sultanpur

Jun 10 2024, 14:16

*चर्चित इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को भेजा गया जेल*
सुल्तानपुर में आज इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को जेल भेज दिया गया। करीब तीन वर्ष पहले जेसीबी से दीवार गिराने और जबरन मारपीट के मामले में पिछले दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ जुर्माने का आदेश दिया था। लेकिन सरेंडर न करने पर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। जिसमे आज वे कोर्ट में पेश हुए थे।  दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के मायंग गांव का। जहां गांव के बनारसी ने आरोप लगाया था कि फरवरी 2021 में इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, सहयोगी सूर्य प्रकाश सिंह अंशु और रूकसार ने जबरन इनकी दीवार जेसीबी से गिरा दी और विरोध करने पर घर में घुसकर मारा पीटा था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया था और 4 जून को सभी आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था। 4 जून को अमेठी के रहने वाले रूकसार ने कोर्ट ने सरेंडर किया था जिसपर उन्हें डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ का अर्थदंड सुनाते हुए जेल भेजने का आदेश दिया था। जबकि इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह और सूर्य प्रकाश सिंह अंशु के गैरहाजिर होने पर गिरफ्तारी का आदेश दिया था और आज की तारीख सुनवाई के लिए की थी। आज चंद्र भद्र सिंह सोनू और सूर्य प्रकाश सिंह अंशु ने सरेंडर किया तो एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनो को जेल भेज दिया है।

sultanpur

Jun 10 2024, 08:07

*उत्तराखंड की महाराजा अग्रसेन हिमालयन यूनिवर्सिटी से अर्चना शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि*
*महिला सशक्तिकरण योजनाओं को लेकर योगी और मोदी सरकार की योजनाओं को मिल रहा है बल*

सुल्तानपुर,आपको बताते चले सुल्तानपुर जिले के विवेक नगर निवासी डॉक्टर अर्चना शुक्ला को मिली पी.एचडी.की उपाधि। जहां परिवार वालों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल रहा। वही शुक्ला ने बताया कि इस इसका सारा श्रेय हमारे गुरुजनों और हमारे माता-पिता को जाता है,उन्होंने कहा हमें शुरू से ही सहयोग मिला है। मैं अपने क्षेत्र व जिले वासियों से यही कहूंगी आप लोग भी शिक्षा को पूरी तरह से ग्रहण करें और कभी भी शिक्षा को अधूरी न छोड़ें क्योंकि आज कल शिक्षा ही बहुत कुछ है। बिना शिक्षा के कुछ नहीं होता और मै यही कहना चाहती हूं असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दूं। वहीं महिलाओं को उन्होंने संदेश दिया शिक्षा कभी अधूरी नहीं रहनी चाहिए। कम से कम उम्र में छोटी बच्चियों की शादी कर दी जा रही है ऐसा नहीं करना चाहिए। पूरी शिक्षा देने के बाद उनके आगे के भविष्य के बारे में उनका माता-पिता जरूर सोचें। क्योंकि उनके भविष्य का सवाल है। डॉ अर्चना शुक्ला की पुत्री ने किया अपनी माँ का फुलसपोर्ट।

sultanpur

Jun 10 2024, 01:39

*भीषण व तपती गर्मी में न नहर में पानी,तालाबों में पानी भरवाने का हवाला देते हुए पकड़ाया झुनझुना*
सुल्तानपुर,भीषण गर्मी में सूखे तालाबों को भरवाने की अधिकारियों को हवाला देने का नतीजा सामने आया है। शारदा सहायक खंड-16 ने बिना नहर में पानी आए ही सैकड़ों तालाबों को भरना दर्शाया है। नहर विभाग से संबंधित तालाबों के नहीं भरे जाने से वन्यजीव व पशु-पक्षी पानी के लिए भटक और तड़प रहे हैं। गांव में तालाबों के सूखने से वन्यजीव बेहाल को लेकर सीडीओ ने नलकूप व शारदा सहायक खंड-16 से रिपोर्ट थी मांगी। निर्देश पर शारदा सहायक खंड-16 ने नहर में पानी आए बिना ही तालाब भरवाना दर्शा दिया और रिपोर्ट भी भेज दी। 31 मई को डीपीआरओ को भेजी रिपोर्ट में नहर विभाग ने सैकड़ों तालाबों को भरना दिखा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि सूत्रों की मांगे तो तालाबों में अभी धूल उड़ रही है। यही नहीं फर्जी रिपोर्ट के साथ साथ अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की गई है।

sultanpur

Jun 09 2024, 20:14

*नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की खुशी में भाजपाइयों ने जमकर की आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई*
*मीडिया प्रभारी बोले देश को विश्व गुरु बनाने की आज से मोदी ने कर दी शुरुआत*

सुलतानपुर,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की हैट्रिक बनाने पर आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख चौराहों सब्जी मंडी ,पंच रास्ता और नगर पार्टी कार्यालय परिसर में जमकर खुशी मनाई और मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही जमकर पड़ाके जलाए इस दौरान उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और एक बार फिर मोदी सरकार के नारे लगाए। भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश को विश्व गुरु बनाने के लिए आज से शुरुआत कर दी है।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, सभासद दिनेश चौरसिया, सभासद अरविंद यादव,डॉ आरसी पांडे,भाजपा नेता अफजल अंसारी, सौरभ पांडे, अरुण कुमार ,प्रदीप मिश्रा, मोहित साहू अंकित अग्रहरि, राम अवध जयसवाल, सभासद अरविंद यादव अनुज श्रीवास्तव,राकेश सोनी, रवि नंदन,अंकित मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, रामदेव अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 09 2024, 17:30

