विंध्याचल देवी धाम गर्भगृह में स्वर्णपत्र जड़ने का कार्य आरंभ

विंध्याचल, मीरजापुर। विंध्याचल देवी धाम के गर्भगृह में स्वर्णपत्र जड़ने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। चार करोड़ के दान से साढ़े चार किलो सोना तथा 52 किलो चांदी से मां विंध्यवासिनी गर्भगृह का गोल दरवाजा अलंकृत होगा।

मुंबई में प्लास्टिक कारोबारी संजय सिंह जो मूल रूप से भदोही जनपद के निवासी हैं ने अपने माता-पिता के इच्छाओं के सम्मान में इस कार्य को संपादित कर रहे है। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे से यह निर्माण कार्य आरंभ हुआ है। प्रतिदिन तीन से साढ़े पांच बजे तक किया जाने वाला कार्य लगभग सात, आठ दिनों में सम्पूर्ण रुप में पूर्ण हो जायेगा।

शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे दानदाता, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ला, पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी तथा दानदाता के पुरोहित चतुरानन्द मिश्र इत्यादि लोगों ने विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे जहां गर्भगृह में पूर्व से लगाए गए चांदी के गोलद्वार जो चार खंभों से निर्मित है उसकी जांच पड़ताल साथ में गए तकनीशियनों ने की है। नगर विधायक ने बताया की पूर्व में लगे चार खंभों में से केवल दो को ही हटाकर नया लगाया जाएगा, बाकी मां के विग्रह की तरफ के दोनों खंभे पूर्ववत रहेंगे। उसी के ऊपर स्वर्ण लगाने का काम किया जायेगा। यह निर्णय मां के विग्रह की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया।

निर्माण कार्य के दौरान प्रतिदिन ढाई घंटे प्रथम प्रवेश द्वार से दर्शन-पूजन का कार्य प्रतिबंधित रहेगा। दर्शनार्थियों की भीड़ में कमी रहने की स्थिति में ढाई घंटे तय समय को आधा घंटा और बढ़ाया जा सकता है।

मीरजापुर में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज, पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया विरोधियों का हाथ जांच की मांग

मीरजापुर। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज होने के बाद जनपद की राजनीति में मानों भूचाल आ गया है। यह मुकदमा लालगंज कोतवाली में संगीन धाराओं में दर्ज हुआ है।

बताते चलें कि एक पंचायत मित्र की अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 4 को आरोपी बनाया गया। धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 के तहत मुदकमा दर्ज किया गया है।

इस बारे में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा है कि मेरे राजनैतिक विरोधी लगातार मेरे साथ खड़यंत्र कर रहें हैं। मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटाने में भी मेरे विरोधियो का हाथ रहा है। उन्होंने मांग किया है कि पुलिस मामले की जांच करें और दोषियों पर कार्यवाही हो, ताकि जो सच है वह सभी के सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि जिसका भाई मरा है उसके प्रति भी मेरी सहानुभूति है, घटना निष्पक्ष जांच हो। बताते चलें कि जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का पतुलखी गांव में हुए सड़क दुर्घटना में पंचायत मित्र की मौत हो गई थी।

जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 6 जुआरी गिरफ्तार

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जनपद में अपराध के रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में 5 जून 2024 को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर नहर के पास विनायक मैरिज लान के पीछे जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों बिहारी लाल यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम गहिया थाना चिल्ह, सिकन्दर सोनकर पुत्र स्व. टेडई निवासी राजपुर थाना कोतवाली देहात, अशोक कुमार पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी भरूहना छोटी बारी, राज कुमार गौतम पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्र लहौली, कटोरी सोनकर पुत्र सरजू सोनकर निवासी तरकापुर, रवि चौहान पुत्र राधे चौहान निवासी भरूहना बड़ी बारी को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें मौके से मालफड़ से 12600 रूपये, जामा तलाशी से 2145 रूपये व 52 ताश का पत्ता बरामद किया गया है।

मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट ने किया बरी

संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। बांदा, चित्रकूट के बीहड़ों के दस्यु रहें ददुआ के छोटे भाई व मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने बालकुमार पटेल को बाइजत बरी किया है। जिससे उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद बालकुमार पटेल जेल से रिहा हुए हैं। पूर्व सांसद बालकुमार पटेल अगस्त 2023 से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद थे। हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी करने के साथ ही इस मुकदमें को भी समाप्त कर दिया है।

कहा जाता रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में बंद चल रहे पूर्व सांसद बालकुमार पटेल की रिहाई में सत्ता धारी दल के गठबंधन दल से एक एमएलसी और मंत्री आड़े आ रहें थे। यही कारण रहा है कि मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी उनका अरमान अधर में ही रह गया है। आशंका भी जताई जा रही थी कि जब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, जो सच भी साबित हुआ है। लोकसभा चुनाव बीतते ही बालकुमार पटेल का बरी होना जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद जेल से बाहर आने फर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि पूर्व सांसद और दस्यु ददुआ के अनुज बालकुमार पटेल 2009 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे।

मीरजापुर: फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने दी जान

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के लूरकुटिया गांव निवासी दिनेश पटेल के 25 वर्षीय इकलौते पुत्र ने बृहस्पतिवार की सुबह सिवान में पेड़ लटक कर जान दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

बताया जा रहा है कि सुबह होने पर जब लोग सिवान की ओर गए हुए थे कि तभी पेड़ पर लटकते शव को देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। बाद में दिनेश पटेल के बेटे के रूप में पहचान होने पर परिजन भी मौके पर दौड़ते भागते हुए पहुंच गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

