लहरपुर सीतापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम टकेली के मजरा रानी पुरवा गांव के निकट तेंदुआ माइनर नहर से निकली महाराज नगर माइनर नहर चार दिन पूर्व रविवार को रामप्रसाद के खाली पड़े खेत में कट गई थी, चार दिनों से नहर का पानी बंद न होने के कारण आसपास के खेतों में नहर का पानी लगातार खेतों में भर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ माइनर नहर से निकली महराज नगर माइनर जो ग्रामीण अंचलों में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है ग्राम टकेली के रानी पुरवा के निकट दक्षिण पटरी लगभग डेढ़ मीटर पानी की दबाव के चलते फट जाने से राम प्रसाद के खाली पड़े खेत में नहर की मिट्टी भर गई है, नहर के फटने से सुशील चंद की पांच बीघा पिपरमेंट एवं आठ बीघा गन्ना ,विजय बहादुर का सात बीघा गन्ना ,कमलेश कुमार का छै बीघा गन्ना, रमेश कुमार का दस बीघा गन्ना व राजेश का चार बीघा गन्ने की फसल में पानी भर गया है, नहर का पानी बंद न होने से परमेंट व गन्ने की लगभग 40 बीघा फसल में पानी भर गया है, सबसे अधिक नुकसान किसान सुशील चंद्र की 5 बीघा पिपरमेंट की फसल में पानी भर जाने से हुआ है, नहर पटरी फट जाने से क्षेत्र के ग्राम अल्हना, शादीपुर, फतेहपुर, महाराज नगर, मानपुर, गूरेपारा कौड़िया आदि गांवों में पानी न जा पाने के कारण किसान अपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। अवर अभियंता तेंदुआ माइनर शिवप्रताप ने बताया कि, नहर कटने की सूचना मिली है नहर का पानी बंद कराकर क्षतिग्रस्त नहर पटरी की मरम्मत करा कर नहर का पानी किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Jun 11 2024, 15:00