विपक्षियों ने साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवाया पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

अयोध्या।थाना कैंट के अंतर्गत निवासी ग्राम हाजीपुर सिंहपुर पीड़ित ओम प्रकाश पुत्र स्व० रामचन्दर एक गरीब व्यक्ति है। पीड़ित अशिक्षित है वह केवल अपना हस्ताक्षर किसी तरह से सीखकर बना लेता है।

पीड़ित आरकेबीके आटो मोबाइल्स वर्तमान में स्मार्ट व्हील प्रा० लि० जिसके फर्म के स्वामी विक्रम सर्राफ पुत्र अज्ञात निवासी गोरखपुर के यहां मारूति वर्कशाप सहादतगंज पर साफ सफाई का कार्य नौकरी के रूप में करके अपना व परिवार का जीविको पार्जन वर्ष 2018 तक करता था वर्ष 2018 में पीड़ित को नौकरी से हटा दिया गया था ज्ञातव्य रहे कि पीड़ित को साफ सफाई का ठेकेदार बनाकर जीएसटी का फर्म मेसर्स ओम प्रकाश नं० जी एस टी नं0-09 ए वी पी पी ओ 8997 सी 1 जेड एस है जबकि पीड़ित को उक्त फर्म बनाने की कोई जानकारी नहीं थी अशिशित जानकर बिना पीड़ित की सहमति से स्मार्ट व्हील प्रा० लि० में नियुक्त कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी जो एकाउन्ट का कार्य करते हैं।

फर्म के प्रोपराइटर से मिलकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करने के उ‌द्देश्य से जीएसटी का फर्म बनाया गया है। इधर फर्म के बावत वर्ष 2024 फरवरी में जीएसटी० विभाग से 1,08,033, रूपया 48 पैसे की नोटिस जाने के बाद पीड़ित ने खोज बीन किया और 8 अप्रैल 2024 को कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी से सम्पर्क किया तो पीड़ित को मां बहन की भद्दी-2 गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया कहा नौकरी छोडने के बाद क्या पूछने आया है इसलिए हम लोगों ने तुम्हारी व्यवस्था तुम्हारे अशिक्षित होने के कारण पहले ही बना दिया है। इस प्रकार विपक्षीगण विक्रम सर्राफ व कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी आपस में साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवा दिया है।

जो एक आपराधिक कृत्य है। उक्त के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना कैन्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कोई कार्यवाही न होने पर आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाइए विपक्षीगणों पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और हमें न्याय मिले ।

तेज रफ्तार ई रिक्शा व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत चार छात्राओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल

अयोध्या।पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे किनारे नैपुरा मजरे नन्हकऊ का पुरवा के सामने पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा की ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हुई। भिड़ंत होते ही दोनों वाहन मौके पर ही पलट गए। हादसे में ऑटो सवार चार 4 छात्राओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सीएचसी मसौधा भिजवाया जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जहां चार छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे से शहर में कोचिंग को जा रही करीब छह छात्राओं को ई रिक्शा पर बैठा कर ई रिक्शा चालक अयोध्या शहर के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुआ। बीकापुर पहुंचते ही चालक ने तीन युवकों को और बिठा लिया। तत्पश्चात भरत कुंड चौराहे पर भदरसा निवासी एक अधेड़ समेत 9 लोगों को बिठाकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा। नैपुरा गांव पार करते ही नन्हकऊ का पुरवा गांव के सामने पेट्रोल पंप पर तेल भराने को मुड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन‌ पलट गए।

पलटे वाहनों के नीचे दबकर चार छात्राओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर तड़प रहे घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी मसौधा भिजवाया। जहां हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चार छात्र छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ऑटो सवार 9 घायलों में उमाशंकर मौर्य 38 वर्ष निवासी रहेट जलालपुर माफी कोतवाली बीकापुर, प्रिया प्रजापति 17 वर्ष पुत्री राम नारायन निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, आसाराम 18 वर्ष पुत्र बुधिराम निवासी सूल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, किरन 15 वर्ष पुत्री प्रवीण कुमार निवासी सुल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, रीतू पांडे 17 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी कोदैला कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, दिनेश कुमार 18 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी नगरमा थाना क्षेत्र गोड़वा रामगंज कासगंज, मोहम्मद शाहिद 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाउल्ला निवासी नगर पंचायत भदरसा थाना पूरा कलंदर, देवी प्रसाद 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जुगनू निवासी अवस्थीपुर मजरुद्दीनपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, अंशु कुमारी 19 वर्ष पुत्री बच्चू लाल निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर शामिल है। जिसमें प्रिया प्रजापति, किरन, रीतू पांडेय, व अंशु कुमारी सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ 70 सदस्यीय डेलिगेशन ने प्रभु श्री रामलला के किए दर्शन पूजन

अयोध्या।महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रविन्द्र चौहान रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम जन्मभूमि परिसर में महाराष्ट्र के मंत्री और मेहमानों का स्वागत किया।

