Ayodhya

Jun 06 2024, 19:33

पात्रों को राशन वितरण के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या ।जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया जाता है कि माह जून, 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूं/चावल) तथा अंत्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई व जून, 2024 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह जून, 2024 में दिनांक 08.06.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 25.06.2024 तक सम्पन्न होगा।

उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण तथा अंत्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल, मई व जून, 2024 त्रैमास के सापेक्ष 03 कि0ग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रु0 18/-प्रति कि0ग्रा0 की दर से रु0 54/- में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। माह जून, 2024 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न व चीनी वितरण की अन्तिम तिथि 25 जून, 2024 निर्धारित है।

जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अंगूठा नहीं लगता है, वह माह की 25 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से चीनी प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगें। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने दी है m

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:32

सपा अधिवक्ता सभा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की जीत पर मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे़ पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में आज कचहरी परिसर फैजाबाद में मिष्ठान वितरण कर सभी का आभार जताया,अधिवक्ता गण ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करा के भारत ही नहीं पूरे विश्व में समाजवादी पार्टी का नाम रोशन किया ।

जाफरी ने कहा कि इस चुनाव में अधिवक्ता सभा की अहम भूमिका रही जिस तरह जिले के अधिवक्ता साथियों ने चुनाव के दौरान कचहरी परिसर ,समस्त तहसीलों व पूरे जिले में भ्रमण कर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा कर जीत दिलाने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।

जाफरी ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सांसद जिता कर भारत कि सत्ता में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दिया । अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा प्रत्यासी की जीत पर आज कचहरी परिसर में अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्ति किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बार एसोसिशन आलोक खरे ,मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष फैजाबाद बार एसोसिशन , सैयद आफताब अहमद,मनोज मेहरोत्रा,राकेश वैद,अवधेश सिंह,मंदीप सिंह, राकेश कुमार,कुमार,अखंड यादव, रामकरन यादव,अशोक गुप्ता, रजी हसन ,शिवदयाल,गोविंद यादव,दुर्गेश सोनी,दीपक यादव,राजकुमार पाल,अमर सिंह,सतीश वर्मा,अली अहमद,सृजन श्रीवास्तव,अफसर नसीर,राजन यादव,कृष्णा,दुर्गेश सोनी,मंदीप सिंह,योगेंद्र प्रताप यादव 'योगी',अफसर नासिर ,अली अहमद,अमरेश यादव,शाह मोहम्मद आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:21

हमारी भूमि, हमारा भविष्य" के थीम पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

अयोध्या ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संचालित बड़ौदा आर सेटी में पौधारोपण किया गया। "हमारी भूमि, हमारा भविष्य" के थीम पर इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।

मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक आर पी सिंह,जिला मिशन मैनेजर सरिता वर्मा व बड़ौदा आर सेटी निदेशक अविनाश किशोर के द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधारोपण से संबंधित शपथ दिलाया गया। पर्यावरण के सुरक्षा के प्रति जागरूक व सचेत किया गया। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसलिए पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:20

सेमेस्टर परीक्षा में 92,632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 अनुपस्थित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 92632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 22696, द्वितीय पाली में 33409 व तृतीय पाली में 36527 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 436, 854, 951 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:19

रामनगरी में राममंदिर मॉडल पर बनेगा नया डाकघर

अयोध्या।योगी सरकार में अयोध्या धाम जंक्शन व महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब रामनगरी में राम मंदिर मॉडल पर नया डाकघर भवन भी बनेगा। अयोध्या धाम के बेगमपुरा में डाकघर के एक नए भवन का निर्माण 26 करोड़ की लागत से बनेगा। डाकघरों को ग्राहकों के लिए अंडा ग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट व अन्य सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

कार्यदाई संस्था रेलवे विभाग की निर्माण इकाई ने प्रस्ताव व ले-आउट फाइनल करके डाक विभाग को भेज दिया है। डाक विभाग से धन आवंटन के बाद जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

