कुत्तों के झुण्ड ने किशोरी पर किया हमला


संभल - कुत्तों के झुण्ड ने किशोरी पर किया हमला, कुत्तों के हमले मे किशोरी गंभीर घायल, घायल बच्ची को कराया अस्पताल में भर्ती, कुत्तों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह, लगातार कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे लोग, थाना हयातनगर के गांव घुमावली का मामला.

भारतीय किसान यूनियन भानू के छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने पंकज सिंह

सुमित मिश्रा ,हसेरन कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर छात्र मोर्चा के पद पर कन्नौज जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह को नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव और कन्नौज जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में छात्र मोर्चा ने ग्राम हसेरन के पंकज कुमार को छात्र मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

किसान की हर संभव मदद करने का मंत्र दिया। उनकी समस्याओं को दूर करना समाधान करना भारतीय किसान यूनियन के हर एक पदाधिकारी का कार्य है। जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने बताया संगठन किसानों के हित को लेकर कार्य कर रहा है। उनकी हर एक समस्या का समाधान संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला उपाध्यक्ष के पद पर पंकज सिंह को नियुक्त कर उन्हें किसान की हर एक समस्या का समाधान करने की शपथ दिलाई। पंकज कुमार ने बताया हम संगठन को हर संभव मदद करने के लिए खड़े होंगे। कार्यक्रम में गोलू ठाकुर , हलचल मिश्रा , अभय ठाकुर , राम जी , अर्पित , रवि , शिवम भदौरिया , दीपक चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

पति की लंबी आयु और आरोग्यता के साथ वैभव की कामना कर विवाहिताओं ने की वट वृक्ष की पूजा

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। पति की लंबी उम्र, आरोग्यता, और वैभव के लिये बड़ी संख्या में विवाहिता महिलाओं ने सोलह श्रंगार करके वट सावित्री व्रत रखकर पूजा अर्चना की। घरों से लेकर मंदिरों तक महिलाओं ने पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही वृत्त की तैयारियां शुरू कर दी थीं।महिलायें बडी संख्या में सुबह से ही वट वृक्षों के निकट पूजा अर्चना को नजर आईं।16 प्रकार के श्रंगार करके वट वृक्ष की पूजा अर्चना और परिक्रमा करके विवाहिताओं ने वट वृक्ष को अपने पति स्वरूप मानकर पूजा अर्चना करते हुये भोग लगाते हुये पूजन सामग्री भी अर्पण की।

रोहणी नक्षत्र में पड़े इस वट सावित्री पर्व पर 108 परिक्रमाएं करते हुये विवाहिताओं ने अपने पति की लंबी उम्र और आरोग्यता के साथ वैभव के लिये मन्नतें भी देवताओं के वास स्वरूप स्थित वट वृक्ष से मांगी।

विवाहिता संध्या शर्मा ने बताया कि उपरोक्त पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। वट सावित्री व्रत और पूजन अवश्य ही स्मरणीय है। सावित्री ने सत्यवान को वट वृक्ष के नीचे ही नवजीवन दिया था। व्रत के प्रभाव से ही सती सावित्री ने अपने पति के प्राण यमराज से वापस लिये थे, सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिये वट सावित्री व्रत की पूजा करती हैं।

बुधवार को सुबह से शाम तक वट वृक्षों पर महिलाओं के पूजन अर्चन का सिलसिला जारी रहा। पूजा अर्चना के बाद विवाहित महिलाओं ने अपने व्रत को पूरा किया और अपने पतियों का आशीर्वाद लेने के बाद अपना व्रत खोला। इसके बाद महिलाओं ने जल ग्रहण किया कन्नौज नगर क्षेत्र सहित तिर्वा,छिबरामऊ, गुरसहायगंज, सहित जिले भर में शहर और ग्रामीण अंचलों में उपरोक्त पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। सूखी एवं बंजर धरती आज पुकार कर रही हैं। कि हम वृक्ष लगाकर पृथ्वी का श्रृंगार करें। यदि पेड़ पौधे का सरंक्षण नही किया गया। तो वो दिन दूर नही जैसे पानी के बोतल लेकर आज चलना पड़ता है। ठीक वैसे ही आक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ सकता है। यह बात महाविद्यालय के उपनिदेशक डॉ रजनीकांत ने कही।

