sultanpur

Jun 04 2024, 17:55

*प्रत्येक परीक्षार्थी की सीट पर शीतल जल की व्यवस्था : प्रो डी के त्रिपाठी*
*राणा प्रताप कॉलेज ने विद्यार्थियों को शर्बत पिलाया*

सुलतानपुर, राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जयेष्ठ मंगल के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों हेतु शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। शर्बत वितरण कार्यकय का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह एडवोकेट एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय के निकट स्थित हनुमानजी के मंदिर में पूजन एवं भोग लगाने से हुआ। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि इस समय विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है , तीनो मीटिंग के परीक्षार्थियों हेतु शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ वायबा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है, इस हेतु शर्बत के साथ शीतल जल की व्यवस्था कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की सीट पर ही समय समय पर सुलभ करायी जा रही है । इस अवसर डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीतू सिंह,डॉ अंजना सिंह , डॉ हीरालाल यादव, डॉ संतोष अंश, मैडम शिवानी पाण्डेय, विनय सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, समर बहादुर सिंह, राम साल मिश्रा, राजेश शर्मा, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। यहाँ हजारों विद्यार्थियों ने शर्बत पिया।

sultanpur

Jun 03 2024, 19:59

*जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत से मचा हड़कंप,मौत की वजह जानने के लिए शव को भेजा गया पोस्टमार्टम*
सुल्तानपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की राजकीय मेडिकल कालेज में मौत हो गई। कैदी पिछले कुछ दिनों से बीमार था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बहरहाल मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के भटपुरवा बढौना डीह गांव का रहने वाला शुभम वर्मा फरवरी 2024 से जेल में बंद हुआ था। उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। जेल प्रशासन की माने तो तबियत खराब होने पर पहले जेल के अस्पताल में उसका इलाज किया गया,लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। आज दोपहर इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई शिवम की माने तो जेल प्रशासन द्वारा तबियत खराब होने की सूचना दी गई थी। लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता लगा शुभम की मौत हो चुकी है। जबकि बीते 29 मई को उन्होंने जेल में शुभम से मुलाकात की थी तो उसकी तबियत ठीक थी। लेकिन आज अचानक उसकी मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। मृतक शुभम का भाई वहीं राजकीय मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर की माने तो जब मृतक कैदी शुभम का शव यहां लाया गया था तो उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी हो पाएगी की मौत किस वजह से हुई।

sultanpur

Jun 03 2024, 14:48

*लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन का प्रदर्शन*
सुल्तानपुर स्टेशन परिसर पर लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। मंडल प्रशासन द्वारा सुल्तानपुर में कार्यरत समस्त मेल,पैसेंजर के लोको पायलटो का हेड क्वार्टर समाप्त करने का आदेश मंडल प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है। जिसके कारण मेल/पैसेंजर के लोको पायलटो का भविष्य में लखनऊ एवं वाराणसी में स्थानांतरण संभावित है जिससे सभी ड्राइवरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री पंकज दुबे ने किया उन्होंने कहा कि यदि पूर्व की स्थिति को पुनः बहाल नहीं किया गया तो यूनियन के मंडल नेतृत्व के निर्देश मिलने पर यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। उनके साथ एलारसा के शाखा मंत्री अमर बहादुर पांडे, एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री अमृतलाल,nreu के तुलसीराम, मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, के के सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, मुकेश कुमार, राम लखन यादव, सुभाष चन्द्र मौर्य, अशोक आर्यन, एस पी सिंह सहित काफी संख्या में लोको पायलट धरने में शामिल रहे।

sultanpur

Jun 03 2024, 07:52

*दिल्ली चाइल्ड वेलफ़ेयर ने जिस बच्ची को सुल्तानपुर भेजा,वह फिर शनिवार को घर से हो गयी ग़ायब*
*कुड़वार थाने में दर्ज हुआ मुकदमा!*

