Ayodhya

Jun 05 2024, 17:20

अयोध्या लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर महानगर कमेटी व अयोध्या विधानसभा कमेटी ने माला पहनाकर जीत की दी बधाई

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने अयोध्या लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से मिली जीत पर उनको मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर जीत की बधाई दी । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अयोध्या जैसे राम की नगरी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का भारी अंतर से जितना यह दर्शाता है कि यहां की जनता व्यापारी किसान नौजवान सभी भाजपा के शासन से ऊब चुकी है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार चाहती है ।

उन्होंने इस मौके पर अयोध्या की देव तुल्य जनता को धन्यवाद देते हुए सभी को जीत की बधाई दी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत से अयोध्या की जनता में उमंग की लहर है । उन्होंने इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं सभी पदाधिकारी को जीत के लिए बधाई दी । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवक्ता राकेश यादव, एडवोकेट,अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, शमशेर यादव,महासचिव गोपीनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू, जाकिर हुसैन पाशा, उपाध्यक्ष आकिब खान, राहुल यादव पिंटू, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, जगन्नाथ यादव, उदल यादव, अजय यादव, सूर्यभान यादव, अक्षत श्रीवास्तव, अरुण सिंह टोनी, राजनाथ यादव, पार्षद रशीद सलीम, विशाल पाल टिंकू, महेंद्र शुक्ला, जगत नारायण यादव, शाहबाज लकी आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:48

के आर सी ग्रुप ने आयोजित किया भंडारा

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को के आर सी पब्लिक स्कूल के बैनर तले हुआ भंडारे का आयोजन।के आर सी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक दुबे एडवोकेट व भाजपा नेता शोभ नाथ पप्पू दुबे ने दीप प्रज्वलित कर भंडारे की करायी शुरुआत।हाईकोर्ट अधिवक्ता अमित दुबे, कान्हा दुबे, अनूप पांडे( नकुल) उत्कर्ष दुबे सहित सहयोगियों ने भंडारे में पहुँचे भक्तो को प्रसाद का कराया वितरण।सोहावल के बरवा के आर सी पब्लिक स्कूल के गेट पर भंडारे का आयोजन किया गया था।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:20

अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया

अयोध्या।अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया।

इस अवसर पर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के समक्ष गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत के साथ-साथ रायबरेली में राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत तथा अमेठी में श्रीमती सोनिया गांधी के प्रतिनिधि श्री किशोरी लाल शर्मा द्वारा बड़बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भारी मतों से हारने पर पटाखे जलाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पटाखे फोड़े।

गठबंधन प्रत्याशी की जीत से उत्साहित जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत,इस देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जनता ने बढ़ बोले और झूठे प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री को नकार कर यह साबित कर दिया कि यह देश न कभी अन्याय सहा था न अन्याय सहेगा।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत पूरे चुनाव में तन मन धन से जुटे हर कार्यकर्ता की जीत है।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा के बढ़ बोले और अहंकारी नेताओं को देश और प्रदेश की जनता ने आईना दिखाया। जो लोग अपने पूरे कार्यकाल में और चुनाव में गांधी परिवार को अपशब्द कहते थे उनका जवाब जनता ने दे दिया है। महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय ने कहा कांग्रेस पार्टी की महिलाओं को प्रति माह 8500 देने की योजना पर पूरे देश की महिलाओं ने गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दिया।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा प्रधानमंत्री के मुकाबले हमारे नेता राहुल गांधी ने दुगने वोटो से चुनाव जीता जो यह साबित करता है कि जनता धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। यह देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगा । संविधान बदलने की भावना लेकर चुनाव में उतरने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता ने जवाब दे दिया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,राजकुमार पांडे, अशोक कनौजिया ,हरजीत सिंह सलूजा ,कवींद्र साहनी, उमेश उपाध्याय, करण त्रिपाठी प्रवीण श्रीवास्तव, चंचल सोनकर, संजय तिवारी, संजय ,कर्म राज यादव, भीम शुक्ला,मोहम्मद आरिफ ,राम अवध ,शैलेंद्र मणि पांडे, उमानाथ शुक्ला, ओमप्रकाश पाठक, आशुतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह बबलू ,लाल मोहम्मद ,रामेंद्र त्रिपाठी, फिरोज अंसारी, राम अभिलाष पांडे, राम बहादुर सिंह ,अंकित जैन, हरे कृष्ण गुप्ता, विजय नारायण यादव, रोहित यादव ,किशोरी रमन अग्रवाल, आजाद रावत, राजन पांडे आदि उपस्थित रहे ।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला के आवास पर लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा।

समर्थकों ने पटाखे फोड़कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। उपस्थित जनों ने रामनगरी अयोध्या समेत पूरे मंडल में इंडिया गठबंधन की जीत पर हर्ष जताया । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिला जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने अवधेश प्रसाद को दिया जीत का सर्टिफिकेट । बताया जाता है कि लगभग 55000 वोट से जीते हैं अवधेश प्रसाद ।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन हाजी फिरोज खान गब्बर राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:18

रालोद प्रत्याशियों की जीत पर जताई खुशी

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के दोनों लोकसभा प्रत्याशीयों की जीत पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में रालोद कार्यकर्ता पहुंच कर अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व आपस में मिठाई खिलाकर हर्ष जाहिर किया।

इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को दो सीट बागपत व बिजनौर मिली थी दोनों सीटों पर रालोद प्रत्याशी को शानदार जीत मिली। रालोद प्रत्याशियों की जीत पर प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेशनाथ मिश्रा सुड्डू एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा ने भी बधाई दिया।

इस मौके पर जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत सिंह, युवा नेता अजीत वर्मा, जिला सचिव रामजिवान वर्मा, वरिष्ठ नेता रामजनम वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 04 2024, 20:17

टाटा पावर सोलरोफ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अयोध्या।टाटा पावर सोलरोफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोलर सिस्टम के बारे में दी जानकारी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी नोएडा के अधिकारी सुनील पांडे जी, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ रामाशरण अवस्थी , अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह , सिबडी कंपनी के लोन फाइनेंसर सैयद प्रमाण इमाम, अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,कृष्णा सोलर इंडस्ट्रीज अयोध्या के पार्टनर उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे ।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना सोलर सिस्टम को हमारी कंपनी टाटा सोलरोफ देश के कोने-कोने में पहुंचने की कोशिश कर रही है और उसी क्रम में आज अयोध्या वासियों को सोलर लाइट के बारे में जानकारी दी कंपनी के अधिकारियों ने बताया की सोलर लाइट में किस प्रकार से सब्सिडी मिलेगी कितने वाट पर कितनी लागत लगेगी और किस तरह से बैंक फाइनेंस करते हैं कौन-कौन से बैंक फाइनेंस करती हैं इस सब की जानकारी समस्त लोगों को दी ।

बैठक में कब्बन सिंह, दीपचंद सिंह ,बलवंत सिंह,बलराम सिंह, सुशांत, विकास , शुभम ,अयोध्या के तमाम प्रतिष्ठित व्यापारी गण मौजूद रहे

Ayodhya

Jun 04 2024, 13:45

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 4791 वोट से चल रहे आगे

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। राम मंदिर निर्माण के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। अभी तक मिले रुझान में फैजाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 4791 वोट से आगे चल रहे है। अवधेश प्रसाद को 65252 मत, लल्लू सिंह को 60461 मत मिले हैं।



राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 400 कर्मचारी मतगणना के लगे हुए हैं। विधानसभा वार 14- 14 टेबल लगाई जा रही है, अयोध्या विधानसभा में 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड और गोसाईगंज में 32 राउंड की मतगणना होगी, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Ayodhya

Jun 03 2024, 19:24

‌तीसरे दिन सेमेस्टर परीक्षा में 68,823 परीक्षार्थी शामिल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को तीन पालियों में 70061 परीक्षार्थियों में से 1238 अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली में सघन तलाशी अभियान में सचलदल ने एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा।

मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पाली में 12920, द्वितीय पाली में 28159 व तृतीय पाली में 28982 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 122, 431 व 685 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। इस पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Ayodhya

Jun 03 2024, 19:24

एनसीसी कैडेट्स को ”बी“ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को ”बी“ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सोमवार को 65 यूपी बीएन एनसीसी के सूबेदार मेजर बहादुर सिंह ने कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

विश्वविद्यालय के कंपनी कमांडर कैप्टन शैलेन्द्र वर्मा ने कैडेट्स की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, अंडर ऑफिसर आस्था त्रिपाठी, कैडेट यश सिद्धार्थ को अल्फा ग्रेड प्राप्त हुआ।

Ayodhya

Jun 03 2024, 19:23

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक

बीकापुर अयोध्या।आगामी 6 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु बीकापुर में भाकियू कार्यकर्ता/ पदाधिकारियों के साथ पंचायत करके महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई।

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भयंकर गर्मी में भी बहुत कम बिजली बकायेदारों का भी घरेलू कनेक्शन काटे जा रहे हैं बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन जोड़ने के लिए हीलावाली कर रहे हैं और अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है ,तमाम राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं बनवाये नहीं जा रहे हैं, तालाब सूखे पड़े हैं पानी भरवा नहीं जा रहे हैं।

जिसके कारण जीव जंतु भी पानी पीने के लिए तरस रहे हैं, करोड़ों रुपए गन्ना मूल्य बकाया है चीनी मिल गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है जैसी कई दर्जन समस्याओं को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है । उपस्थित किसानों द्वारा भारी संख्या में महापंचायत का निर्णय लिया गया।

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन जिला सचिव राम गोपाल मौर्य, तिलक राम गुप्ता, शेषमणि तिवारी, अन्त राम निषाद, रामदास निषाद ,जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, मोहम्मद सादिक पूर्व सभासद उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 18:31

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन ने किया शुभारंभ

अयोध्या।जिला चिकित्सालय में विश्वव क्लब फुट दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ ने क्लबफुट बीमारी का इलाज करा रहे बच्चों के साथ केक काट कर किया, सीएमओ डॉ. संजय जैन ने कहा कि क्लबफुट एक ऐसी स्थिति है जिसमें जन्म से ही बच्चे के पैर अंदर की तरफ मुड़े होते हैं।

समय पर इस बीमारी का इलाज कराया जाता है तो बच्चों को इस बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सकता है। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण वाले बच्चों के अभिभावकों को जिला चिकित्सालय में जिला कार्यक्रम संचालिका डॉ. शुचि सिंह से संपर्क कर इलाज कराने की अपील की।

कार्यक्रम में मौजूद आर्थो सर्जन डाॅ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में हर वर्ष क्लब फुट दिवस मनाया जाता है। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. नानक सरन व क्लबफुट से पीड़ित बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।