अविवि आईईटी के बीटेक व एमटेक कोर्सों को एआईसीटीई से मिला अप्रुवल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में संचालित अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) से अप्रुवल मिला। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में आईईटी परिसर के बी०टेक० इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से अप्रुवल प्रदान किया गया।

आई०ई०टी के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ ने बताया कि आई०ई०टी में संचालित एम०टेक कोर्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जिओटेकनिकल इंजीनियरिंग, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड रिमोट सेंसिंग को पहली बार एआईसीटीई से अप्रुवल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. गौड़ ने एआईसीटीई अप्रुवल सम्बंधित टीम इंजीनियर नवीन पटेल, इंजीनियर सौहार्द्र ओझा एवं इंजीनियर प्रिंस पोद्दार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

अयोध्या के मतदाताओं ने जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे" की राजनीति का बहिष्कार किया - हिन्दू महासभा

अयोध्या ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को एकल बहुमत से वंचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शीर्ष नेतृत्व के मध्य मनमुटाव की उड़ती खबरों और उत्तर प्रदेश में टिकट वितरण प्रक्रिया में योगी आदित्यनाथ को विश्वास में नहीं लेने से उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का भाजपा से मोह भंग हुआ और प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत का दावा करने वाली भाजपा 33 लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह गई।

यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी।

जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार को निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह की व्यक्तिगत पराजय से जोड़ते हुए कहा कि अयोध्यावासियों से संवादहीनता और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उदासीनता उनकी हार का प्रमुख कारक है। इसके अलावा हिन्दू महासभा से मंदिर निर्माण का उसका श्रेय छीनने और हिन्दू महासभा को उपेक्षित करने की कुचेष्टा को भी उन्होंने भाजपा की हार के लिए दोषी ठहराया।

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ने 70 वर्ष तक न्यायिक वाद लड़ने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। भाजपा ने हिन्दू महासभा को उपेक्षित करते हुए सारा श्रेय स्वयं लूट लिया और जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे का नारा देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मतदाताओं ने भाजपा की इस नारे की राजनीति का बहिष्कार किया और अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर करारा सबक सिखाया।

अयोध्या से भाजपा की हार का एक अन्य कारण रेखांकित करते हुए अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह से स्थानीय मतदाता नाराज थे। टिकट वितरण से पूर्व अयोध्या से लल्लू सिंह के स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देने की आवाज बुलंद हुई लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने चार बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके लल्लू सिंह को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर अपनी तानाशाही का परिचय दिया ।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को बधाई देने वालो का लगा तांता

अयोध्या।अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की जीत पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर सोहावल तृतीय जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगो को मिठाई वितरित करके खुशी जताई गई । इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन के विजई प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के आवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह  कमल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ पहुंचकर माला फूल बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई दी
इन नेताओं ने अपेक्षा की कि नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी के कुशल नेतृत्व में फैजाबाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इसके साथ गांव गरीबों के उत्थान के लिए व्यापक  काम होगे।

प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वह उनके मान सम्मान व उनके सुझाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री का भी आभार जताया ।इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद ,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे , करण त्रिपाठी ,अशोक कनौजिया, अब्दुल कलाम एडवोकेट, भीम शुक्ला , रोहित यादव ,रामसागर रावत ,राजेंद्र रावत, रुद्र प्रताप सिंह रिशु  आदि उपस्थित रहे ।

इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी हाजी फ़िरोज खान गब्बर ने दी बधाई,सपा के जिलाउपाध्यक्ष एजाज अहमद,आमिर खान,अशोक पासी,शोएब खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फिरदौस खान एजाज अहमद सोएब खान कृष्ण कुमार पटेल राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप विकास वर्मा राजेश वर्मा बाबा रामदीन यादव समेत भारी संख्या में लोगो ने ने बधाई दिया ।

पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियाँ,तेज नारायण पाण्डेय पवन पाण्डेय ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या फैज़ाबाद का सांसद बनने पर दी बधाई,सपा के अवधेश प्रसाद को जीत दर्ज करने के बाद बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती,भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद सोहावल तृतीय जिला पंचायत सदस्य रेनू ने भी सांसद अवधेश प्रसाद को अयोध्या फैज़ाबाद का सांसद बनने पर बधाई देते हुए मिठाई वितरित किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य है ।

जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि तक निर्वाचन व्यय लेखा पूर्ण कराने हेतु दिनांक 07-06-2024 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में अभ्यथी रजिस्टर, समस्त बिल/वाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है ताकि समय से लेखा मिलान कार्य पूर्ण किया जा सके।

उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने दी है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हार जीत पर मंथन

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी, अब चौराहों चाय की दुकान व पान की दुकान पर चर्चा शुरू, स्थानीय व्यापारी स्थानीय निवासियों ने चर्चा शुरू की, स्थानीय व्यापारियों व निवासियों की माने तो भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का अभिमान उन्हें ले डूबा, आप लोगों ने मुझे नहीं मोदी को वोट दिया यह कहना भारी पड़ गया लल्लू सिंह को, जनता की बातों को अनसुनी करना भाजपा पर भारी पड़ गया, राम पथ के निर्माण में गिराए गए दुकान व मकान में उचित मुआवजा ना मिलना भाजपा को ले डूबा, स्थानीय जनता की आवाज को सरकार तक न पहुंचना लल्लू सिंह को भारी पड़ा, कुछ लोगों की माने तो जाति और धर्म के इर्द-गिर्द घूम गई अयोध्या की राजनीति, जनता की माने तो जनता के पास सबसे बड़ा हथियार उसका वोट, जनता ने भाजपा को सिखाया सबक सिखाया ।

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या।स्वयं सहायता समूह के बीमा प्रबंधक से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने किया है । इस मामले में कैंट पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूट का 60 हजार रुपए बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि 1 लाख 19 हजार रुपए की लूट हुई थी । घटना थाना कैंट के रायपुर के पास हुई थी जिसमे बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया था ।

पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए कैंट पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, डकैती की तैयारी के लिए उपकरण एक छैनी, एक हथौड़ी एक प्लास एक पेंचकस व दो तमंचा बरामद हुआ ।

भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

अयोध्या।भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा प्रहरी स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोहावल ब्लॉक के ग्राम

सभा मंगलसी के दर्जनों मजरे मे स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ।

भारतीय वन्यजीव संस्थान से नीरज साहू जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर ने बताया पूरे भारत में भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे NMCG _जलज परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जलीय जीव संरक्षण, जल संरक्षण पर कार्य किया जाता हैं जिसमें मुख्य रुप से गंगा नदी और उनसे जुड़ी सहायक नदियों के किनारे रहने वाले समुदाय को जोड़कर नदी तंत्र एवं उनमें रहने वाले जलीय जीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता हैं साथ- में उनको अपनी आजीविका चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के आजीविका संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम रूद्र जी ने बताया बाइक,कार, ऐसी के चलने से अपशिष्ट उत्सर्जन निकलता है जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहे एवं वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ों का लगाना अति आवश्यक हैं विशाल साहू ने बताया सभी लोगों को बरसात में दो-दो पेड़ लगाना अति आवश्यक है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल गंगा प्रहरी मुस्कान, पूनम, काजल, कोमल, मीना कुमारी, कमलेश, क्रांति, सुधा, शांति सीमा विशाल साहू एवं ग्रामीण वासी उपस्थित रहे ।

कांग्रेस पार्टी ने दी सांसद अवधेश प्रसाद को दी बधाई

अयोध्या।कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन के विजई प्रत्याशी सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ पहुंचकर माला फूल बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई दी ।

इन नेताओं ने अपेक्षा की कि नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद जी के कुशल नेतृत्व में फैजाबाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इसके साथ गांव गरीबों के उत्थान के लिए व्यापक काम होगे।

प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वह उनके मान सम्मान व उनके सुझाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री का भी आभार जताया । इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद ,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे , करण त्रिपाठी ,अशोक कनौजिया, अब्दुल कलाम एडवोकेट, भीम शुक्ला , रोहित यादव ,रामसागर रावत ,राजेंद्र रावत, रुद्र प्रताप सिंह रिशु आदि उपस्थित रहे।

साहब गटक रहे मिनरल वाटर, मरीज तरस रहे बूंद बूंद पानी को यह हाल है जिला चिकित्सालय अयोध्या का

