Azamgarh

Jun 11 2024, 13:55

श्री राम प्रभु के पुरुषार्थ के बारे में कथावाचक ने प्रकाश डालते हुए श्रद्धालु का मन मोह लिया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :: आजमगढ़ के टहर किशुनदेवपुर के गायत्री नगर में श्रीराम कथा सप्ताह और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है। गया जगन्नाथ जी और चार धाम यात्रा सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष में चौरसिया परिवार के द्वारा आयोजित श्री राम कथा और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह दिनांक 8 जून से लेकर 14 जून तक चलेगा। श्री रामकथा शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।

कार्यक्रम की आयोजक शैलेश चौरसिया ने बताया कि यह कथा गायत्री नगर में आयोजित किया गया है। कथावाचक श्री राम कथा व्यास श्री स्वामी रामानंद गिरी महाराज (कैलाश मठ आश्रम वाराणसी) के मुखारविंद से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रीराम कथा चलेगा। यज्ञआचार्य पंडित चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा से संपूर्ण प्राणियों को लाभ होता है और सांसारिक जीवन के प्रति उधार और प्रभुता देखने को मिलती है इसीलिए सभी मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए। इस अवसर पर मोनू कांत चौबे (जनसेवा केंद्र वाजितपुर), मनीष सिंह, घनश्याम चौरसिया, दुर्गविजय सिंह गुड्डू सिंह(प्रधान ),समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Azamgarh

Jun 10 2024, 20:15

आजमगढ़ : पवई ब्लाक के सामने से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । जिले के पवई थाना के पवई ब्लाक के सामने से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

9 जून को पीड़िता द्वारा पवई थाना पर पर तहरीर देकर शिकायत किया गया कि 7 जून को पीड़िता की नातिनि को अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया । पीड़िता की तहरीर के अनुसार अनुज कुमार पुत्र रामसिजोर ग्राम नन्देसर थाना पवई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

उपनिरीक्षक पवई अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र रामसिजोर ग्राम नन्देसर थाना पवई को पवई ब्लाक के सामने से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि किशोरी को शादी का झांसा देकर भागने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Jun 10 2024, 16:35

आजमगढ़: तहबरपुुर में मनरेगा मजदूरों ने काम की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। मनरेगा मजदूर संघ ने काम की मांग को लेकर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। तथा खण्ड विकास अधिकारी को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।सोमवार को मनरेगा मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नविता के नेतृत्व में दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक परिसर में बैठक हुई । जिसमें मनरेगा मजदूरों के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नविता ने बताया कि जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित कर मनरेगा मजदूर संघ को सदस्य बनाए जाने, नियमित काम मिलने, हफ्ते भर के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराये जाने, मनरेगा मजदूरों का जाब कार्ड उनके पास रखे जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ आंदोलनरत हैं। लेकिन हमारे मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनका हक और अधिकार दिलाकर दम लिया जायेगा। मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक मुख्यालय के सामने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। और खण्ड विकास अधिकारी को मजदूरी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। और चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर उनको काम नहीं मिला तो वे बड़ा प्रर्दशन करेंगे।

प्रर्दशन करने वालो में उमाशंकर, अर्जुन, अरुण, चन्द्रभान, श्री राम, प्रदीप,जय वर्धन, हरीराम, जगदीश,बिन्दू मती, निर्मला, सीतल, बिन्दू, सारदा, सविता, सरिता, नीलम, कंचन , मनीला, रेखा, उर्मिला, सविता, संगीता, सुषमा ,सीमा, आरती, रम्भा, सुदामी, सुनीता, सहित दर्जनों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।

Azamgarh

Jun 10 2024, 16:34

आजमगढ़: कवित्री अनीता राज को किया गया सम्मानित

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोक साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील सभागार में कवित्री अनीता राज को सम्मानित किया गया।लोक साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवित्री अनीता राज को सम्मानित किया गया। अनीता राज अपनी रचनाओं से लोगों को लोहा मनवा रही है।