बुधवार को गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण करके उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी ने कहा कि शहरों की वायु बहुत प्रदूषित हो गई है। और मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ रहा है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनको संरक्षित एवं सुरक्षित करना चाहिए।

इस मौके पर मोरपाल सिंह, दिलावर सिंह, सचिन यादव, मोहिनी शर्मा, रितिक पाठक, अवनीश पाल, अनुज सहित छात्र- छात्रा मौजूद रहे।

Kannauj : U.M.S. हॉस्पिटल तिर्वा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को वितरित किए पौधे




सुमित मिश्रा ,कन्नौज। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज कस्बा में पर्यावरण संतुलित बनाने के लिए स्वच्छ शुद्ध वायु के लिए पौधों का वितरण किया गया । सड़क मार्ग पर निकल रहे रागिनी को रोककर पौधे देकर उनके बारे में बात कर जागरूक करने का काम किया । पौधा एक लाभ अनेक के बारे में बताकर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।




पौधे लगाओ ऑक्सीजन पाओ




तिर्वा में संचालित U.M.S. हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर क्रांति चौराहा ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को अलग ही ढंग से मनाया। इस अवसर पर राहगीरों को पौधों का वितरण किया और उन्हें बताया कि जिस प्रकार से इस समय गर्मी पड़ रही आने वाले समय में इससे भी ज्यादा गर्मी पड़ेगी। क्योंकि लोग धीरे-धीरे पेड़ों को काटते जा रहे हैं । यदि इन पेड़ों का काटना बंद ना हुआ तो आने वाले समय में हमे शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिलेगी । और हमे कई तरह की बीमारियों से लड़ना पड़ेगा।




इसलिए हम सभी पेड़ जरूर लगाए और आने बाले समय को अच्छा बनाएँ । इस मौके पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ व डाक्टर एवं लाइफ केयर पैथोलॉजी के समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे। 




हमे पेड़ लगाना क्यूँ जरूरी है?




पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करके, वायु की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी का संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करके अपने पर्यावरण में योगदान देते हैं। प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान, पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और हमारे द्वारा साँस ली जाने वाली ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं।

अखिलेश ने लिया अपनी पत्नी डिम्पल की हार का बदला, डीएम के हाथ ले लिया जीत का प्रमाण-पत्र

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले मे सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से जीत हासिल करने के बाद आज सांसद का प्रमाण पत्र लेने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां कलक्ट्रेट कार्यालय मे मौजूद जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव को प्रमाण पत्र दिया, प्रमाण पत्र मिलने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी जीत की खुशी कार्यकर्ताओं के साथ शेयर करते हुए उनके साथ प्रमाण पत्र पकड़कर फोटो खिंचवाई ।

आपको बताते चलें कि इस बार लोकसभा चुनाव मे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पिछले चुनाव मे अपनी पत्नी डिम्पल को मिली हार का बदला पूरा कर लिया है । इस बार अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव मे एक एतिहासिक जीत हासिल की है। कुल 37 चरण की मतगणना में 640207 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुब्रत पाठक को 470131 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे, तो वही बसपा से इमरान बिन जफर को मात्र 81471 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा । जबकि पिछली बार 2017 के चुनाव की अगर हम बात करें तो भाजपा से इस लोकसभा सीट पर सुब्रत पाठक ने कब्जा किया था जिसमे कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीट पर कुल 11,40,985 वोट पड़े थे। इसमें से भाजपा के सुब्रत पाठक को 5, 63,087 वोट मिले थे। जबकि सपा की डिंपल यादव को 5,50,734 वोट मिले थे।

