Raibareli

Jun 04 2024, 20:03

राहुल गांधी की रिकॉर्ड जीत, तीन लाख 90 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराया

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ है। यह बात एक बार फिर साबित हुई। राहुल गांधी यहां से रिकॉर्ड मतों से जीतने में कामयाब रहे। उनकी जीत का अंतर तीन लाख 90 हजार से ऊपर का रहा।

रायबरेली की सीट एक बार फिर से कांग्रेसियों के लिए खुशी लेकर आई। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी यहां बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को करीब तीन लाख 90 हजार वोटों से हराया।

रायबरेली लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी की जीत ने कांग्रेसियों को काफी लंबे असरे बाद झूमने का मौका दिया। इस बार की जीत बहुत खास रही है। गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के तौर पर राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरे देश की निगाह रायबरेली परिणाम पर लगी थी।

वहीं कांग्रेस का दुर्ग जीतने की मंशा सफल न होने से भाजपाइयों में बहुत मायूसी रही। कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बचता रहा।

रायबरेली में कांग्रेसियों को 2019 लोकसभा चुनाव बाद खुश होते देखा गया। इससे पहले विधानसभा चुनाव 2022 में हार के साथ कांग्रेस की गिरते ग्राफ से कांग्रेसियों के चेहरे पर चहक गायब हो गई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया। खासकर रायबरेली में कांग्रेसियों का उत्साह उसी समय से चरम पर था, जब राहुल गांधी ने नामांकन पत्र भरा था।

शुरू से ही सपा और कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जीत के लिए आश्वस्त नजर आए। मंगलवार को ईवीएम खुली और जैसे-जैसे राहुल गांधी लीड लेते रहे, वैसे-वैसे भीषण गर्मी को दरकिनार कर कांग्रेसियों का उत्साह चरम पर पहुंचता रहा। सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर जमा कांग्रेसियों के चेहरे पर जीत की खुशी दिखी।

इस दौरान कांग्रेस ने बड़ा मंगल पर भंडारा का आयोजन कराया। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भाजपा के अटल भवन स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ता टीवी स्क्रीन पपर लोकसभा चुनावों को परिणाम को देखते नजर आए। पार्टी की हार से कार्यकर्ता बेहद मायूस दिखे। करीब 10 साल बाद भाजपा कार्यालय में उदासी दिखी।

ढूंढे नहीं मिले बसपाई

इस चुनाव में बसपा की सक्रियता नहीं दिखी। पार्टी प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने सरेनी को छोड़कर कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं किया था। शहर के राणा नगर में पार्टी का चुनाव कार्यालय खोला गया था, जिसे 18 मई को ही बंद कर दिया गया। मतगणना के दौरान भी बसपाई नदारद रहे।

Raibareli

Jun 04 2024, 13:44

रायबरेली से राहुल गांधी  50589 वोट से आगे


रायबरेली। वीआईपी सीट रायबरेली से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राहुल गांधी लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं, दूसरे चरण की अब तक हुई गणना के बाद वह 50589 वोट से आगे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पीछे हैं।

राहुल गांधी को 101481 वोट, भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 50892 और बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव को 3392 वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि रायबरेली में राहुल गांधी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से ही है।हालांकि बसपा सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।



इसके पहले 2019 में भी इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही था और सोनिया गांधी 5 लाख 34 हजार 918 वोट पाकर करीब 1 लाख 67 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गई थीं। हालांकि 2014 के मुकाबले उनकी जीत का अंतर काफ़ी कम हो गया था। वहीं बीजेपी के टिकट पर दिनेश प्रताप सिंह 3 लाख 67 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान रहे थे। जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस के टिकट पर सोनिया गांधी ने करीब 3 लाख 52 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया था। उन्हें कुल 5 लाख 26 हजार 434 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार अजय अग्रवाल 1 लाख 73 हजार 721 वोट पाकर दूसरे स्थान पर और बसपा के प्रवेश सिंह केवल 63 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

