sultanpur

Jun 05 2024, 17:24

*विश्व हिंदू महासंघ ने रोपे पौधे, दिया खास संदेश*
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर सुल्तानपुर जनपद के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व में संरक्षक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के शुभ जन्म दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गनपत सहाय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय व श्री सीताकुण्ड धाम पे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा की विशिष्ट उपस्थिति में हरिशंकरी के पौधों का रोपण करते हुए मुख्यमंत्री जी को बधाई प्रेषित की साथ ही साथ आम जनमानस से यह अपील की कि सभी अपने विशेष दिवस यथा शुभ जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ, व्यापारिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन आदि मौकों पर यथासंभव जितने पौधों कि आप वृक्ष बनने तक देखभाल कर सकें रोपण करें, इससे आपके उस दिवस की यादगार तो रहेगी ही साथ ही आप पर्यावरणीय संतुलन में भी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। इस वर्ष बढ़ते तापमान ने हम सभी को प्रकृति के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ न करने की चेतावनी दी है,,कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा, जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ अजय कुमार मिश्र,डॉआलोक तिवारी,डॉ विनय पाण्डेय,डॉ.रवीन्द्र शुक्ल,अरविन्द द्विवेदी,दिनेश दूबे,लक्ष्मीनारायण शुक्ल,अंशू श्रीवास्तव,विकास शर्मा,आरिफ़,नन्दलाल विश्वकर्मा,रामअचल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 05 2024, 12:48

*पर्यावरण एक आर्केस्ट्रा की तरह है- प्रो दिनेश कुमार त्रिपाठी*
(पर्यावरण दिवस पर समाजशास्त्र विभाग में संगोष्ठी )

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का थीम है -'भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता' इसका फोकस 'हमारी भूमि' नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित कर किया गया है। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन हम पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाते हैं और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता के बारे में बताते हैं। इसके अलावा, हरित पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण की वकालत करना आवश्यक है। यह काफी सरल है क्योंकि जब हम आज पर्यावरण का संरक्षण करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वस्थ जीवन जी सकेंगी। हम इतने स्वार्थी नहीं हो सकते और अपने लिए सभी संसाधनों का उपयोग नहीं कर सकते। विश्व पर्यावरण दिवस लोगों को उन मुद्दों के बारे में जागरूक करने का सही अवसर है जिनका हम सामना कर रहे हैं और इसे बचाने में कोई कैसे योगदान दे सकता है। हमेशा याद रखें कि प्रकृति ने हमें जो उपहार और आशीर्वाद दिए हैं, वे अमूल्य हैं। सभी के बेहतर भविष्य और जीवन के लिए उन सभी को संरक्षित करना बहुत ज़रूरी है। हमेशा याद रखें कि पर्यावरण संरक्षण के छोटे-छोटे कदम बड़े लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करेंगे। जंगलों से लेकर समुद्रों और मिट्टी से लेकर हवा तक प्रकृति के सभी संसाधनों को हमें संरक्षित करना चाहिए। पर्यावरण आर्केस्ट्रा के वाद्य यंत्रो सा एक दूसरे से जुड़ा है , एक सुर मिलाने पर मधुर संगीत के रूप में स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण मिलेगा। एक वाद्य यंत्र में खराबी से पर्यावरण दूषित हो असंतुलित होगा। अपने से जुड़े लोगों के जन्मदिन पर पौधे गिफ्ट करें उसे सुरक्षित रखने का आश्वासन ले। मानव एक दिन में बहुत पेड़ काट सकता हैं पर उसी रूप में उसको एक दिन में पुनः तैयार नही कर सकता।
हम सबको पर्यावरण को बचाना और समृद्ध करना चाहिए। संगोष्ठी का संचालन डॉ संतोष अंश ने किया। संगोष्ठी के बाद विद्यार्थियों द्वारा विविध प्रकार के पौधे कॉलेज को दान किये गए और इन्हें कैम्पस में लगाया गया। इस अवसर पर बृजेश सिंह,डॉ अखिलेश सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ वीना सिंह, डॉ अंजना सिंह, डॉ मंजु ठाकुर, डॉ हीरालाल यादव,विष्णु पाल, अभिषेक सिंह के साथ एम ए समाजशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 05 2024, 11:10

