Hazaribagh

Jun 10 2024, 19:12

उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। 

सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हर घर जल, चापानलो की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत साधारण मरम्मती कर चालू किए गए ड्रिल्ड नलकूपों की स्थिति, विद्यालयों और आंगनवाडी केंद्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, जिला योजना अनाबद्ध निधि द्वारा डीप बोरिंग का निर्माण कार्य की स्थिति आदि की समीक्षा की।

उपायुक्त ने नल जल योजना व अन्य पेयजल संबंधी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए माह वार, प्रखंड वार तथा ग्राम वार माइक्रो प्लान के साथ 

 बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने बताया की 344632 घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 58.88 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। इस पर उपायुक्त ने नल जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी रखने को कहा तथा शेष छूटे घरों में कनेक्शन कार्य में गति लाने का 

 दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर बेहतर कार्ययोजना बनाकर बैठक करें। गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलों के मरम्मती कार्य में ढुलमूल रवैया न रखें उन्होंने कहा छोटे मोटे मरम्मती कार्य मुखिया 14वें वित्त के माध्यम से भी करा सकते है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 01.03.24 से 09.06.24 तक कुल 1900 चापानलों को मरम्मती कर क्रियाशील किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि रोजाना दैनिक अखबार में पेयजल से संबंधित खबरें प्रकाशित होती है,इसके लिए किसी आदेश का इंतजार न करें बल्कि खुद संवेदनशील होकर तत्परता से तत्संबंधी शिकायत या समस्या का निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायतों में लगेंगे ट्यूबबेल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में दस दस ट्यूबबेल लगाए जायेंगे।

उपायुक्त ने विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में भी पाइप वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06546 262291 है इस नंबर पर संपर्क कर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इस बैठक में उपायुक्त ने पेयजल से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा प्रखंड पर सभी संबंधितों को क्रियाशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 10 2024, 17:27

हजारीबाग:इचाक में 4 करोड़ 13 लाख के लागत से सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण।


हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के मोदी पोखर से करिमाटी सेवानी नदी तक 4 करोड़ 13 लाख की लागत से सड़क निर्माण हो रहा।निर्माण के दौरान ढलाई से पुर्व ही बिना ग्रामीण के सहमति के बिना कचड़े वाली मट्टी का भराई किया जा रहा जबकि ईस्टीमीट में मिट्टी के जगह मोरम का उपयोग करना है। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता ग्रामीणों के साथ मुंसी को अनियमिटाता देखकर फटकार लगाए। 

गौतम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इचाक क्षेत्र में अनियमितता बिल्कुल चलने नही देंगे। विरोध के दौरान मुखिया पति चंदन प्रसाद मेहता, राजकुमार मेहता,अरविंद प्रसाद उर्मिला देवी,बबन कुमार,विजय मेहता,जुगल मेहता ,मनोज मेहता,इत्यादि लोग मौजूद थे

Hazaribagh

Jun 09 2024, 23:14

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 18:36

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने ही हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 17:00

शहर के हुरहुरु स्थित लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर भाजपा नेता ने किया सफाई मे सहयोग


भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहां कि तालाब में प्लास्टिक जमा होने के कारण जल दूषित हो रहे है। आज उसी कड़ी मे शहर स्थित स्थानीय हुरहुरू लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर जल संरक्षण को लेकर साफ सफाई किया। 

उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी अगर अभी से हम सब सचेत नही हुए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी । प्रसाद ने कहां कि सरकार और हम सब लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित सार्थक पहल की जाए तो नियंत्रण में रखी जा सकती है अन्यथा अगले कुछ वर्षों में हम सब के लिए चुनौती पूर्ण साबित होगा। 

उन्होने कहाँ कि वसुधा कल्याण संस्था के लोगों का सरहाणीय पहल को अनुकरण करने की आवश्यकता है।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 18:17

जल जंगल जमीन की लूट व विस्थापन के खिलाफ होगा उलगुलान : बीपी मेहता

झारखंड राज्य में जल जंगल जमीन की लूट और विस्थापन के खिलाफ उलगुलान होगा।खुलेआम गैरमजरूआ जमीन एवं जंगल की जमीन की लूट हो रही है जिस पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार तमाशा बीन बने हुए हैं।

उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने हजारीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि केवल हजारीबाग में 25 हजार एकड़ जमीन से अधिक जमीन और वन विभाग की जमीन की लूट हुई है। आज से पिछले 4 वर्ष पूर्व 500 एकड़ जमीन वन विभाग की जमीन पास हुआ था लेकिन आज तक विभाग मौन है कोई कार्रवाई नहीं करती है। 

जिले के बड़कागांव और केरेडारी, सदर, कटकमदाग हजारीबाग के आसपास के गांव में खास महल के लगभग 20 हजार एकड़ जमीन की लूट हुई है। इस संबंध में कई जांच हुई, जांच की फाइलें जिला प्रशासन के कार्यालय और राज्य सरकार के दफ्तर में दबी रह गई किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक देखने को नहीं मिली है। एनटीपीसी बड़कागांव के पकरी बरवाडीह कोल माइंस में यहां अवैध बंदोबस्ती का एसआईटी जांच कमेटी का गठन हुआ और जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट में लिखा 3000 करोड़ रुपए से अधिक गैर मजरूआ बंदोबस्ती का भुगतान हो चुका है। 

