संदीप तिवारी आशीष यादव लालू, राधेश्याम शर्मा मोलू सिंह मोनू सिंह सत्य दीप सिंह श्री चंद अनुपम कश्यप भोदू शर्मा गुड्डू यादव दिनेश यादव चंचल शर्मा शुभम शुक्ला सचिन तिवारी पुष्कर शर्मा राजित राम यादव डॉक्टर जितेंद्र यादव बबलू, आनंद यादव बंटी शर्मा संतराम यादव मोनू यादव गोल्डी सिंह अखंड प्रताप सिंह टिट्टू सिंह रविंद्र यादव अमन यादव विष्णु शर्मा गोलू यादव आर्यन यादव अज्जू यादव उत्कर्ष यादव शिवपूजन यादव हजारों की संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही ।

कांग्रेस पार्टी करेगी आयोजन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबन्धन को मिले जनसमर्थन को देखते हुए अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी विधानसभावार धन्यवाद यात्राओं का आयोजन करेगी।

उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में कांग्रेस जन धन्यवाद यात्रा निकालेंगे।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने विभिन्न विधानसभा में निकाले जाने वाले धन्यवाद यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि 11 जून को अयोध्या विधानसभा, 12 जून को गोसाईगंज विधानसभा, 13 जून को बीकापुर विधानसभा ,14 जून को मिल्कीपुर विधानसभा तथा 15 जून को रुदौली विधानसभा में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया कि उक्त यात्राओं के लिए प्रभारियों की नियुक्त की गई है जिसके तहत अयोध्या विधानसभा का प्रभारी रामदास वर्मा,गोसाईगंज विधानसभा का प्रभारी अनिल तिवारी, बीकापुर विधानसभा का प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, मिल्कीपुर विधानसभा का प्रभारी मनोज जायसवाल तथा रुदौली विधानसभा का प्रभारी दिनेश शुक्ला को बनाया गया है । इस बाबत की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया कि धन्यवाद यात्राएं स्थानीय बाजारों में सायं काल 4:00 बजे से निकाली जाएगी।

छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व:-कर्नल एम.एस.जावेद

अयोध्या ।झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में एन.सी.सी. ने किया सर्टिफिकेट वितरण समारोह। कार्यक्रम में 87 एन.सी.सी. कैडेट्स मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के कमान अधिकारी ले. कर्नल एम.एस. जावेद और महाविद्यालय के एन.सी.सी. की ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट तजीन फातिमा उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के शुरुआत में झुनझुनवाला पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य करुणेश कुमार तिवारी ने कर्नल एम.एस.जावेद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। करनाल जावेद ने कैडेट्स को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राचार्य करुणेश कुमार तिवारी ने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र सेवा की योगदान को याद किया और भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया, लेफ्टिनेंट तजीन फातिमा ने कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को राष्ट्र सेवा का नारा भी दिया।

साथ में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को भी समझाया।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या को एक चिर स्थाई शहर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से अयोध्या में वृक्षारोपण, जल स्रोतों का संरक्षण, प्राकृतिक लैंडस्केपिक तथा पर्यावरण के क्षेत्र में जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अयोध्या ग्रीन फण्ड विकसित करने की स्वीकृति दी गयी है।

उक्त फण्ड के स्वीकृति समिति की बैठक मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने बताया कि अयोध्या ग्रीनफंड के तहत ग्रीनफंड हेतु डेडिकेटेड बैंक एकाउंट अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा खोला गया है। इस फंड का मुख्य स्त्रोत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जानी वाली आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजनाओं की लागत में 05 प्रतिशत धनराशि अयोध्या ग्रीनफंड के नाम से भारित करने से प्राप्त धनराशि तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा फैसिलिटी मैनेजमेंट के तहत विभिन्न फर्मों से प्राप्त लीज रेन्ट का 10 प्रतिशत धनराशि अयोध्या ग्रीनफंड में हस्तांतरित किया जाएगा।

इसके अलावा अन्य फर्म/कम्पनी/व्यक्ति से सी.एस.आर/दान के माध्यम से प्राप्त धनराशि फण्ड के मुख्य स्रोत होंगें। उन्होंने बताया कि अयोध्या ग्रीनफंड से अयोध्या परिक्षेत्र मे वृक्षारोपण तथा वानकी को बढ़ावा देने, प्रदुषण के रोकथाम के लिए कार्यवाही करने, सामाजिक वानकी एवं मियावाॅकी पद्धति से वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने, अयोध्या परिक्षेत्र में रोपित किये गये पौधों की सतत् निगरानी एवं अनुरक्षण करने, अयोध्या के जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुर्नरूद्धार करने, अयोध्या में प्राकृतिक लैंडस्केंपिग के कार्य, जन-सहभागिता के माध्यम से पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने, अयोध्या परिक्षेत्र में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित करने इत्यादि कार्य किये जायेंगे।

समिति की बैठक में प्रथम फेज (जुलाई से सितम्बर) में अयोध्या ग्रीनफंड के तहत विभिन्न प्रस्तावित कार्यो यथा अयोध्या ग्रीनफंड से एक नर्सरी स्थापित की जायेगी, जिसमें वृहत स्तर पर वृक्षारोपण के लिए पौधे तैयार किये जायेगें तथा नर्सरी के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में माली, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि एवं आधारभूत संरचना की स्थापना ग्रीन फंड के माध्यम से किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। इसके अलावा अन्य विभिन्न वृक्षारोपण सम्बंधी कार्यो के सम्बंध में चर्चा की गयी जिसमें अयोध्या स्थित 108 कुण्डों/जल स्त्रोतों पर वृक्षारोपण के कार्य तथा अयोध्या नगर निगम के चिन्हित 66 पार्को पर वृक्षारोपण के कार्य और प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान में लगभग 50 प्रकार के रामायणकालीन/स्थानीय वृक्षों को लगाए जाने के प्रस्ताव पर गहन चर्चा की गयी । समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन सहित जिला उद्यान अधिकारी एवम अन्य उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सोमवार को 17/18 जून 2024 को संभावित ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बन्ध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी है।

उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) अयोध्या ने दी है । बैठक में मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रालोद मुखिया जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सूङू मिश्रा ने मिठाई वितरित कर जताई खुशी

सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ लेने पर रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। अपने आवास पर साथियों के साथ जलपान और नारेबाजी कर के अपनी खुशी का इजहार किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुडडू मिश्रा ने बताया कि अब सरकार में गांव गरीब किसान की बातें प्रमुखता से उठायीं जायेगी श्री मिश्र ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दिया। मौजूदा NDA सरकार जनाकांक्षाओं पर खरी उतरेगी और समाज में गरीबों और आम जनता को लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को बधाई देने वालों में वीरेन्द्र मिश्र गुड्डू जगदीश मिश्र ब्रजेश मिश्रा रज्जन मिश्रा गौतम तिवारी पुट्टुर तिवारी के एन मिश्रा बद्रीनाथ मिश्रा देवेन्द्र पाण्डेय माधव दूबे प्रताप तिवारी आनंद तिवारी सूरज शर्मा प्रकाश पाण्डेय प्रताप नारायण शुक्ला बंशी लाल शर्मा राम फेर पासी मकबूल अहमद अनिल पाण्डेय राधेश्याम राज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

फैजाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी को प्रदान की जाय जेड प्लस सुरक्षा : जय सिंह यादव

अयोध्या।समाजवादी युवजनसभा जिलाअध्यक्ष जय सिंह यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर गृह मंत्रालय भारत सरकार को संबोधित मांग पत्र देकर समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या लोकसभा क्षेत्र 54-फैज़ाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी को ज़ेड प्लस श्रेणी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है ।

इस मांग पत्र में इन्होने लिखा है कि जिस दिन से अवधेश प्रसाद जी लोकसभा फैज़ाबाद से सांसद निर्वाचित हुए हैं उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद से ही कट्टरपंथी एवं जातिवादी व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोगों द्वारा लगातार अपमानजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है। जय सिंह यादव ने कहा कि जाति और मजहब के नाम पर नफरत करने वाले लोग कोई अप्रिय घटना न कर सके इसलिए हम गृह विभाग से मांग करते हैं कि फैज़ाबाद से नवनिर्वाचित मा. सांसद अवधेश प्रसाद जी को जल्द से जल्द ज़ेड प्लस श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ।

इस मौक़े पर खिरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि राम सुमेर भारती, युवजनसभा जिला महासचिव सुल्तान खान, जिला उपाध्यक्ष अनुभव रावत, नीरज शर्मा, अमन आर्या, बृजेश प्रताप, जितेंद्र रावत, अहमद जाकिर, अंशु वर्मा, मनोज रावत, पंकज रावत, अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

11 जनपदों के 23 केंद्रों पर यूपी कैटेट परीक्षा कल से


कुमारगंज अयोध्या‌।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रदेश के 11 जनपदों के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी ।

प्रवेश परीक्षा कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय से ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी मंगलवार को तड़के अयोध्या में बने परीक्षा केंद्रों पर रवाना हो गए। आज स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होगी।

12 जून को प्रथम पाली में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा एवं द्वीतीय पाली में एमबीए कृषि पाठ्यक्रम हेतु परीक्षाएं आयोजित होंगी। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा की प्रवेश परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र की फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी जिससे असहज स्थिति उत्पन्न करने वालों की पहचान की जा सके। परीक्षा केंद्रों पर आधुनिक तरीके से अभ्यर्थियों के सत्यापन कराए जाएंगे जिससे कि मुन्ना भाईयों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके ।

कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अयोध्या में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें गुरुनानक इंटर कॉलेज, निकट रायबरेली चौराहा बाइपास, गर्ल्स गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, सिविल लाइन (जीजीआईसी) पर परीक्षां आयोजित होंगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र रखना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र लेकर नहीं पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा।

यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जा रहीं हैं। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।

तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निन्दा

अयोध्या।जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों के बस पर आतंकियों द्वारा किया गया कायराना हमला अति दुखद एवम् अति निंदनीय है । इस हमले में मृतक लोगों के प्रति सच्ची व भावभीनी श्रद्धांजलि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के प्रभारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने किया है ।

इस अवसर पर बसपा नेता विमल ने कहा कि केंद्र की सरकार आतंकियों के विरुद्ध अभियान चला कर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करें तथा मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घायल तीर्थ यात्रियों का फ्री में समुचित इलाज किया जाय और घायल परिजनों को 20 लाख रुपए की सहायता दिया जाए ।