*अयोध्या में एसटीएफ की कार्रवाई में 25 हजार का वांछित आरोपी गिरफ्तार*

अयोध्या- अयोध्या के थाना तारून में पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2024 धारा में वाँछित 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह को जनपद अयोध्या से एसटीएफ द्वारा किया गिरफ्तार।दिनांकः 08-06-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद अयोध्या के थाना तारून में पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2024 धारा 147/148/149/302/201/34 भादवि में वाँछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह को जनपद अयोध्या से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- आदित्य प्रताप सिंह उर्फ विक्की पुत्र विनय सिंह नि0 ग्राम रौधरी, थाना हैदरगंज, जनपद अयोध्या।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक 08-06-2024 को समय लगभग 16.15 बजे। थाना तारून बाजार क्षेत्र, पिपरी तिराहा, जनपद अयोध्या।आपराधिक इतिहासः-

ऽ मु0अ0सं0 54/2017 धारा 323/504/506 भादवि थाना हैदरगंज, अयोध्या उ0प्र0।

ऽ मु0अ0सं0 208/2021 धारा 504/506 भादवि थाना हैदरगंज, अयोध्या उ0प्र0।मु0अ0सं0 158/2017 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना हैदरगंज, अयोध्या उ0प्र0।

ज्ञातव्य है कि दिनांक 30-05-2024 को खैनीपुर निदयावा, एम0ए0 घाटपुल पर शुुभम यादव पुत्र जय प्रकाष यादव नि0 भटपुरा, थाना गोसाईगंज, जनपद सुलतानपुर की रणवीर सिंह उर्फ बन्टी सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ रिषभ उर्फ रिषू, आदित्य सिंह, नितिन राणा व संदीप कुमार गोस्वामी से आपसी विवाद में हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना तारून, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 180/2024 धारा 147/148/149/302/201/34 भादवि में नामजद पंजीकृत हुआ। अभियोग पंजीकृत होने के बाद रू0 25,000/- इनामिया अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह उर्फ विक्की फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध एस0टी0एफ0 से सहयोग मांगा गया, जिसके क्रम में श्री धर्मेष कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन क्रम में ज्ञात हुआ कि थाना तारून, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 180/2024 धारा 147/148/149/302/201/34 भादवि मंे वाँछित इनामी अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह उर्फ विक्की थानाक्षेत्र तारून में आया हुआ है। इस सम्बन्ध में उप निरीक्षक श्री अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक श्री प्रदीप सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज पाण्डेय, मुख्य आरक्षी सुषील सिंह, मुख्य आरक्षी रामनिवास शुक्ला, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी बृजेष बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की एक टीम आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु जनपद अयोध्या में भ्रमणषील थी, के द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर के बताये गये उपरोक्त स्थान से उपरोक्त अभियुक्तों को आवष्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त इनामी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आदित्य प्रताप सिंह उर्फ विक्की ने बताया कि 06 माह पूर्व शुभम यादव से उसके मित्रों का विवाद हो गया था, जिसमें शुभम यादव ने रणवीर सिंह के पैर में गोली मार दी थी और भाग गया था। तभी से हम लोग उसकी तलाष कर रहे थे। दिनांक 30-05-2024 को रणवीर सिंह के मित्र नवनीत यादव ने फोन करके बताया कि शुभम एक बथडे पार्टी में आया हुआ है। नवनीत यादव की इस सूचना पर हम लोगों ने अभिषेक सिंह को शुभम यादव को लेकर आने को कहा, जिसपर अभिषेक सिंह अपनी अपाचे मोटर साइकिल से रोहित तिवारी उर्फ अंकित के साथ जहाँ पार्टी हो रही थी, वहाँ पहुँचे और शुभम को बहाने से बुलाकर अभिषेक व रोहित विषुन बाबा के स्थान पर ले आये जहाँ पर पहले से मौजूद मै आदित्य सिंह, रणवीर सिंह, संदीप कुमार गोस्वामी, और नितिन राणा स्विफ्ट डिजायर कार मे बैठे थे। वहाँ अभिषेक ने शुभम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। हम लोगों ने मिलकर लाश को खेमीपुल निधयांवा एमीघाट पुल के नीचे फेंक दिया। इस हत्या के सम्बन्ध में थाना तारून, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 180/2024 धारा 147/148/149/302/ 201/34 भादवि का पंजीकृत हुआ। अभियोग पंजीकृत होने के बाद हम लोग अलग-अलग भाग गये और लुक-छिप कर रहने लगे। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना तारून, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 180/2024 धारा 147/148/149/302/201/34 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

*पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार ने सांसद आर के चौधरी को दी बधाई*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद आर के चौधरी की जीत पर भारी संख्या में लोगो ने आवास पर जाकर बधाई दिया । इस अवसर पर सोहावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख फिरदौस खान के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने काफी संख्या में लोगों के साथ जाकर सांसद आर के चौधरी के आवास पर जाकर बधाई दिया।

इस अवसर पर सांसद आर के चौधरी ने प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार की सराहना किया। चौधरी ने इस अवसर पर मौजूद सभी लोगो का आभार जताया।

*सोशल मीडिया पर भाजपा नफरत फैला रही है- पवन पांडे*

अयोध्या- अयोध्या में भाजपा की हार पर सोशल मीडिया पर चल रहे अयोध्यावासियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या जाना प्रसाद ना लेना, अयोध्या जाना पानी न पीना, अयोध्या में खाना ना खाना, अयोध्यावासी किसी को न्योता नहीं दे रहे हैं, भगवान राम न्योता नहीं दे रहे हैं कार्ड नहीं बांट रहे हैं जिसको आना होगा वो सौ बार अयोध्या आएगा राम लला का दर्शन करने के लिए। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों ने भाजपा को हरा दिया, बहुत अच्छा काम किया, अयोध्या ठगी गई है, अयोध्या लूटी गई है, जो फेसबुक पर तिलमिला कर लिख रहे हैं अभी उनका मकान टूटा होता पूरा खानदान रो रहा होता।

उन्होंने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया पर नफरत फैला रही है, राम की धरती पर राम की प्रजा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप हो रहा है, यह सभी भाजपा के लोग कर रहे हैं, वोट मांगेंगे राम के नाम पर और राम की प्रजा को अपशब्द कहेंगे, जो राम की प्रजा का अपमान करेगा वह भगवान श्री राम का अपमान कर रहा है, उनको प्रभु श्री राम माफ नहीं करेंगे, प्रभु राम अपनी प्रजा का बहुत सम्मान करते थे, जो राम की प्रजा को गाली देगा जो राम की प्रजा का अपमान करेगा जो अयोध्या की धरती का अपमान करेगा जो अयोध्यावासी का अपमान करेगा उसको प्रभु श्रीराम माफ नहीं करेंगे, 2027 में भगवान श्रीराम सुपड़ा साफ करेंगे, 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

*तीन थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, एएसपी अरुण सिंह ने किया तीन थाना छेत्र में हुई घटना का खुलासा*

अयोध्या- कैंट पुलिस स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को सफलता मिली है । इसी कड़ी में पुलिस ने इनवर्टर व बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । कैंट पुलिस ने चुंगी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि चोर के निशानदेही पर छह इनवर्टर 8 बैटरी एक डीवीआर बॉक्स व चोरी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि थाना कैंट के कौशलपुरी कॉलोनी में सैलून की दुकान से चोरी हुआ इनवर्टर और बैटरी भी बरामद हुआ है । इसके अलावा कोतवाली अयोध्या के सहनवा निर्माणाधीन मकान से चोरी हुआ दो इनवर्टर तीन बैटरी भी बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि थाना रौनाही के पड़ाव शेखपर के जन सेवा केंद्र से चोरी हुआ इनवर्टर बैटरी व डीबीआर बॉक्स भी बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर सूरज पासी थाना रौनाही के लखौरी गांव का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर चोरी के 20 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने बताया कि वह वन मैन आर्मी की तरह अकेले देता है चोरी को अंजाम।

*असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा का हुआ अयोध्या आगमन,कहा-मोदी जी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे*

अयोध्या- असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा का अयोध्या में आगमन हुआ। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने स्वागत किया। अयोध्या में भाजपा की हार पर आवाक हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि देश में 542 सीटे हैं कहीं हारेंगे कहीं जीतेंगे उसमें कोई इशू नहीं है, मोदी जी प्रधानमंत्री तो हो ही गए, मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, प्रभु राम का आशीर्वाद मिला है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले स्वाधीन भारत में जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे और अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने राम लला से प्रार्थना किया कि मोदी जी को चौथी बार भी देश का प्रधानमंत्री बनाएं। अयोध्या के डेवलपमेंट के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट देखकर ही अयोध्या कितनी अच्छी है इससे पता चलता है । असम के मुख्यमंत्री अपने 11 सांसदों के साथ राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं।