डाक भवन की छत ऊंची बनाई जाएगी ।

अयोध्या धाम के बेगमपुरा वार्ड स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के सामने 1737 वर्ग मीटर में नया डाकघर बनेगा। जिसके लिए रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। डाकघर मंदिर माडल पर विकसित किया गया है। रामनगरी में यह तीसरा सरकारी प्रतिष्ठान होगा जो मंदिर माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे पहले अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट मंदिर माडल पर बनाया गया है। ग्राहक सुविधा के मद्देनजर डाक भवन की छत ऊंची बनाई जाएगी, ताकि क्रास वेंटिलेशन रहे । योजना को मंजूरी मिल चुकी है

अयोध्या धाम के डाकघर का ले-आउट काफी आकर्षक है जो लोगों को लुभाएगा। ले- आउट अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का माडल के म्यूरल एज पर बनाया गया है। डाकघर के निर्माण के लिए योजना को मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से धन आवंटन की फाइल की रफ्तार धीमी बताई जा रही है। डाक विभाग की इस योजना को रेलवे की निर्माण इकाई मूर्त रूप प्रदान करेगी। नए या डाकघर को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी रेलवे के उप मुख्य अभियंता ऋषि यादव को सौंपी गई की है। बताया जा रहा है कि डाकघर निर्माण के लिए रेलवे के उप मुख्य अभियंता और डाक विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल सर्वे कर चुका है और डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक दक्ष से भी वार्ता हो चुकी है। लखनऊ की संस्था म्यूरल एज के आर्किटेक्ट अमित अग्रवाल ने डाकघर की भव्य मॉडल को अंतिम रूप दिया है।

दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह के लिए बनेगा म्यूजियम

रामनगरी में प्रस्तावित नया डाकघर भवन दो मंजिला होगा। जबकि ग्राहकों व डाककर्मियों के लिए अंडर ग्राउंड वाहन पार्किंग का भी निर्माण होगा। रेलवे विभाग की ओर से तैयार ले - आउट के मुताबिक दो मंजिला डाक भवन में भूतल पर कार्यालय और प्रथम तल पर म्यूजियम होगा। म्यूजियम में दुर्लभ डाक टिकटों के अलावा देश-विदेश में राम मंदिर स्मारक पर जारी डाक टिकट उपलब्ध होंगे, ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और भावी पीढ़ी डाक के इतिहास से अवगत हो सके। ग्राहकों व कर्मचारियों के लिए बेसमेंट में पार्किंग से लेकर प्रथम तल तक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। डाक विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के लिए सुसज्जित विश्राम गृह का निर्माण होगा। पूरा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । डाक विभाग को इस्टीमेट बनाकर सौंप दिया गया । उप मुख्य अभियंता रेलवे विभाग अयोध्या ऋषि यादव ने बताया कि रेलवे विभाग की निर्माण इकाई ने डाक विभाग को इस्टीमेट बनाकर सौंप दिया है। डाक विभाग के अफसरों के साथ बैठक करके भूमि का सर्वे भी किया जा चुका है। रेलवे विभाग को धन आवंटन के बाद जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अभी आचार संहिता लगी है। इसलिए धन आवंटन प्रक्रिया को फाइनल टच नहीं मिल सका है। रेलवे विभाग खुद का काम करता है। पहली बार डाक विभाग का भवन बनाने की जिम्मेदारी मिली है। जिसे आकर्षक व गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:17

ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा आयोजित हुआ रक्त दान और धार्मिक कार्यक्रम

अयोध्या ।अयोध्या जैसी पुण्य नगरी में जहां हमारे सनातन धर्म के आधार प्रभु श्रीराम का प्रकट्य हुआ था वहाँ श्रीराम प्रभु का अपने धाम में विराजित होना हमारे लिए हमारे लिए धार्मिक एवं राष्ट्रीय गौरव की बात है, वहाँ पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज जो इस युग के परमाचार्य, भक्तियोगरसावतर एवं विभिन्न शास्त्रों के समन्वयाचार्य रहे हैं, सनातन धर्म पर उनके सिद्धांतों का हमारे जीवन पर रचनात्मक एवं आध्यात्मिक लाभ के लिए उन्ही के संस्था ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा पूजनीया रासेश्वरी देवी जी एवं पूज्य स्वामी डा. युगलशरण जी महाराज जो के दोनों श्री महाराज जी मूर्धन्य प्रचारक हैं।