Raibareli

Jun 03 2024, 17:43

जनक प्रसाद पाठक( प्रेक्षक) सामान्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा, दि

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर प्रक्षेक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन की मतगणना को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत हीरालाल पी0जी0 कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉग रूम, सहित मतगणना कक्षों, मतगणना हेतु लगाये जा रहे टेबल सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा की मतगणना हेतु बनाये गये अलग-अलग मतगणना कक्षों में पहुॅचकर सुचारू, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं व्यवस्थाओं एवं संसाधनों का बारिकी से निरीक्षण एवं सम्बंधित ए0आर0ओ0 से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कूलर, पंखे आब्जर्वर रूम, मीडिया सेंटर, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गयी। मा0 प्र्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतगणना स्थल पर जो भी कार्य अभी अवशेष है उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान समस्त ए0आर0ओ0, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 पाण्डेय, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार, ई0ओ0 खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Raibareli

Jun 02 2024, 19:41

आंधी ने तोड़े सैकड़ों बिजली पोल, कई उपकेंद्रो की बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्त

रायबरेली। आंधी आने से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इससे बिजली के पोल टूट कर जमीन पर गिर गए हैं तो वही कई उपकेन्द्रों की आपूर्ति प्रभावित हो गई। इस आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान सलोन व ऊंचाहार के तहत आने वाले वाले उपकेद्रों का में हुआ। बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर संविदा कर्मी तक बिजली बहाल करने में लगे हुए हैं लेकिन बिजली बहाल होने में समय लग सकता है।

शनिवार रात में आई आंधी ने जमकर तबाही मचाई सलोन व ऊंचाहार क्षेत्र के कई उपकेद्रों में पोल टूट कर जमीन पर गिर गए। पोल टूट जाने से सैकड़ो गांव में दिल लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। गर्मी के मौसम में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ शनिवार की रात आई आंधी से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

सलोन क्षेत्र के सलोन ,रघुपुर तथा ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन, रोहनिया, जगतपुर, गदागंज में आंधी ने पोल टूट गये। पोल टूट जाने के कारण सैकड़ो गांव के लोग अंधेरे में भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हो गए।

बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर संविदा कर्मी तक सुबह से ही लाइनों की मरम्मत में जुटे हुए हैं,लेकिन लाइनों का कुछ हिस्सा ही शाम तक बहाल कर पाए हैं। उपकेद्रों से जुड़े सभी गांवों की आपूर्ति बहाल होने में समय लग सकता है।

स्टोर से पोल मिलने में लग रहा समय

स्टोर से पोल मिलने में समय लगने से टूटे हुए पोल लगाने में समय लग रहा है।अधिकारी किसी तरह दूसरी जगह से जुगाड़ कर पोल लगवा कर आपूर्ति बहाल करने में लगे हुए हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

आंधी से सलोन व ऊंचाहार क्षेत्र में पोल टूटने की सूचना मिली है पोल लगवा कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

धीरेंद्र सिंह अधिशासी

अभियंता वितरण खंड

ऊंचाहार रायबरेली

Raibareli

May 29 2024, 20:09

सूरज उगल रहा आग, बिजली कटौती बढ़ा रही परेशानी

रायबरेली। आसमान से सूरज आग उगल रहा है पारा दिनों -दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में बिजली कटौती लोगों की परेशानी का सबक बने हुए हैं लगातार हो रहे बिजली कटौती से लोग गर्मी से परेशान होने के साथ ही पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है

सूरज की तपिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है पारा दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है मंगलवार को 47 डिग्री तापमान था तो बुधवार को बढ़ाकर 48 डिग्री तापमान हो गया।

इतने तापमान में लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है लोग घरों में डुबकी रहने को मजबूर हैं। वहीं बिजली कटौती भी लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है।

