आजमगढ़: कवित्री अनीता राज को किया गया सम्मानित
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोक साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील सभागार में कवित्री अनीता राज को सम्मानित किया गया।लोक साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवित्री अनीता राज को सम्मानित किया गया। अनीता राज अपनी रचनाओं से लोगों को लोहा मनवा रही है।
अभी हाल में ही दो बार आकाशवाणी वाराणसी द्वारा उनकी रचनाओं कोई प्रसारित किया गया। अनीता राज आजमगढ़ जनपद में पड़ने वाले मेंहनगर ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय सरदारगंज में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं।तत्पश्चात उमेशचंद्र श्रीवास्तव " मुंहफट जी" एवं रेनू शर्मा वाहिद शरीके हयात डॉ लक्ष्मण शर्मा " वाहिद" जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर बालेदीन बेसहारा , रुद्र नाथ चौबे , श् महेन्द्र मृदुल ,राही जी, जितेन्द्र आज़मी , शैलेन्द्र मोहन राय अटपट , चन्द्रिका प्रसाद त्यागी , विशाल चौरसिया , रमेश राय निर्भर , कृष्ण देव घायल , राकेश प्रसाद दूबे , राम केवल यादव विद्यार्थी , मासूम बैरागी जी, शीला बावरी जी एवं अन्य , कवि साहित्यकार मौजूद रहे रहे ।




















Jun 10 2024, 16:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.3k