Hazaribagh

Jun 11 2024, 14:48

प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने पार्किंग शुल्क के खिलाफ किया प्रदर्शन

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पार्किंग शुल्क के खिलाफ प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने आज भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। 

उनका कहना है कि एंबुलेंस सेवा एक आवश्यक सेवा है और उन्हें टोल टैक्स भी नहीं दिया जाता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनसे पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। जब वे इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।

प्रदीप प्रसाद ने एंबुलेंस चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गरीबों के लिए बने अस्पताल में एंबुलेंस चालकों से पार्किंग शुल्क जबरदस्ती वसूला जा रहा है।

पार्किंग शुल्क के कारण प्राइवेट एंबुलेंस अब भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं जा रही हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

Hazaribagh

Jun 11 2024, 13:18

हजारीबाग के चमेली झरने में डूबे युवक का शव बरामद।


हजारीबाग के चमेली झरने में 6 जून को नहाते समय लापता हुए युवक का शव मंगलवार, 11 जून को बरामद किया गया। मृतक की पहचान जैन मंदिर गली निवासी जमन अब्बास के रूप में हुई है। 

एनडीआरएफ की टीम छठवें दिन शव की तलाश में जुटी रही। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। इचाक-पद्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है स्थानीय समुदाय इस घटना से दुखी है और झरने पर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहा है।

Hazaribagh

Jun 10 2024, 19:32

हजारीबाग के सांसद मनीष जसवाल ने झारखंड विधानसभा में विधायक पद से दिया इस्तीफा, कल्पना सोरेन के विधायिकी पर कसा तंज

रांची : हजारीबाग से पहली बार सांसद बने मनीष जायसवाल झारखंड विधानसभा पहुंचकर विधायकी पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को आज सौंप दिया। इस्तीफा सौपने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विधायक के रूप में मैं 2014 से लेकर अब तक हजारीबाग की सेवा करता रहा । अब बतौर सांसद हजारीबाग की जनता की सेवा करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है इसका निर्वहन में पूरी तरह से करूंगा। 

कल प्रधानमंत्री के तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ वह एक ऐतिहासिक पल रहा मेरे लिए। हजारीबाग में कई समस्याएं हैं जिसका मैं निराकरण करने का प्रयास करूंगा।

वही उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के विधायक पद के शपथ ग्रहण को लेकर जेएमएम पर कसा तंज। मनीष जसवाल ने कहा की एक घरेलू महिला जिन्हे संसदीय क्षेत्र का ज्ञान नहीं है। वैसे महिला को झामुमो ने सिर्फ परिवारवाद को बनाए रखने के लिए विधायक पद के लिए खड़ा किया और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया।

Hazaribagh

Jun 10 2024, 19:12

उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। 

सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हर घर जल, चापानलो की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत साधारण मरम्मती कर चालू किए गए ड्रिल्ड नलकूपों की स्थिति, विद्यालयों और आंगनवाडी केंद्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, जिला योजना अनाबद्ध निधि द्वारा डीप बोरिंग का निर्माण कार्य की स्थिति आदि की समीक्षा की।

उपायुक्त ने नल जल योजना व अन्य पेयजल संबंधी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए माह वार, प्रखंड वार तथा ग्राम वार माइक्रो प्लान के साथ 

 बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने बताया की 344632 घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 58.88 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। इस पर उपायुक्त ने नल जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी रखने को कहा तथा शेष छूटे घरों में कनेक्शन कार्य में गति लाने का 

 दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर बेहतर कार्ययोजना बनाकर बैठक करें। गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलों के मरम्मती कार्य में ढुलमूल रवैया न रखें उन्होंने कहा छोटे मोटे मरम्मती कार्य मुखिया 14वें वित्त के माध्यम से भी करा सकते है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 01.03.24 से 09.06.24 तक कुल 1900 चापानलों को मरम्मती कर क्रियाशील किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि रोजाना दैनिक अखबार में पेयजल से संबंधित खबरें प्रकाशित होती है,इसके लिए किसी आदेश का इंतजार न करें बल्कि खुद संवेदनशील होकर तत्परता से तत्संबंधी शिकायत या समस्या का निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायतों में लगेंगे ट्यूबबेल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में दस दस ट्यूबबेल लगाए जायेंगे।

उपायुक्त ने विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में भी पाइप वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06546 262291 है इस नंबर पर संपर्क कर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इस बैठक में उपायुक्त ने पेयजल से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा प्रखंड पर सभी संबंधितों को क्रियाशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 10 2024, 17:27

हजारीबाग:इचाक में 4 करोड़ 13 लाख के लागत से सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण।


हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के मोदी पोखर से करिमाटी सेवानी नदी तक 4 करोड़ 13 लाख की लागत से सड़क निर्माण हो रहा।निर्माण के दौरान ढलाई से पुर्व ही बिना ग्रामीण के सहमति के बिना कचड़े वाली मट्टी का भराई किया जा रहा जबकि ईस्टीमीट में मिट्टी के जगह मोरम का उपयोग करना है। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता ग्रामीणों के साथ मुंसी को अनियमिटाता देखकर फटकार लगाए। 