रविन्द्र चौहान ने अयोध्या में बनने वाले महाराष्ट्र भवन की जमीन का भी अवलोकन किया। महाराष्ट्र के कई विधायक और उनके परिवार के सदस्य भी इस दौरान उनके साथ में मौजूद रहे। 70 सदस्यीय डेलिगेशन के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाराष्ट्र से आए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश का हजारों सालों से बहुत ही गहरा रिश्ता बना हुआ है।

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। हमें आज यहां आने का सौभाग्य मिला है। इसके साथ ही पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण में भी शामिल होने का अवसर मिला है। इससे पहले हमने रामलला के दर्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सरकार के द्वारा चिन्हित जमीन पर भवन बनाने के लिए राज्यों को आमंत्रित किया गया था। उसके अंतर्गत हम भी अयोध्या आए हैं। यहां महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।

उन्होंने बताया कि यहां ढाई एकड़ में महाराष्ट्र भवन का भक्त निवास बनेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंदिर से 4 किलोमीटर दूर होगा। ये जगह एयरपोर्ट के भी करीब है। हमें अच्छी लोकेशन पर जगह प्राप्त हुई है। रविन्द्र चौहान ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ वार्ता की है। बताया कि अगले 2 महीने के अंदर यहां महाराष्ट्र भवन का कार्य शुरू हो जाएगा।

एसडीएम सोहावल ने पक्षी विहार का किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या : शिकारियो के चंगुल तथा सूखती झील के चंगुल मे फंसी समदा झील का उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सेनी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मछलियों की सुरक्षा के लिए किए गये उपायो की जानकारी मौजूद वन कर्मियो के तैनात गार्डो से ली।मोवईय्या कपूर तथा दौलत पुर के स्थानीय एक दर्जन से अधिक निवासियो की झील मे पानी कम होने के कारण पानी भरने तथा मौजूद जल कुभी को साफ करने के लिए श्रमदान करने की मांग की गयी।

एसडीएम सोहावल ने सचिव अयोध्या आवास विकास प्राधिकरण को इच्छुक श्रमदान करने वालो को अनुमति देने तथा झील सूखने से मछलियो का जीवन बचाने के लिए जल भराए जाने को पत्र लिखा। इस बाबत मे सैनी ने बताया कि विगत एक माह से पक्षी विहार समदा झील मे विभागीय अधिकारियो की लापरवाही के कारण पक्षियो के साथ मछलियो से संबधित खबरे मीडिया की सुर्खियो मे रहा है।

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बाद शासन द्वारा प्रयर्टन स्थल को रूप दिया गया।जिसकी देखरेख वन एवं अविप्रा को जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसे मूर्त रूप देने की हमारी भी जिम्मेदारी है।मौके पर निरीक्षण मे निकली खामियो को सुधार एवं श्रमदान करने वालो को अनुमति देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये है़

टायर फटने से अनियंत्रित हो कर डीसीएम पेड से टकराई कंडक्टर की हुई मौत , चालक की हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर चौराहा के पास आम से लदी डीसीएम यूपी 83 सी टी 0230 का अगले पहिए का टायर फट,जाने से अनियंत्रित हो पेड से टकरा गयी।आगरा निवासी 40 वर्षीय रवि चौहान तथा चालक 45 वर्षीय रोहितकेबिन मे फंस गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो जेसीबी तथा एक कटर मैकेनिक को बुलाकर दोनो को बाहर निकलवाया।

एक घंटे तक बचाने की लंबी जब्बेजहद के बावजूद कंडक्टर की मौके पर मौत हो गयी ।घायल चालक,रोहित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आगरा से आम लादकर डीसीएम से गोरखपुर मंडी जा रही थीं। घटना की जानकारी परिजन को दे दी गयी हैं।

सोहावल से हरिद्वार के लिए भाकियू प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में निकला किसानों का जत्था

सोहावल अयोध्या।सोहावल अयोध्या से राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार मे राष्ट्रीय पंचायत में शामिल होने के लिए भाकियू के प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में किसानों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ ।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि इस दौरान हिंदुस्तान के किसान की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाती है । उन्होंने कहा कि तमाम चीनी मिल द्वारा किसानों का पेमेंट ना होना किसानो की जमीन का उचित मुआवजा सरकार द्वारा न देना किसानों को एम एस पी की गारंटी का क़ानून बनाना किसानों के खाद बीज दावाओ का रेट कम करने आदि समस्याओं के लिए चर्चा की जाती है । अगर सरकार किसान की बात नहीं मानता तब ही किसान मजबूर होकर अपने हक़ के लिए आंदोलन मज़बूर होता है ।

इस दौरान अयोध्या से हरिद्वार के लिए वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या महानगर अध्यक्ष अजय यादव आसमा बेगम गोल्डी चौधरी काजल व हजारों की संख्या महिला पुरुष कार्यकर्ता रवाना हुए ।