जैसे-जैसे पर बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिजली कटौती भी बढ़ती जा रही है रही सही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं। लोकल फाल्ट के नाम पर भी घंटे कटौती की जा रही है जिसके कारण गर्मी से लोगों का पसीना निकल रहा है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गर्मी से लोगों का परेशान है लोग गर्मी के कारण पंखा कूलर एसी के सहारे समय काटने को मजबूर हैं लेकिन लोड बढ़ाने के साथ ही जर्जर लाइनों के तार टूट रहे हैं तो वहीं ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। लेकिन विभाग जुगाड़ नीति के सहारे किसी तरह बिजली दे पा रहा ‌।हालात इतने खराब हो गये ऐसा कोई उपकेद्र नहीं जिसके सभी फीडर से आपूर्ति हो सके।किसी न किसी फिडर के लाइनों के तार दिन में दो से तीन बार टूट रहे हैं। बिजली विभाग गर्मियों में निर्वाध आपूर्ति का दावा हर साल करता है लेकिन तापमान बढ़ने ही दावों की हवा निकल जाती है।

हर दिन टूट रहे तार

जिले का ऐसा कोई उपकेद्र नहीं जिसके फिडरों के ओवरलोड होने से तार नहीं टूट रहे हो। उपकेन्द्र जगतपुर, गदागंज, डलमऊ, कठघर , शिवगढ़,सलोन ,डीह , ऊंचाहार सहित सभी उपकेद्रों के फीडरो के तार न टूटते हो।

15मि लगातार नहीं चल पा रहे फीडर

लोड बढ़ाने के साथ ही वीडियो में ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है 15 मिनट लगातार फीडर नहीं चल पा रहे हैं ओवरलोड होने के कारण ट्रिप हो रहे हैं।

तीन दिनों में जले 30 ट्रांसफार्मर

जिले में अलग-अलग उपकेंद्रों केदो में लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण जल रहे हैं 3 दिन में भीषण गर्मी के कारण 30 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं

शहरों और गांव में लगी एबीसी केवल भी रही है टूट

भीषण गर्मी एवं ओवरलोड होने के कारण एबीसी केवल में भी ट्रांसफार्मर के पास से कर सर्किट होने से टूटकर गिर रही है शहर के मधुबन,गोरा बाजार,तेलिया कोट शहीद कई स्थानों पर केबिल लटक रही हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। तार टूटने की सूचना मिलने पर जल्द से जल्द बनवाकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है। सभी अवर अभियंताओं को लोकल फाल्ट कम करने के निर्देश दिए गये है।

आर एन सरोज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

Raibareli

May 27 2024, 21:14

अनियंत्रित होकर टैम्पो पलटा, दो महिला समेत तीन यात्री घायल

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के लालगंज रालपुर रोड स्थित पलिया बिरसिंहपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर टैम्पो पलट गया है टैम्पो में बैठे दो महिला समेत तीन सवारी गम्भीर रूप से घायल हुई है जबकि चालक बाल बच गया है। जानकारी के अनुसार रालपुर रोड स्थित पलिया बिरसिंहपुर गांव के पास दोपहर तीन बजे के लगभग टैम्पों पलटने से उसमें सवार सरेनी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासिनी सुमन पत्नी गोवर्धन, चित्ता का पुरवा निवासिनी शिवांशी व धूरीखेड़ा निवासी सुजीत कुमार को गंभीर चोटे आई हैं। राहगीरों ने घटना की सूचना 108 एम्बूलेंस को दिया। आनन-फानन पंहुची एम्बुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लोगों ने बताया कि टैम्पो लालगंज की ओर जा रहा था अचानक डिसबैलेंस हुआ और देखते देखते पलट गया था। लोग दौड़े और घायलों को इलाज के लिए भेजने का प्रयास किया है।