गौतम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इचाक क्षेत्र में अनियमितता बिल्कुल चलने नही देंगे। विरोध के दौरान मुखिया पति चंदन प्रसाद मेहता, राजकुमार मेहता,अरविंद प्रसाद उर्मिला देवी,बबन कुमार,विजय मेहता,जुगल मेहता ,मनोज मेहता,इत्यादि लोग मौजूद थे

Hazaribagh

Jun 09 2024, 23:14

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 18:36

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने ही हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 17:00

शहर के हुरहुरु स्थित लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर भाजपा नेता ने किया सफाई मे सहयोग


भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहां कि तालाब में प्लास्टिक जमा होने के कारण जल दूषित हो रहे है। आज उसी कड़ी मे शहर स्थित स्थानीय हुरहुरू लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर जल संरक्षण को लेकर साफ सफाई किया। 

उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी अगर अभी से हम सब सचेत नही हुए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी । प्रसाद ने कहां कि सरकार और हम सब लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित सार्थक पहल की जाए तो नियंत्रण में रखी जा सकती है अन्यथा अगले कुछ वर्षों में हम सब के लिए चुनौती पूर्ण साबित होगा। 

उन्होने कहाँ कि वसुधा कल्याण संस्था के लोगों का सरहाणीय पहल को अनुकरण करने की आवश्यकता है।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 18:17

जल जंगल जमीन की लूट व विस्थापन के खिलाफ होगा उलगुलान : बीपी मेहता

झारखंड राज्य में जल जंगल जमीन की लूट और विस्थापन के खिलाफ उलगुलान होगा।खुलेआम गैरमजरूआ जमीन एवं जंगल की जमीन की लूट हो रही है जिस पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार तमाशा बीन बने हुए हैं।

उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने हजारीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि केवल हजारीबाग में 25 हजार एकड़ जमीन से अधिक जमीन और वन विभाग की जमीन की लूट हुई है। आज से पिछले 4 वर्ष पूर्व 500 एकड़ जमीन वन विभाग की जमीन पास हुआ था लेकिन आज तक विभाग मौन है कोई कार्रवाई नहीं करती है। 

जिले के बड़कागांव और केरेडारी, सदर, कटकमदाग हजारीबाग के आसपास के गांव में खास महल के लगभग 20 हजार एकड़ जमीन की लूट हुई है। इस संबंध में कई जांच हुई, जांच की फाइलें जिला प्रशासन के कार्यालय और राज्य सरकार के दफ्तर में दबी रह गई किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक देखने को नहीं मिली है। एनटीपीसी बड़कागांव के पकरी बरवाडीह कोल माइंस में यहां अवैध बंदोबस्ती का एसआईटी जांच कमेटी का गठन हुआ और जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट में लिखा 3000 करोड़ रुपए से अधिक गैर मजरूआ बंदोबस्ती का भुगतान हो चुका है। 

एनटीपीसी द्वारा एक और जहां नदी नाले में भी खनन किया जा रहा है दूसरी ओर बड़का गांव से फतहा चौक तक सैकड़ो एकड़ जंगल की जमीन को बर्बाद कर दिया गया। इसके कई मामले झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित है। श्री मेहता ने कहा कि जल जंगल जमीन की लूट के लिए सबको पूरे राज्य में एकजुट होने की आवश्यकता है। झारखंड आंदोलन के तर्ज पर आंदोलन करना होगा।

विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विगत 14 महीने से कड़कड़ाती ठंड में और लू चलती गर्मी में गोंदलपुरा सहित पांच गांव के ग्रामीण धरने पर पिछले एक वर्ष से बैठे हुए धरने पर बैठे हैं। लेकिन इसकी शुद्ध लेने वाले के लिए जिला प्रशासन तैयार नहीं है और राज्य सरकार भी नजरअंदाज कर दी है। 

इसी प्रकार चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में 22 अप्रैल 2023 से सिमपुर कठौतिया रेलवे लाइन में जो गैरमजरूआ जमीन जा रही है जिसका कई दशकों से बंदोबस्त है और घर मकान किसान खेती गृहस्थी चल रही है उसका भुगतान के लिए धरना पर बैठे हुए हैं। चतरा के दूसरे इलाके में भी भारत माला रोड में गैरमजरुआ जमीन के भुगतान के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में श्री मेहता ने कई बार पत्र झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त राजस्व सचिव एवं दोनों जिला के उपायुक्त को दिया है लेकिन पदाधिकारी मौन है। यह दिल्ली के किसान के धरने से भी अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। श्री मेहता ने कहा कि पूरे राज्य में आंदोलन के बगैर लोगों को न्याय नहीं मिल सकता है। अभी तक झारखंड बने 24 वर्ष बीत चुके हैं ना विस्थापन ना नियोजन नीति बनी है और दर्जनों बार सरकार के घोषणा के बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि जून महीने में ही तमाम ऐसे लोग संगठन और दल जो विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे है, उनका एक सेमिनार रांची में होगा जिसमें जुझारू आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी। पत्रकार सम्मेलन में निजाम अंसारी, महेंद्र राम, अवध कुमार, अधिवक्ता शंभू कुमार, शब्बीर अहमद, खतियानी परिवार के मो. हकीम मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 15:24

हजारीबाग गीतांजलि ज्वेलर्स लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

हजारीबाग के गीतांजलि ज्वेलर्स में 16 मार्च, 2024 को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हज़ारीबाग़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल और लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।