श्री राम प्रभु के पुरुषार्थ के बारे में कथावाचक ने प्रकाश डालते हुए श्रद्धालु का मन मोह लिया
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :: आजमगढ़ के टहर किशुनदेवपुर के गायत्री नगर में श्रीराम कथा सप्ताह और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है। गया जगन्नाथ जी और चार धाम यात्रा सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष में चौरसिया परिवार के द्वारा आयोजित श्री राम कथा और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह दिनांक 8 जून से लेकर 14 जून तक चलेगा। श्री रामकथा शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।
कार्यक्रम की आयोजक शैलेश चौरसिया ने बताया कि यह कथा गायत्री नगर में आयोजित किया गया है। कथावाचक श्री राम कथा व्यास श्री स्वामी रामानंद गिरी महाराज (कैलाश मठ आश्रम वाराणसी) के मुखारविंद से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रीराम कथा चलेगा। यज्ञआचार्य पंडित चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा से संपूर्ण प्राणियों को लाभ होता है और सांसारिक जीवन के प्रति उधार और प्रभुता देखने को मिलती है इसीलिए सभी मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए। इस अवसर पर मोनू कांत चौबे (जनसेवा केंद्र वाजितपुर), मनीष सिंह, घनश्याम चौरसिया, दुर्गविजय सिंह गुड्डू सिंह(प्रधान ),समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Jun 11 2024, 14:43