Ayodhya

Jun 06 2024, 19:56

भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन


अयोध्या।सरकार चाहे जिसकी बने किसानों की अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करना ही पड़ेगा और उसके लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा । उक्त उद्गार भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल द्वारा तिकोनिया पार्क सदर तहसील के सामने आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार ने व्यक्त किया।

लंबरदार ने कहा कि किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है सिंचाई हेतु बिजली नहीं मिल पा रही है गर्मी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है अधिकारी कम ही विद्युत बिल हेतु कनेक्शन काट रहे हैं जिसको रोकना होगा । इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ने कहा कि सरकार खेती हेतु बिजली बिल माफ करने की फर्जी घोषणा करती है साजिश यह है कि मीटर लगाकर मात्र 1045 यूनिट तक की बिजली फिर करना चाहती है उसके ऊपर कमर्शियल दर से बिल लेना चाहती यह स्कीम किसान के हित में नहीं है ।

राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही है सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है सरकार को बैरीकेडिंग हेतु अनुदान देना चाहिए। गौशालाओं को उच्च सुविधा मुहैया कराते हुए पशुओं को सुरक्षित किया जाए। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य व उनकी कमेटी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और सभी अतिथियों को गमछा भेंट कर सम्मान किया गया ।

पंचायत को अनूप चौधरी सुभाष चंद्र किशन, राम सिंह पटेल, मारतेंद्र सिंह, शैलेश वर्मा, लल्लन यादव, अवध राज यादव, मिथिलेश यादव, सतीश चौहान, अजय वर्मा, हृदयराम वर्मा, वंशराज वर्मा, तिलक राम वर्मा हृदय राम वर्मा, किशन बिहारी वर्मा, शंकरपाल पांडे राम आर्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। राम अवध किसान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल रंग घोलने का काम किया।

पंचायत में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा 14 15 16 17 18 जून पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में भाग लेने के लिए आवाहन किया गया।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:54

अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार अंबिकानंद त्रिपाठी के दिवंगत पिता को किया गया नमन

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार अम्बिका नन्द त्रिपाठी के पिता पंडित सचिदानंद त्रिपाठी (पूर्व विभागाध्यक्ष श्री रूपकला संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या) जी के शोक सभा व शांति भोज भंडारे में राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने चित्र पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कई पत्रकारो गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी पत्रकार कृपा शंकर तिवारी पत्रकार भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश तिवारी, कपिल तिवारी भगवती शरण तिवारी, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार कुमार मुकेश भारतीय, पारस न्यूज के पत्रकार शैलेन्द्र ओझा, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार माझी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, ओंकार मिश्रा, पार्षद अंकित त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ तालुकेदार पांडेय, प्राचार्य ओमप्रकाश ब्रम्हचारी जी, रामप्रवेश ओझा महंत वेदांती जी, महंत परमार्थ कला जी महाराज, महंत अवधेश दास जी महाराज, चंद्रशु जी महाराज, उद्योगपति सिद्धार्थ जी, उद्योगपति श्रीनिवास अग्रवाल पण्डित आशुतोष त्रिपाठी, अखंडानंद त्रिपाठी एडवोकेट , पण्डित अमितानंद तिवारी,मदन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:54

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने लिया जायजा,गन्ना किसानों को दिया आवश्यक जानकारी


सोहावल अयोध्या।ग्राम पिरखौली में CFA बीरेन्द्र यादव के द्वारा सर्बे कार्य का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर सुधीर कुमार जी ( यूनिट हेड ) एवँ हरदयाल सिंह जी ( विभागाध्यक्ष गन्ना ) एवँ दिनेश कुमार सिंह ( CCM )द्वारा गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट के प्रभाव का अवलोकन कर के उपस्थित किसानों को प्रभावित पौधों को जमीन की सतह से काट कर निकालने के लिए बताया ।

उन्होंने कोराजेन की सही तरीके से डेन्चिंग करने के लिए बताया जिससे गन्ने की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता है । कोराजेन डालने का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है किसान भाई चोटी बेधक कीट की तीसरी पीढ़ी आ गई है जो कि फसल को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है अतः प्रति दिन अपने फसल की देख रेख बनायें रखने की आवश्यकता है ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:36

आय व्यय का ब्यौरा देने का निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य है।

जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि तक निर्वाचन व्यय लेखा पूर्ण कराने हेतु दिनांक 07-06-2024 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में अभ्यथी रजिस्टर, समस्त बिल/वाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है ताकि समय से लेखा मिलान कार्य पूर्ण किया जा सके।

उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने दी है।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:35

जिला मैजेस्ट्रेट की मौजूदगी में बैठक 10 को

अयोध्या।जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में दिनांक 10 जून 2024 को सायं 4 बजे 17/18 जून 2024 को संभावित ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बन्ध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी है । इस बात की जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:34

अपर जिला जज ने दिया निर्देश

अयोध्या।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने एतद्द्वारा सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में जनपद फैजाबाद में गठित स्थायी लोक अदालत में पेशकार के रिक्त पद पर पेशकार की नियुक्ति संविदा के आधार पर नियत पारिश्रमिक पर की जानी है।

आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां पर सेवानिवृत्त हुये है, सेवानिवृत्त की तिथि, फिटनेस प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) तथा मोबाइल नम्बर अंकित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय में दिनांक 08 जून 2024 सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन करने हेतु फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिनांक 08 जून 2024 तक प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:33

पात्रों को राशन वितरण के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या ।जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया जाता है कि माह जून, 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूं/चावल) तथा अंत्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई व जून, 2024 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह जून, 2024 में दिनांक 08.06.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 25.06.2024 तक सम्पन्न होगा।

उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण तथा अंत्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल, मई व जून, 2024 त्रैमास के सापेक्ष 03 कि0ग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रु0 18/-प्रति कि0ग्रा0 की दर से रु0 54/- में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। माह जून, 2024 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न व चीनी वितरण की अन्तिम तिथि 25 जून, 2024 निर्धारित है।

जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अंगूठा नहीं लगता है, वह माह की 25 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से चीनी प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगें। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने दी है m

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:32

सपा अधिवक्ता सभा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की जीत पर मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे़ पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में आज कचहरी परिसर फैजाबाद में मिष्ठान वितरण कर सभी का आभार जताया,अधिवक्ता गण ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करा के भारत ही नहीं पूरे विश्व में समाजवादी पार्टी का नाम रोशन किया ।

जाफरी ने कहा कि इस चुनाव में अधिवक्ता सभा की अहम भूमिका रही जिस तरह जिले के अधिवक्ता साथियों ने चुनाव के दौरान कचहरी परिसर ,समस्त तहसीलों व पूरे जिले में भ्रमण कर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा कर जीत दिलाने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।

जाफरी ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सांसद जिता कर भारत कि सत्ता में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दिया । अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा प्रत्यासी की जीत पर आज कचहरी परिसर में अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्ति किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बार एसोसिशन आलोक खरे ,मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष फैजाबाद बार एसोसिशन , सैयद आफताब अहमद,मनोज मेहरोत्रा,राकेश वैद,अवधेश सिंह,मंदीप सिंह, राकेश कुमार,कुमार,अखंड यादव, रामकरन यादव,अशोक गुप्ता, रजी हसन ,शिवदयाल,गोविंद यादव,दुर्गेश सोनी,दीपक यादव,राजकुमार पाल,अमर सिंह,सतीश वर्मा,अली अहमद,सृजन श्रीवास्तव,अफसर नसीर,राजन यादव,कृष्णा,दुर्गेश सोनी,मंदीप सिंह,योगेंद्र प्रताप यादव 'योगी',अफसर नासिर ,अली अहमद,अमरेश यादव,शाह मोहम्मद आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:21

हमारी भूमि, हमारा भविष्य" के थीम पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

अयोध्या ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संचालित बड़ौदा आर सेटी में पौधारोपण किया गया। "हमारी भूमि, हमारा भविष्य" के थीम पर इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।

मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक आर पी सिंह,जिला मिशन मैनेजर सरिता वर्मा व बड़ौदा आर सेटी निदेशक अविनाश किशोर के द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधारोपण से संबंधित शपथ दिलाया गया। पर्यावरण के सुरक्षा के प्रति जागरूक व सचेत किया गया। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसलिए पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:20

सेमेस्टर परीक्षा में 92,632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 अनुपस्थित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 92632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 22696, द्वितीय पाली में 33409 व तृतीय पाली में 36527 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 436, 854, 951 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई ।