एक सप्ताह के दरम्यान दो बच्चे गंगा में समाए
विंध्याचल , मीरजापुर । विगत एक सप्ताह के दरम्यान एक ही घाट पर दो बच्चे गंगा नदी में स्नान के दौरान पानी में समा गए । डूबने की दोनो ही घटनाएं कोतवाली के समीप स्थित दिवानघाट पर घटी ।
संयोग की बात है की दोनो घटनाएं एक ही घाट पर पड़ोसी जनपद भदोही के दर्शनार्थी परिवारों के साथ हुई । पहली घटना भदोही जनपद के सुरियावां गांव से आए नौ साल के बालक शुभम के साथ घटी जो गुरुवार की सुबह लगभग अपने परिवार के साथ स्नान करते समय पानी में समा गया जिसका शव दूसरे दिन शुक्रवार को ओझला के समीप बरामद हुआ तो वही मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे लालानगर , गोपीगंज , भदोही से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु संजय पाल की पांच वर्षीय पुत्री परिधि पाल गंगास्नान के दौरान पानी में समा गई ।
जिसकी तलाश राजकीय आपदा प्रबंधन दल , स्थानीय गोताखोर पुलिस की निगरानी के कर रहे है । समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी । अब सवाल है नवरात्र के दौरान इसी विंध्यक्षेत्र में पूरा जिलाप्रशासन दिन रात दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहता है , पर जैसे ही नवरात्र व्यतीत हो जाता है उन्ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था से किसी को कोई मतलब नहीं रह जाता । बांस , बल्लियां उतनी ही लगती है बस उनको कुछ समय के पश्चात थोड़ा व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है ।
इस कुछ स्थानीयो का कहना है की नवरात्र में काम मेला बजट के चलते होता है । आम दिनों में धन की व्यवस्था न होने के चलते दर्शनार्थियों को उनकी किस्मत पर छोड़ दिया जाता है । घटना के विषय में एडीएम शिवप्रताप शुक्ला ने कहा की बैरिकेटिंग की बदहाली की जानकारी मुझे नहीं थी , मैने इसके त्वरित दुरुस्तीकरण का निर्देश दे दिया है । घटना से मैं भी आहत हूं । इसकी पुनरावित्ती न हो इसके लिए हम ठोस कदम उठाएंगे ।
Jun 11 2024, 14:46