ओबरा थर्मल पॉवर के सीआईएसएफ कमांडेंट हृदयशंकर शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगे दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा का कमान
विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र। सूबे के उर्जांचल नगरी ओबरा थर्मल में पदस्थ रहे सीआईएसएफ के कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा की नियमित पोस्टिंग बल मुख्यालय के आदेश पर ओबरा थर्मल प्लांट से IGI airport के लिए कर दिया गया है। जहां के लिए वह प्रस्थान कर रहे है। सीआईएसएफ कमांडेंट अपने लगभग चार वर्ष के कार्यकल में ओबरा नगरवासियों के दिलों में बस गए थे। उनकी मृदु भाषी शैली का ही असर कहा जाएगा कि आम से लेकर खास भी उनके विचारों और वाणी का कायल था। जिनके साथ रह चुके लोग अब उन पलों को को याद करते हुए कहते हैं कि अब वह पल अविस्मरणीय रहेगें।
ओबरा तापीय परियोजनां प्लांट की सुरक्षा जिससे प्लांट के निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है एवं अग्निशमन सेवा जो कि न केवल प्लांट के संरक्षण में सहायक है बल्कि दोनों विषयों पर इनकी कुशलपूर्ण नेतृत्व के कारण इनका कार्यकाल ओबरा बासियो एवं प्लांट सुरक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल बना रहेगा। बताते चलें किसी सीआईएसएफ के कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा को यहां से इन्हें स्थानांतरित कर एक बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए रवाना किया गया है अब वह दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे। ओबरा तापीय परियोजनां इकाई एवं ओबरावासियों को जैसे ही इनके स्थानांतरित होने की खबर लगी है सभी में मायूसी छा गई है।
अपने 4 साल के कार्यकाल में ओबरा तापीय परियोजनां प्लांट डिवीजन के वह सख्त व नेकदिल आदमी थे। साथ ही साथ सुरक्षा संरचना के प्रति गंभीर और सामाजिक दायित्वों को लेकर इनका व्यवहार अति गंभीर रहा है। मातहत जवानों के साथ संजीदगी भरा व्यवहार इनकी कार्यकुशलता का अहम हिस्सा रहा है यही कारण रहा कि इन्हें छोटे से लेकर बड़े जन भी पसंद किया करते थे। इसी के साथ ही सीआईएसएफ के तरफ से जो भी सामाजिक आयोजन हुआ करते थे वह सभी निष्ठा के साथ यह पूरा किया करते थे मसलन, गरीब बच्चों को कपड़ा, कापी-किताब देना, पक्षियों के लिए घोंसला बनाना, सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना, हर सामाजिक कार्यों में हाथ बढ़ाना मानों इनके कर्तव्य का अभिन्न हिस्सा हुआ करता था।
Jun 09 2024, 16:47