*गोमती मित्रों ने दिया करुण संदेश,ना काटें पेड़ ये मां के केश*
जनपद के किसी भी स्थान पर जब गोमती मित्रों की चर्चा होती है तो लोगों के जेहन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित जुनूनी लोगों का एक समूह दिखाई पड़ता है जो पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति संकल्पित एवं समर्पित हैँ,वर्ष में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब गोमती मित्र जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए प्रयास करते हुए ना दिखाई पड़ते हों,नर सेवा नारायण सेवा को भी गोमती मित्रों के हाथों लोगों ने चरित्रार्थ होते देखा है।
अभी हाल में ही नगर क्षेत्र में भटक रहे दो मानसिक दिव्यांग जनों को प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर सीताकुंड पर स्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया,रविवार को स्वच्छता साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों ने एक मुहिम शुरू की "एक पौधा एक जन,तभी सुरक्षित रहेगा वन" इस मुहिम का संयोजक नामित किया गया सेनजीत कसौधन दाऊजी को एवं सहसंयोजक आलोक तिवारी को जिन्हें एक माह के भीतर 1000 लोगों को एक-एक पौधा वितरित करने का लक्ष्य दिया गया, स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी, सेनजीत कसौधन दाऊ,सौरभ गुप्ता, आलोक तिवारी,राकेश सिंह,अरुण, प्रांजल,आयुष,सुजीत,राम कुमार मौर्य आदि।
Jun 11 2024, 04:50