*नवजात बालिका सड़क किनारे लता में मिली पुलिस ने उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई*
मिर्जापुर- हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित महुगढ़ गांव में शुक्रवार की देर शाम एक नाला के लता की आड़ में नवजात बालिका मिली मौके पर ग्रामीणों ने देखा पुलिस को दी सूचना। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह उप निरीक्षक श्यामलाल गांव निवासी एक महिला नवजात बालिका को देखकर अपने घर ले गई थी उसके घर पहुंच कर पुलिस ने बालिका को कब्जे में लेते हुए उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सक ने उपचार के बाद सामान्य स्थिति बताई। ग्रामीणों का कहना है कि एक बोलेरो सवार पर कुछ लोग आए थे जिसे बालिका को नाले स्थित लता में छोड़कर चले गए। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह के सूचना पर मौके पर पंहुची बाल संरक्षण कि टीम ने नवजात बालिका को लेकर मिर्जापुर चली गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि महुगढ गांव के नाला में नवजात बालिका को मिलने की सूचना पर बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक द्वारा बालिका का उपचार करने के बाद स्थिति सही बताई जिस पर बाल संरक्षण विभाग को बुलाकर बालिका को सुपुर्द कर दिया गया है।
Jun 08 2024, 20:06