उनके मार्ग दर्शन में अयोध्या शहर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर लगभग सभी राज्यों के समर्पित सत्संगियों के साथ एक आध्यात्मिक शिविर का भव्य आयोजन मनीराम दास छोटी छावनी में दिनांक। जून से 7 जून 2024 तक रखा गया है। उक्त शिविर में सम्पूर्ण भारत से लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने पूरा जोश खरोश के साथ भाग लिया है। शिविर में पूजनीया रासेश्वरी देवी जी एवं स्वामी जी ने ज्ञान की गंगा बहाते हुए प्रभु श्रीराम की शरण स्थली में सभी जन समूह को इस भव्य आयोजन में प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों का विस्तार से प्रवचन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर करते हुए अश्रु पूरित भक्ति भाव से ऑतोप्रोत कर रहे हैं।

ऐसा प्रतीत एचपी रहा है मानो हम पुनः त्रेता युग में पहुँच कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपने अश्रु पूरित श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस प्रकार के आध्यात्मिक शिविर वर्ष में दो बार इस संस्था द्वारा भारत के बिभिन्न धार्मिक स्थलों पर आयोजित किए जाते हैं जिस से श्री महाराज जी के दर्शन अनुसार सरल एवं सुगम्य तरीके से सनातन धर्म का सनातनी साधकों को अवगत कराया जाता है जिस से उनके जीवन में में शांति सद्भाव एवं अपने जीवन का उद्धार करने अति महत्त्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो रहा है। ब्रज गोपिका सेवा मिशन संस्था अपने अधीन विभिन्न प्रकार के जनहितार्थ कार्य भी वर्ष भर अपने स्तर पर प्रायोजित किए जाते हैं।

उदाहरणार्थ शिक्षा, चिकित्सा (होमीओपैथी, allopathy एवं आयुर्वेदिक) तथा बाल संस्कार प्रोग्राम के साथ ही युवा उत्थान शिविर का आयोजन होता रहता है। संस्था द्वारा धर्मार्थ गरीब बचों एवं वृद्ध जनों को स्वेटर एवं कंबल वितरित किए जाते हैं. यह संस्था पर्यावरण क्षेत्र में भी अग्रणी है जिसके तहत समस्त भारत में ब्रज गोपिका सेवा मिशन के नोडल सेंटर द्वारा वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण यदि कार्य प्रतिवर्ष किए जाते हैं। अयोध्या में आयोजित इस आध्यात्मिक शिविर में ब्रज गोपिका सेवा मिशन संस्था द्वारा स्थानीय गतिविधिओं में निम्न कार्यक्रम प्रायोजित किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रमुख सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी 5 जून 2024 को इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

साधना शिविर प्रायोजित - 1 से 7 जून 2024 , रक्तदान शिविर का आयोजन 6 जून 2024 , स्थानीय साधु संतों के लिए भंडारा 7 जून 2024 , रामलला दर्शन कार्यक्रम एवं भेंट ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:14

पुरोहित समाज की कुलदेवी का वार्षिक पूजन का हुआ आयोजन, परम्परागत तरीके से सम्पन्न हुई पूजा

अयोध्या।अयोध्या क्षेत्र के चक्रतीर्थ मोहल्ले में स्थित पुरोहित समाज की कुल देवी अखाडा देवी के दराबर में वार्षिक पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर परम्परागत तरीके चल पुरोहित समाज की महिलाओं द्वारा कुलदेवी के दरबार में कढ़ाई सजा कर चढ़ाई गई।