सुल्तानपुर,तकरीबन 10 दिन पूर्व जिस किशोरी को दिल्ली वेलफेयर बोर्ड ने सुल्तानपुर भिजवाया था,वह फिर गायब हो गई बच्ची। पुत्री के वियोग में तड़प रही मां की तहरीर पर कुड़वार थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। बताते चलें कि कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत एक ग्यारह वर्ष की बच्ची मई माह के तीसरे हफ्ते में अचानक घर से गायब हो गई थी। सूचना पर पता चला कि वह दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक अंजान यात्री के सहयोग से रेलवे पुलिस को सौंप दिया था। तफ्तीश में दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुर स्थित कुड़वार थाना उसके परिजनों को फोन लगाया और बातचीत कर परिजनों को दिल्ली में बुलाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के जरिए मेडिकल कराने के बाद उसकी सुपुर्द की मां को कर सुल्तानपुर भेजा। इधर बीच नए घटनाक्रम में वह एक बार फिर शनिवार को सुल्तानपुर से गायब हो गई। शक पड़ोस के एक रिश्तेदार पर गया है। बच्ची की माँ ने रुँखे गले से बताया कि 1 जून को दोपहर लगभग 2 बजे से मेरी 11 वर्ष की बेटी घर से बाहर समान लेने बाजार गयी थी है। शाम तक घर पर वापस नही आयी तो काफी खोजबीन किया,उसके बाद उसने नात रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन कही पता नही चल सका। माँ की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।

आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने साजिशन घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर से जुड़े लोगों ने भी केस का फालोअप नही किया है। यह आरोप है।

sultanpur

Jun 02 2024, 19:18

*पार्टी के एजेंट प्रत्येक बूथ की गणना पर रखें अपनी बारीकी निगाह :करुणा शंकर द्विवेदी*
*मतगणना को लेकर भाजपा एजेंटों को दी गई ट्रेनिंग*

सुलतानपुर,4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।रविवार को पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़े स्तर पर मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें मतगणना की बारीकियों को लेकर सांसद मेनका संजय गांधी के इलेक्शन एजेंट व पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने मतगणना अभिकर्ताओं व एआरओ टेबल पर बैठने वाले अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।उन्होंने कहा मतगणना अभिकर्ता सजग रहकर एक-एक बूथ की गणना करानें में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता सर्टिफिकेट मिलने तक अपने-अपने टेबल पर मोर्चा संभालें।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।मतगणना अभिकर्ताओं की सूची प्रशासन को सौंप दी गई है।प्रशासन पुलिस वेरिफिकेशन कराकर इनका पास निर्गत करेगा।लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्र से 15-15 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।संगठन जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा परिश्रम की पराकाष्ठा किए जाने पर उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,लोकसभा सह संयोजक कृपा शंकर मिश्रा ने व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 4 जून को कादीपुर विधानसभा के कार्यकर्ता दो नम्बर गेट से और सुलतानपुर, लंभुआ, सदर व इसौली विधानसभा के मतगणना अभिकर्ता मंडी के पीछे वाले गेट नम्बर 3 से प्रवेश करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, आनंद द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, श्याम बहादुर पांडे, डॉ डी एस मिश्रा, विनोद सिंह,डॉ बलराम मिश्रा, आलोक आर्या, रमेश दूबे, राजेश सिंह,डॉ सुजीत सिंह, काली सहाय पाठक,काली सहाय पाठक,शौर्य बर्धन सिंह, अवधेश दूबे,सुरेश सिंह विसेन समेत सैकड़ों मतगणना अभिकर्ता मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 02 2024, 15:35

*तेज धूप पारा पैंतालीस पार,गोमती मित्रों ने फिर भी न मानी हार*
पिछले कई वर्षों के कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए गर्मी तेज धूप के साथ अपना रौद्र रूप दिखा रही है लेकिन फिर भी गोमती मित्रों ने अपने साप्ताहिक श्रमदान को विराम नहीं दिया,,सीता कुंड धाम पर श्रमदान बदस्तूर जारी रहा,न चेहरे पर शिकन थी न ही तेज धूप की परवाह, बस सब जुटे थे इस संकल्प के साथ की धाम को भी साफ करना है और शाम को होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती भी निर्विघ्न हो और स्वच्छ वातावरण में हो इसकी तैयारी भी करनी है। कारण आरती में भी अब सीता कुंड धाम पर जन सैलाब उमड़ता है और गोमती मित्र मंडल परिवार बिल्कुल नहीं चाहता की धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां जरा भी गंदगी दिखाई पड़े या दुश्वारियां का सामना करना पड़े,श्रमदान अपने नियत समय प्रातः 6:00 बजे शुरू हुआ और पूरी तरह से साफ सफाई करके समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा की गोमती मित्रों के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए उन्हें न थकान लगती है न ही झाड़ू उठाने में शर्म,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,देवेंद्र तिवारी,दाऊजी, राजेश पाठक,श्याम मौर्य,प्रांजल,आयुष, अभय,अरुण,महाकाल,अमन,दीपू आदि।

