एग्जिट पोल नहीं मोदी पोल हैंः हरेन्द्र मलिक
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। लोक सभा चुनाव के नतीजे आने में अब मात्र एक दिन बचा हैं। वही एग्जिट पोल ने भाजपा को 400 पार सीट जिताने का दावा किया हैं। एग्जिट पोल आने के बाद विपक्षियों ने एग्जिट पोल पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आड में भ्रष्टाचार को जन्म दिया गया हैं।
जिसमें भ्रष्टाचार को बढावा देने में सबसे बडा हाथ नरेन्द्र मोदी का हैं। उन्होने कहा कि मोदी पोल को एग्जिट पोल का नाम देकर गोदी मीडिया ने यह झूठा एवं बेबुनियादी एग्जिट पोल देकर भाजपा को जीता हुआ दिखाकर जनता को मूर्ख बनाने का कार्य किया हैं जबकि इस एग्जिट पोल की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं।
रविवार को सपा कार्यालय पर मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने बताया कि मोदी द्वारा रूपयों की झलकी दिखाकर मीडिया को अपने पाले में कर लेने से जीत हासिल नही कर पायेगें। उन्होनें कहा कि खेत कमाया फसल बोई हमने तो उसको दूसरा कैसे काटकर ले जायेगा। उन्होने कहा कि जनता को भाजपा की करनी एवं कथनी के बारे में सब कुछ पता चल चुका हैं। उन्होने कहा कि बत तो भाजपा एग्जिट पोल की आड में गडबड झाला करने की फिराक में हैं जो हम किसी भी हालत में होने नही देंगें।
उन्होने कहा कि सतधारियों द्वारा भगवा की आड में भ्रष्टाचार को जन्म देने के अलावा कुछ नही कर पाई। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के सरगना सहित सभी को जनता जनार्दन आगामी चार जून को राजनिति से डिशमिस करने के बाद सटिफिकेट देने का कार्य करेगी। इस दौर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि गत दिवस आये एग्जिट पोल में के आधार पर सत्ता किसकी होगी।
इसका फैसला नही किया जा सकता क्योकि लोकसभा चुनाव की सभी 542 सीटो पर सत्ताधारियों का पुरजोर विरोध होने के बावजूद 400 पार का नारा देकर खुश होना स्वभाविक नही केवल अपने दिल को तसल्ली देना हैं। उन्होने कहा कि भाजपा के सभी छोटे बडे नेता भलिभांति जानते हैं कि जनता जर्नादन ने उनके झूठ की पोल खोलते हुए सत्ता से बाहर निकालने के लिए अपने मत का प्रयोग किया हैं।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने बताया कि कल लोकसभा चुनाव के आखरी चरण का मतदान हुआ हैं फिर कैसे 20 मिनट में हार जीत का आकलन किया जा सकता हैं।
उन्होने कहा कि यह केवल जनता को गुमराह करने एवं अपनी हार का सर्टिफिकेट हाथ में आने से पूर्व कुछ घटों के लिए खुश होने का जरिया हैं इसके अलावा कुछ नही। उन्होने कहा कि मात्र एक दिन यानी 24 घंटे बाकी हैं सत्ताधारियों बाहर का रास्ता दिखाने के लिए। उन्होने कहा गोदी मीडिया को रूपयों की झलकी दिखाकर अपने आप को सत्ता में काबिज दिखाने का मतलब हैं कि सत्ताधारी सभी सोच रहे हैं कि भगवा रंग की आड में उनकी सभी धांधले बाजी छिपी रहेगी। उन्होने कहा कि अब जनता जर्नादन को सब समझ में आ गया हैं कि सत्ताधारियों ने सफेद हाथी का रूप धारण कर लिया हैं।
Jun 04 2024, 19:42