अभी हाल में ही दो बार आकाशवाणी वाराणसी द्वारा उनकी रचनाओं कोई प्रसारित किया गया। अनीता राज आजमगढ़ जनपद में पड़ने वाले मेंहनगर ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय सरदारगंज में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं।तत्पश्चात उमेशचंद्र श्रीवास्तव " मुंहफट जी" एवं रेनू शर्मा वाहिद शरीके हयात डॉ लक्ष्मण शर्मा " वाहिद" जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर बालेदीन बेसहारा , रुद्र नाथ चौबे , श् महेन्द्र मृदुल ,राही जी, जितेन्द्र आज़मी , शैलेन्द्र मोहन राय अटपट , चन्द्रिका प्रसाद त्यागी , विशाल चौरसिया , रमेश राय निर्भर , कृष्ण देव घायल , राकेश प्रसाद दूबे , राम केवल यादव विद्यार्थी , मासूम बैरागी जी, शीला बावरी जी एवं अन्य , कवि साहित्यकार मौजूद रहे रहे ।

Azamgarh

Jun 09 2024, 17:27

आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में जन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ दवाये व सलाह दिया गया।

निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि की देख रेख में जन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि व डाक्टर सुषमा गुप्ता ने लगभग 59 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उन्हें दवाये व उचित परामर्श दिया। डाक्टर श्री अग्रहरि ने सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने ने कहा कि तेज धूप है।सम्भव हो सकें तों समय से बाहर निकले।

स्वास्थ्य मेंले में अनिल कुमार चौधरी, संजय राय, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Azamgarh

Jun 09 2024, 16:56

आजमगढ़: निजामाबाद में रूद्र महायज्ञ 12 जून से, तैयारी जोरों पर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ ) । निजामाबाद कस्बे में स्थित महादेव घाट पर 12 जून से होगा श्री रुद्र महा यज्ञ होगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। यज्ञाचार्य पंडित कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि श्री रुद्र महा यज्ञ में 12 जून को सुबह सात बजे से कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

जिसमे 151 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी। कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण शिवाला घाट से जल लेकर कलश यज्ञ मंडप में रखकर पूजन अर्चन के साथ स्थापित किया जायेगा। 13 जून से 21 जून तक संगीत मय भजन और कथावाचक प्रज्ञा मिश्रा कानपुर और प्रवचन कर्ता गंगा सागर पाठक द्वारा किया जाएगा । यज्ञ 22 जून को पूर्णा आहुति और भव्य भंडारा के समापन होगा ।

इस समय महादेव घाट पर यज्ञ स्थल पर मंडप बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है । साफ सफाई का कार्य चल रहा है। जिसमें दर्जनों लोग लगे हुए हैं। यज्ञ स्थल के सामने भव्य पंडाल बनाया जा रहा है ।उसी स्थान पर रोज शाम को प्रवचन होगा। इस आशय की जानकारी सह आचार्य पंडित शुभम् मिश्रा बी एच यू ने दिया है ।

यज्ञ में मुख्य यजमान रामधारी प्रजापति , ल्क्षमीना प्रजापति होगी । इस अवसर पर अमित सोनी, शिव प्रसाद वर्णवाल, बबलू गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, रमेश कसोधन, गोलू गौड़, राजू सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Jun 08 2024, 20:51

*अपनी नवजात बच्ची की हत्या में शामिल महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के चक्कर में लड़का बनाने के लिए हुई थी हत्या*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - जिले के पवई थाना लग्गूपुर पुलिया से नवजात बच्ची को तंत्र मंत्र के माध्यम से लड़का बनाने के चक्कर मे अपनी नवजात बच्ची की हत्या में शामिल वांछित महिला को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

6 जून को चौकी प्रभारी एलवल उपनिरीक्षक रामकृष्ण सिंह और कोतवाली आजमगढ़ प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय और फॉरेंसिक टीम माध्यम से अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महजू निवासी बरईपुर थाना कंधरापुर की निशानदेही पर फारेन्सिक फील्ड यूनिट के सहयोग से बरामद एक प्लास्टिक के पैकेट में मृतक नवजात बच्ची शव बरामद हुआ था , तथा 6 जून को अभियुक्तगण मनोज राम पुत्र केवल राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता सीएचसी पवई सरकारी आवास थाना पवई ,रेनू देवी पत्नी मनोज राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर हाल पता सीएचसी पवई सरकारी आवास थाना पवई , सूरज कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महजू निवासी ग्राम बरईपुर थाना कंधरापुर ,संगीता पत्नी कमलेश कुमार निवासी बेदपुर लाडघाट थाना रौनापार द्वारा मिलकर तन्त्र-मन्त्र से मनोज राम ने नवजात बच्ची उम्र लगभग 15 दिन को लड़का बनाये जाने हेतु हत्या कर मैनुद्दीनपुर के डीह स्थान के पास झाड़ी में छुपा दिया गया था।

