पुरोहित समाज की कुलदेवी का वार्षिक पूजन का हुआ आयोजन, परम्परागत तरीके से सम्पन्न हुई पूजा
अयोध्या।अयोध्या क्षेत्र के चक्रतीर्थ मोहल्ले में स्थित पुरोहित समाज की कुल देवी अखाडा देवी के दराबर में वार्षिक पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर परम्परागत तरीके चल पुरोहित समाज की महिलाओं द्वारा कुलदेवी के दरबार में कढ़ाई सजा कर चढ़ाई गई।
मान्यता है कि इस तरह कुलदेवी की सेवा करने मात्र से वे खुश हो जाती है और पूरे साल समाज के लोगों को कुलदेवी माता का आशीर्वाद मिला करता है। वहीं समाज के मुखिया सौरभ पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में रहने वाले समस्त पुरोहित समाज के लोग हर साल ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले किसी भी बुधवार को इस वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवक, युवतियाँ और बच्चे शामिल होते है, हवन पूजन के साथ अखाडा कुलदेवी का विशेष पूजा अर्चन किया जाता है। इस मौके पर पुरोहित समाज के दुर्गेश पाण्डेय व राजेश महाराज महराज ने भी शिरकत करते हुए हवन और पूजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरोहित समाज के लोग मौजूद रहे ।
Jun 06 2024, 19:17