Ayodhya

Jun 08 2024, 19:58

*सोशल मीडिया पर भाजपा नफरत फैला रही है- पवन पांडे*

अयोध्या- अयोध्या में भाजपा की हार पर सोशल मीडिया पर चल रहे अयोध्यावासियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या जाना प्रसाद ना लेना, अयोध्या जाना पानी न पीना, अयोध्या में खाना ना खाना, अयोध्यावासी किसी को न्योता नहीं दे रहे हैं, भगवान राम न्योता नहीं दे रहे हैं कार्ड नहीं बांट रहे हैं जिसको आना होगा वो सौ बार अयोध्या आएगा राम लला का दर्शन करने के लिए। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों ने भाजपा को हरा दिया, बहुत अच्छा काम किया, अयोध्या ठगी गई है, अयोध्या लूटी गई है, जो फेसबुक पर तिलमिला कर लिख रहे हैं अभी उनका मकान टूटा होता पूरा खानदान रो रहा होता।

उन्होंने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया पर नफरत फैला रही है, राम की धरती पर राम की प्रजा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप हो रहा है, यह सभी भाजपा के लोग कर रहे हैं, वोट मांगेंगे राम के नाम पर और राम की प्रजा को अपशब्द कहेंगे, जो राम की प्रजा का अपमान करेगा वह भगवान श्री राम का अपमान कर रहा है, उनको प्रभु श्री राम माफ नहीं करेंगे, प्रभु राम अपनी प्रजा का बहुत सम्मान करते थे, जो राम की प्रजा को गाली देगा जो राम की प्रजा का अपमान करेगा जो अयोध्या की धरती का अपमान करेगा जो अयोध्यावासी का अपमान करेगा उसको प्रभु श्रीराम माफ नहीं करेंगे, 2027 में भगवान श्रीराम सुपड़ा साफ करेंगे, 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:57

*तीन थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, एएसपी अरुण सिंह ने किया तीन थाना छेत्र में हुई घटना का खुलासा*

अयोध्या- कैंट पुलिस स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को सफलता मिली है । इसी कड़ी में पुलिस ने इनवर्टर व बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । कैंट पुलिस ने चुंगी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि चोर के निशानदेही पर छह इनवर्टर 8 बैटरी एक डीवीआर बॉक्स व चोरी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि थाना कैंट के कौशलपुरी कॉलोनी में सैलून की दुकान से चोरी हुआ इनवर्टर और बैटरी भी बरामद हुआ है । इसके अलावा कोतवाली अयोध्या के सहनवा निर्माणाधीन मकान से चोरी हुआ दो इनवर्टर तीन बैटरी भी बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि थाना रौनाही के पड़ाव शेखपर के जन सेवा केंद्र से चोरी हुआ इनवर्टर बैटरी व डीबीआर बॉक्स भी बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर सूरज पासी थाना रौनाही के लखौरी गांव का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर चोरी के 20 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने बताया कि वह वन मैन आर्मी की तरह अकेले देता है चोरी को अंजाम।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:56

*असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा का हुआ अयोध्या आगमन,कहा-मोदी जी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे*

अयोध्या- असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा का अयोध्या में आगमन हुआ। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने स्वागत किया। अयोध्या में भाजपा की हार पर आवाक हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि देश में 542 सीटे हैं कहीं हारेंगे कहीं जीतेंगे उसमें कोई इशू नहीं है, मोदी जी प्रधानमंत्री तो हो ही गए, मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, प्रभु राम का आशीर्वाद मिला है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले स्वाधीन भारत में जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे और अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने राम लला से प्रार्थना किया कि मोदी जी को चौथी बार भी देश का प्रधानमंत्री बनाएं। अयोध्या के डेवलपमेंट के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट देखकर ही अयोध्या कितनी अच्छी है इससे पता चलता है । असम के मुख्यमंत्री अपने 11 सांसदों के साथ राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:55

*अवध विवि की एमपीए की छात्रा अक्षिता शुक्ला को 2 लाख 40 हजार की छात्रवृत्ति मिली*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की अंतिम सेमेस्टर की छात्रा अक्षिता शुक्ला को सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पुरस्कार के रूप दो लाख चालीस हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। संत ‘मीरा बाई‘ की जयंती के अवसर पर भारत सरकार की ओर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पद्म भूषण पंडित चेतन जोशी, श्रीमती छाया जोशी और विदुषी प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 5 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत छठे दिन सांस्कृतिक मंत्री, निदेशक सीसीआरटी की उपस्थिति में छात्रा को पुरस्कार स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस संगीत कार्यक्रम में देश के 75000 से अधिक छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 24 छात्रों के चयन उपरांत 4 छात्रों का चयन गायन संगीत के लिए किया गया। इन चार में विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्रा अक्षिता शुक्ला भी चुनी गई। छात्रा की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन में छात्रा अक्षिता शुक्ला को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय को गौराविन्त किया है और वे सभी छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगी। इनकी संगीत के प्रति लगन एवं मेहनत से इस मुकाम पर पहॅुची है जो विश्वविद्यालय के गर्व की बात है। मौके पर मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, परफॉर्मिंग आर्ट्स के समन्वयक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, आईक्यूएसी के समन्वयक डाॅ0 पीके द्विवेदी, शिक्षिका डाॅ0 कविता पाठक मौजूद रही। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:53

*टूटे-फूटे सामुदायिक शौचालय की रिपेयरिंग नहीं करवा रहे हैं खंड विकास अधिकारी*

अयोध्या- बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर गांव में बने सामुदायिक शौचालय अपने आप पर आंसू बहा रहा है बताते चले की सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय में लगी पानी की टोटिया टूट गई है।शौचालय के गड्डे मे टूटी टोटियों के निकले पानी से भर गई है जिससे गांव की बहन बेटियों को काफी परेशानी हो रही है ब्लॉक पर तैनात खंड विकास अधिकारी बीकापुर ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय का संचालन समूह द्वारा किया जा रहा है समूह संचालिकाओ ने बताया की सामुदायिक शौचालय की फर्श टूट गई है और टूटी फूटी फर्श पर शौचालय का गंदा पानी भर गया है। जिससे शौचालय से बदबू आ रही है सामुदायिक शौचालय टूटने की जानकारी ग्राम सचिव को दे दी गई है जानकारी के बावजूद शौचालय की रिपेयरिंग नहीं कराई जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:52

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संगठनमंत्री ने बंधाया ढांढस*

अयोध्या- बलदेव इण्टर कॉलेज सेवरा अयोध्या में कार्यरत रहे शिवानंद यादव की हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।

श्री यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये हैं। यादव के दो पुत्र तीन पुत्रियां व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव,संजय सिंह,विजय यादव ,कमल श्रीवास्तव, , शैलेन्द्र विक्रम सिंह,विक्रांत वर्मा,ओम प्रकाश,अशोक सिंह,संजय शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला,विपुल पांडेय , दीपांकर श्रीवास्तव,आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर परिवार को ढाँढस बँधाया। प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं ।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:43

*रुदौली की बेटी ने NEET पास कर किया नगर का नाम रोशन*

अयोध्या - रुदौली की छात्रा ने NEET परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर नगर के साथ साथ ज़िले का नाम रौशन किया रुदौली नगर के प्रतिष्ठित डॉ अमीर अब्बास की होनहार बेटी सरह हसन फात्मा ने NEET की परीक्षा में कुल 720 अंको में 675 अंक प्राप्त कर के एम बी बी एस प्रवेश के लिए कामयाबी हासिल की।

आपको बताते चलें कि सरह हसन की बुआ डॉ सईद फात्मा ने 1972 में CPMT में सफलता प्राप्त कर रुदौली की पहली लेडी डॉ होने का गौरव प्राप्त किया था उन्हीं के दिशा निर्देशन में सरह ने कम्पटीशन की तैयारी की आज 52 साल बाद उनके परिवार में सरह हसन फात्मा ने सबका मान बढ़ाया सरह हसन की माता डॉक्टर ज़ेबा जबी रूदौली की मशहूर डॉक्टर हैं इस अवसर पर परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:42

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संगठनमंत्री ने बंधाया ढांढस*

अयोध्या- बलदेव इण्टर कॉलेज सेवरा अयोध्या में कार्यरत रहे शिवानंद यादव की हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।श्री यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये हैं। यादव के दो पुत्र तीन पुत्रियां व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव,संजय सिंह,विजय यादव ,कमल श्रीवास्तव, , शैलेन्द्र विक्रम सिंह,विक्रांत वर्मा,ओम प्रकाश,अशोक सिंह,संजय शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला,विपुल पांडेय , दीपांकर श्रीवास्तव,आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर परिवार को ढाँढस बँधाया। प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:39

*ऐसे करें बेटियों की शादी के लिए आवेदन, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग के छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी जारी बेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें पंजीयन के लिये अब पिता/माता/अभिभावक के आधार के साथ-साथ बेटी के आधार की भी के0वाई0सी0 सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया अपनाई गयी है। पंजीकरण करते समय आधार का लिंक मोबाइल नम्बर के साथ होना अनिवार्य है, जिसमें दोनों के आधार की ई0के0वाई0सी0 का अभिप्रमाणन किया जा सके।

ओ0टी0पी0 से लॉगिन कर पंजीकरण के आगे की प्रक्रिया की जायेगी। ऑनलाइन करने की पात्रता की शर्तें निम्नानुसार दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में) अधिकतम 100000.00 (एक लाख रू0 मात्र) प्रतिवर्ष होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक एवं उसकी पुत्री का आधार नम्बर अनिवार्य है। दोनो आधार से कोई कार्यरत मोबाइल नं० लिंक होना चाहिए जिस पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो। विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु शादी की तिथि को 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक के वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदक के अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी अनुदान की धनराशि प्रति पुत्री रू0 20000.00 मात्र प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात (उसी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के अन्तर्गत ही) तक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड एवं बैंक पासबुक जिसमें (खाता धारक व बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड का विवरण अंकित हो) पठनीय हो प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

बैंक खाता आवेदक के नाम से/संयुक्त नाम से खुले बैंक खाता का पास बुक अनिवार्य है। आवेदक आवेदन के अन्तिम रूप से सबमिट करने से पूर्व कोई भी प्रविष्ट में सुधार कर सकता है, किन्तु फाइनल सबमिट करने के उपरान्त आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार किया जाना किसी भी स्तर पर सम्भव नहीं होगा। आनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के उपरान्त उसका प्रिन्ट आउट सभी संलग्नकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की आनलाइन आवेदन जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा कराने के उपरान्त समस्त संलग्नको सहित आवेदन पत्र की हार्डकापी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयध्उप जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या में जमा किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 08 2024, 19:38

*अयोध्या नगरी के बारे में अपशब्द उचित नहीं*

अयोध्या- जिस अयोध्या नगरी और अयोध्या वासियों को आप अपशब्द बोल रहे हैं… जिस नगरी के बारे में आप कह रहे हैं कि “वहाँ जाइए तो प्रसाद मत ख़रीदिए घर से ले जाइए”

अयोध्या में रह रहे जिन सहोदर हिंदुओं को आप धर्मद्रोही बता रहे हैं…

उनके बारे में जगतनियंता भगवान राम ने कहा है…

जद्यपि सब बैकुंठ बखाना।

बेद पुरान बिदित जगु जाना॥

अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ।

यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥

भावार्थ : भगवान कहते हैं, यद्यपि सबने वैकुण्ठ की बड़ाई की है, ये बात वेद-पुराणों में प्रसिद्ध है और जगत्‌ भी जानता है… परंतु अवधपुरी के समान मुझे कुछ भी प्रिय नहीं है, यह बात कई-कोई जानते हैं॥

अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी।

मम धामदा पुरी सुख रासी॥

हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी।

धन्य अवध जो राम बखानी॥

भावार्थ : यहाँ के निवासी मुझे इस संसार में सबसे प्रिय हैं, यह नगरी सुख की राशि और मेरे पराधाम जैसा सुख देने वाली है।

प्रभु की वाणी सुनकर सब वानर हर्षित होकर बोले जिस अयोध्या की स्वयं श्री रामजी ने बड़ाई की, वह निश्चय ही धन्य है॥

एक चुनाव अयोध्या और अयोध्या वासियों की निष्ठा का मूल्यांकन नहीं कर सकता।

किसी ने अयोध्या को कुछ नहीं दिया, वस्तुतः अयोध्या ने ही समूचे संसार को दिया है… और इतना दिया है जिसका क़र्ज़ देश कभी नहीं चुका पाएगा।