हियुवा के कार्यकतार्ओं ने मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

मीरजापुर। हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकतार्ओं ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर पैरियाटोला में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रभु श्री राम की आरती की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षक पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया। हिन्दु युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।

वह सही मायनों में उत्तर प्रदेश के सच्चे विकास पुरुष है। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा हम सब उनके दीघार्यु जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से तीर्थपुरोहित दुर्गा शंकर चतुवेर्दी, संदीप गुरु जी शरद कुमार बालाजी, अजय पांडेय, अभिषेक केशरी, सुरेश गुप्ता, पवन मालवीय, विक्रम केशरी ,विक्की जायसवाल, अंकुर मिश्रा समीर मालवीय, दिलीप पांडे, रिगन जायसवाल, मुकेश गुप्ता, धीरज, संदीप केशरी, मोहित केशरी, पुलकित सिंह, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अराजकता : प्रधानमंत्री मोदी के बैनर को फ़ाड़ पैरों से रौंदा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिले के मझवा ब्लॉक अंतर्गत गेगरांव गांव में एक युवक प्रधानमंत्री का दिवार पर लगा हुआ बैनर फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में वह बैनर को पैरों से भी रौंद रहा है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग होने लगी है। बताया जा रहा है मझवा ब्लॉक अंतर्गत गेगरांव गांव में एक युवक जो

समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है की गुंडई सामने आई है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवार में लगें बड़े बैनर को फाड़ कर जमीन पर फैलाकर लात से मारते नजर आ रहा है। उसका साथी भी वही हरकत कर रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जो अपने उन्मादी विचारों से इलाके में अशांति और सौहार्द को बिगाड़ने की जुगत में लगे हुए हैं।

मंडलीय अस्पताल के नए एसआईसी होंगे: डा अरविंद कुमार सिन्हा

मीरजापुर। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मंडलीय अस्पताल को नया एसआईसी मिल गया। डाक्टर अरविंद कुमार सिन्हा को मंडलीय अस्पताल का एसआईसी बनाया गया है। बताते चले की लगभग 3 माह पूर्व तत्कालीन एसआईसी डाक्टर अरविंद कुमार के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से ही मंडलीय अस्पताल में एसआईसी पद को लेकर काफी विवाद चल रहा था।

सेवानिर्वित्त के उपरांत डाक्टर अरविंद कुमार द्वारा डाक्टर ए के सिन्हा को वरिष्ठता क्रमांक के आधार पर अपना चार्ज हस्तांतरित किया गया था जिसे स्वीकृति, अनुमोदन हेतु शासन को भेजा गया, किंतु बीच में ही मेडिकल कालेज के प्राचार्य द्वारा तमाम नियमों को ताख पर रखकर नौसिखिए डॉक्टर तरूण सिंह को एसआईसी बना दिया गया था। जिसके बाद ही मानों स्वास्थ्य व्यव्स्था ही चरमरा गई। डाक्टर तरूण सिंह के एसआईसी बनते ही अस्पताल भ्रष्टाचार की जद में आ गया, एसआईसी तरूण सिंह पर एक के बाद एक कई गम्भीर आरोप लगते रहे हैं मसलन, महिला अस्पताल भवन नीलामी प्रक्रिया में ठेकदार से हुई अवैध वसूली खूब चर्चा में रही।

मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा 4 जून 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार, इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन, मतगणना टेबल, कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट, मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये।

निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे।

हद है : मुकदमें की प्रक्रिया को छुपाकर बन बैठा प्रधान, कार्रवाई की मांग

केराकत, जौनपुर। सरकारी भीटा की भूमि पर कब्जा करने वाला व्यक्ति मुकदमें की प्रक्रिया को छिपाकर प्रधान बन प्रशासन और निर्वाचन प्रक्रिया को खुलती चुनौती दे रहा है। मजे की बात है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी अभी तक उस पर कोई कारवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

मामला केराकत विकासखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार केराकत विकासखंड क्षेत्र के थानागद्दी में भीटा खाते की भूमि गाटा संख्या 91/0-575 में थानागद्दी ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य पुत्र बचाऊ मौर्य द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर दुकान बना लिया गया है। जिस पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक द्वारा 29 नवंबर 2023 को फैसला देते हुए भीटा खाते की भूमि से अतिक्रमण कर्ता वर्तमान प्रधान रमाकांत मौर्य को बेदखल करने का आदेश देते हुए 42750 रूपए छतिपूर्ति एवं 500 रुपए निष्पादन व्यय का जुर्माना लगाया।

बताते चलें की ग्राम प्रधान ने अपने निर्वाचन प्रक्रिया में जहां गलत तथ्यों को छिपाकर चुनाव जीता है वहीं उनके विरुद्ध न्यायालय का फैसला आने के बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए मेहरबान बना हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब इनके विरुद्ध भीटा खाते की जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा विचाराधीन है तो फिर आखिरकार किस आधार पर इन्होंने चुनाव लड़ा और इनके निर्वाचन प्रक्रिया में इसे क्यों छुपाया गया? यह न केवल ग्रामीणों में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि प्रशासनिक भूमिका को भी लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, अब देखना यह है कि आगे जिला प्रशासन कैसे न्यायालय के फैसले पर अमल करता है।

दूसरी ओर इस सम्पूर्ण मामले की लिखित जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को देते हुए कार्रवाई की अपील की गई है। देखना यह होगा कि प्रशासन अवगत होने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करता है या मामले को फाईलों में दबाकर चुप्पी साध जाता है।