Ayodhya

Jun 05 2024, 17:24

छः जून को होगी किसान महापंचायत

अयोध्या।गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण रोकने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, खराब पड़े राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, गेहूं बीज का सब्सिडी दिलाने, धान बीज का फुटकर रेट तय करने आदि दर्जनों किसानों- मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के परिसर में कल दिनांक 6 जून 2024 को किसान महापंचायत की जाएगी ।

इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एवं जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि 25 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या को सप्ताह पहले सौपा गया है जिसमें से एक भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है समस्याओं के समाधान न होने की दशा में ही किसान महापंचायत की जा रही है और जिला प्रशासन से मांग किया गया है कि समस्याओं से संबंधित सक्षम अधिकारियों को पंचायत में भेज कर समस्या समाधान कराया जाय ।

किसान महापंचायत के मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव जी रहेंगे तथा अध्यक्षता पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप चौधरी जी करेंगे।

किसान महापंचायत में जनपद अयोध्या के अलावा पूर्वांचल के जनपदों से भी किसान भाग लेंगे।

Ayodhya

Jun 05 2024, 17:23

रौजागांव चीनी मिल की तरफ से गन्ना किसानों को दी गई जरूरी जानकारी

अयोध्या।बसन्तकालीन व देर बसन्तकालीन गन्ने में यदि यूरिया की टाइपड्रेसिंग शेष रह गयी हो तो सिंचाई उपरान्त 50 किग्रा0 नत्रजन /हे0 (110 कि०ग्रा०यूरिया) की टाइपड्रेसिंग करें। ध्यान रखें की उर्वरक की पूर्ण मात्रा जून तक अवश्य डाल दें। इससे उर्वरक का पौधे भरपूर प्रयोग करते हैं व किल्ले कम मरते हैं। वर्षा काल में यूरिया का प्रयोग करने से उसका अधिकांश भाग नष्ट हो जाती है और अपेक्षित लाभ नही मिलता है।

पेड़ी गन्ना में शेष 90 कि0ग्रा0 नेत्रजन /है (200 किग्रा0 यूरिया) का जड़ के पास सिंचाई उपरान्त टापड्रेसिंग करें।

शरदकालीन गन्ने में एक हल्की मिट्टी बढ़ाए ताकि बढ़तवार के साथ गिरे न और देर से निकलने वाले किल्ले न निकले। जुलाई के उपरान्त निकलने वाले किल्लों से उस वर्ष गन्ना नही बन पाता है।

वर्षा न होने की दशा में पूर्व माह की भांति प्रत्येक 15-20 दिन पर आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करते रहें।

चोटी बेधक व तना बेधक कीट के जैविक नियंत्रण हेतु 5 ट्राइकोग्रामा कार्डस/है0 की दर से बंधाई करें। इस कार्य को जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के मध्य तक दो बार अवश्य करें।

यदि चोटी बेधक कीट की तितली खेतों में पुन: दिखाई दे तो फ्यूराडान 3 जी का 30 किग्रा0/है0 नमी की दशा में जड़ के पास जून के अंतिम सप्ताह में प्रयोग करें। दवा के प्रयोग के समय नमी रहना आवश्यक है।

Ayodhya

Jun 05 2024, 17:22

आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए एक वृक्ष जरूर लगायेः कुलपति

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल सहित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के समीप फाइकस पौधा रोपित किया। कुलपति ने बताया कि हमारी धरती सुन्दर बनी रहे।

इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृ़क्ष जरूर रोपित करना चाहिए। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्ष की सुरक्षा के साथ उसके पोषण की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य का अस्तित्व पर्यावरण के बिना संभव नही है। पांच तत्व पर्यावरण से ही संभव है। इसे प्रदूषित होने से बचाना होगा। आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने एवं उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा की शपथ लेनी होगी।

पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 रंजन सिंह, इंजीनियर आशीष पटेल, शैलेश मिश्रा सहित अन्य ने पौधारोपण किया।

Ayodhya

Jun 05 2024, 17:21

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिता में अर्पिता एवं शांता अव्वल

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में "सर्कुलर इकोनॉमी एंड क्लीन एयर" विषय पर भाषण प्रतियोगिता और "स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ ग्रह" विषय पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वहीं दूसरी तरफ निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डॉ. ए.के सिंह की मौजूदगी में नेहरू लाइब्रेरी के सामने पौधरोपण किया गया। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए।

