63 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या।63 बटालियन सीआरपीएफ ढाभासेमर अयोध्या द्वारा दिनांक 05/06/24 को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में छोटेलाल कमांडेंट अजय कुमार उप कमांडेंट नीरज कुमार सहायक कमांडेंट के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण व अधीनस्थ अधिकारीगण जवान उपस्थित रहे।
छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन के दिशा निर्देशन तथा अजय कुमार उप कमांडेंट को कुशल नेतृत्व में 63 बटालियन द्वारा दिनांक 05/06/24 को कैंप परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में 63 बटालियन के अधिकारी एवं कार्मिक द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग अलग-अलग प्रजाति के 200 फलदार तथा छायादार पौधों को रोपित किया गया ।
छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा वाहनी के अधिकारियों तथा कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति द्वारा हम सभी को जीवन हेतु आवश्यक अमूल्य संप्रदाय जैसे जल हवा आदि भेंट की गई है हमारा कर्तव्य है कि हम इन अमूल संपदाओं के उपभोग के साथ-साथ इनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें वृक्षारोपण उपरोक्त प्राकृतिक प्रदत इन संपदाओं को संरक्षित रखना का सरल तरीका है । छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि 63 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सोपी गई अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपनी नैतिक तथा मानवीय जिम्मेदारियां के प्रति पूर्णतया सजक तथा प्रतिबद्ध है अत. 63 वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि वाहनी द्वारा गत वर्षो में लगाए गए पौधे बड़े होकर धीरे-धीरे वृक्ष का रूप धारण करने की ओर अग्रसर है । उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि बरसात का मौसम वृक्षारोपण हेतु उपयुक्त मौसम है अतः बटालियन द्वारा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा एवं वृक्षारोपण के उपरांत उन पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा ।
Jun 07 2024, 16:42