*भरथुवा के नितिन ने लहराया परचम*
सुलतानपुर,दोस्तपुर ब्लॉक के भरथुवा निवासी अधिवक्ता प्रदीप मौर्य के भतीजे नितिन मौर्य ने नीट परीक्षा में 98.85 प्रतिशत लाकर जिले का परचम लहराया है।आल इंडिया में उनकी कटेगरी रैकिंग 11820 है. उनके पिता मिश्रीलाल एमपी के सीधी में जेपी सीमेंट में इंजिनियर है. नितिन की शिक्षा फैक्ट्री के स्कूल में हुई उसके बाद दो साल से चचेरे भाई ज्ञान प्रकाश मौर्य के साथ रहकर स्वमेव तैयारी कर रहे थे. नितिन का कहना है कि उनके और भाई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे वे सफल हुए तो प्रेरणा मिली. उन्होंने अपनी सफलता को माता पिता गुरुजनो के साथ पूरे परिवार का सहयोग व उत्साहवर्धन बताया है।

sultanpur

Jun 05 2024, 11:06

*सगी बहनों ने लहराया परचम,एक साथ क्वालीफाई की नीट की परीक्षा.....*
सुल्तानपुर,लहरो से डरकर नौका पार नही होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती उक्त कथन को चरितार्थ करते हुए नगर पंचायत कादीपुर की दो सगी बहनों ने एक साथ नीट की परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नीट की परीक्षा में बेहतरीन अंको के साथ सफलता प्राप्त करने वाली दोनो बेटियो को रिजल्ट आते ही बधाई देने वालो को तांता लगा रहा। इस मौके पर बेटियो के मामा रोशन सिंह ने बताया की बेटी अदिति सिंह पुत्री राम कुमार सिंह ने (स्वास्थ्य अधिकारी) 671 अंक और अपर्णा सिंह पुत्री संजय सिंह (रिटायर्ड फौजी,वर्तमान अध्यापक) 683 अंक प्राप्त करते हुए परिवार वा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान दोनों बेटियों को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.संजीव पांडेय,आलोक सिंह मास्टर,रोशन सिंह मास्टर,श्वेता सिंह अध्यापक,सत्य प्रकाश दुबे,पूर्व अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना,दीपक सिंह,राघवेंद्र सिंह पिंटू,अश्वनी सिंह सोनू,डॉ.अशोक चौरसिया, डॉ आशीष बंगाली आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रदान की है।

sultanpur

Jun 05 2024, 11:01

*भरथुवा के नितिन ने लहराया परचम*
सुलतानपुर,दोस्तपुर ब्लॉक के भरथुवा निवासी अधिवक्ता प्रदीप मौर्य के भतीजे नितिन मौर्य ने नीट परीक्षा में 98.85 प्रतिशत लाकर जिले का परचम लहराया है।आल इंडिया में उनकी कटेगरी रैकिंग 11820 है. उनके पिता मिश्रीलाल एमपी के सीधी में जेपी सीमेंट में इंजिनियर है. नितिन की शिक्षा फैक्ट्री के स्कूल में हुई उसके बाद दो साल से चचेरे भाई ज्ञान प्रकाश मौर्य के साथ रहकर स्वमेव तैयारी कर रहे थे. नितिन का कहना है कि उनके और भाई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे वे सफल हुए तो प्रेरणा मिली. उन्होंने अपनी सफलता को माता पिता गुरुजनो के साथ पूरे परिवार का सहयोग व उत्साहवर्धन बताया है।

sultanpur

Jun 05 2024, 05:01

*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया*
हौसला प्रसाद पीजी कॉलेज के गोविंदपुर शरिफपुर गोसाईगंज में पर्यावरण के पूर्व दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला किया ।इस मौके पर उपस्थित अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।आशा तिवारी ने बताया किपेड़-पौधे पशु-पक्षियों के प्राकृतिक आवास हैं। मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। वहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है।कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियां बचाने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अज्ञानता और स्वार्थ के चलते पेड़ों की कटाई कर देते हैं। इससे पर्यावरण को नुकसान होता है।पौध रोपण में इंद्र प्रकाश तिवारी अशोक यादव, पुष्पा सिंह, डॉक्टर रेनू सिंह, राम बहोर गौतम, आदि लोग उपस्थित रहें।

sultanpur

Jun 04 2024, 18:37

प्रत्येक परीक्षार्थी की सीट पर शीतल जल की व्यवस्था - प्रो डी के त्रिपाठी

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जयेष्ठ मंगल के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों हेतु शर्बत वितरण का आयोजन किया गया।