कार्यक्रम को डॉ. टी.एन. सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या ने बतौर मुख्यअतिथि संबोधित किया। कहा कि वर्तमान युग में स्वच्छ हवा का होना सबसे महत्वपूर्ण बात है।

छात्रों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ लगाना, साइकिल का उपयोग, कारपूलिंग के उपयोग आदि जैसी आदतें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कला एवं चित्रकारी में अर्पित मिश्रा प्रथम, स्पर्श गुप्ता द्वितीय एवं प्रीति बरगाह तीसरे स्थान पर रही। एलोक्यूशन प्रतियोगिता में संता एम प्रथम, विजय लक्ष्मी द्वितीय एवं आशीष तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस मौके पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किट वितरित किये गये । प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता मंच के माध्यम से विभिन्न कचरे के लिए कूड़ेदान का उपयोग , साइकिल का उपयोग, स्मार्ट कंपोस्टिंग सिस्टम तरीकों को दर्शाया।

कार्यक्रम डॉ. उलमन यश्मिता नितिन के संयोजन में किया गया। संयोजक डॉ नवाज खान ने वित्तीय सहायता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अयोध्या को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 05 2024, 17:20

अयोध्या लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर महानगर कमेटी व अयोध्या विधानसभा कमेटी ने माला पहनाकर जीत की दी बधाई

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने अयोध्या लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से मिली जीत पर उनको मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर जीत की बधाई दी । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अयोध्या जैसे राम की नगरी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का भारी अंतर से जितना यह दर्शाता है कि यहां की जनता व्यापारी किसान नौजवान सभी भाजपा के शासन से ऊब चुकी है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार चाहती है ।

उन्होंने इस मौके पर अयोध्या की देव तुल्य जनता को धन्यवाद देते हुए सभी को जीत की बधाई दी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत से अयोध्या की जनता में उमंग की लहर है । उन्होंने इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं सभी पदाधिकारी को जीत के लिए बधाई दी । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवक्ता राकेश यादव, एडवोकेट,अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, शमशेर यादव,महासचिव गोपीनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू, जाकिर हुसैन पाशा, उपाध्यक्ष आकिब खान, राहुल यादव पिंटू, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, जगन्नाथ यादव, उदल यादव, अजय यादव, सूर्यभान यादव, अक्षत श्रीवास्तव, अरुण सिंह टोनी, राजनाथ यादव, पार्षद रशीद सलीम, विशाल पाल टिंकू, महेंद्र शुक्ला, जगत नारायण यादव, शाहबाज लकी आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:48

के आर सी ग्रुप ने आयोजित किया भंडारा

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को के आर सी पब्लिक स्कूल के बैनर तले हुआ भंडारे का आयोजन।के आर सी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक दुबे एडवोकेट व भाजपा नेता शोभ नाथ पप्पू दुबे ने दीप प्रज्वलित कर भंडारे की करायी शुरुआत।हाईकोर्ट अधिवक्ता अमित दुबे, कान्हा दुबे, अनूप पांडे( नकुल) उत्कर्ष दुबे सहित सहयोगियों ने भंडारे में पहुँचे भक्तो को प्रसाद का कराया वितरण।सोहावल के बरवा के आर सी पब्लिक स्कूल के गेट पर भंडारे का आयोजन किया गया था।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:20

अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया

अयोध्या।अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया।

इस अवसर पर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के समक्ष गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत के साथ-साथ रायबरेली में राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत तथा अमेठी में श्रीमती सोनिया गांधी के प्रतिनिधि श्री किशोरी लाल शर्मा द्वारा बड़बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भारी मतों से हारने पर पटाखे जलाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पटाखे फोड़े।