एनटीपीसी द्वारा एक और जहां नदी नाले में भी खनन किया जा रहा है दूसरी ओर बड़का गांव से फतहा चौक तक सैकड़ो एकड़ जंगल की जमीन को बर्बाद कर दिया गया। इसके कई मामले झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित है। श्री मेहता ने कहा कि जल जंगल जमीन की लूट के लिए सबको पूरे राज्य में एकजुट होने की आवश्यकता है। झारखंड आंदोलन के तर्ज पर आंदोलन करना होगा।

विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विगत 14 महीने से कड़कड़ाती ठंड में और लू चलती गर्मी में गोंदलपुरा सहित पांच गांव के ग्रामीण धरने पर पिछले एक वर्ष से बैठे हुए धरने पर बैठे हैं। लेकिन इसकी शुद्ध लेने वाले के लिए जिला प्रशासन तैयार नहीं है और राज्य सरकार भी नजरअंदाज कर दी है। 

इसी प्रकार चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में 22 अप्रैल 2023 से सिमपुर कठौतिया रेलवे लाइन में जो गैरमजरूआ जमीन जा रही है जिसका कई दशकों से बंदोबस्त है और घर मकान किसान खेती गृहस्थी चल रही है उसका भुगतान के लिए धरना पर बैठे हुए हैं। चतरा के दूसरे इलाके में भी भारत माला रोड में गैरमजरुआ जमीन के भुगतान के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में श्री मेहता ने कई बार पत्र झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त राजस्व सचिव एवं दोनों जिला के उपायुक्त को दिया है लेकिन पदाधिकारी मौन है। यह दिल्ली के किसान के धरने से भी अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। श्री मेहता ने कहा कि पूरे राज्य में आंदोलन के बगैर लोगों को न्याय नहीं मिल सकता है। अभी तक झारखंड बने 24 वर्ष बीत चुके हैं ना विस्थापन ना नियोजन नीति बनी है और दर्जनों बार सरकार के घोषणा के बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि जून महीने में ही तमाम ऐसे लोग संगठन और दल जो विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे है, उनका एक सेमिनार रांची में होगा जिसमें जुझारू आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी। पत्रकार सम्मेलन में निजाम अंसारी, महेंद्र राम, अवध कुमार, अधिवक्ता शंभू कुमार, शब्बीर अहमद, खतियानी परिवार के मो. हकीम मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 15:24

हजारीबाग गीतांजलि ज्वेलर्स लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

हजारीबाग के गीतांजलि ज्वेलर्स में 16 मार्च, 2024 को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हज़ारीबाग़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल और लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 20:01

बाल विवाह,महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार दिनांक 07.06.2024 को समाहरणालय हजारीबाग के सभा कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। 

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, आर. सी. एच. पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे.एस.एल.पी.एस, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं श्रम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि युनिसेफ की बाल विशेषज्ञ प्रीति श्रीवास्तव उपस्थित थीं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समन्वय बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जिला कार्य योजना तैयार करना है। इसके अलावा जे. एस. एल. पी. एस को विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों की पहचान करने का निर्देश दिया गया।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संजय प्रसाद एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से बाल विवाह तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित आंकड़ों की प्रस्तुति की गई। जिला योजना पदाधिकारी द्वारा इन समस्याओं से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही गई। आर.सी.एच पदाधिकारी ने बताया कि ए.एन.एम एवं सहिया के माध्यम से नव विवाहित दंपतियों का मैपिंग करते हुए परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से किशोरों को बाल विवाह एवं हिंसा के विरुद्ध जागरूक करने हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विषम परिस्थिति में रहने वाले परिवारों के बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन कर शिक्षा से जोड़ा जाता है।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद द्वारा किया गया।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 19:49

पहली बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हजारीबाग के मनीष तो संसद में संविधान की मूल प्रति को किया नमन


दिल्ली के शुक्रवार को एनडीए की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। पहली बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बधाई दिया। 

इससे पहले हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल ने पहली बार देश के सबसे बड़ी पंचायत संसद पहुंचने पर संविधान की मूल प्रति को नमन किया। मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारा संविधान ही है, जिसके कारण मुझ जैसा साधारण व्यक्ति भी इतनी महत्वपूर्ण जगह पर पहुंच पाया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर समस्त संविधान निर्माता को भी याद करते हुए उन्होंने नमन किया।

 उन्होंने कहा की जल्द ही तीसरी बार मोदी सरकार का गठन होगा।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 17:41

छात्रों ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, रतन कुमार ने हासिल किया शीर्ष स्थान।



  


 हज़ारीबाग्: छात्रों ने हाल ही में हुई परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। रतन कुमार ने 696 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया, वहीं मुजना अहमद 676 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और अंकिता रानी 609 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

अन्य सफल छात्रों में अमन, नीरज कुमार राणा, बादल राज, राखी कुमारी, विशाल, खुशी कुमार, विकास कुमार और शाम्भवी शामिल हैं।

विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने और उन्हें सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।