शर्बत वितरण कार्यकय का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह एडवोकेट एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय के निकट स्थित हनुमानजी के मंदिर में पूजन एवं भोग लगाने से हुआ। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि इस समय विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है , तीनो मीटिंग के परीक्षार्थियों हेतु शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई है।

प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ वायबा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है, इस हेतु शर्बत के साथ शीतल जल की व्यवस्था कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की सीट पर ही समय समय पर सुलभ करायी जा रही है । इस अवसर डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीतू सिंह,डॉ अंजना सिंह , डॉ हीरालाल यादव, डॉ संतोष अंश, मैडम शिवानी पाण्डेय, विनय सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, समर बहादुर सिंह, राम साल मिश्रा, राजेश शर्मा, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। यहाँ हजारों विद्यार्थियों ने शर्बत पिया।

sultanpur

Jun 04 2024, 17:55

*प्रत्येक परीक्षार्थी की सीट पर शीतल जल की व्यवस्था : प्रो डी के त्रिपाठी*
*राणा प्रताप कॉलेज ने विद्यार्थियों को शर्बत पिलाया*

सुलतानपुर, राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जयेष्ठ मंगल के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों हेतु शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। शर्बत वितरण कार्यकय का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह एडवोकेट एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय के निकट स्थित हनुमानजी के मंदिर में पूजन एवं भोग लगाने से हुआ। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि इस समय विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है , तीनो मीटिंग के परीक्षार्थियों हेतु शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ वायबा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है, इस हेतु शर्बत के साथ शीतल जल की व्यवस्था कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की सीट पर ही समय समय पर सुलभ करायी जा रही है । इस अवसर डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीतू सिंह,डॉ अंजना सिंह , डॉ हीरालाल यादव, डॉ संतोष अंश, मैडम शिवानी पाण्डेय, विनय सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, समर बहादुर सिंह, राम साल मिश्रा, राजेश शर्मा, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। यहाँ हजारों विद्यार्थियों ने शर्बत पिया।

sultanpur

Jun 03 2024, 19:59

*जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत से मचा हड़कंप,मौत की वजह जानने के लिए शव को भेजा गया पोस्टमार्टम*
सुल्तानपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की राजकीय मेडिकल कालेज में मौत हो गई। कैदी पिछले कुछ दिनों से बीमार था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बहरहाल मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के भटपुरवा बढौना डीह गांव का रहने वाला शुभम वर्मा फरवरी 2024 से जेल में बंद हुआ था। उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। जेल प्रशासन की माने तो तबियत खराब होने पर पहले जेल के अस्पताल में उसका इलाज किया गया,लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। आज दोपहर इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई शिवम की माने तो जेल प्रशासन द्वारा तबियत खराब होने की सूचना दी गई थी। लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता लगा शुभम की मौत हो चुकी है। जबकि बीते 29 मई को उन्होंने जेल में शुभम से मुलाकात की थी तो उसकी तबियत ठीक थी। लेकिन आज अचानक उसकी मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। मृतक शुभम का भाई वहीं राजकीय मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर की माने तो जब मृतक कैदी शुभम का शव यहां लाया गया था तो उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी हो पाएगी की मौत किस वजह से हुई।

sultanpur

Jun 03 2024, 14:48

*लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन का प्रदर्शन*
सुल्तानपुर स्टेशन परिसर पर लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। मंडल प्रशासन द्वारा सुल्तानपुर में कार्यरत समस्त मेल,पैसेंजर के लोको पायलटो का हेड क्वार्टर समाप्त करने का आदेश मंडल प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है। जिसके कारण मेल/पैसेंजर के लोको पायलटो का भविष्य में लखनऊ एवं वाराणसी में स्थानांतरण संभावित है जिससे सभी ड्राइवरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री पंकज दुबे ने किया उन्होंने कहा कि यदि पूर्व की स्थिति को पुनः बहाल नहीं किया गया तो यूनियन के मंडल नेतृत्व के निर्देश मिलने पर यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। उनके साथ एलारसा के शाखा मंत्री अमर बहादुर पांडे, एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री अमृतलाल,nreu के तुलसीराम, मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, के के सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, मुकेश कुमार, राम लखन यादव, सुभाष चन्द्र मौर्य, अशोक आर्यन, एस पी सिंह सहित काफी संख्या में लोको पायलट धरने में शामिल रहे।