*सिंदुरिया ग्राम में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है*
सोनभद्र।- ओबरा तहसील अंतर्गत आने वाले सिंदुरिया ग्राम में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मामले में संज्ञान आते ही गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। वही लेखपाल अवधेश तिवारी से बात करने पर पता चला कि जहां पर कब्जा हो रहा है वहां की ज़मीन पुरतः सरकारी है अगर ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो नियमतः गलत है। उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तक कि जा सकती है।
बताते चले कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज व कृषि विभाग का गोदाम है और ठीक बगल में ही एक गांव एक बगीचा है। जहां पर राज्यमंत्री से लेकर जिले के बड़े नेताओं द्वारा पौधरोपण किया जा चुका है। जो ज़मीन सरकारी है वो हमारी है कि नीति के तहत सोनभद्र में लूट मचा है। जिसको जहां मिल रहा वही मौका देख लूट ले रहे।
सिंदुरिया गांव के मनबढ़ लोगों द्वारा जमीन पर झोपड़ी लगाकर कब्जे के नियत से उसमें निवास तक कर रहे हैं। वही प्रधान से बात करने पर उन्होंने कहा मामला उनके संज्ञान में है लेकिन हम किसी से क्यों बगावत करने जाए। लेकिन सवाल तो यह उठता है कि गांव का एक जिम्मेदार नागरिक प्रधान होता है अगर उसे मालूम है कि महीना भर पहले से सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है तो इसकी लिखित शिकायत उसने क्षेत्रीय लेखपाल या ओबरा एसडीएम को क्यों नहीं दी। सवाल तो प्रधान पर भी उठना है लाज़मी है आखिर किस मनसा के तहत उन्होंने अवैध कब्जेधारियों को क्यों नहीं रोका। स्थानीय लोग बताते है कि प्रधान की ये वोट बैंक की राजनीति है। 2025 में प्रधानी का चुनाव है अभी से ही प्रधान अपने वोट को लेकर जुगतजुट में जुट गए है। प्रधानी के चुनाव में एक एक वोट की कीमत होती है और कुल कब्जेदारों के वोट की संख्या मिला दी जाये तो 60-70 वोटों की संख्या हो जाती है। जो एक प्रधान प्रत्याशी के लिए बड़ा वोट बैंक माना जाता है। स्थानीय लोग बताते है कि
प्रधान ने गांव के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया लेकिन जो भी गांव में काम हुआ है वी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। अमृत सरोवर में जमकर धांधली किसी से छुपी नहीं है। आवास दिलाने के नाम पर कमिशन की बात भी सामने आ चुकी है। अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कार्रवाई देखने को मिली थी।
लेखपाल को जानकारी होने पर अब क्या एक्शन लिया जाता है जिस प्रकार वैष्णो मंदिर के सामने वन विभाग पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई। क्या वैसी ही कार्रवाई सिंदुरिया गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी। योगी का बुलडोजर चलेगा या सरकारी जमीन पर कब्जा यूं ही बदस्तूर जारी रहेगा।
Jun 09 2024, 16:32