नदी में डूबा शव ,मौत

रायबरेली।सलोन में नदी में डूबने से छात्र अमन शुक्ला की मौत हो गई। जब उसका शव गांव पहुंचा तो उसके परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसका अंतिम संस्कार गोकना घाट पर किया गया। कोतवाली सलोन क्षेत्र के प्यारेपुर करहिया बाजार निवासी लगभग 16 वर्षीय अमन शुक्ला पुत्र पिंटू शुक्ला सन 2023 वम 2024 में हाई स्कूल का छात्र था। वह अच्छे अंक से हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुआ था इस खुशी पर उसने प्रतापगढ़ जनपद के थाना लालगंज अझारा क्षेत्र में स्थित बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में प्रसाद चढ़ाने गया था । घुश्मेश्वर नाथ दर्शन करने के दौरान पास में बह रही सई नदी मैं स्नान करने चला गया। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद जब उसका शव गांव पहुंचा तो उसके परिजनों व गांव के लोग अपनी आंसू नहीं रोक पाए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। नदी में डूबने से हुई छात्र की मौत पर उसका अंतिम संस्कार गोकना घाट पर किया गया।

Raibareli

May 25 2024, 19:51

*अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, शहर में 6 घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे सप्लाई बाधित*

रायबरेली- चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती बढ़ती ही जा रही है। परा 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है ऐसे में लोगों को बिजली ही एक सहारा बनी हुई है लेकिन बिजली कटौती ने लोगों का पसीना निकाल रखा है वही किसानों के लिए बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी हुई है।

जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिजली कटौती भी बढ़ती जा रही है। पर 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है जिसमें लोगों को गर्मी से बचने के लिए बिजली ही एक सहारा है लेकिन हालात इतने खराब हो चुके हैं कि दिन-रात हो रही अघोषित कटौती से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। दिन रात हो रही अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। तो वहीं लो वोल्टेज व ट्रिपिंग से लोगों से लोग परेशान हैं हालत ये है घरों के पंखे,कूलर चल नहीं पा रहे हैं तो वहीं किसानों की नलकूप की मोटरें भी नहीं चल पा रही है। रमेश कुमार ,दिनेश कुमार, राम सजीवन ,बृजलाल ,नाथूराम, राजू आदी ने बताया कि एक तरफ गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है जिसमें बिजली ही सहारा है लेकिन इस समय बिजली की इतनी कटौती दिन रात हो रही कटौती से लोग सो नहीं पा रहे हैं।

किसान नहीं डाल पा रहे हैं धान की नर्सरी

अघोषित बिजली कटौती किसानों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। इस समय धान की नर्सरी डालने के लिए किसानों को बिजली की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है वही गर्मियों के मौसम में बोई गई फसलों की सिंचाई के लिए भी पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है लेकिन अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज ने किसानों के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।

गर्मियों में जवाब दे रही है जर्जर लाइनें

गर्मी शुरू होते ही जर्जर हो चुकी लाइन जवाब देने लगती है आए दिन लाइनों के तार टूट कर गिर रहे हैं जिससे कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं लेकिन विभाग सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है मेंटेनेंस के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर लाइन ब्रेकडाउन में बनी रहती है।

ट्रांसफार्मर हो रहे हैं ओवरलोड

गर्मियों में लोड बढ़ाने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड हो रहे हैं ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। जबकि विभाग को क्षमता वृद्धि के लिए पहले ही 40 करोड रुपए जारी कर दिए गए थे लेकिन विभाग कछुए की गति से चल रहा ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि पूरा नहीं हो पाया।

क्या बोले जिम्मेदार

गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ी है जिसके कारण कन्ट्रोल बिजली कटौती करा रहा है।लोकल फाल्ट को जल्द सही करने व रोस्टर के अनुसार बिजली देने के निर्देश दिए गये है।

Raibareli

May 17 2024, 19:00

अपना राहुल आपको सौंप रही हूं, इंडिया गठबंधन की रैली में बोलीं सोनिया गांधी

रायबरेली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए रायबरेली की जनता को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेरा आंचल आपके प्रेम और आशीर्वाद से जीवनभर भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अमेठी-रायबरेली से हमारा रिश्ता 103 साल पहले किसान आंदोलन के समय से शुरू होता है और अब मैं अपना राहुल आपको सौंप रही हूं। इस दौरान सोनिया गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। सोनिया गांधी ने कहा  कि आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है। पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हुई हैं।

