Hazaribagh

Jun 09 2024, 23:14

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 18:36

हज़ारीबाग: छड़वा डैम में नौवीं के छात्र की डूबने ही हुई मौत।


सोहेल अंसारी नाम का एक 15 वर्षीय छात्र, जो रोमी पंचायत का रहने वाला था, सोहेल अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। थानीय युवाओं ने मिलकर उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद सोहेल के परिवार और दोस्तों का रोना-बिलखना मच गया। सोहेल अंसारी नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

Hazaribagh

Jun 09 2024, 17:00

शहर के हुरहुरु स्थित लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर भाजपा नेता ने किया सफाई मे सहयोग


भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहां कि तालाब में प्लास्टिक जमा होने के कारण जल दूषित हो रहे है। आज उसी कड़ी मे शहर स्थित स्थानीय हुरहुरू लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर जल संरक्षण को लेकर साफ सफाई किया। 

उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी अगर अभी से हम सब सचेत नही हुए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी । प्रसाद ने कहां कि सरकार और हम सब लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित सार्थक पहल की जाए तो नियंत्रण में रखी जा सकती है अन्यथा अगले कुछ वर्षों में हम सब के लिए चुनौती पूर्ण साबित होगा। 

उन्होने कहाँ कि वसुधा कल्याण संस्था के लोगों का सरहाणीय पहल को अनुकरण करने की आवश्यकता है।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 18:17

जल जंगल जमीन की लूट व विस्थापन के खिलाफ होगा उलगुलान : बीपी मेहता

झारखंड राज्य में जल जंगल जमीन की लूट और विस्थापन के खिलाफ उलगुलान होगा।खुलेआम गैरमजरूआ जमीन एवं जंगल की जमीन की लूट हो रही है जिस पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार तमाशा बीन बने हुए हैं।

उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने हजारीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि केवल हजारीबाग में 25 हजार एकड़ जमीन से अधिक जमीन और वन विभाग की जमीन की लूट हुई है। आज से पिछले 4 वर्ष पूर्व 500 एकड़ जमीन वन विभाग की जमीन पास हुआ था लेकिन आज तक विभाग मौन है कोई कार्रवाई नहीं करती है। 

जिले के बड़कागांव और केरेडारी, सदर, कटकमदाग हजारीबाग के आसपास के गांव में खास महल के लगभग 20 हजार एकड़ जमीन की लूट हुई है। इस संबंध में कई जांच हुई, जांच की फाइलें जिला प्रशासन के कार्यालय और राज्य सरकार के दफ्तर में दबी रह गई किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक देखने को नहीं मिली है। एनटीपीसी बड़कागांव के पकरी बरवाडीह कोल माइंस में यहां अवैध बंदोबस्ती का एसआईटी जांच कमेटी का गठन हुआ और जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट में लिखा 3000 करोड़ रुपए से अधिक गैर मजरूआ बंदोबस्ती का भुगतान हो चुका है। 

एनटीपीसी द्वारा एक और जहां नदी नाले में भी खनन किया जा रहा है दूसरी ओर बड़का गांव से फतहा चौक तक सैकड़ो एकड़ जंगल की जमीन को बर्बाद कर दिया गया। इसके कई मामले झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित है। श्री मेहता ने कहा कि जल जंगल जमीन की लूट के लिए सबको पूरे राज्य में एकजुट होने की आवश्यकता है। झारखंड आंदोलन के तर्ज पर आंदोलन करना होगा।

विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विगत 14 महीने से कड़कड़ाती ठंड में और लू चलती गर्मी में गोंदलपुरा सहित पांच गांव के ग्रामीण धरने पर पिछले एक वर्ष से बैठे हुए धरने पर बैठे हैं। लेकिन इसकी शुद्ध लेने वाले के लिए जिला प्रशासन तैयार नहीं है और राज्य सरकार भी नजरअंदाज कर दी है। 

इसी प्रकार चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में 22 अप्रैल 2023 से सिमपुर कठौतिया रेलवे लाइन में जो गैरमजरूआ जमीन जा रही है जिसका कई दशकों से बंदोबस्त है और घर मकान किसान खेती गृहस्थी चल रही है उसका भुगतान के लिए धरना पर बैठे हुए हैं। चतरा के दूसरे इलाके में भी भारत माला रोड में गैरमजरुआ जमीन के भुगतान के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में श्री मेहता ने कई बार पत्र झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त राजस्व सचिव एवं दोनों जिला के उपायुक्त को दिया है लेकिन पदाधिकारी मौन है। यह दिल्ली के किसान के धरने से भी अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। श्री मेहता ने कहा कि पूरे राज्य में आंदोलन के बगैर लोगों को न्याय नहीं मिल सकता है। अभी तक झारखंड बने 24 वर्ष बीत चुके हैं ना विस्थापन ना नियोजन नीति बनी है और दर्जनों बार सरकार के घोषणा के बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि जून महीने में ही तमाम ऐसे लोग संगठन और दल जो विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे है, उनका एक सेमिनार रांची में होगा जिसमें जुझारू आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी। पत्रकार सम्मेलन में निजाम अंसारी, महेंद्र राम, अवध कुमार, अधिवक्ता शंभू कुमार, शब्बीर अहमद, खतियानी परिवार के मो. हकीम मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 08 2024, 15:24

हजारीबाग गीतांजलि ज्वेलर्स लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

