sultanpur

Jun 11 2024, 12:38

*पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*
श्रीगंगानगर राजस्थान में राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन में पदक जीतने वाले खिलाड़ी तेहमीम जहरा ने 52 किग्रा जूनियर बालिका श्रेणी में रजत पदक हासिल की या सिरौली ग्राम पोस्ट गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर की निवासी हैं। यह अपनी ट्रेनिंग गोसाईगंज बाजार (बॉडी बार) जिम में करने जाती हैं इनके कोच मिस्टर जमशेद खान जो खुद भी यूनिवर्सिटी चैंपियन रह चुके हैं यह वही इनको ट्रेनिंग करवाते हैं आज तेहमीम जहरा सुल्तानपुर की पहली लड़की है जे नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे रजत पदक हासिल की है।

sultanpur

Jun 11 2024, 09:28

*आलोक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन कर रहे प्रदर्शन,मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज से खुल सकता है आलोक हत्या का राज*
सुल्तानपुर,आलोक की हत्या से नाराज परिजनों ने लखनऊ वाराणसी हाईवे किया जाम। कल दोपहर खेत में मिला था मृतक आलोक का छत विक्षिप्त शव। सिर और कही तो धड़ और कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा था पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों का फूटा गुस्सा। हाईवे पर जाम लगाकर हत्यारोपी की पकड़ने की मांग। जाम लगने से लखनऊ वाराणसी हाईवे पर आवागमन हुआ बाधित। नगर कोतवाली के अमहट चौराहे पर परिजन कर रहे प्रदर्शन। जिला प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद।

sultanpur

Jun 11 2024, 04:50

*पेड़ से टकराई बारातियों की वाहन,कई लोग घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर बरात से लौट रही डीसीएम रविवार की रात पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में 20 बराती घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण सभी को अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के मधई के बेटे मोनू की बरात कादीपुर कोतवाली के कटसारी गांव में सभाजीत के घर आई थी। रात करीब दो बजे एक डीसीएम से 20 बराती घर लौट रहे थे। गांव की सड़क पर पहुंचने पर डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में वाहन पर सवार 20 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

sultanpur

Jun 11 2024, 04:37

*डांस करने के दौरान भिड़े घराती और बाराती,हुई जमकर मारपीट,जानें क्या रही वजह*
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव के खरिका निषाद बस्ती में रविवार को आई बरात में द्वार-पूजा के समय हो रहे डांस के दौरान घराती व बराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर रखीं कुर्सियों एवं अन्य सामानों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में करीब 10 लोग घायल हो गए। खालिसपुर दुर्गा गांव के खरिका निषाद बस्ती में रविवार को शाहपुर गांव से लड़के की बरात आई थी। देर रात लड़की पक्ष के दरवाजे पर द्वार-पूजा शुरू हो गई। इस दौरान बैंडबाजे की धुन पर डांस शुरू होते ही कुछ बात को लेकर घराती व बराती आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा कि कुछ बराती नशे में थे। दोनों तरफ से दरवाजे पर रखीं कुर्सियों से मारपीट शुरू हो गई। इस पर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहले डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद भी मारपीट नहीं रुकने का नाम ही नही लिया।

sultanpur

Jun 11 2024, 04:09

*भारत विकास परिषद शाखा कुशभवनपुर का दायित्व ग्रहण किया गया,दरियापुर मैरिज लॉन में भव्य रूप से मनाया गया*
सुल्तानपुर भारत विकास परिषद शाखा कुशभवनपुर का दायित्व ग्रहण 9 जून दिन रविवार को स्थानीय दरियापुर स्थित मैरिज लॉन में भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल तथा विशिष्ठ अतिथि गोवर्धन दास कानोडिया रहे। इसके साथ ही परिषद के प्रांतीय महामंत्री अमित श्याम, प्रांतीय वित्त सचिव रमाशंकर सिंह,प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीन्द्र भालोठिया,प्रांतीय संगठन मंत्री अलका श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगीत के साथ हुआ ।कार्यक्रम में विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । दायित्व ग्रहण की कड़ी में प्रवीण ड्रोलिया ने अपने अध्यक्ष पद का दायित्व आलोक कानोडिया को धनंजय मुखर्जी ने सचिव पद का दायित्व डॉक्टर डॉ विष्णु अग्रहरि को सच्चिदानंद कसौधन ने कोषाध्यक्ष पद का दायित्व प्रशांत टंडन को तथा महिला संयोजिका रचना अग्रवाल ने श्रीमती सरिता कसौधन को हस्तानांतरित किया । इसके पश्चात नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई । प्रयागराज से पधारे प्रांतीय महामंत्री अमित श्याम ने सदस्यों के संख्या बढ़ने पर बल दिया । विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि आपसी सहयोग के माध्यम से सामाजिक कार्य करने चाहिए । वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में इस वर्ष के कार्यकाल को पर्यावरण को समर्पित करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प ले कर बढ़ते हुए तापमान में कुछ कमी लाने की कोशिश करना होगा । कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह , संदीप श्रीवास्तव , डॉ रमेश ओझा , डॉ डी एल गुप्ता , गगनदीप सिंह , शिव मूर्ति पांडे , डीपी गुप्ता , संदीप अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल , आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।

