विपक्षियों ने साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवाया पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
अयोध्या।थाना कैंट के अंतर्गत निवासी ग्राम हाजीपुर सिंहपुर पीड़ित ओम प्रकाश पुत्र स्व० रामचन्दर एक गरीब व्यक्ति है। पीड़ित अशिक्षित है वह केवल अपना हस्ताक्षर किसी तरह से सीखकर बना लेता है।
पीड़ित आरकेबीके आटो मोबाइल्स वर्तमान में स्मार्ट व्हील प्रा० लि० जिसके फर्म के स्वामी विक्रम सर्राफ पुत्र अज्ञात निवासी गोरखपुर के यहां मारूति वर्कशाप सहादतगंज पर साफ सफाई का कार्य नौकरी के रूप में करके अपना व परिवार का जीविको पार्जन वर्ष 2018 तक करता था वर्ष 2018 में पीड़ित को नौकरी से हटा दिया गया था ज्ञातव्य रहे कि पीड़ित को साफ सफाई का ठेकेदार बनाकर जीएसटी का फर्म मेसर्स ओम प्रकाश नं० जी एस टी नं0-09 ए वी पी पी ओ 8997 सी 1 जेड एस है जबकि पीड़ित को उक्त फर्म बनाने की कोई जानकारी नहीं थी अशिशित जानकर बिना पीड़ित की सहमति से स्मार्ट व्हील प्रा० लि० में नियुक्त कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी जो एकाउन्ट का कार्य करते हैं।
फर्म के प्रोपराइटर से मिलकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से जीएसटी का फर्म बनाया गया है। इधर फर्म के बावत वर्ष 2024 फरवरी में जीएसटी० विभाग से 1,08,033, रूपया 48 पैसे की नोटिस जाने के बाद पीड़ित ने खोज बीन किया और 8 अप्रैल 2024 को कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी से सम्पर्क किया तो पीड़ित को मां बहन की भद्दी-2 गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया कहा नौकरी छोडने के बाद क्या पूछने आया है इसलिए हम लोगों ने तुम्हारी व्यवस्था तुम्हारे अशिक्षित होने के कारण पहले ही बना दिया है। इस प्रकार विपक्षीगण विक्रम सर्राफ व कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी आपस में साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवा दिया है।
जो एक आपराधिक कृत्य है। उक्त के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना कैन्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कोई कार्यवाही न होने पर आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाइए विपक्षीगणों पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और हमें न्याय मिले ।
Jun 09 2024, 21:06