*राणा प्रताप कॉलेज ने बी एड प्रवेश परीक्षा में गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था किया*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा में राणा प्रताप पी जी कॉलेज की तरफ से केशकुमारी राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र पर गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों हेतु की गई। राणा प्रताप पी जी कालेज द्वारा भीषण गर्मी में परीक्षार्थियों हेतु गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था करने पर परीक्षा केंद्रों , अभिभावकों और परीक्षार्थियों ने सराहना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह , दिलीप सिंह , समर बहादुर सिंह, बिनय सिंह, समर बहादुर सिंह,,रामलाल मिश्रा, रोहित कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक सिंह, विष्णु पाल, ऋषिराम, परमेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 09 2024, 14:23

*गोमती मित्रों ने दिया करुण संदेश,ना काटें पेड़ ये मां के केश*
जनपद के किसी भी स्थान पर जब गोमती मित्रों की चर्चा होती है तो लोगों के जेहन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित जुनूनी लोगों का एक समूह दिखाई पड़ता है जो पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति संकल्पित एवं समर्पित हैँ,वर्ष में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब गोमती मित्र जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए प्रयास करते हुए ना दिखाई पड़ते हों,नर सेवा नारायण सेवा को भी गोमती मित्रों के हाथों लोगों ने चरित्रार्थ होते देखा है। अभी हाल में ही नगर क्षेत्र में भटक रहे दो मानसिक दिव्यांग जनों को प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर सीताकुंड पर स्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया,रविवार को स्वच्छता साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों ने एक मुहिम शुरू की "एक पौधा एक जन,तभी सुरक्षित रहेगा वन" इस मुहिम का संयोजक नामित किया गया सेनजीत कसौधन दाऊजी को एवं सहसंयोजक आलोक तिवारी को जिन्हें एक माह के भीतर 1000 लोगों को एक-एक पौधा वितरित करने का लक्ष्य दिया गया, स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी, सेनजीत कसौधन दाऊ,सौरभ गुप्ता, आलोक तिवारी,राकेश सिंह,अरुण, प्रांजल,आयुष,सुजीत,राम कुमार मौर्य आदि।

sultanpur

Jun 09 2024, 12:53

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प दिवस*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के जन्मोत्सव को संगठन प्रत्येक वर्ष सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाता है, इस दिन पूरे राष्ट्र में संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा माननीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी का जन्मोत्सव सेवा संकल्प दिवस के रूप में विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जाता है। इसी क्रम में आज प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय वह क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में सुल्तानपुर कार्यकारिणी के नगर अध्यक्ष परितोष गुप्ता व नगर महामंत्री दीपक जायसवाल की अगुवाई में बेसहारा दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के आश्रम मान्सिक मंदित संस्थान भाईं दूबे पुर ब्लाक में फल, मिठाई, बिस्कुट, नमकीन व दवाई आदि का वितरण किया। इसी के साथ ही जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल व जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि की अगुवाई में ब्रिजरानी गौशाला बंधुआ में पौधारोपण एवं गौ माता को हाराचारा,गुड़,गाजर,चुकंदर, खिलाकर राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प दिवस को शालीनता पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी,प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाधयक्ष अवधेश पांडेय, व विनय सिंह, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, जिला मंत्री अरंविद पांडेय, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय,नगर युवा अध्यक्ष लकी झा,आदित्य अग्रहरि, रवि जायसवाल,दीपांशु जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल अग्रहरि, मोनू कसौंधन, धन्जंय मुखर्जी, राकेश आदि कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 09 2024, 10:56

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खरबूजे से लदी मिनी ट्रक का टायर फटा,ट्रक पलटी, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल*
सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 183.3 पर बाराबंकी से गाज़ीपुर को जा रही खरबूजे से लदी मिनी ट्रक टायर फट जाने की वजह से पलट गई। उसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल। घायलों को एंबुलेंस 108 और पीएनसी की एंबुलेंस द्वारा पवई,हॉस्पिटल में भेजा गया। हाइड्रा द्वारा पलटी हुई टाटा 407 को एक्सप्रेसवे के बीच से हटाकर आवागमन सुगम कराया गया।

sultanpur

Jun 09 2024, 10:32

*सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम*
सुल्तानपुर,नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमहट चौकी चौराहे के पास हुआ भीषण सड़क दुर्घटना,स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौके पर मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस,मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रों की मानें तो मृतक रायबरेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। हालाकि मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचाई गई है।

sultanpur

Jun 08 2024, 17:52

*उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ऑल इंडिया लोगो रनिंग संगठन का विरोध प्रदर्शन*
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन जिंदाबाद/आल इंडिया रनिंग एसोसिएशन जिंदाबाद लगातार 1 जून से 7 जून तक उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ऑल इंडिया लोगो रनिंग संगठन के द्वारा विरोध करने के उपरांत आज दिनाँक 7/6/2024 को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री अवधेश दुबे जी के नेतृत्व में सीनियर डी आर एस ओ के साथ बैठक हुआ जिसमे ये निर्णय हुआ कि सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ हेडक्वार्टर यथावत रहेगा केवल गाड़ियों का पुराना लिंक रिवीजन होगा और नए लिंक बनाया जाएगा। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री पंकज दुबे जी ने समस्त लोको रनिंग के कर्मचारियों एकता की जीत बताया है और कहां है कि हर पल उत्तरी रेलवे में मजदूरी यूनियन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है धरने को सफल को सफल बनाने मैं एलआरएसए के शाखा मंत्री अमर बहादुर पांडे एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री अमृतलाल एन ई आर यु के मंडल मंत्री तुलसी राम यादव, मुकेश कुमार,सुभाष मोर्या,इंदरजीत कुमार,मिथलेश पांडेय, अशोक आर्यन,राम लखन यादव,शिव प्रसाद यादव,के के सिंह,आदि सैकड़ो लोगो की जीत है।