मान्यता है कि इस तरह कुलदेवी की सेवा करने मात्र से वे खुश हो जाती है और पूरे साल समाज के लोगों को कुलदेवी माता का आशीर्वाद मिला करता है। वहीं समाज के मुखिया सौरभ पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में रहने वाले समस्त पुरोहित समाज के लोग हर साल ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले किसी भी बुधवार को इस वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवक, युवतियाँ और बच्चे शामिल होते है, हवन पूजन के साथ अखाडा कुलदेवी का विशेष पूजा अर्चन किया जाता है। इस मौके पर पुरोहित समाज के दुर्गेश पाण्डेय व राजेश महाराज महराज ने भी शिरकत करते हुए हवन और पूजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरोहित समाज के लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:13

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन कर शीश नवाया।

जिले की सीमा पर पहुंचने पर उनका जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा फैजाबाद लोकसभा की सम्मानित जनता ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताकर यह साबित कर दिया की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी के आम आदमी को लोकतंत्र और संविधान में पूरी आस्था है तथा वह धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को बरकरार रखना चाहते है।

उन्हीं के साथ आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा फैजाबाद लोकसभा की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया राष्ट्रीय सचिव दीपक गुर्जर ने अयोध्या के कई संत महंतों से भी मुलाकात की।

राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद, सिंह कमल ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह गौरव तिवारी वीरू, चेत नारायण सिंह ,शीतल पाठक, अशोक उपाध्याय, रामेंद्र मोहन मिश्रा पप्पू ,अजीत वर्मा,नितिन मिश्रा, एडवोकेट रोहित यादव आदि सम्मिलित रहे।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:12

अविवि आईईटी के बीटेक व एमटेक कोर्सों को एआईसीटीई से मिला अप्रुवल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में संचालित अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) से अप्रुवल मिला। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में आईईटी परिसर के बी०टेक० इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से अप्रुवल प्रदान किया गया।

आई०ई०टी के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ ने बताया कि आई०ई०टी में संचालित एम०टेक कोर्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जिओटेकनिकल इंजीनियरिंग, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड रिमोट सेंसिंग को पहली बार एआईसीटीई से अप्रुवल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. गौड़ ने एआईसीटीई अप्रुवल सम्बंधित टीम इंजीनियर नवीन पटेल, इंजीनियर सौहार्द्र ओझा एवं इंजीनियर प्रिंस पोद्दार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:11

अयोध्या के मतदाताओं ने जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे" की राजनीति का बहिष्कार किया - हिन्दू महासभा

अयोध्या ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को एकल बहुमत से वंचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शीर्ष नेतृत्व के मध्य मनमुटाव की उड़ती खबरों और उत्तर प्रदेश में टिकट वितरण प्रक्रिया में योगी आदित्यनाथ को विश्वास में नहीं लेने से उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का भाजपा से मोह भंग हुआ और प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत का दावा करने वाली भाजपा 33 लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह गई।

यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी।

जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार को निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह की व्यक्तिगत पराजय से जोड़ते हुए कहा कि अयोध्यावासियों से संवादहीनता और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उदासीनता उनकी हार का प्रमुख कारक है। इसके अलावा हिन्दू महासभा से मंदिर निर्माण का उसका श्रेय छीनने और हिन्दू महासभा को उपेक्षित करने की कुचेष्टा को भी उन्होंने भाजपा की हार के लिए दोषी ठहराया।

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ने 70 वर्ष तक न्यायिक वाद लड़ने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। भाजपा ने हिन्दू महासभा को उपेक्षित करते हुए सारा श्रेय स्वयं लूट लिया और जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे का नारा देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मतदाताओं ने भाजपा की इस नारे की राजनीति का बहिष्कार किया और अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर करारा सबक सिखाया।

अयोध्या से भाजपा की हार का एक अन्य कारण रेखांकित करते हुए अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह से स्थानीय मतदाता नाराज थे। टिकट वितरण से पूर्व अयोध्या से लल्लू सिंह के स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देने की आवाज बुलंद हुई लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने चार बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके लल्लू सिंह को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर अपनी तानाशाही का परिचय दिया ।