*अवध विवि की एमपीए की छात्रा अक्षिता शुक्ला को 2 लाख 40 हजार की छात्रवृत्ति मिली*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की अंतिम सेमेस्टर की छात्रा अक्षिता शुक्ला को सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पुरस्कार के रूप दो लाख चालीस हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। संत ‘मीरा बाई‘ की जयंती के अवसर पर भारत सरकार की ओर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पद्म भूषण पंडित चेतन जोशी, श्रीमती छाया जोशी और विदुषी प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 5 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत छठे दिन सांस्कृतिक मंत्री, निदेशक सीसीआरटी की उपस्थिति में छात्रा को पुरस्कार स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस संगीत कार्यक्रम में देश के 75000 से अधिक छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 24 छात्रों के चयन उपरांत 4 छात्रों का चयन गायन संगीत के लिए किया गया। इन चार में विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्रा अक्षिता शुक्ला भी चुनी गई। छात्रा की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन में छात्रा अक्षिता शुक्ला को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय को गौराविन्त किया है और वे सभी छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगी। इनकी संगीत के प्रति लगन एवं मेहनत से इस मुकाम पर पहॅुची है जो विश्वविद्यालय के गर्व की बात है। मौके पर मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, परफॉर्मिंग आर्ट्स के समन्वयक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, आईक्यूएसी के समन्वयक डाॅ0 पीके द्विवेदी, शिक्षिका डाॅ0 कविता पाठक मौजूद रही। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।

*टूटे-फूटे सामुदायिक शौचालय की रिपेयरिंग नहीं करवा रहे हैं खंड विकास अधिकारी*

अयोध्या- बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर गांव में बने सामुदायिक शौचालय अपने आप पर आंसू बहा रहा है बताते चले की सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय में लगी पानी की टोटिया टूट गई है।शौचालय के गड्डे मे टूटी टोटियों के निकले पानी से भर गई है जिससे गांव की बहन बेटियों को काफी परेशानी हो रही है ब्लॉक पर तैनात खंड विकास अधिकारी बीकापुर ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय का संचालन समूह द्वारा किया जा रहा है समूह संचालिकाओ ने बताया की सामुदायिक शौचालय की फर्श टूट गई है और टूटी फूटी फर्श पर शौचालय का गंदा पानी भर गया है। जिससे शौचालय से बदबू आ रही है सामुदायिक शौचालय टूटने की जानकारी ग्राम सचिव को दे दी गई है जानकारी के बावजूद शौचालय की रिपेयरिंग नहीं कराई जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संगठनमंत्री ने बंधाया ढांढस*

अयोध्या- बलदेव इण्टर कॉलेज सेवरा अयोध्या में कार्यरत रहे शिवानंद यादव की हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।

श्री यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये हैं। यादव के दो पुत्र तीन पुत्रियां व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव,संजय सिंह,विजय यादव ,कमल श्रीवास्तव, , शैलेन्द्र विक्रम सिंह,विक्रांत वर्मा,ओम प्रकाश,अशोक सिंह,संजय शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला,विपुल पांडेय , दीपांकर श्रीवास्तव,आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर परिवार को ढाँढस बँधाया। प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं ।

*रुदौली की बेटी ने NEET पास कर किया नगर का नाम रोशन*

अयोध्या - रुदौली की छात्रा ने NEET परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर नगर के साथ साथ ज़िले का नाम रौशन किया रुदौली नगर के प्रतिष्ठित डॉ अमीर अब्बास की होनहार बेटी सरह हसन फात्मा ने NEET की परीक्षा में कुल 720 अंको में 675 अंक प्राप्त कर के एम बी बी एस प्रवेश के लिए कामयाबी हासिल की।

आपको बताते चलें कि सरह हसन की बुआ डॉ सईद फात्मा ने 1972 में CPMT में सफलता प्राप्त कर रुदौली की पहली लेडी डॉ होने का गौरव प्राप्त किया था उन्हीं के दिशा निर्देशन में सरह ने कम्पटीशन की तैयारी की आज 52 साल बाद उनके परिवार में सरह हसन फात्मा ने सबका मान बढ़ाया सरह हसन की माता डॉक्टर ज़ेबा जबी रूदौली की मशहूर डॉक्टर हैं इस अवसर पर परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संगठनमंत्री ने बंधाया ढांढस*

अयोध्या- बलदेव इण्टर कॉलेज सेवरा अयोध्या में कार्यरत रहे शिवानंद यादव की हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।श्री यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये हैं। यादव के दो पुत्र तीन पुत्रियां व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव,संजय सिंह,विजय यादव ,कमल श्रीवास्तव, , शैलेन्द्र विक्रम सिंह,विक्रांत वर्मा,ओम प्रकाश,अशोक सिंह,संजय शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला,विपुल पांडेय , दीपांकर श्रीवास्तव,आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर परिवार को ढाँढस बँधाया। प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं।