Ayodhya

Jun 06 2024, 19:17

ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा आयोजित हुआ रक्त दान और धार्मिक कार्यक्रम

अयोध्या ।अयोध्या जैसी पुण्य नगरी में जहां हमारे सनातन धर्म के आधार प्रभु श्रीराम का प्रकट्य हुआ था वहाँ श्रीराम प्रभु का अपने धाम में विराजित होना हमारे लिए हमारे लिए धार्मिक एवं राष्ट्रीय गौरव की बात है, वहाँ पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज जो इस युग के परमाचार्य, भक्तियोगरसावतर एवं विभिन्न शास्त्रों के समन्वयाचार्य रहे हैं, सनातन धर्म पर उनके सिद्धांतों का हमारे जीवन पर रचनात्मक एवं आध्यात्मिक लाभ के लिए उन्ही के संस्था ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा पूजनीया रासेश्वरी देवी जी एवं पूज्य स्वामी डा. युगलशरण जी महाराज जो के दोनों श्री महाराज जी मूर्धन्य प्रचारक हैं।

उनके मार्ग दर्शन में अयोध्या शहर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर लगभग सभी राज्यों के समर्पित सत्संगियों के साथ एक आध्यात्मिक शिविर का भव्य आयोजन मनीराम दास छोटी छावनी में दिनांक। जून से 7 जून 2024 तक रखा गया है। उक्त शिविर में सम्पूर्ण भारत से लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने पूरा जोश खरोश के साथ भाग लिया है। शिविर में पूजनीया रासेश्वरी देवी जी एवं स्वामी जी ने ज्ञान की गंगा बहाते हुए प्रभु श्रीराम की शरण स्थली में सभी जन समूह को इस भव्य आयोजन में प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों का विस्तार से प्रवचन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर करते हुए अश्रु पूरित भक्ति भाव से ऑतोप्रोत कर रहे हैं।

ऐसा प्रतीत एचपी रहा है मानो हम पुनः त्रेता युग में पहुँच कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपने अश्रु पूरित श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस प्रकार के आध्यात्मिक शिविर वर्ष में दो बार इस संस्था द्वारा भारत के बिभिन्न धार्मिक स्थलों पर आयोजित किए जाते हैं जिस से श्री महाराज जी के दर्शन अनुसार सरल एवं सुगम्य तरीके से सनातन धर्म का सनातनी साधकों को अवगत कराया जाता है जिस से उनके जीवन में में शांति सद्भाव एवं अपने जीवन का उद्धार करने अति महत्त्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो रहा है। ब्रज गोपिका सेवा मिशन संस्था अपने अधीन विभिन्न प्रकार के जनहितार्थ कार्य भी वर्ष भर अपने स्तर पर प्रायोजित किए जाते हैं।

उदाहरणार्थ शिक्षा, चिकित्सा (होमीओपैथी, allopathy एवं आयुर्वेदिक) तथा बाल संस्कार प्रोग्राम के साथ ही युवा उत्थान शिविर का आयोजन होता रहता है। संस्था द्वारा धर्मार्थ गरीब बचों एवं वृद्ध जनों को स्वेटर एवं कंबल वितरित किए जाते हैं. यह संस्था पर्यावरण क्षेत्र में भी अग्रणी है जिसके तहत समस्त भारत में ब्रज गोपिका सेवा मिशन के नोडल सेंटर द्वारा वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण यदि कार्य प्रतिवर्ष किए जाते हैं। अयोध्या में आयोजित इस आध्यात्मिक शिविर में ब्रज गोपिका सेवा मिशन संस्था द्वारा स्थानीय गतिविधिओं में निम्न कार्यक्रम प्रायोजित किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रमुख सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी 5 जून 2024 को इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

साधना शिविर प्रायोजित - 1 से 7 जून 2024 , रक्तदान शिविर का आयोजन 6 जून 2024 , स्थानीय साधु संतों के लिए भंडारा 7 जून 2024 , रामलला दर्शन कार्यक्रम एवं भेंट ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:14

पुरोहित समाज की कुलदेवी का वार्षिक पूजन का हुआ आयोजन, परम्परागत तरीके से सम्पन्न हुई पूजा

अयोध्या।अयोध्या क्षेत्र के चक्रतीर्थ मोहल्ले में स्थित पुरोहित समाज की कुल देवी अखाडा देवी के दराबर में वार्षिक पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर परम्परागत तरीके चल पुरोहित समाज की महिलाओं द्वारा कुलदेवी के दरबार में कढ़ाई सजा कर चढ़ाई गई।