नजदीकी मुकाबले में भाजपा को 12353 वोट से जीत मिली थी। जबकि इस बार 1214886 वोट पड़े हैं। जो कि पिछली बार से 73901 वोट ज्यादा है। इस बार सपा ने फिर जीत हासिल करके इस संसदीय सीट पर यह रिकॉर्ड मे दर्ज आठवीं जीत है। सबसे पहले 1998 के चुनाव में सपा ने यहां जीत दर्ज की थी। तब प्रदीप यादव सांसद चुने गए थे। उसके बाद 1999 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव यहां से लड़े और जीते। उस चुनाव में संभल से भी चुनाव जीते थे। कन्नौज से उन्होंने इस्तीफा दिया और 2000 के उपचुनाव में अखिलेश यादव पहली बार जीते। 2004 और 2009 में भी अखिलेश यादव जीते। 2012 के उपचुनाव में डिंपल यादव जीतीं। वह 2014 में भी सांसद बनीं। 2019 में सपा से लोकसभा चुनाव मे डिंपल यादव को हार मिली, इस हार को अखिलेश बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होने डिम्पल की हार का बदला लेने के लिए इस बार खुद चुनावी मैदान मे उतार पड़े जिसका परिणाम सामने आते ही सपाइयों के चेहरे खिल उठे और अखिलेश यादव की रिकार्डमतों से जीत हुई ।

बुधवार को 12 बजकर 30 मिनट पर अखिलेश यादव ने अपनी जीत का प्रमाण पत्र कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के हांथ से लिया। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं को अपनी जीत के लिए धन्यवाद देने सपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ का सैलाव उमड़ पड़ा । यह देख अखिलेश ने सभी कार्यकर्ताओं का ध्न्यवाद किया । जहां अखिलेश यादव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी हुआ । इसके बाद वह अपनी पार्टी के नेताओ से खास मुलाक़ात करते हुए रवाना हो गए ।

कन्नौज लोकसभा की 37 राउंड की मतगणना के बाद अखिलेश यादव की हुई जीत

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। लोकसभा चुनाव की मतगणना 37 चरण की मतगणना होने के बाद आखिर मंगलवार की देर सायं जिला प्रशासन ने परिणाम की घोषणा कर दी। जिसमें सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को 6 लाख 40 हजार वोट प्राप्त हुए है‚ तो वहीं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक 4 लाख 69 हजार 131 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे और बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर को मात्र 81 हजार 471 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 1 लाख 70 हजार 076 वोट से हराकर जीत हासिल की है।

बताते चलें कि इस बार  कन्नौज का लोकसभा चुनाव सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का माना जा रहा था‚ लेकिन जैसे ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई तो सपा के पक्ष में वोटों की बारिश शुरू हो गई।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो सपा के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया। पोस्टल बैलेट में सपा को 2085 मत, भाजपा के सुब्रत को 1239 वोट, बीएसपी के इमरान बिन जफर को 168 वोट मिले।इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में अन्य 12 प्रत्याशियों में आलोक वर्मा को 8 मत, प्रमोद यादव को 3 मत, शैलेंद्र कुमार को 10 सुनीता को एक, सुभाष चंद्र को 2, इरफान अली को 7, पुरुषोत्तम तिवारी को 2, भानू प्रताप दोहरे को 2, यादवेंद्र किशोर को 1, राज कठेरिया को 1,ललित कुमारी को 5, सिनोद कुमार को 5,नोटा को 13 मत दिये गये। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में निरस्त मतों की संख्या 342 रही। इस प्रकार कुल 3890 मतों का प्रयोग पोस्टल बैलेट से हुआ।

अब लोकसभा चुनाव में उपरोक्त क्रम से ही प्रत्याशियों में अखिलेश को लोकसभा चुनाव में 640207 वोट, बीजेपी के सुब्रत को 470131 वोट, बीएसपी के इमरान को 81471 वोट, आलोक वर्मा को 4484 वोट, प्रमोद यादव को 557 वोट, शैलेंद्र कुमार को 1141 वोट, सुनील को 738 वोट, सुभाष चंद्र को 799 वोट, इरफान अली को 463 वोट,पुरुषोत्तम तिवारी को 541 वोट, भानु प्रताप दोहरे को 1430 वोट, यादवेंद्र किशोर को 1061 वोट, राज कठेरिया को 1463 वोट, ललित कुमारी को 3262 वोट, शिनोद को 1732 वोट मिले।नोटा का भी इस्तेमाल मतदाताओं ने किया। इस पर 4805 वोट डाले गये। इस प्रकार 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 1214285 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अखिलेश यादव की जीत को लेकर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मै सबसे पहले कन्नौज की जनता को बहुत–बहुत धन्यवाद और बहुत – बहुत बधाई देना चाहता हॅूं जिसकी वजह से आज मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगभग दो लाख वोटो से जीते हैं।
मतगणना से पहले सपाइयों ने दी चेतावनी, मतगणना अगर निष्पक्ष न हुई तो हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।मतगणना से पहले सपा नेताओं ने सोमवार को एक प्रेसकान्फ्रेस का आयोजन किया। जिसमें सपा नेताओं ने भाजपा ़पर मतगणना के दौरान जिला प्रशासन से मिलकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है, सपा नेताओं ने यह चेतावनी दी है कि अगर कुछ भी गड़बड़ी मतगणना के दौरान की गई तो समाजवादी पार्टी चुप नही बैठेगी।