*मैंने राहुल को शिक्षा दी है कि अन्याय के खिलाफ जिससे भी लड़ना पड़े लड़ो, डरना मत*

गंगा मां की माटी से रिश्ता रहा है। इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था। मैंने राहुल और प्रियंका को वही सीख दी है जो इंदिरा जी ने मुझे दी थी। सबका आदर करो। अन्याय और अधिकार की रक्षा के लिए जिससे भी लड़ना पड़े उससे लड़ो। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका है। आईटीआई मैदान में गठबंधन की सेवा संकल्प सभा में कांग्रेस और सपा ने मिलकर ताकत दिखाई। महंगाई से लेकर इलेक्टोरल बांड तक के मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है। यह समाजवादी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक सैलाब बन गए हैं। पूरे देश को दिखाया है कि पूरे दिल से आप लगे हैं। परिश्रम किया है, यह रायबरेली क्षेत्र है। मेरे परिवार का रायबरेली से गहरा रिश्ता रहा है। इस रिश्ते को अटूट बनाने के लिए राहुल गांधी मैदान में हैं। दस साल से गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं परेशान हैं। जन जन की पुकार थी कि आपकी सुनवाई हो लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हुई।

*अखिलेश यादव बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे राहुल गांधी*

आज इस देश में आंधी उठी है कि सत्ता से तानाशाही सरकार को हटाया जाए। रायबरेली की जनता ने 100 साल पहले आवाज उठाई थी। एक बार फिर रायबरेली देश को सत्ता परिवर्तन के लिए आवाज दे रहा है। सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा जनसमर में बड़ी संख्या में सभी पदाधिकारी दिखाई दे रहे हैं। जहां से मैं चला हूं। लगातार सड़कों पर सैलाब दिखाई दे रहा हैं। पंडाल के बीच लोग दिखाई दे रहे हैं। यह जनसैलाब फैसला कर रहा है कि राहुल गांधी न केवल जीतेंगे बल्कि रिकार्ड जीत होगी। रायबरेली की यही राय है कि भाजपा यहां से जाए। देश के एक नेता हैं जो हर जगह अपना झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं। वह भी देख लें और सुन लें कि राहुल का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है। उन्होंने कहा कि एक और एक ग्यारह होता है और भाजपा नौ दो ग्यारह हो गई है। चार चरणों में भाजपा चारों खाने चित हो गई है। भाजपा वाले किसानों पर चार काले कानून लागू कर रहे थे। किसानों को लड़ना पड़ा। कभी पीछे नहीं हटे। किसानों पर काले कानून लागू करने वाले भाजपा के लोग किसानों की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। उनकी हर बात झूठी निकली। न केवल किसानों को धोखा दिया बल्कि नौजवान जानते हैं कि पेपर लीक करा दिया। इन्होंने जानबूझ कर पेपर लीक कराए, ताकि इन्हें नौकरी न देना पड़े। इन्होंने नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। अखिलेश यादव ने जनता से सवाल किया दस साल पहले मोटरसाइकिल की क्या कीमत थी। अब कितनी है। बिजली महंगी कर दी। न कोई सुविधा दी। भाजपा के लोगों ने आपके साथ धोखा किया बल्कि किसानों की बोरी से भी चोरी की है। नैनो यूरिया को बिकवाने के लिए नया फामूर्ला निकाला है। यह सुनने में आ रहा है कि जिसने नैनो यूरिया बनाई वह भारत छोड़कर चला गया है।

*इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए फैसला लेगा*

इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए फैसला लेगा। दिल्ली वालों ने जब से सुना है कि गरीबों के लिए फैसले लेने वाले हैं तो एक के बाद खटाखट विदेश भाग गए। जनता कह रही है कि आपको खटाखट फटाफट हटा देंगे। जो कहते थे न खाएंगे न खाने देंगे। वह सब डकार गए हैं। गटागट गटागट। इलेक्टोरल बांड खाने के बाद डकार तक नहीं ली। यह हमारे आप के भविष्य का चुनाव तो है ही साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। यह भाजपा वाले वैक्सीन लगवाकर हमारी जान के पीछे पड़ गए हैं। यह 400 का नारा भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि हर चरण में जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। छुट्टा जानवरों से कोई सुरक्षित नहीं बचा है। 140 करोड़ की जनता इस बार 140 सीटों के लिए तरसा देगी। शिक्षामित्र और शिक्षक भर्ती वाले जानते होंगे कि इस सरकार में सब कुछ उल्टा पुल्टा हो रहा है।

Raibareli

May 13 2024, 17:25

ग्राम पंचायत शिवसरा में जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, पंकज शर्मा ने बीजेपी की विशाल नुक्कड़ सभा का आयोजन कर कराया अपनी शक्ति का एहसास

दिलीप उपाध्याय, संत कबीर नगर - कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, प्रवीण निषाद, अंकुर राज तिवारी सहित कई मानी जानी हस्तियों का जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत।एक बार फिर मोदी सरकार के साथ 400 पार के नारे को जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने किया बुलंद।

अजय शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ग्रामीणों का समर्थन पाकर गदगद हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद को भारी बहुमत से जीतने के लिए आज वार्ड नंबर 17 के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने अपने पैतृक ग्राम पंचायत शिवसरा में एक विशाल नुक्कड़ एवं जनसभा का आयोजन किया, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी मौजूद रहे।

वही कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथियों का जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे हजारों की संख्या में अपार भीड़ देखकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गदगद हो उठे,इस कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा। ने जो सम्मान, उन्हें दिया है वह तारीफ के काबिल है। उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता। संजय निषाद ने अपने संबोधन में कहा की मोदी सरकार ने किसी को बिना भेदभाव किए हुए चाहे वह आवास हो चाहे वह शौचालय हो या फिर 5लाख की स्वास्थ्य की गारंटी वाला स्मार्ट कार्ड हर किसी को दिया है, इस बार मोदी जी की गारंटी है सभी को समान सम्मान मिलेगा उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 25 तारीख को एक साथ होकर कमल के निशान पर मोहर लगाएं जिससे आपका बेटा और भाई प्रवीण निषाद यहां संत कबीर नगर से एक कमल की माला लेकर मोदी जी के गले में डालकर तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान करा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने सभी कार्यकर्ता और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ,अल्प समय में आप लोगो हमारे एक बुलाने पर एक जुटता दिखाते हुए हजारों की संख्या में यहां पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया है, हम आपके आभारी हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से कहा कि भारतीय जनता पार्टी से किन्हीं कारणों से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था, जिसके कारण उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला लिया था , क्षेत्र की जनता ने उन्हें निर्दल प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया और भारी मतों से जीत दिलाई,

अजय कुमार शर्मा ने कहा कि भले ही वह निर्दल के रूप में जीत हासिल की है , लेकिन उनका मन हमेशा भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से प्रभावित रहा है। यह क्षेत्र उनके पूर्वजों की धरोहर है, जिसको वह जोड़े रखना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि वह कुशल बिजनेसमैन।