हजारीबाग के गीतांजलि ज्वेलर्स में 16 मार्च, 2024 को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हज़ारीबाग़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल और लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 20:01

बाल विवाह,महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार दिनांक 07.06.2024 को समाहरणालय हजारीबाग के सभा कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। 

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, आर. सी. एच. पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे.एस.एल.पी.एस, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं श्रम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि युनिसेफ की बाल विशेषज्ञ प्रीति श्रीवास्तव उपस्थित थीं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समन्वय बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जिला कार्य योजना तैयार करना है। इसके अलावा जे. एस. एल. पी. एस को विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों की पहचान करने का निर्देश दिया गया।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संजय प्रसाद एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से बाल विवाह तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित आंकड़ों की प्रस्तुति की गई। जिला योजना पदाधिकारी द्वारा इन समस्याओं से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही गई। आर.सी.एच पदाधिकारी ने बताया कि ए.एन.एम एवं सहिया के माध्यम से नव विवाहित दंपतियों का मैपिंग करते हुए परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से किशोरों को बाल विवाह एवं हिंसा के विरुद्ध जागरूक करने हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विषम परिस्थिति में रहने वाले परिवारों के बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन कर शिक्षा से जोड़ा जाता है।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद द्वारा किया गया।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 19:49

पहली बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हजारीबाग के मनीष तो संसद में संविधान की मूल प्रति को किया नमन


दिल्ली के शुक्रवार को एनडीए की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। पहली बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बधाई दिया। 

इससे पहले हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल ने पहली बार देश के सबसे बड़ी पंचायत संसद पहुंचने पर संविधान की मूल प्रति को नमन किया। मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारा संविधान ही है, जिसके कारण मुझ जैसा साधारण व्यक्ति भी इतनी महत्वपूर्ण जगह पर पहुंच पाया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर समस्त संविधान निर्माता को भी याद करते हुए उन्होंने नमन किया।

 उन्होंने कहा की जल्द ही तीसरी बार मोदी सरकार का गठन होगा।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 17:41

छात्रों ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, रतन कुमार ने हासिल किया शीर्ष स्थान।



  


 हज़ारीबाग्: छात्रों ने हाल ही में हुई परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। रतन कुमार ने 696 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया, वहीं मुजना अहमद 676 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और अंकिता रानी 609 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

अन्य सफल छात्रों में अमन, नीरज कुमार राणा, बादल राज, राखी कुमारी, विशाल, खुशी कुमार, विकास कुमार और शाम्भवी शामिल हैं।

विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने और उन्हें सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 17:38

22 अभ्यर्थियों के चयन पर आज 20 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र।


हज़ारीबाग्: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, रांची नियमित रिक्त विज्ञापन के आलोक में संपन्न इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 एवं कौशल जांच परीक्षण के उपरांत सफल अभ्यार्थियों के राज्य मेघा सूची के आधार पर निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय) के पद पर नियुक्ति हेतु 20 अभ्यर्थिओ को आज उपायुक्त नैंसी सहाय ने नियुक्त पत्र सौंपा। 

विभागीय निदेशानुसार निम्नवर्गीय लिपिक के पद नियुक्ति हेतु वर्तमान में हजारीबाग जिला के लिए आवंटित कुल 22 अभ्यार्थियों की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को गठित जांच टीम के द्वारा किया गया। 

आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कुल 20 अभ्यर्थी उपस्थित हुए शेष दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत उपायुक्त ने सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा योगदान करने को कहा। उन्होंने कहा हजारीबाग जैसे अच्छे जिले में पोस्टिंग हुई है, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें।

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह माैजूद रहे।

Hazaribagh

Jun 07 2024, 17:31

सीता सोरेन हार के बाद लग रही अटकलों पर लगाया विराम,कहा अब कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा में लौट कर नही आऊंगा


झा.डेस्क

दुमका लोकसभा से करारी हार के बाद सीता सोरेन के झामुमो में लौटने की अटकलें लग रही थी। लेकिन सीता सोरेन ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। सीता सोरेन ने कहा है कि किसी भी कागज पर लिखवा लें, अपने खून से लिखकर भी दे दूंगी कि अब कभी भी झामुमो में नहीं जाना। दुमका से हार के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा थी कि सीता सोरेन की घर वापसी हो सकती है।

सीता सोरेन ने रांची में मीडिया से बात में कहा कि चुनाव में मेरी हार हो या जीत, अब भाजपा में ही रहना है। भाजपा ही मेरा घर है। उन्होंने कहा कि वो बहुत ही मामूली अंतर से हारी हैं। उन्होंने कहा कि जीत हो सकती थी, लेकिन व्यक्तिगत रूप से कुछ और मेहनत की जरूरत थी। सीता सोरेन ने खुद की गलती स्वीकारते हुए कहा कि उनसे ही कुछ कमी रह गई कि छोटे अंतर से चुनाव हारना पड़ा। विधानसभा चुनाव करीब है, पार्टी जो भी दायित्व सौंपेगी, वो पूरा करेंगी।

संगठन का शुक्रिया अदा करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के नेताओं ने उनका भरपूर सपोर्ट किया। लेकिन पूरा झामुमो उन्हे हराने में लग गया था। 

सीता सोरेन ने कहा कि वो संगठन के साथ समर्पण भाव से जुड़ी है और पूरी तन्मयता से अब पार्टी की सेवा करेंगी।