उन्होंने कहा समाजवादियों के जमावड़े के साथ स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल मतगणना के दौरान कन्नौज में मौजूद होंगे।

सपा नेता अरबिंद यादव ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से मेरा बाहर से मतगणना कार्य के लिए पर्यवेक्षक आये हुए है उनसे निवेदन है कि जो मतगगणना में किसी प्रकार की हेराफेरी इस बार चुनाव में हम लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। जिस तरह से उनके लगातार प्लान चल रहे है, लगातार बड़े-बड़े नेताओं के द्वारा अधिकारियों के ऊपर प्रेशर बनाया जाता है।

यह तो सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन्स से इस बार अधिकारी थोड़े दबे हुए हैं। हिम्मत नही जुटा पा रहे है। प्लान तो उनका पूरा है, 2022 के चुनाव में नही हमारे साथ किस तरह से धोखा हुआ है। इसीलिए आपके माध्यम से प्रशासन को आगाह करना चाह रहे है कि इस बार अगर इस बार कहीं भी, थोड़ा बहुत इन लोगों ने हेराफेरी करने की कोशिश की तो समाजवादियों का यहां पर बहुत बड़ा जमावड़ा रहेगा।

स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल यहां पर मौजूद रहेंगे। इसलिए इस तरह की कोई स्थिति उत्पन्न न हो हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है, कि निष्पक्ष जो जनता ने जनादेश बंद कर दिया है ईवीएम में जो कैद है उससे जनता का सम्मान पर ठेस पहुंचेगी तो समाजवादी पार्टी हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। हम लोग बिल्कुल तैयार है और इस बार जो रूझान आप लोग देख रहे है कन्नौज से वह आप लोगों से छुपा हुआ नहीं है।

मीडिया पर लगाया प्रश्नचिन्ह

सपा नेता जयकुमार तिवारी उर्फ बउअन ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप लोग सच्चाई बतायें कि कन्नौज में कितने गांव आप लोग गये। आप लोग वहां जाते हैं जहां कोई बड़ा नेता आया और आप लोग वहां गये और वहां बात कर ली और यह लोग पहले से बनाकर शायद आज चैनल किसके है अडानी जी के, अम्बानी जी के, तो यह सब स्टोरियों पहले से बना करके धर ली गयीं।

वही स्टोरियां चला रहे जनता को गुमराह करने के लिए कि यह प्रशासन के लोग बेईमानी कर सकें, लेकिन समाजवादी के लोग हर स्थिति पर पूर्णरूप से तैयार है, अगर जो स्थिति होगी उसका मुकाबला करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इंडिया गठबंधन देश में सरकार बनाएगी। कल जब रिजल्ट 3 बजे आयेगा तो आप ही लोग चैनलों में दिखाने का काम करेंगे।

*मतगणना को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं जाने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में अधिकारीयों एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व चुनाव एजेंट के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जायेगी l

मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 8 बजे नवीन मण्डी स्थल जीटी रोड कन्नौज में प्रारम्भ होगी जाएगी, इसके लिए 196-छिबरामऊ 21 टेबिल एवं 197-तिर्वा 14 टेबिल तथा 198 कन्नौज 14 टेबिल पर गणना होगी l इसके साथ ही पोस्टर बैलेट पेपर हेतु 12 टेबिल व ईटीपीबीएस स्क्रैनिंग हेतु 15 टेबिलों का निर्धारण किया गया है । उन्होंने कहा कि ईवीएम एंव पोस्टर बैलेट हेतु उम्मीदवार प्रति टेबिल 1 गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है, तथा ईटीपीबीएस स्क्रैनिंग हेतु पाण्डाल में उम्मीदवार केवल 1 गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। गणन अभिकर्ता नियुक्त हेतु वांछित सूचनाएं यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाये l यह भी बताया कि 202-विधानसभा बिधूना की मतगणना नवीन मण्डी स्थल औरैया तथा 205- विधानसभा रसूलाबाद की मतगणना अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर कानपुर देहात में सम्पन्न होगी l जिलाधिकारी ने कहा कि गणन अभिकर्ता के पास फोटो पहचान पत्र होना अनिवार्य है। एक बार मतगणना प्रारम्भ होने के पश्चात् नये गणन अभिकर्ता की नियुक्ति नही की जा सकती है। रिर्टनिंग आफीसर को गणना हाॅल में प्रवेश से पहले किसी भी गणन अभिकर्ता की छानबीन का अधिकार होता है। गणन अभिकर्ता अपना पहचान पत्र टेबिल संख्या के साथ बैच अवश्य लगायें। गणना अभिकर्ता कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, स्पाई पेन, कैलकुलेटर, पेनड्राइव इत्यादि को अपने साथ नही ले जा सकते है। इस बात का विशेष ध्यान रखाना होगा । गणना अभिकर्ता केवल पेन, पेंसिल, प्लेन पेपर और प्रारूप 17 सी ही ले जा सकते है। जो कागज शील होगा एजेंट की उपस्थिति में होगा l एजेंट प्रातः 6.30 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जायेंगे l मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस,स्वच्छ पेयजल,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। कहा कि इस बार मतगणना स्थल पर कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है l

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि विजय जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी l बाहर के व्यक्ति जनपद में आकर न रुके चेकिंग कराई जायेगी l जनपद में धारा 144 लागू है उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी l तिर्वा क्रासिंग से ही मतगणना एजेंट आएंगे l बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा आदि उपस्थित रहें l

*प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले मे एक युवक ने प्रेम- प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद बेहोशी की हालत वह पैरा मेडिकल के पास पड़ा हुआ मिला । जहां से उसको उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डाक्टरों ने युवक को उपचार के दौरान म्रत घोषित कर दिया । म्रतक की पहचान ठठिया थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर्वा निवासी विनोद कुमार के 18 वर्षीय पुत्र रचित के रूप में युवक के रूप मे हुई है।

बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर्वा निवासी विनोद कुमार के 18 वर्षीय पुत्र रचित रात को घर से अचानक गायब हो गया जिसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला युवक तिर्वा के पैरा मेडिकल कॉलेज के पास परिजनों को पड़ा हुआ मिला। रात डेढ़ बजे के करीब रचित ने अपने एक दोस्त को यह सूचना दी कि उसकी हालत खराब है और वह तिर्वा पैरा मेडिकल कॉलेज के पास है। जिस दोस्त को रचित ने यह जानकारी दी, उसने तुउरंत उसके घर वालों को मामले की सूचना दी। यह जानकारी मिलते ही परिजनों ने रचित को बेहोशी की हालत मे मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।

परिजनों ने बताया कि उनके गांव में ग्राम समाज की ओर से चल रही भागवत कथा में वह गये हुए थे। पिता विनोद ने बताया कि रात 8 बजे तक उनका पुत्र रचित घर पर ही था, लेकिन उसके बाद वह घर से कहीं चला गया। जानकारी करने पर पता चला कि, उसके फोन पर किसी की कॉल आई थी, जिसके बाद कोई घर से उसको बुला ले गया। रात डेढ़ बजे के करीब रचित ने अपने एक दोस्त को यह सूचना दी कि, उसकी हालत खराब है, और वह तिर्वा पैरा मेडिकल कॉलेज के पास है।

जिस दोस्त को रचित ने यह जानकारी दी, उसने तुरंत उसके घर वालों को मामले की सूचना दी। रात ढ़ाई बजे के करीब पिता विनोद और अन्य परिजन ग्रामीणों के साथ जब पैरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो रचित वहां अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। आनन फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रचित को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।