विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिता में अर्पिता एवं शांता अव्वल
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में "सर्कुलर इकोनॉमी एंड क्लीन एयर" विषय पर भाषण प्रतियोगिता और "स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ ग्रह" विषय पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं दूसरी तरफ निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डॉ. ए.के सिंह की मौजूदगी में नेहरू लाइब्रेरी के सामने पौधरोपण किया गया। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए।
कार्यक्रम को डॉ. टी.एन. सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या ने बतौर मुख्यअतिथि संबोधित किया। कहा कि वर्तमान युग में स्वच्छ हवा का होना सबसे महत्वपूर्ण बात है।
छात्रों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ लगाना, साइकिल का उपयोग, कारपूलिंग के उपयोग आदि जैसी आदतें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कला एवं चित्रकारी में अर्पित मिश्रा प्रथम, स्पर्श गुप्ता द्वितीय एवं प्रीति बरगाह तीसरे स्थान पर रही। एलोक्यूशन प्रतियोगिता में संता एम प्रथम, विजय लक्ष्मी द्वितीय एवं आशीष तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस मौके पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किट वितरित किये गये । प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता मंच के माध्यम से विभिन्न कचरे के लिए कूड़ेदान का उपयोग , साइकिल का उपयोग, स्मार्ट कंपोस्टिंग सिस्टम तरीकों को दर्शाया।
कार्यक्रम डॉ. उलमन यश्मिता नितिन के संयोजन में किया गया। संयोजक डॉ नवाज खान ने वित्तीय सहायता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अयोध्या को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
Jun 05 2024, 17:22