मान्यता है कि इस तरह कुलदेवी की सेवा करने मात्र से वे खुश हो जाती है और पूरे साल समाज के लोगों को कुलदेवी माता का आशीर्वाद मिला करता है। वहीं समाज के मुखिया सौरभ पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में रहने वाले समस्त पुरोहित समाज के लोग हर साल ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले किसी भी बुधवार को इस वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवक, युवतियाँ और बच्चे शामिल होते है, हवन पूजन के साथ अखाडा कुलदेवी का विशेष पूजा अर्चन किया जाता है। इस मौके पर पुरोहित समाज के दुर्गेश पाण्डेय व राजेश महाराज महराज ने भी शिरकत करते हुए हवन और पूजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरोहित समाज के लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:13

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन कर शीश नवाया।

जिले की सीमा पर पहुंचने पर उनका जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा फैजाबाद लोकसभा की सम्मानित जनता ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताकर यह साबित कर दिया की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी के आम आदमी को लोकतंत्र और संविधान में पूरी आस्था है तथा वह धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को बरकरार रखना चाहते है।

उन्हीं के साथ आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा फैजाबाद लोकसभा की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया राष्ट्रीय सचिव दीपक गुर्जर ने अयोध्या के कई संत महंतों से भी मुलाकात की।

राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद, सिंह कमल ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह गौरव तिवारी वीरू, चेत नारायण सिंह ,शीतल पाठक, अशोक उपाध्याय, रामेंद्र मोहन मिश्रा पप्पू ,अजीत वर्मा,नितिन मिश्रा, एडवोकेट रोहित यादव आदि सम्मिलित रहे।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:12

अविवि आईईटी के बीटेक व एमटेक कोर्सों को एआईसीटीई से मिला अप्रुवल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में संचालित अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) से अप्रुवल मिला। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में आईईटी परिसर के बी०टेक० इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से अप्रुवल प्रदान किया गया।

आई०ई०टी के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ ने बताया कि आई०ई०टी में संचालित एम०टेक कोर्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जिओटेकनिकल इंजीनियरिंग, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड रिमोट सेंसिंग को पहली बार एआईसीटीई से अप्रुवल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. गौड़ ने एआईसीटीई अप्रुवल सम्बंधित टीम इंजीनियर नवीन पटेल, इंजीनियर सौहार्द्र ओझा एवं इंजीनियर प्रिंस पोद्दार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

Ayodhya

Jun 06 2024, 19:11

अयोध्या के मतदाताओं ने जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे" की राजनीति का बहिष्कार किया - हिन्दू महासभा

अयोध्या ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को एकल बहुमत से वंचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शीर्ष नेतृत्व के मध्य मनमुटाव की उड़ती खबरों और उत्तर प्रदेश में टिकट वितरण प्रक्रिया में योगी आदित्यनाथ को विश्वास में नहीं लेने से उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का भाजपा से मोह भंग हुआ और प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत का दावा करने वाली भाजपा 33 लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह गई।

यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी।

जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार को निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह की व्यक्तिगत पराजय से जोड़ते हुए कहा कि अयोध्यावासियों से संवादहीनता और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उदासीनता उनकी हार का प्रमुख कारक है। इसके अलावा हिन्दू महासभा से मंदिर निर्माण का उसका श्रेय छीनने और हिन्दू महासभा को उपेक्षित करने की कुचेष्टा को भी उन्होंने भाजपा की हार के लिए दोषी ठहराया।

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ने 70 वर्ष तक न्यायिक वाद लड़ने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। भाजपा ने हिन्दू महासभा को उपेक्षित करते हुए सारा श्रेय स्वयं लूट लिया और जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे का नारा देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मतदाताओं ने भाजपा की इस नारे की राजनीति का बहिष्कार किया और अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर करारा सबक सिखाया।

अयोध्या से भाजपा की हार का एक अन्य कारण रेखांकित करते हुए अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह से स्थानीय मतदाता नाराज थे। टिकट वितरण से पूर्व अयोध्या से लल्लू सिंह के स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देने की आवाज बुलंद हुई लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने चार बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके लल्लू सिंह को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर अपनी तानाशाही का परिचय दिया ।

Ayodhya

Jun 06 2024, 08:58

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को बधाई देने वालो का लगा तांता

अयोध्या।अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की जीत पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर सोहावल तृतीय जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगो को मिठाई वितरित करके खुशी जताई गई । इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन के विजई प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के आवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह  कमल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ पहुंचकर माला फूल बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई दी
इन नेताओं ने अपेक्षा की कि नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी के कुशल नेतृत्व में फैजाबाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इसके साथ गांव गरीबों के उत्थान के लिए व्यापक  काम होगे।