गठबंधन प्रत्याशी की जीत से उत्साहित जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत,इस देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जनता ने बढ़ बोले और झूठे प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री को नकार कर यह साबित कर दिया कि यह देश न कभी अन्याय सहा था न अन्याय सहेगा।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत पूरे चुनाव में तन मन धन से जुटे हर कार्यकर्ता की जीत है।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा के बढ़ बोले और अहंकारी नेताओं को देश और प्रदेश की जनता ने आईना दिखाया। जो लोग अपने पूरे कार्यकाल में और चुनाव में गांधी परिवार को अपशब्द कहते थे उनका जवाब जनता ने दे दिया है। महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय ने कहा कांग्रेस पार्टी की महिलाओं को प्रति माह 8500 देने की योजना पर पूरे देश की महिलाओं ने गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दिया।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा प्रधानमंत्री के मुकाबले हमारे नेता राहुल गांधी ने दुगने वोटो से चुनाव जीता जो यह साबित करता है कि जनता धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। यह देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगा । संविधान बदलने की भावना लेकर चुनाव में उतरने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता ने जवाब दे दिया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,राजकुमार पांडे, अशोक कनौजिया ,हरजीत सिंह सलूजा ,कवींद्र साहनी, उमेश उपाध्याय, करण त्रिपाठी प्रवीण श्रीवास्तव, चंचल सोनकर, संजय तिवारी, संजय ,कर्म राज यादव, भीम शुक्ला,मोहम्मद आरिफ ,राम अवध ,शैलेंद्र मणि पांडे, उमानाथ शुक्ला, ओमप्रकाश पाठक, आशुतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह बबलू ,लाल मोहम्मद ,रामेंद्र त्रिपाठी, फिरोज अंसारी, राम अभिलाष पांडे, राम बहादुर सिंह ,अंकित जैन, हरे कृष्ण गुप्ता, विजय नारायण यादव, रोहित यादव ,किशोरी रमन अग्रवाल, आजाद रावत, राजन पांडे आदि उपस्थित रहे ।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला के आवास पर लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा।

समर्थकों ने पटाखे फोड़कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। उपस्थित जनों ने रामनगरी अयोध्या समेत पूरे मंडल में इंडिया गठबंधन की जीत पर हर्ष जताया । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिला जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने अवधेश प्रसाद को दिया जीत का सर्टिफिकेट । बताया जाता है कि लगभग 55000 वोट से जीते हैं अवधेश प्रसाद ।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन हाजी फिरोज खान गब्बर राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:18

रालोद प्रत्याशियों की जीत पर जताई खुशी

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के दोनों लोकसभा प्रत्याशीयों की जीत पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में रालोद कार्यकर्ता पहुंच कर अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व आपस में मिठाई खिलाकर हर्ष जाहिर किया।

इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को दो सीट बागपत व बिजनौर मिली थी दोनों सीटों पर रालोद प्रत्याशी को शानदार जीत मिली। रालोद प्रत्याशियों की जीत पर प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेशनाथ मिश्रा सुड्डू एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा ने भी बधाई दिया।

इस मौके पर जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत सिंह, युवा नेता अजीत वर्मा, जिला सचिव रामजिवान वर्मा, वरिष्ठ नेता रामजनम वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:17

टाटा पावर सोलरोफ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अयोध्या।टाटा पावर सोलरोफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोलर सिस्टम के बारे में दी जानकारी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी नोएडा के अधिकारी सुनील पांडे जी, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ रामाशरण अवस्थी , अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह , सिबडी कंपनी के लोन फाइनेंसर सैयद प्रमाण इमाम, अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,कृष्णा सोलर इंडस्ट्रीज अयोध्या के पार्टनर उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे ।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना सोलर सिस्टम को हमारी कंपनी टाटा सोलरोफ देश के कोने-कोने में पहुंचने की कोशिश कर रही है और उसी क्रम में आज अयोध्या वासियों को सोलर लाइट के बारे में जानकारी दी कंपनी के अधिकारियों ने बताया की सोलर लाइट में किस प्रकार से सब्सिडी मिलेगी कितने वाट पर कितनी लागत लगेगी और किस तरह से बैंक फाइनेंस करते हैं कौन-कौन से बैंक फाइनेंस करती हैं इस सब की जानकारी समस्त लोगों को दी ।

बैठक में कब्बन सिंह, दीपचंद सिंह ,बलवंत सिंह,बलराम सिंह, सुशांत, विकास , शुभम ,अयोध्या के तमाम प्रतिष्ठित व्यापारी गण मौजूद रहे

Ayodhya

Jun 04 2024, 13:45

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 4791 वोट से चल रहे आगे

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। राम मंदिर निर्माण के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। अभी तक मिले रुझान में फैजाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 4791 वोट से आगे चल रहे है। अवधेश प्रसाद को 65252 मत, लल्लू सिंह को 60461 मत मिले हैं।



राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 400 कर्मचारी मतगणना के लगे हुए हैं। विधानसभा वार 14- 14 टेबल लगाई जा रही है, अयोध्या विधानसभा में 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड और गोसाईगंज में 32 राउंड की मतगणना होगी, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।