इस मामले सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था ।

शनिवार को पवई थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ अपनी नवजात लड़की की हत्या में शामिल महिला रेनू देवी पत्नी मनोज राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर को लग्गूपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Azamgarh

Jun 08 2024, 20:50

*दलित के निर्माणाधीन मकान को राजस्व टीम ने गिरवाया*

एस के यादव

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानान्तर्गत गारोपुर गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति की सरोजा पत्नी स्व0गुलाब गौतम के निर्माणाधीन मकान को राजस्व टीम ने पुलिस की उपस्थिती में गिरवा दिया।

हल्का लेखपाल वरुण यादव का कहना है कि सरोजा पत्नी स्व0गुलाब गौतम ने गांव स्थित नवीन परती की भूमि पर मकान का निर्माण करा रही थी, जिसको एक माह पूर्व रोक गया था। राजस्व कर्मियों की चुनाव ड्यूटी के दौरान सरोज देवी ने मकान का पिलर और दीवाल बना ली। जिसकी शिकायत शनिवार को थाना दिवस पर किया गया। हल्का लेखपाल अपनी रिपोर्ट थाना दिवा

Azamgarh

Jun 07 2024, 19:20

आजमगढ़:-ट्रक में बाईक के टकराने से बाइक समेत अज्ञात बाइक चालक बना आग का गोला, बाइक चालक की मौत ,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़ ) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 197 प्वाइंट पर पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास शुक्रवार को दिन में बाइक की खड़ी ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

गिरते ही बाइक में आग लग गई। बाइक में फंस जाने के कारण बाइक चालक भाग न सका। जिसके कारण बाइक के साथ ही वह भी आग का गोला बन गया और जिंदा जल गया। जिससे अज्ञात बाइक चालक की मौत हो गयी । पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । पवई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेजने की तैयारी में जुटी हुई है ।

बता दें कि घटनास्थल पर ट्रक पहले से खड़ी थी और बाइक की रफ्तार तेज थी। अनियंत्रित बाइक चालक अचानक ट्रक से टकरा गया । पीछे से आ रहे पिकअप चालक ने ट्रक चालक को इसकी जानकारी दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ,और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर जिंदा जल रहे आदमी और बाइक में लगी आग को बुझाई लेकिन तब तक बाइक और चालक दोनों राख हो चुके थे। मृत अज्ञात बाइक चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

Azamgarh

Jun 07 2024, 19:19

लालगंज विधायक बेचई सरोज ने किया सड़क का शिलान्यास



एस के यादव, मार्टीनगंज (आजमगढ़) तहसील क्षेत्र के विकाश खंड ठेकमा क्षेत्र के जमुवावा गांव में शुक्रवार को क्षेत्रीय लालगंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक बेचई सरोज द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 2024 ग्राम सभा केदलीपुर फौजदार यादव के घर के बगल पिच रोड से नहर होते हुए देवराज सोनकर के घर पिच रोड तक एवम मुना मौर्या के घर से कमला मौर्या के घर तक पिच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया की उक्त मार्ग विगत पचास वर्षों जर्जर रहा मार्ग पर चलना दुर्लभ हो गया।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान सभा क्षेत्र में विकाश कार्य कर रहा हु विगत कई वर्षों से उक्त मार्ग जर्जर रहा पैदल चलना मुश्किल हो गया था निधि द्वारा 66लाख 83हजार रुपए की लागत से 1.850किलोमीटर मार्ग का शिलान्यास किया गया आगामी दिनों में उक्त मार्ग से दर्जनों गांव लोग ठेकमा बाजार से सुदूर यात्रा के लिए जायेगे इस दौरान जेई तेजबहादुर पासवान राजनरायन यादव राजेश यादव ठेकेदार राजन प्रधान बेचू मौर्या रविंद्र सरोज विनोद मौर्या विजय यादव महेंद्र गौड़ हिमाशु यादव गोपाल यादव ठाकुर सरोज समेत सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।