अयोध्या ।जिला अस्पताल अयोध्या मे पेयजल की समस्या को लेकर मची है हायतोबा बाजार से शीतल जल खरीदने को मजबूर हो रहे मरीज व तीमारदार अयोध्या भीषण गर्मी मे जहाँ जल ही जीवन का सहारा बताया जाता है। खुद चिकित्सक ही अधिक से अधिक जल का सेवन करने की सलाह देते हैं, लेकिन अयोध्या के जिला अस्पताल मे पेयजल को लेकर त्राहि त्राहि मची है।

यहां साहब गटक रहे हैं मिनरल वाटर और मरीज एवं अस्पताल आने वाले तीमारदारों को आरओ या हैंडपम्प का शुद्ध व शीतल जल भी नसीब नही हो रहा है। कई बार तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से इस सम्बन्ध मे शिकायत की किन्तु शिकायतों पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। और ऐसा तब हो रहा है जब हीट स्ट्रोक का खतरा पूरे जिले को अपनी चपेट मे लिए है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश मे पेयजल की कमी न होने देने की सख्त हिदायत दी है जिला अस्पताल अयोध्या मे लगभग पांच वर्ष पूर्व लगभग 20 लाख रुपये की लागत से आरओ प्लांट लगाया गया था, जो एक वर्ष बाद खराब हो गया।

उसे दोबारा बनवाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया। समाजसेवी हरि कृष्ण अरोडा ने अपने स्वर्गीय पुत्र की याद मे एक आरओ लगवाया था। वह भी रखरखाव के अभाव मे खराब हो गया। बीते वर्ष एक समाज सेवी संस्था ने एक आरओ लगवाया। वह स्थापित होने के एक माह बाद से खराब है। उसे भी ठीक कराने को अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया। इसके अलावा दो वाटर कूलर लगाये गये थे उनमे एक बनवाने के नाम पर अस्पताल से गायब कर दिया गया। वैसे तो जिला चिकित्सालय मे आधा दर्जन स्थानों पर इंडिया मार्क नल लगे हैं।

उनमे भी दो को छोड़ सभी नल खराब हैं। उनको भी बनवाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। पानी की किल्लत को देख अस्पताल आने वाले लोग बाजार से बोतल का पानी खरीदने को मजबूर हैं जिला अस्पताल के वार्डों मे भी बनी रहती है पानी की किल्लत

जिला अस्पताल के वार्डों मे भी अधिकतर पानी की किल्लत रहती है।

मरीज व तीमारदारों को शौच आदि के लिए भी पानी नहीं मिल पाता है क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा उत्तम कुमार से जब जिला चिकित्सालय मे पेयजल के संकट को लेकर जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि एक आरओ चल रहा है। ब्लड बैंक के पास भी एक वाटर कूलर चल रहा है। नल भी चल रहे है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के इस बयान की हकीकत देखना है तो जिला अस्पताल मे पेयजल की व्यवस्था को किसी भी समय परखा जा सकता है कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के दावे मे कितना दम है।

हकीकत यह है कि अस्पताल मे शुद्ध व शीतल जल तलाशे नहीं मिलेगा। अधिकारी कोरी बयान बाजी कर हकीकत पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं।

छः जून को होगी किसान महापंचायत

अयोध्या।गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण रोकने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, खराब पड़े राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, गेहूं बीज का सब्सिडी दिलाने, धान बीज का फुटकर रेट तय करने आदि दर्जनों किसानों- मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के परिसर में कल दिनांक 6 जून 2024 को किसान महापंचायत की जाएगी ।

इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एवं जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि 25 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या को सप्ताह पहले सौपा गया है जिसमें से एक भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है समस्याओं के समाधान न होने की दशा में ही किसान महापंचायत की जा रही है और जिला प्रशासन से मांग किया गया है कि समस्याओं से संबंधित सक्षम अधिकारियों को पंचायत में भेज कर समस्या समाधान कराया जाय ।

किसान महापंचायत के मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव जी रहेंगे तथा अध्यक्षता पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप चौधरी जी करेंगे।

किसान महापंचायत में जनपद अयोध्या के अलावा पूर्वांचल के जनपदों से भी किसान भाग लेंगे।