sultanpur

Jun 09 2024, 10:56

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खरबूजे से लदी मिनी ट्रक का टायर फटा,ट्रक पलटी, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल*
सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 183.3 पर बाराबंकी से गाज़ीपुर को जा रही खरबूजे से लदी मिनी ट्रक टायर फट जाने की वजह से पलट गई। उसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल। घायलों को एंबुलेंस 108 और पीएनसी की एंबुलेंस द्वारा पवई,हॉस्पिटल में भेजा गया। हाइड्रा द्वारा पलटी हुई टाटा 407 को एक्सप्रेसवे के बीच से हटाकर आवागमन सुगम कराया गया।

sultanpur

Jun 09 2024, 10:32

*सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम*
सुल्तानपुर,नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमहट चौकी चौराहे के पास हुआ भीषण सड़क दुर्घटना,स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौके पर मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस,मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रों की मानें तो मृतक रायबरेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। हालाकि मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचाई गई है।

sultanpur

Jun 08 2024, 17:52

*उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ऑल इंडिया लोगो रनिंग संगठन का विरोध प्रदर्शन*
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन जिंदाबाद/आल इंडिया रनिंग एसोसिएशन जिंदाबाद लगातार 1 जून से 7 जून तक उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ऑल इंडिया लोगो रनिंग संगठन के द्वारा विरोध करने के उपरांत आज दिनाँक 7/6/2024 को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री अवधेश दुबे जी के नेतृत्व में सीनियर डी आर एस ओ के साथ बैठक हुआ जिसमे ये निर्णय हुआ कि सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ हेडक्वार्टर यथावत रहेगा केवल गाड़ियों का पुराना लिंक रिवीजन होगा और नए लिंक बनाया जाएगा। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री पंकज दुबे जी ने समस्त लोको रनिंग के कर्मचारियों एकता की जीत बताया है और कहां है कि हर पल उत्तरी रेलवे में मजदूरी यूनियन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है धरने को सफल को सफल बनाने मैं एलआरएसए के शाखा मंत्री अमर बहादुर पांडे एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री अमृतलाल एन ई आर यु के मंडल मंत्री तुलसी राम यादव, मुकेश कुमार,सुभाष मोर्या,इंदरजीत कुमार,मिथलेश पांडेय, अशोक आर्यन,राम लखन यादव,शिव प्रसाद यादव,के के सिंह,आदि सैकड़ो लोगो की जीत है।

sultanpur

Jun 08 2024, 16:48

*गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी दिवस पर चौक घण्टाघर पर शरबत वितरण का हुआ आयोजन*
सुल्तानपुर : गुरु अर्जनदेव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को चौक घंटाघर के निकट शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा सिख समाज ट्रस्ट सुल्तानपुर की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और शहरवासियों ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के लोगों ने राहगीरों एवं गणमान्यजनों को शरबत वितरित कर सेवा दी। इस मौके पर गुरमीत सिंह, रमनदीप सिंह, दर्शप्रीत सिंह, अनमोल सिंह, यशी सिंह, सिमर सिंह, आतमजीत सिंह, सनी सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह सलूजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 07 2024, 17:49

*कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रधानों का प्रदर्शन,अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव के दौरान जारी हुए एक शासनादेश को लेकर सुल्तानपुर के ग्राम प्रधानों का गुस्सा आज फूट पड़ा। प्रधानों ने आरोप लगाया कि इसी शासनादेश के चलते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 6वें और 7वें चरण में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लिहाजा आज प्रदर्शन कर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेज शासनादेश रोकने की मांग की है, साथ ही कोई कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे डाली है। दरअसल बीते 20 मई को पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल कुमार रॉय द्वारा सूबे के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को एक शासनादेश भेजा गया। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किए जाने, वर्क आईडी जनरेट किए जाने, एवं कार्य के उपरांत भुगतान ग्राम सचिवालय में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम के जरिए किए जाने का निर्देश जारी किया था। इस कंप्यूटर सिस्टम का संचालन विभाग द्वारा रखे गए अस्थाई पंचायत सहायक द्वारा किया जाता है। प्रधानों ने आरोप लगाया कि इन मानदेय पंचायत सहायकों को पंचायत गेटवे सॉफ्टवेयर में फेस स्कैन और QR वेरिफिकेशन को एकीकृत कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंचायत सचिवालय में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम से भुगतान के लिए अधिकृत किया गया है। लिहाजा इसी से नाराज दर्जनों ग्राम प्रधान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और भुगतान प्रक्रिया में पंचायत सहायकों को शामिल करने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं प्रधानों ने आरोप लगाया की जब देश में पांचवें चरण का मतदान चल रहा था उसी दिन 20 मई को पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल कुमार रॉय ने ये शासनादेश जारी किया। इसी शासनादेश से नाराज ग्राम प्रधानों की बदौलत लोकसभा चुनाव के 6वें और 7वें चरण में बीजेपी प्रत्याशियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और पूर्वांचल के कई सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंप उन्होंने इस शासनादेश को रोकने की मांग की है। साथ ही कोई कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

sultanpur

Jun 07 2024, 15:52

*रेलवे चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया*
आज रेलवे चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। लगभग 70 कर्मचारियों ओर उनके परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। जिसमें लखनऊ मंडल से आए चिकित्सा डॉक्टर पंकज गोयल,डॉक्टर सहर्षित करणपाल, सुल्तानपुर डॉक्टर इला पांडे,फार्मासिस्ट केसव गुप्ता,सुरेंदर कुमार,रमा शंकर,अश्वनी यादव,विजय चतुर्वेदी,आदि लोग,सुभाष मोर्या,मिथलेश पांडे,मुकेश,कुमार,अनिद खान सीएचआई आदि लोग मौजूद रहे। कैम्प समापन के अवसर पर पीपल,नीम और अशोक वृक्ष पौधरोपण किया गया अस्पताल परिसर में। इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री पंकज दुबे ने सभी आये हुए डॉक्टर के पैनल का आभार व्यक्त किया और कहाँ की इसी तरह से बराबर शिविर लगाते रहना चाहिए और वृक्षारोपण भी किया जाना चाहिए।

sultanpur

Jun 07 2024, 12:42

*सड़क हादसे में दो की मौत,एक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती*
सुलतानपुर में आज सड़क हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई वही एक अन्य युवक घायल हो गया। फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल ये मामला है लखनऊ वाराणसी हाईवे का। जहां लंभुआ कोतवाली के बाईपास स्थित लंभुआ मोड़ पर आज एक स्कॉर्पियो और ई रिक्शे की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रिक्शे पर बैठे अधेड़ की मौत हो गई जिसकी पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर पखरौली के रहने वाले गुरुदीन निषाद के रूप में हुई। वहीं गंभीर रूप से घायल चांदा कोतवाली के वंशी गांव के रहने वाले ई रिक्शा चालक राजेश और एक अन्य घायल को इलाज के सुल्तानपुर अस्पताल लाया गया। जहां राजेश की भी मौत हो गई। फिलहाल दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

sultanpur

Jun 07 2024, 12:08

*कुलपति प्रो.प्रतिभा गोयल,कुल सचिव डॉ.अंजनी कुमार मिश्र एवं परीक्षा नियंत्रक मा.उमानाथ जी ने औचक निरीक्षण किया*
सुलतानपुर,गनपत सहाय महाविद्यालय में कुलपति का औचक निरीक्षण आज गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के प्रथम पाली (प्रातः 7 से 9 )में बी.ए./बी.एस-सी.षष्ठम् सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः शिक्षाशास्त्र,वनस्पति विज्ञान की परीक्षा दे रहे छात्र/छात्राओं का डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की माननीय कुलपति प्रो.प्रतिभा गोयल,कुल सचिव डॉ.अंजनी कुमार मिश्र एवं परीक्षा नियंत्रक मा.उमानाथ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह “राणा”ने महाविद्यालय द्वारा बनाये गये आंतरिक उड़ाका दल के साथ सभी परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।साथ ही मा.कुलपति जी ने अपनी टीम के साथ प्रश्नपत्र/उत्तर पुस्तिका के रख-रखाव की व्यस्था को देखा।

वहीं महाविद्यालय परिसर की ख़ूबसूरती व हरी-भरी क्यारियों छात्र/छात्राओं के लिए उत्तम पेयजल की व्यवस्था को देखकर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति की सराहना की।महाविद्यालय में नक़लविहीन सुचितापूर्ण परीक्षा तथा प्रश्नपत्रों व कापियों की रख रखाव के लिए प्राचार्य की सराहना करते हुए बधाई एवं धन्यवाद दिया। इस मौक़े पर डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ. संध्या श्रीवास्तव,डॉ.आशीष द्विवेदी,डॉ.पवन कुमार पाण्डेय,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ. विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, अरविन्द तिवारी इत्यादि प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 07 2024, 11:19

*राहुल गांधी की सुनवाई टली,अगली सुनवाई 18 जून को होगी*
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 18 जून को सुनवाई होगी। गौरतलब हो की बीजेपी नेता अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में ये केस चल रहा है जिसमें राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं। दरअसल ये मामला हैं करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व का,जहां कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। बीते 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने इस मामले में अपनी जमानत करवा रखी है। बीजेपी नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने तो आज मामले में सुनवाई होनी थी,पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है। वहीं राहुल गांधी के अधिवक्ता ने राहुल के अस्वस्थ होने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया है। वहीं नगर कोतवाली के घरहा डिहवा के रहने वाले राम प्रताप सुत राम नेवाज ने भी अपने को इस मामले में पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिसपर अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने समय ले लिया अभी 18 जून को मामले में सुनवाई की जाएगी। बीजेपी नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता वहीं राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला की माने तो अधिवक्ता के निधन के चलते कंडोलेंस हो गया है और सुनवाई टल गई है। वहीं राहुल के कोर्ट में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक एमपी एमएलए कोर्ट रिक्त चल रही थी, अब प्रभार मिल गया है जब भी न्यायालय का आदेश होगा वे समय से उपस्थित रहेंगे।

sultanpur

Jun 07 2024, 10:42

मानहानि मामले में राहुल गांधी की सुनवाई अब 18 जून को होगी।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 18 जून को सुनवाई होगी। गौरतलब हो की बीजेपी नेता अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में ये केस चल रहा है