मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट ने किया बरी
संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। बांदा, चित्रकूट के बीहड़ों के दस्यु रहें ददुआ के छोटे भाई व मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने बालकुमार पटेल को बाइजत बरी किया है। जिससे उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद बालकुमार पटेल जेल से रिहा हुए हैं। पूर्व सांसद बालकुमार पटेल अगस्त 2023 से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद थे। हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी करने के साथ ही इस मुकदमें को भी समाप्त कर दिया है।
कहा जाता रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में बंद चल रहे पूर्व सांसद बालकुमार पटेल की रिहाई में सत्ता धारी दल के गठबंधन दल से एक एमएलसी और मंत्री आड़े आ रहें थे। यही कारण रहा है कि मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी उनका अरमान अधर में ही रह गया है। आशंका भी जताई जा रही थी कि जब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, जो सच भी साबित हुआ है। लोकसभा चुनाव बीतते ही बालकुमार पटेल का बरी होना जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं बालकुमार पटेल को हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद जेल से बाहर आने फर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि पूर्व सांसद और दस्यु ददुआ के अनुज बालकुमार पटेल 2009 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे।
Jun 06 2024, 19:38