mirzapur

Jun 06 2024, 15:03

मीरजापुर: फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने दी जान

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के लूरकुटिया गांव निवासी दिनेश पटेल के 25 वर्षीय इकलौते पुत्र ने बृहस्पतिवार की सुबह सिवान में पेड़ लटक कर जान दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

बताया जा रहा है कि सुबह होने पर जब लोग सिवान की ओर गए हुए थे कि तभी पेड़ पर लटकते शव को देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। बाद में दिनेश पटेल के बेटे के रूप में पहचान होने पर परिजन भी मौके पर दौड़ते भागते हुए पहुंच गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

mirzapur

Jun 05 2024, 20:13

हियुवा के कार्यकतार्ओं ने मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

मीरजापुर। हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकतार्ओं ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर पैरियाटोला में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रभु श्री राम की आरती की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षक पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया। हिन्दु युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।

वह सही मायनों में उत्तर प्रदेश के सच्चे विकास पुरुष है। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा हम सब उनके दीघार्यु जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से तीर्थपुरोहित दुर्गा शंकर चतुवेर्दी, संदीप गुरु जी शरद कुमार बालाजी, अजय पांडेय, अभिषेक केशरी, सुरेश गुप्ता, पवन मालवीय, विक्रम केशरी ,विक्की जायसवाल, अंकुर मिश्रा समीर मालवीय, दिलीप पांडे, रिगन जायसवाल, मुकेश गुप्ता, धीरज, संदीप केशरी, मोहित केशरी, पुलकित सिंह, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

mirzapur

Jun 05 2024, 20:12

अराजकता : प्रधानमंत्री मोदी के बैनर को फ़ाड़ पैरों से रौंदा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिले के मझवा ब्लॉक अंतर्गत गेगरांव गांव में एक युवक प्रधानमंत्री का दिवार पर लगा हुआ बैनर फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में वह बैनर को पैरों से भी रौंद रहा है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग होने लगी है। बताया जा रहा है मझवा ब्लॉक अंतर्गत गेगरांव गांव में एक युवक जो

समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है की गुंडई सामने आई है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवार में लगें बड़े बैनर को फाड़ कर जमीन पर फैलाकर लात से मारते नजर आ रहा है। उसका साथी भी वही हरकत कर रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जो अपने उन्मादी विचारों से इलाके में अशांति और सौहार्द को बिगाड़ने की जुगत में लगे हुए हैं।

mirzapur

Jun 05 2024, 19:40

मंडलीय अस्पताल के नए एसआईसी होंगे: डा अरविंद कुमार सिन्हा

मीरजापुर। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मंडलीय अस्पताल को नया एसआईसी मिल गया। डाक्टर अरविंद कुमार सिन्हा को मंडलीय अस्पताल का एसआईसी बनाया गया है। बताते चले की लगभग 3 माह पूर्व तत्कालीन एसआईसी डाक्टर अरविंद कुमार के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से ही मंडलीय अस्पताल में एसआईसी पद को लेकर काफी विवाद चल रहा था।

सेवानिर्वित्त के उपरांत डाक्टर अरविंद कुमार द्वारा डाक्टर ए के सिन्हा को वरिष्ठता क्रमांक के आधार पर अपना चार्ज हस्तांतरित किया गया था जिसे स्वीकृति, अनुमोदन हेतु शासन को भेजा गया, किंतु बीच में ही मेडिकल कालेज के प्राचार्य द्वारा तमाम नियमों को ताख पर रखकर नौसिखिए डॉक्टर तरूण सिंह को एसआईसी बना दिया गया था। जिसके बाद ही मानों स्वास्थ्य व्यव्स्था ही चरमरा गई। डाक्टर तरूण सिंह के एसआईसी बनते ही अस्पताल भ्रष्टाचार की जद में आ गया, एसआईसी तरूण सिंह पर एक के बाद एक कई गम्भीर आरोप लगते रहे हैं मसलन, महिला अस्पताल भवन नीलामी प्रक्रिया में ठेकदार से हुई अवैध वसूली खूब चर्चा में रही।

mirzapur

Jun 03 2024, 19:26

मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा 4 जून 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार, इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन, मतगणना टेबल, कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट, मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये।

निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे।

mirzapur

Jun 03 2024, 17:11

हद है : मुकदमें की प्रक्रिया को छुपाकर बन बैठा प्रधान, कार्रवाई की मांग

केराकत, जौनपुर। सरकारी भीटा की भूमि पर कब्जा करने वाला व्यक्ति मुकदमें की प्रक्रिया को छिपाकर प्रधान बन प्रशासन और निर्वाचन प्रक्रिया को खुलती चुनौती दे रहा है। मजे की बात है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी अभी तक उस पर कोई कारवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

