आजमगढ़:-विष्णु महायज्ञ के लिए फूलपुर में निकाली गई कलश यात्रा, 551 महिलाएं एवं कन्याएं हुई शामिल
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आज़मगढ़)। सिद्ध पीठ श्री बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर मुंडियार में सोमवार को विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान वैदिक रीति रिवाज के साथ ब्राह्मणों ने पूजन कराया।
फूलपुर के पास गढ़वा कुटी से बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में भगवान शंकर की झांकियों के साथ 551 महिलाएं एवं कन्याए अपने सिर पर कलश कुंवर नदी से जल लेकर निकली और शबाना आजमी रोड, पुरानी मिर्चा मंडी, शंकर जी तिराहा, सिनेमा रोड, रोडवेज , न्यू आक्सफोर्ड स्कूल, डाक्टर लोहिया बालिका विद्यालय होते हुए मुंडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां मंडप परिक्रमा के बाद कलशों को स्थापित किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई मुख्य अतिथि महंत श्री राजू दस जी महाराज ने किया ने किया।
यज्ञ कर्ता व संयोजक अनिल जी महाराज ने बताया कि राष्ट्र रक्षा विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह पूजन-हवन और शाम को सात बजे से श्री मद भागवत कथावाचक श्री पुरुषोत्तम शरण जी महाराज का प्रवचन होगा। 11 जून को पूर्णाहुति और भंडारा होगा। कलश यात्रा के साथ भीमसेन यादव, रामाशीष बरनवाल ,विजय सोनकर, मंचन सोनकर, निहाल मोदनवाल, अनिल जयसवाल, सोहनलाल, विनय यादव, रिंकू यादव, राजेश मोदनवाल, मनोज, अवधेश, पप्पू, विष्णु आदि लोग चल रहे थे।
Jun 04 2024, 18:29