sultanpur

Jun 10 2024, 16:54

*नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के रिज़ल्ट में हुई धांधली में विरोध प्रदर्शन किया गया।एबीवीपी काशी प्रान्त सह मंत्री सुभेंद्र वीर सिंह ने कहा की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा परिणाम में जो धांधली हुई है उसकी जांच सीबीआई करे और ये कैसे हो सकता एक ही सेंटर पर ही क्रमश: रोल नंबर वाले 8 विधार्थी टॉप कर जा रहे है और 67 विद्यार्थी टॉप कर रहे है । कहीं न कहीं एन टी ए की लापरवाही जरूर है । एबीवीपी के प्रान्त कार्य समिति सदस्य शिवम् दूबे ने कहा एन टी ए प्रशासन के दुर्भाग्यपूर्ण रवैए से आम छात्र छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना सपना ही रह जा रहा है विद्यार्थी परिषद भारत सरकार से यह मांग करती है कि इस विषय की सीबीआई जांच हो। राणा प्रताप पी जी कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने कहा कि नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई थी और इसका रिजल्ट 4 जून को आया जिसमे 67 विधार्थी प्रथम स्थान पर रहे जिन्होंने 720 में से पूरे 720 अंक अर्जित किए। जिसमे से 44 स्टूडेंट ने ग्रेस मार्क की मदद से टॉप किया है। हम सभी की एन टी ए से यहीं मांग है की जो ग्रेस मार्क दिए गए है उसका फॉर्मूला क्या है? और कितने विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क दिए गए है उसको भी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सार्वजनिक करे । एबीवीपी जिला सयोजक रितिक द्विवेदी ने कहा एन टी ए की दलाली नहीं चलेंगी और नीट परीक्षा परिणाम में जो भी गलतियां हुई उसको सुधार कर फिर से एन टी ए परिणाम घोषित करे ।आभविप कुशभवनपुर सीबीआई जांच की मांग करती है तथा सरकार से कहना चाहती कि परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो और इसपे कठोर कानून बनें ताकि भविष्य में युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।एबीवीपी नगर मंत्री आदर्श शुक्ला जी ने कहा की एन टी ए नीट की परीक्षा रद्द करके पुन: उसे पारदर्शी तरीके से आयोजित कराए और परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित करे। एबीवीपी के राहुल और शुभम ने भी इसका विरोध करते हुए कहा की एन टी ए विद्यार्थियों के जिंदगी के साथ खेलवाढ़ न करे और नीट की परीक्षा रद्द करके पुन: आयोजित करे । इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, सत्यम त्रिपाठी,तेजश्व पाण्डेय, रूद्र प्रताप, सौरभ पाठक, देवेंद्र तिवारी, देवेश, नीरज, शुभम, सत्यम त्रिपाठी, शिवांश, विशाल, अमन राठौर, आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 10 2024, 14:16

*चर्चित इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को भेजा गया जेल*
सुल्तानपुर में आज इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को जेल भेज दिया गया। करीब तीन वर्ष पहले जेसीबी से दीवार गिराने और जबरन मारपीट के मामले में पिछले दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ जुर्माने का आदेश दिया था। लेकिन सरेंडर न करने पर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। जिसमे आज वे कोर्ट में पेश हुए थे।  दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के मायंग गांव का। जहां गांव के बनारसी ने आरोप लगाया था कि फरवरी 2021 में इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, सहयोगी सूर्य प्रकाश सिंह अंशु और रूकसार ने जबरन इनकी दीवार जेसीबी से गिरा दी और विरोध करने पर घर में घुसकर मारा पीटा था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया था और 4 जून को सभी आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था। 4 जून को अमेठी के रहने वाले रूकसार ने कोर्ट ने सरेंडर किया था जिसपर उन्हें डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ का अर्थदंड सुनाते हुए जेल भेजने का आदेश दिया था। जबकि इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह और सूर्य प्रकाश सिंह अंशु के गैरहाजिर होने पर गिरफ्तारी का आदेश दिया था और आज की तारीख सुनवाई के लिए की थी। आज चंद्र भद्र सिंह सोनू और सूर्य प्रकाश सिंह अंशु ने सरेंडर किया तो एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनो को जेल भेज दिया है।

sultanpur

Jun 10 2024, 08:07

*उत्तराखंड की महाराजा अग्रसेन हिमालयन यूनिवर्सिटी से अर्चना शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि*
*महिला सशक्तिकरण योजनाओं को लेकर योगी और मोदी सरकार की योजनाओं को मिल रहा है बल*