मामला केराकत विकासखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार केराकत विकासखंड क्षेत्र के थानागद्दी में भीटा खाते की भूमि गाटा संख्या 91/0-575 में थानागद्दी ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य पुत्र बचाऊ मौर्य द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर दुकान बना लिया गया है। जिस पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक द्वारा 29 नवंबर 2023 को फैसला देते हुए भीटा खाते की भूमि से अतिक्रमण कर्ता वर्तमान प्रधान रमाकांत मौर्य को बेदखल करने का आदेश देते हुए 42750 रूपए छतिपूर्ति एवं 500 रुपए निष्पादन व्यय का जुर्माना लगाया।

बताते चलें की ग्राम प्रधान ने अपने निर्वाचन प्रक्रिया में जहां गलत तथ्यों को छिपाकर चुनाव जीता है वहीं उनके विरुद्ध न्यायालय का फैसला आने के बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए मेहरबान बना हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब इनके विरुद्ध भीटा खाते की जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा विचाराधीन है तो फिर आखिरकार किस आधार पर इन्होंने चुनाव लड़ा और इनके निर्वाचन प्रक्रिया में इसे क्यों छुपाया गया? यह न केवल ग्रामीणों में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि प्रशासनिक भूमिका को भी लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, अब देखना यह है कि आगे जिला प्रशासन कैसे न्यायालय के फैसले पर अमल करता है।

दूसरी ओर इस सम्पूर्ण मामले की लिखित जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को देते हुए कार्रवाई की अपील की गई है। देखना यह होगा कि प्रशासन अवगत होने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करता है या मामले को फाईलों में दबाकर चुप्पी साध जाता है।

mirzapur

Jun 02 2024, 18:37

चलती कार में लगी आग, चालक झुलसा, दो सवारी बाल बाल बचे

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के नैड़ी अदवा मार्ग स्थित नैडी़ प्लांटेशन के पास चलती कार में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से कार चालक आंशिक रूप झुलस गया। कार में सवार में दो अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है, लेकिन तब तक पूरी कार बुरी तरह से जल चुकी थी। चालक को ड्रमंडगंज स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार निवासी कार चालक 38 वर्षीय करुणाशंकर रविवार दोपहर परिवार के दो अन्य लोगों के साथ कार से प्रयागराज जनपद के मांडा क्षेत्र के सिकरा गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था।

कार में 20 वर्षीय शुभम व 50 वर्षीय विष्णु प्रसाद राय सवार थे। कार जैसे ही क्षेत्र के नैडी़ गांव स्थित प्लांटेशन के पास पहुंची तो अचानक कार से धुआं उठने लगा। जब तक वे कुछ समझते आग की लपटें उठने लगीं। इस पर किसी तरह कार रोककर वे लोग बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।

दमकल पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार बुरी तरह से जल चुकी थी। कार चालक करुणा शंकर का चेहरा भी आंशिक रूप झुलस गया। आनन फानन उसे ड्रमंडगंज स्थित निजी अस्पताल भर्ती गया जहां उपचार किया गया और हालात सामान्य बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।

mirzapur

Jun 02 2024, 18:36

सोनभद्र में भूकंप के झटके से सशंकित रहे पड़ोसी जनपद

मीरजापुर। पड़ोसी जनपद सोनभद्र में भूकंप के झटके को लेकर जनपद के लोग भी सशंकित नजर आए हैं। सोनभद्र में आए भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है। पहाड़ी अंचल सोनभद्र में प्रचंड गर्मी के बीच भूकंप के झटके को लेकर लोग सशंकित नजर आए हैं।

लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके बेतहाशा जिले में हो रहे अवैध खनन की वजह से होना बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि यही क्रम चलता रहा तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि सोनभद्र में धरती फटने और धंसने जैसी संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता है।

बताते चलें कि सोनभद्र जनपद में धड़ले से खनन और क्रेशर प्लांट की बढ़ती संख्या ने भूमि में हलचल पैदा कर दिया है जिसका असर पर्यावरण संतुलन गड़बड़ाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

mirzapur

Jun 01 2024, 20:39

मीरजापुर जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, दिव्यांग, बुर्जुग व युवा मतदातों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वंय प्रातः काल से ही जनपद में रही भ्रमणशील, लगभग 150 से अधिक बूथो का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 57.72 प्रतिशत पड़ा मतदान

जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों, फोर्स के जवानो, मीडियों बन्धुओ सहित मतदाताओ के प्रति भी जताया आभार

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रातः काल से ही अपने-बूथो बूथो पर जहां युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा तो वही दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओ में भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार पूरे जनपद में कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे तथा बूथो पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन प्रातः लगभग 05ः15 से ही बूथो पर व्यवस्था देखने के लिये निकल पड़ी जिलाधिकारी द्वारा नगर के प्राथमिक विद्यालय विसुन्दरपुर, आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर, प्राथमिक विद्यालय गोसाई तालाब, जुबली इण्टर कालेज, सहित सिटी विकास खण्ड के भोड़सर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय भोउ़सर, बिकना, टाड़ के अलावा बापू उपरौध इण्टर कालेज लालंगज व लालगंज प्रथम, पतुलिकी, तिलाव, छीतमपट्टी, पिपराही, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर सहित नगर, सिटी विकास खण्ड, लालगंज व हलिया विकास खण्ड, छानबे विकास खण्ड के लगभग 150 बूथो पर स्वंय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान कार्य में लगे सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों,सीएपीएफ, पीएसी, होमगार्ड के जवानो सहित मीडिया बन्धुओं व जनपद के मतदाताओ को बधाई देते हुये कहा कि सभी मुस्तैदी व तत्परता से निष्पक्ष, स्वंतंत्र व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये जनपद के सभी बूथो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिको एवं मतदान केन्द्र पर फोर्स के लिये प्रत्येक बूथ पर व बूथ के अन्दर पर्याप्त मात्रा में कूलर, फैन, पेयजल तथा मेडिकल कैम्प व ओआरएस की भी व्यवस्था की गयी थी। तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी राजकीय पालीटेक्निक में मतदान के बाद मतदान कार्मिको के द्वारा ईवीएम मशीन व अन्य प्रपत्र जमा कराने में लगे रहें।

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने बूथ पर पहुंचकर किया मतदान

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जहां जनपद के मतदाताओं के द्वारा अपने बूथो पर पहुुंचकर कतारबद्ध होकर मतदान किया गया तो वहां मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी राजकीय पालीटेक्निक के भाग संख्या-399 पर पहुंचकर मतदान किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर में पहुंचकर कतारबद्ध महिला मतदाताओं के पीछे मतदान के लिये खड़ी हुयी तथा अपने मताधिकार प्रयोग किया।

mirzapur

May 31 2024, 20:46

मीरजापुर में हीटवेब से 13 मौत से मचा हड़कंप

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए होने वाले चुनावी ड्यूटी के लिए निकले 7 होमगार्ड समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सभी की हालत बिगड़ने पर मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

मौके पर पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पीड़ितों का हाल जाना है। उन्होंने

भर्ती लोगों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर मृत

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं। मरने वालों में जिले के अलावा गोण्डा, प्रयागराज, बस्ती एवं कौशाम्बी, सुल्तानपुर के रहने वाले है। जिनके परिजनों को अवगत करा दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 1 जून को मतदान होना हैं। शुक्रवार को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना की जा रही थी कि इसी दौरान कुछ लोगों की तबीयत पालीटेक्निक परिसर में ही खराब हो गई। तो कुछ लोगों की तबीयत रास्ते में बिगड़ी है। जिन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें भर्ती किया गया है। इस दौरान कुछ लोग अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुके थे। जिसकी जानकारी होते ही अन्य में भी हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर फौरन मंडलीय अस्पताल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि हमारे तीन मतदान कार्मिक जिसमें चकबन्दी अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के लिपिक शिव पूजन श्रीवास्तव व सफाई कर्मचारी रविप्रकाश की तबीयत खराब होने की वजह से दु:खद मृत्यु हो गयी हैं। इनकी आगे पोस्टमार्टम प्रकिया के साथ ही राहत सम्बन्धी अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आज रवानगी हुई।

इसी दौरान 6 होमगार्डो की मृत्यु हो गयी, इन मृतक होमगार्ड जवानों में दो जनपद गोण्डा के, एक प्रयागराज, एक बस्ती, एक कौशाम्बी और एक स्थानीय जनपद के रहने वाले हैं। मृतकों में कृष्णपाल अवस्थी, बच्चाराम, सत्यप्रकाश, श्रीराम जियावन यादव, अविनाश पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह, रामकरन हैं। इनका पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। इनके परिवारजनों को सूचना दे दी गयी हैं।

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रचार डॉक्टर रवि कमल ने बताया कि सात होमगार्ड जवान समेत अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में अभी और जवान भर्ती हैं। बाद में मंडलीय अस्पताल पहुंचे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर व डीआईजी ने भी भर्ती लोगों का हाल जान चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।