kamlesh

Jun 09 2024, 13:15

श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदायनी है
लहरपुर सीतापुर  क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला में रविवार को भागवत मर्मज्ञ मुनेंद्र पांडेय नैमिष धाम ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायनी है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और वह मोक्ष को प्राप्त होता है। कथा व्यास मुनेंद्र पांडे ने कहा कि, इस कलिकाल में भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसके श्रवण करने से मन को शांति मिलती है और  अहंकार का नाश होता है व मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। इस अवसर पर रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन किया जिसे देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे,  कलाकारों ने  मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  श्री शतचंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने, यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना कर आहुतियां डालीं उन्होंने कहा कि सभी को यज्ञ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। कार्यक्रम संरक्षक व भागवत कथा व्यास अखिलेश अवस्थी ने कहा कि, भगवान की कथा सुनने और प्रभु का सुमिरन करने से मनुष्य मोह माया से मुक्त होकर प्रभु की कृपा का पात्र हो जाता है, सभी को प्रभु का नाम सच्चे हृदय से अवश्य सुमिरन करना चाहिए।  इस मौके पर यजमान आसाराम शुक्ला,उमेश दीक्षित, सूर्य प्रसाद ,शैलेंद्र , अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में माताएं बहने बड़े बुजुर्ग व श्रद्धालु उपस्थित थे ।

kamlesh

Jun 07 2024, 12:33

विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया गया सघन जांच अभियान
लहरपुर सीतापुर, स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत नगर में विद्युत चोरी रोकने हेतु चलाया गया चेकिंग अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवर अभियंता अमरीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार देर रात चलाया गया चेकिंग अभियान, इस दौरान बकाया धारकों से बिजली बिल वसूला गया और बिल न जमा करने पर कनेक्शन भी काटे गए । ज्ञातव्य है कि नगर के मुख्य मार्ग मजाशाह से गुरखेत बाजार तक विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, अवर अभियंता विद्युत अमरीश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिल बकाया होने पर 12 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए और 24 विद्युत उपभोक्ताओं से 2 लाख रुपए का बकाया बिल वसूला गया,स्वीकृत भार से अधिक लोड उपयोग कर रहे 10 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया व एक विद्युत चोरी का केस भी पकड़ा गया जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । चेकिंग अभियान में प्रमुख रूप से अवर अभियंता अमरेश कुमार वर्मा, टेक्नीशियन राजेश कुमार, मीटर रीडर इमरान, शाहरुख, सफीकुल लाइन मैन रंजीत, असलम, कामरान, बुनियाद, कादिर सहित अन्य विद्युत कर्मचारियों ने भाग लिया ।

kamlesh

Jun 06 2024, 12:47

अमावस्या एवं वट सावित्री व्रत पर सूर्यकुंड मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर बृहस्पतिवार को अमावस्या व वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ी भारी भीड़, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की । इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की व अमावस्या व वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर सुहागिनों ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर पति के दीर्घायु होने की कामना की। इस पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना की, मान्यता है कि इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। अमावस्या पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने एवं रोगों से मुक्त होने के लिए पवित्र सरोवर में स्नान किया और जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया। वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने वट बृक्ष की परिक्रमा कर पति की लंबी उम्र की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित भंडारों में भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। अमावस व वट सावित्री व्रत के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

kamlesh

Jun 05 2024, 12:23

नहर के फटने से किसानों की फसलों में भरा पानी
लहरपुर सीतापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम टकेली के मजरा रानी पुरवा गांव के निकट तेंदुआ माइनर नहर से निकली महाराज नगर माइनर नहर चार दिन पूर्व  रविवार को रामप्रसाद  के खाली पड़े खेत में कट गई थी, चार दिनों से नहर का पानी बंद न होने के कारण आसपास के खेतों में  नहर का पानी लगातार खेतों में भर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ माइनर नहर से निकली महराज नगर माइनर जो ग्रामीण अंचलों में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है ग्राम टकेली के रानी पुरवा के निकट दक्षिण पटरी लगभग डेढ़ मीटर पानी की दबाव के चलते फट जाने से राम प्रसाद के खाली पड़े खेत में नहर की मिट्टी भर गई है, नहर के फटने से सुशील चंद की पांच बीघा पिपरमेंट  एवं आठ बीघा गन्ना ,विजय बहादुर का सात बीघा गन्ना ,कमलेश कुमार का छै बीघा गन्ना, रमेश कुमार का दस बीघा गन्ना व राजेश का चार बीघा गन्ने की फसल में पानी भर गया है, नहर का पानी बंद न होने से परमेंट व गन्ने की  लगभग 40 बीघा फसल में पानी भर गया है, सबसे अधिक नुकसान  किसान सुशील चंद्र की 5 बीघा पिपरमेंट की फसल में पानी भर जाने से हुआ है, नहर पटरी फट जाने से क्षेत्र के ग्राम अल्हना, शादीपुर, फतेहपुर, महाराज नगर, मानपुर, गूरेपारा  कौड़िया आदि गांवों में पानी न जा पाने के कारण किसान अपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। अवर अभियंता तेंदुआ माइनर शिवप्रताप ने बताया कि, नहर कटने की सूचना मिली है नहर का पानी बंद कराकर क्षतिग्रस्त नहर पटरी की मरम्मत करा कर नहर का पानी किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

kamlesh

Jun 03 2024, 17:46

शारदा नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली में शारदा नदी के किनारे शौच  के लिए गई 12 वर्षीय बालिका की डूबने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, गांव में मचा हाहाकार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली निवासिनी निशा पुत्री शत्रोहन 12 वर्ष गांव के निकट शारदा नदी के किनारे शौच के लिए गई हुई थी, तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

kamlesh

Jun 03 2024, 09:22

भारतीय स्टेट बैंक शाखा का एटीएम उखाड़कर बदमाश लेकर फरार
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के व्यस्तम चौराहा मजाशाह के निकट तंबौर मार्ग पर ग्राम गोरिया प्रहलादपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम को अज्ञात बदमाश जड़से उखाड़ कर फरार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी एवं भारी पुलिस बल मौके पर। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः जब स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए तो एटीएम को टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल ने मौके की जांच कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, अज्ञात बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए, घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक एटीएम में कितनी रकम थी इसकी जानकारी नहीं हो पाई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने घटना की जांच की और घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

kamlesh

Jun 02 2024, 13:40

अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खड़े भाई बहन को रौंदा
लहरपुर सीतापुर बिसवां लहरपुर मार्ग पर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को एक अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, भाई बहन घायल, बहन जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर में सड़क के किनारे सूबिया पुत्री सिराज 21 वर्ष व उसका भाई शादाब 18 वर्ष निवासी चंदनपुर थाना बिसवां जो लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौव्वापुर अपने ननिहाल जा रहे थे, पेट्रोल डलवाने के लिए सड़क के किनारे मोटरसाइकिल रोक कर खड़े थे तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, और दोनों को 15 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, लोगों के शोर मचाने पर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक नशे में था और पिकअप में शराब की बोतल भी पड़ी थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर सूबीया की गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं शादाब को हल्की फुल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

kamlesh

Jun 01 2024, 11:29

गांव में मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर में देखा गया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़कर नदी में छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे एक मगरमच्छ का बच्चा गांव के निकट आते हुए एक ग्रामीण के द्वारा देखा गया, मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण ने शोर मचाया, शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर जमा हो गए और ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग को रात में दी गई, मौके पर पहुंचे उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार वर्मा व वन कर्मी गोलू ने ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी के सहारे गांव में लगे इंडिया मार्का नल में बांध दिया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि आजकल शारदा नहर में पानी कम होने के कारण मगरमच्छ शिकार की तलाश में बाहर निकलते हैं, मगरमच्छ अभी छोटा बच्चा है जो शिकार की तलाश में भटक कर गांव की ओर आ गया था जिसे पकड़कर शनिवार सुबह घाघरा नदी में वनकर्मियों द्वारा छोड़ दिया गया है।

kamlesh

May 31 2024, 14:03

विद्युत विभाग ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने ओवरलोडिंग और विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया विशेष चेकिंग अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात अधिशासी अभियंता संजीव मिश्रा के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला कटरा, आजाद नगर सहित विभिन्न स्थानों पर चलाया गया जांच अभियान और नगर के ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन की जांच की इस मौके पर अधिशासी अभियंता संजीव मिश्रा ने भीषण गर्मी और अधिकतम तापमान के चलते नगर वासियों से ओवरलोडिंग कम करने अपील की और कहा कि एयर कंडीशन का उपयोग 25 डिग्री तापमान पर ही करें, वह राष्ट्र हित में बिजली बचाएं उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ बिसवा, एसडीओ लहरपुर रवींद्र वर्मा, एसडीओ हरगांव, अवर अभियंता लहरपुर अमरेश वर्मा, अवर अभियंता तालगांव, हरगांव, काजी कमालपुर, लहरपुर देहात टेक्नीशियन सहित भारी संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित थे।

kamlesh

May 30 2024, 15:37

प्रतिबंधित प्रजातियों के 23 पेड़ों पर चला आरा
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा, वन विभाग ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म मजरा बेनीसंराय में 13 हरे भरे आम के पेड़ों को एवं ग्राम मोहलिया में 6 आम के पेड़ व चार जामुन के पेड़ों को लड़ कट्टों ने अवैध रूप से काटकर लकड़ी को बेच डाला, अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार व अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि ग्राम लालपुर फार्म मजरा बेनीसराय निवासी सतगुरु पुत्र महीलाल के 13 आम के वृक्ष एवं ग्राम महोलिया निवासी बेनी माधव पुत्र बाबूराम के चार जामुन व 6 आम के पेड़ों को बिना परमिट बनवाये देर रात आमिर पुत्र मुनीर, राजू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम लच्छन नगर द्वारा चोरी से काटकर लकड़ी को मौके से गायब कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश वन ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।