प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वह उनके मान सम्मान व उनके सुझाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री का भी आभार जताया ।इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद ,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे , करण त्रिपाठी ,अशोक कनौजिया, अब्दुल कलाम एडवोकेट, भीम शुक्ला , रोहित यादव ,रामसागर रावत ,राजेंद्र रावत, रुद्र प्रताप सिंह रिशु  आदि उपस्थित रहे ।

इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी हाजी फ़िरोज खान गब्बर ने दी बधाई,सपा के जिलाउपाध्यक्ष एजाज अहमद,आमिर खान,अशोक पासी,शोएब खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फिरदौस खान एजाज अहमद सोएब खान कृष्ण कुमार पटेल राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप विकास वर्मा राजेश वर्मा बाबा रामदीन यादव समेत भारी संख्या में लोगो ने ने बधाई दिया ।

पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियाँ,तेज नारायण पाण्डेय पवन पाण्डेय ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या फैज़ाबाद का सांसद बनने पर दी बधाई,सपा के अवधेश प्रसाद को जीत दर्ज करने के बाद बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती,भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद सोहावल तृतीय जिला पंचायत सदस्य रेनू ने भी सांसद अवधेश प्रसाद को अयोध्या फैज़ाबाद का सांसद बनने पर बधाई देते हुए मिठाई वितरित किया ।

Ayodhya

Jun 05 2024, 20:02

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य है ।

जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि तक निर्वाचन व्यय लेखा पूर्ण कराने हेतु दिनांक 07-06-2024 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में अभ्यथी रजिस्टर, समस्त बिल/वाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है ताकि समय से लेखा मिलान कार्य पूर्ण किया जा सके।

उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने दी है।

Ayodhya

Jun 05 2024, 18:20

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हार जीत पर मंथन

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी, अब चौराहों चाय की दुकान व पान की दुकान पर चर्चा शुरू, स्थानीय व्यापारी स्थानीय निवासियों ने चर्चा शुरू की, स्थानीय व्यापारियों व निवासियों की माने तो भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का अभिमान उन्हें ले डूबा, आप लोगों ने मुझे नहीं मोदी को वोट दिया यह कहना भारी पड़ गया लल्लू सिंह को, जनता की बातों को अनसुनी करना भाजपा पर भारी पड़ गया, राम पथ के निर्माण में गिराए गए दुकान व मकान में उचित मुआवजा ना मिलना भाजपा को ले डूबा, स्थानीय जनता की आवाज को सरकार तक न पहुंचना लल्लू सिंह को भारी पड़ा, कुछ लोगों की माने तो जाति और धर्म के इर्द-गिर्द घूम गई अयोध्या की राजनीति, जनता की माने तो जनता के पास सबसे बड़ा हथियार उसका वोट, जनता ने भाजपा को सिखाया सबक सिखाया ।

Ayodhya

Jun 05 2024, 18:18

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या।स्वयं सहायता समूह के बीमा प्रबंधक से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने किया है । इस मामले में कैंट पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूट का 60 हजार रुपए बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि 1 लाख 19 हजार रुपए की लूट हुई थी । घटना थाना कैंट के रायपुर के पास हुई थी जिसमे बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया था ।

पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए कैंट पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, डकैती की तैयारी के लिए उपकरण एक छैनी, एक हथौड़ी एक प्लास एक पेंचकस व दो तमंचा बरामद हुआ ।

Ayodhya

Jun 05 2024, 18:17

भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

अयोध्या।भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा प्रहरी स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोहावल ब्लॉक के ग्राम

सभा मंगलसी के दर्जनों मजरे मे स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ।

भारतीय वन्यजीव संस्थान से नीरज साहू जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर ने बताया पूरे भारत में भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे NMCG _जलज परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जलीय जीव संरक्षण, जल संरक्षण पर कार्य किया जाता हैं जिसमें मुख्य रुप से गंगा नदी और उनसे जुड़ी सहायक नदियों के किनारे रहने वाले समुदाय को जोड़कर नदी तंत्र एवं उनमें रहने वाले जलीय जीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता हैं साथ- में उनको अपनी आजीविका चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के आजीविका संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम रूद्र जी ने बताया बाइक,कार, ऐसी के चलने से अपशिष्ट उत्सर्जन निकलता है जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहे एवं वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ों का लगाना अति आवश्यक हैं विशाल साहू ने बताया सभी लोगों को बरसात में दो-दो पेड़ लगाना अति आवश्यक है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल गंगा प्रहरी मुस्कान, पूनम, काजल, कोमल, मीना कुमारी, कमलेश, क्रांति, सुधा, शांति सीमा विशाल साहू एवं ग्रामीण वासी उपस्थित रहे ।