एजाज अहमद ने की अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग

सोहावल अयोध्या । समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी को जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है ।

एजाज अहमद ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिस दिन से अवधेश प्रसाद जी लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद निर्वाचित हुए हैं उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद से ही सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक कट्टरपंथी एवं घोर जातिवादी व्यवस्था में विश्वास रखने वाले अपराधी किस्म के लोगों को द्वारा लगातार अपमानजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है।

जाति के नाम पर नफरत करने वाले लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, हम गृह विभाग से मांग करते हैं कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से फैजाबाद (अयोध्या) से नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद जी को अविलंब जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ।

अवध विवि व जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न

अयोध्या। अयोध्या जिला प्रशासन व अवध विश्वविद्यालय की कड़ी निगरानी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पलियों में सकुशल सम्पन्न हुई। रविवार को प्रात: अयोध्या जनपद के 09 केन्दों पर जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, नोडल समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल, उपसमन्वयक प्रो0 गंगा राम मिश्र, केन्द्र प्रतिनिधि व सचलदल में डायट प्राचार्य द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

दो पालियों की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरांत परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई गई और आॅनलाइन डाटा बेस से वेरिफाई किया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोके जाने के लिए सजीव रिकार्डिंग कंट्रोल रूम से कराई गई। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। सभी केन्द्रों की परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न हुई।

विवि बीएड नोडल समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से सायं 05 बजे तक सम्पन्न कराई गई। अयोध्या जनपद के नौ केन्द्रो पर कुल 4453 परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रथम एवं द्वितीय पाली में 517 व द्वितीय पाली में 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय मुख्य परिसर व आईईटी परिसर में तीन केन्द्र बनाये गये।

इसके अतिरिक्त का0सु0 साकेत पीजी कालेज में तीन केन्द्र बनाये गये थे। नौ केन्द्राध्यक्ष, 18 पर्यवेक्षकों, 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो पर एक केन्द्र प्रतिनिधि एवं तीन केन्द्रों पर एक सचलदल की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णत: प्रतिबन्धित रहे। बीएड परीक्षा के सफल संचालन में डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी, जिला प्रशासन व कोषागार को विशेष सहयोग रहा।

गन्ने के खेत में घास काटने गई महिला की करंट लगने से मौत

बीकापुर अयोध्या। रविवार को दिन में लगभग 10 बजे बीकापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैतीकला मजरा बरौली क्षेत्र में खेत में घास काटने गई एक वृद्ध महिला को करंट लगने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में जहां एक और कोहराम मचा हुआ है। वही एम्बुलेंस से सी एच सी बीकापुर लाने पर एमरजेन्शी मे तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन ने मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को मेमो भेजने पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध मे कोतवाल लाल चंद सरोज ने बताया कि थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम बैंतीकला मजरा बरौली निवासी स्वर्गीय काशीराम की पत्नी विमला देवी ६० वर्षीय महिला की मृत्व के सन्दर्भ मे लोगो ने बताया कि पास मे स्थित मथुरा सिंह के गन्ने खेत में घास काटने गई थी, जब यह महिला घास काट रही थी इस बीच खेत में गिरे विद्युत तार महिला के शरीर से टच हो गई इसके बाद इस महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक रजत सिंह ने लिखा पढ़ी कर महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

धरौली की प्रिया दूबे ने पास की नीट परीक्षा,डाक्टर बन कर करना चाहती हैं गरीबों की सेवा

मिल्कीपुर अयोध्या।ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अयोध्या जनपद के अमानीगंज विकासखंड के धरौली गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक प्रेमचंद दुबे की इकलौती बेटी प्रिया दुबे ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 653 अंक प्राप्त कर परीक्षा क्वालीफाई कर ली है आॅल इंडिया रैंकिंग में 26765 वीं रैंक लाने वाली प्रिया दुबे ने ये सफलता प्रथम प्रयास मे प्राप्त की है।

प्रिया दुबे ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की सेवा को अपना लक्ष्य बताया आर्मी पब्लिक स्कूल जोधपुर से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाली प्रिया ने आकाश कोचिंग से शुरूआती प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की।

नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रिया का कहना है कि लगातार कड़ी मेहनत और 6 -7 घंटा पढ़ाई करके बिना कोचिंग के भी बच्चे इस परीक्षा को पास कर सकते हैं जीवन में कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता है बस उसे प्राप्त करने के लिए सही दिशा में प्रयास किया जाए । प्रिया की सफलता से एक ओर जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनके गाँव और क्षेत्र के लोगों ने बिटिया की सफलता के लिए उसे बधाई दी है।

नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर भी परीक्षा में सफल हुए छात्रों के मन में नाराजगी देखने को मिली। परीक्षा में सफल छात्रा प्रिया दुबे ने बताया कि नीट परीक्षा में जिस प्रकार एक ही रैंक के एक ही परीक्षा केंद्र की छात्रों का अंक आया है वह संदेह पैदा करता है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और इसमें गड़बड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।