लेकिन उनके क्षेत्र का विकास अभी संभव है जब सरकार के सिस्टम के साथ मिलकर काम किया जय। उन्होंने कहा कि इंजीनियर प्रवीण निषाद को उनका पूरा समर्थन है इस बार उन्हें एक लाख से अधिक वोटो से जीत दिला कर देश की सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से कहा कि आप सरकार के एक अभिन्न अंग हैं हमारे क्षेत्र के समुचित विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करे जिससे ,इस क्षेत्र को हर सुविधा से लैस किया जा सके जिससे क्षेत्र की हर एक जनता मोदी जी के नीतियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे जुड़े और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, बीजेपी उम्मीदवार प्रवीणनिषाद,313 विधानसभा क्षेत्र विधायक अंकुर राज तिवारी, कृष्णकांत शर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवसरा। अरविंद पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी, पिंटू तिवारी, मुन्नू चौबे ग्राम प्रधान, प्रदीप सिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष उषा पांडेय,लोकसभा चुनाव प्रभारी संध्या त्रिपाठी,

रविंद्र यादव ग्राम प्रधान, इस्माइल खान, प्रेमचंद यादव प्रधान, सर्वेश भट्ट प्रधान, रामबहोर प्रधान, देश दीपक उपाध्याय, राज यादव, अभिषेक भट्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, राज नारायण द्विवेदी, सहित हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

Raibareli

May 06 2024, 19:42

आईसीएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, इंटर में रहा बेटियों का दबदबा

दसवीं में प्रतीक और समृद्धि तो इंटर में फाल्गुनी सोनी ने किया शानदार प्रदर्शन

रायबरेली। सोमवार को आईसी एससी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परिणाम घोषित हुआ। जिले में सेंट पीटर्स स्कूल,रेयान इंटर नेशनल स्कूल,सेंट जेम्स स्कूल,न्यू विजन स्कूल के बच्चो ने आए परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई। इस परीक्षा परिणाम में सेंट पीटर्स के छात्रों का दबदबा रहा।

जिले के सेंट पीटर्स स्कूल के हाई स्कूल के छात्र प्रतीक यादव और छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान वर्ग से फाल्गुनी सोनी ने 93.50 प्रतिशत, सृष्टि सिंह ने 93.25 प्रतिशत,तन्वी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन किया है।

छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

सेंट पीटर्स विद्यालय के ये है हाई स्कूल के टॉप 10 छात्र

हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय के प्रतीक यादव समृद्धि श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं अरनव चक्रवर्ती 96.80 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सूर्य मणि तिवारी 96.40 अंक के साथ तीसरे और अंजिकिया 96 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह मंजरी श्रीवास्तव,प्रज्ञा सिंह,साक्षी शुक्ला,अंशिका श्रीवास्तव,आर्यन दीक्षित,क्षितिज कुमार, कृति श्रीवास्तव ने टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई।

विद्यालय में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से इन छात्रों ने बनाई टॉप टेन में जगह

इंटरमीडिएट में फाल्गुनी सोनी ने 93.50 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। सृष्टि सिंह 93.25 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा तथा तन्वी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शिवांगी सिंह, अक्षांश गुप्ता,अमन सिंह, श्रेया मिश्रा,निष्ठा निगम,शुभांगी श्रीवास्तव,दिव्य राजपाल ने भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।

वहीं रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शांतनु पांडेय ने टॉप किया। वहीं आदित्य सिंह 95.2 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे।अरनव सिंह को 94.6 प्रतिशत अंक, हेमांगी राय को 94.2 प्रतिशत,जयंती मिश्र को 93.6 प्रतिशत,कात्यानी त्रिवेदी को 93.6 प्रतिशत,अनन्या वीर सिंह को 92.6 प्रतिशत,अंशिका राज को 91.4 प्रतिशत,अदिति शर्मा को 91.2 प्रतिशत,वरद त्रिपाठी को 90.2 प्रतिशत अंक मिले।

इन सभी ने विद्यालय की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई। इंटर विज्ञान में सौंदर्या अवस्थी ने 93.25 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टॉप रही। वहीं दिव्यांशी सिंह ने 90.75 अंक और जयेंद्र प्रताप सिंह ने 87.75 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं श्रेया, प्रशन्य गुप्ता,आयुष पटेल,आयशा खान,शिवांशु सैनी, सृजन शर्मा,आशुतोष गुप्ता भी विद्यालय टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।