भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
अयोध्या।भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा प्रहरी स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोहावल ब्लॉक के ग्राम
सभा मंगलसी के दर्जनों मजरे मे स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ।
भारतीय वन्यजीव संस्थान से नीरज साहू जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर ने बताया पूरे भारत में भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे NMCG _जलज परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जलीय जीव संरक्षण, जल संरक्षण पर कार्य किया जाता हैं जिसमें मुख्य रुप से गंगा नदी और उनसे जुड़ी सहायक नदियों के किनारे रहने वाले समुदाय को जोड़कर नदी तंत्र एवं उनमें रहने वाले जलीय जीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता हैं साथ- में उनको अपनी आजीविका चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के आजीविका संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम रूद्र जी ने बताया बाइक,कार, ऐसी के चलने से अपशिष्ट उत्सर्जन निकलता है जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहे एवं वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ों का लगाना अति आवश्यक हैं विशाल साहू ने बताया सभी लोगों को बरसात में दो-दो पेड़ लगाना अति आवश्यक है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल गंगा प्रहरी मुस्कान, पूनम, काजल, कोमल, मीना कुमारी, कमलेश, क्रांति, सुधा, शांति सीमा विशाल साहू एवं ग्रामीण वासी उपस्थित रहे ।
Jun 06 2024, 19:11