sultanpur

Jun 01 2024, 18:55

*नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर अधिशाषी अधिकारी ने नगरपालिका गेट के बगल निशुल्क प्याऊ का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा उपकार जीवन में और कोई नही हो सकता है। जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं पहले भोजन और पानी है। और रहने को घर चाहिए। लेकिन इस समय गर्मी चरम पर पहुंच गई है,जबकि चिलचिलाती धूप में अगर प्यासे को पानी न मिले तो व्यक्ति लू की चपेट में आ सकता है। और उसके साथ क्या हो सकता है यह तो ईश्वर ही जानें...... इस खतरे को भांपते हुए नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर के अधिशाषी अधिकारी ने शहर के मुख्य स्थान नगरपालिका गेट के बगल पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस तपती भीषण गर्मी में प्यासा न रह जाए। उनके इस कार्य की प्यास बुझाने वाले राहगीरों ने जमकर प्रशंसा कर रहे है। इस अवसर पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी और कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 01 2024, 16:41

*हीट वेव को बढ़ते देख मुख्य विकास अधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा हीट वेब के दृष्टिगत शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत हेतु किये गये उपायो का जायजा लिया गया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि हीट वेब के बचाव एवं प्रबंधन से सम्बन्धित सभी आवश्यक उपाय जिला चिकित्सालय में किये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हीट वेब व तापमान में वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त 20 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस., आइस बैग व अन्य सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने अवगत कराया कि 8 ओ.आर.एस. कार्नर भी बनाये गये हैं। इमरजेंसी वार्ड में कूलर आदि की व्यवस्था भी की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की विजिट, उपस्थिति पंजिका आदि का गहन अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि हीट वेब से सम्बन्धित सभी आवश्यक दवाएं व ओआरएस घोल आदि का पर्याप्त स्टाफ संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हीट वेब से बचाव हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जाय, वहां भी सभी प्रकार के हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत के उपाय किये जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर प्राचार्य स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी व सीएमएस डॉ0 एस.के. गोयल, डॉ0 आर.के. यादव व डॉ0 संतोष सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 01 2024, 16:12

*कोतवाल और दरोगा ने दिया दिवंगत चौकीदार को कंधा,अंतिम विदाई*
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाने में तैनात रहे चौकीदार सीताराम यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज प्रसाद यादव निवासी गोपालपुर खुर्द थाना दोस्तपुर उम्र करीब 80 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोस्तपुर थानाध्यक्ष/ इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय, थाने में तैनात उप निरीक्षक समेत सिपाहियों ने कंधा देकर चौकीदार को भावभीनी अंतिम विदाई दी।

sultanpur

Jun 01 2024, 10:14

*शहर के बस स्टेशन परिसर में प्रौढ़ का मिला शव, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका*
सुल्तानपुर, शनिवार सुबह बस स्टेशन परिसर में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव मिला है ।सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई ।आसपास के लोगों ने बताया कि वह बस स्टेशन परिसर में अंडरवियर औऱ शर्ट पहनकर एक बैग लेकर आया था और पंखे के नीचे सो रहा था। सोते समय कब उसकी जान निकल गई यह किसी को नहीं मालूम ।।पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है । शव को कब्जे में लेने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। यात्री के पास एक खाली पिट्ठू बैग मिला है और हवाई चप्पल। *नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि नहाने के बाद वह अचेत हो गया रात में। शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाई जा रही है,खबर सूत्रों के हवाले से....।*