सुल्तानपुर,आपको बताते चले सुल्तानपुर जिले के विवेक नगर निवासी डॉक्टर अर्चना शुक्ला को मिली पी.एचडी.की उपाधि। जहां परिवार वालों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल रहा। वही शुक्ला ने बताया कि इस इसका सारा श्रेय हमारे गुरुजनों और हमारे माता-पिता को जाता है,उन्होंने कहा हमें शुरू से ही सहयोग मिला है। मैं अपने क्षेत्र व जिले वासियों से यही कहूंगी आप लोग भी शिक्षा को पूरी तरह से ग्रहण करें और कभी भी शिक्षा को अधूरी न छोड़ें क्योंकि आज कल शिक्षा ही बहुत कुछ है। बिना शिक्षा के कुछ नहीं होता और मै यही कहना चाहती हूं असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दूं। वहीं महिलाओं को उन्होंने संदेश दिया शिक्षा कभी अधूरी नहीं रहनी चाहिए। कम से कम उम्र में छोटी बच्चियों की शादी कर दी जा रही है ऐसा नहीं करना चाहिए। पूरी शिक्षा देने के बाद उनके आगे के भविष्य के बारे में उनका माता-पिता जरूर सोचें। क्योंकि उनके भविष्य का सवाल है। डॉ अर्चना शुक्ला की पुत्री ने किया अपनी माँ का फुलसपोर्ट।

sultanpur

Jun 10 2024, 01:39

*भीषण व तपती गर्मी में न नहर में पानी,तालाबों में पानी भरवाने का हवाला देते हुए पकड़ाया झुनझुना*
सुल्तानपुर,भीषण गर्मी में सूखे तालाबों को भरवाने की अधिकारियों को हवाला देने का नतीजा सामने आया है। शारदा सहायक खंड-16 ने बिना नहर में पानी आए ही सैकड़ों तालाबों को भरना दर्शाया है। नहर विभाग से संबंधित तालाबों के नहीं भरे जाने से वन्यजीव व पशु-पक्षी पानी के लिए भटक और तड़प रहे हैं। गांव में तालाबों के सूखने से वन्यजीव बेहाल को लेकर सीडीओ ने नलकूप व शारदा सहायक खंड-16 से रिपोर्ट थी मांगी। निर्देश पर शारदा सहायक खंड-16 ने नहर में पानी आए बिना ही तालाब भरवाना दर्शा दिया और रिपोर्ट भी भेज दी। 31 मई को डीपीआरओ को भेजी रिपोर्ट में नहर विभाग ने सैकड़ों तालाबों को भरना दिखा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि सूत्रों की मांगे तो तालाबों में अभी धूल उड़ रही है। यही नहीं फर्जी रिपोर्ट के साथ साथ अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की गई है।

sultanpur

Jun 09 2024, 20:14

*नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की खुशी में भाजपाइयों ने जमकर की आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई*
*मीडिया प्रभारी बोले देश को विश्व गुरु बनाने की आज से मोदी ने कर दी शुरुआत*

सुलतानपुर,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की हैट्रिक बनाने पर आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख चौराहों सब्जी मंडी ,पंच रास्ता और नगर पार्टी कार्यालय परिसर में जमकर खुशी मनाई और मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही जमकर पड़ाके जलाए इस दौरान उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और एक बार फिर मोदी सरकार के नारे लगाए। भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश को विश्व गुरु बनाने के लिए आज से शुरुआत कर दी है।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, सभासद दिनेश चौरसिया, सभासद अरविंद यादव,डॉ आरसी पांडे,भाजपा नेता अफजल अंसारी, सौरभ पांडे, अरुण कुमार ,प्रदीप मिश्रा, मोहित साहू अंकित अग्रहरि, राम अवध जयसवाल, सभासद अरविंद यादव अनुज श्रीवास्तव,राकेश सोनी, रवि नंदन,अंकित मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, रामदेव अग्रहरि आदि मौजूद रहे।